बिहार : दो दिनों में हजारों परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरण किया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 अक्तूबर 2019

बिहार : दो दिनों में हजारों परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरण किया गया

फादर अमल राज, सिस्टर दौरेथी, अलोसियुस ओस्ता, जोन डिक्रुस, नीतू पीटर आदि भरपूर सहयोग कर राहत कार्यक्रम को सफलता के शिखर पर पहुंचाया.
felief-distribution-bihar
पटना, 25 अक्टूबर (आर्यावर्त संवाददाता) . कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल के बगल में है सेवा केंद्र. सेवा केंद्र में है बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी का कार्यालय. बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक हैं फादर अमल राज. सामाजिक व्यवहार रखने वाले फादर अमल राज ने बरसात की बाढ़ से बेहाल लोगों के पीड़ा को देख व समझकर राहत पहुंचाने का संकल्प लिया.जो आज साकार हुआ. यहां पर दो दिनों में हजारों परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरण किया गया. बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक  फादर अमल राज ने कहा कि सामाजिक कार्य करने करने वाली सिस्टर दौरेथी फर्नाडिस से सर्वे कराने में सहयोग लिया गया.उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अरबन स्लम क्षेत्र में आश्रय अभियान के द्वारा शहरी गरीबों के बीच में कल्याण व विकास का कार्य किया जाता है. उनके स्वयंसेवकों ने पटना शहर के कौशल नगर, चितकोहरा,आर ब्लॉक,सकण्डी मजिस्द आदि क्षेत्रों में रहने वालों का चयन ऑन फिल्ड जाकर किया गया. करीब 1000 बाढ़ पीड़ितों का चयनकर पूर्जा दिया गया. बिहार वाटर डेवसपमेंट सोसाइटी के निदेशक  फादर अमल राज ने कहा कि  आज सोमवार को सेवा केंद्र में बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी के बैनर तले बाढ़ पीड़ितों को 14 तरह के समान वितरण किया गया. बेडशीट, मच्छरदानी,पानी छानने के लिए कपड़ा,2 माचिस पॉकेट,1पॉकेट मोमबत्ती, सैनेटरी पैड,10 किलो चावल, 2 किलो दाल, 5 डिटॉल साबुन, 5  रिन साबुन, ब्लिचिंग पावडर, ढक्कनयुक्त बाल्टी, तिरपाल व रस्सी. बाढ़ से पीड़ित जितेन्द्र ठाकुर ने कहा कि हमलोग पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर- 9 के निवासी हैं.वार्ड पार्षद अभिषेक कुमार है. कोई वार्ड नम्बर- 10 के निवासी हैं वार्ड पार्षद सुनील यादव हैं.वार्ड नम्बर- 12 के भी हैं इनका वार्ड पार्षद सविता सिन्हा हैं.उनका कहना है कि आर्फत की घड़ी में पूर्व सांसद पप्पू यादव सहयोग किए.चूड़ा और गुड़ बांटे. इस अवसर पर फादर अमल राज, सिस्टर दौरेथी, अलोसियुस ओस्ता, जोन डिक्रुस, नीतू पीटर आदि भरपूर सहयोग कर राहत कार्यक्रम को सफलता के शिखर पर पहुंचाया.

कोई टिप्पणी नहीं: