मधुबनी : डीएम एवं एसपी के द्वारा किया गया छठ घाटों का निरीक्षण, दिये गये आवश्यक निदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019

मधुबनी : डीएम एवं एसपी के द्वारा किया गया छठ घाटों का निरीक्षण, दिये गये आवश्यक निदेश

dm-sp-madhubani-visit-chhath-ghat
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी एवं डाॅ0 सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के द्वारा गुरूवार को विभिन्न छठ घाटों पर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया गया साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश भी दिया गया। इस अवसर पर श्री अजय कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री सुशील कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री बुद्धप्रकाश, भूमि सुधार उप-समाहत्र्ता, मधुबनी, श्रीमती रेणु कुमारी, प्रभारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी, श्री रविशंकर कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, मधुबनी, श्री ज्योतिश्वर शिवम, नगर परिषद, मधुबनी, श्री अरूण कुमार राय, थानाध्यक्ष,नगर थाना, मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।   निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा गंगासागर तालाब, मधुबनी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने तालाबों में जहां से गहराई प्रारंभ होती है, वैसे खतरनाक स्थलों को चिन्हित कर वहां संकेतक लगाने एवं उनकी वैरिकेडिंग करने का निदेश दिया गया। सभी छठ घाटों की साफ-सफाई तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का निदेश दिया गया। बिजली के तारों को खुला नहीं छोड़ने एवं छठ ब्रतियों के अर्घ्य रखने के लिए बनाये जा रहे सेट्रिंग को भी काफी मजबूती से लगाने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही नगर स्थित गंगासागर तालाब, नगर परिषद तालाब आदि घाटों पर सी0सी0टी0वी0 लगाने का निदेश दिया गया। तथा ब्रतियों के आने-जानेवाले रास्ते को भी साफ-सुथरा एवं खाली रखने का निदेश दिया गया। गंगासागर तालाब तथा नगर परिषद स्थित घाट पर दो-दो गोताखोंरों एवं गंगासागर तालाब घाट पर मोटर बोट की प्रतिनियुक्ति दिनांक01.11.2019 से करने का निदेश दिया गया। गंगासागर तालाब घाट पर दिनांक 02.11.2019 को भगवान भाष्कर महोत्सव का भी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा कार्यक्रम से संबंधित तैयारियों का भी निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निदेश दिये गये।

कोई टिप्पणी नहीं: