झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 अक्टूबर

नवनिर्वाचित विधायक कांतिलाल भूरिया आज भोपाल में लेगे सपथ 

jhabua news
झाबुआ। झाबुआ विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक कांतिलाल भूरिया 31 अक्टूबर, गुरूवार को विधानसभा भवन भोपाल में विधायक पद की शपथ लेंगे। उन्हें शपथ विधानसभा स्पीकर संतराज प्रजापति द्वारा दिलवाई जाएगी। इस अवसर स्वयं मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित अन्य मंत्रीगण एवं झाबुआ जिले से भी वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे। 
जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने बताया कि झाबुआ विधानसभा उप-चुनाव से कांतिलाल भूरिया की ऐतिहासिक जीत हुई है। जिसमें संपूर्ण जिले में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में जर्बदस्त उत्साह का संचार है। 31 अक्टूबर गुरूवार को सुबह वह अवसर रहेगा, जब विधायक कांतिलाल भूरिया भोपाल में विधायक पद की शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ का समय सुबह 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिग्विजयसिंह सहित मप्र शासन के मंत्रीगणों के साथ झाबुआ जिले से कांतिलाल भूरिया के पुत्र जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर एवं रूपसिंह डामोर, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेषचन्द्र जैन पप्पू सेठ, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाष रांका, झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के अन्य विधायकगणो के साथ अन्य वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

झाबुआ में छठ पर्व बहादुर सागर तालाब के घाट पर मनाया जाएगा, अस्त होते एवं उदय होते सूर्य को दिया जाएगा अघ्र्य

jhabua news
झाबुआ। शहर में चार दिवसीय छठ महापर्व बहादुर सागर तालाब (बड़ा तालाब) के घाट पर मनाया जाएगा। यह पर्व 31 अक्टूबर से शुरू होगा, जो 3 नवंबर को सुबह समाप्त होगा। 31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को महिलाओं द्वारा अपने घरों पर ही पूजन-पाठ किया जाएगा। 2 नवंबर को बहादुर सागर तालाब के घाट पर अस्त होते सूर्य देवता को सभी उपवास करने वाली महिलाओं एवं पुरूषों द्वारा पूजा कर अघ्र्य दिया जाएगा। रात में घाट एवं घर पर गन्ना की कोसी भारकर पूजा की जाएगी। 3 नवंबर को सुबह उदय होते सूर्य को अघ्र्य देकर पूजा समाप्त की जाएगी एवं प्रसादी वितरण होगा। छठ पर्व में सभी प्रकार के मौसमी फलों से पूजन की जाएगी। साथ ही अनेक प्रकार के पकवान जैसे ठेकुआ एवं खजूर आदि का प्रसाद बनाया जाएगा। यह पर्व निर्जला होता है। इस पर्व को आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाने हेतु श्रीमती वैजन्ती-अभय सिन्हा, रूबी-ओपी राय, पूनम-अषोक सिन्हा, रिंकू-बृजकिषोरसिंह सिकरवार, संध्या-विजयसिंह, विनीता-सुधीर सिन्हा, दिलीपसिंह, अजय राय, अभयप्रताप सिकरवार, विनीता राय, आदर्ष राय, भूमिका सिन्हा, अक्षय, जयप्रताप, यष प्रताप, जिया एवं पार्थ आदि ने अधिक से अधिक संख्या में पूजन में पधारकर लाभ लेने की अपील की हे।

आचार्य यतिन्द्र सूरीष्वरजी मसा के 154वें जन्मदिवस पर बावन जिनालय में महापूजन का हुआ आयोजन, 3 घंटे तक सत्त चली पूजन  

jhabua news
झाबुआ। श्री सौधर्म बृहत्तपोगच्छीय आचार्य पीताम्बर विजेता, व्याख्यान वाचस्पति श्रीमद् विजय यतिन्द्र सूरीष्वरजी मसा के 154वें जन्मदिवस के उपलक्ष में 30 अक्टूबर, बुधवार को जैन तीर्थ श्री ़ऋषभदेव बावन जिनालय के पोषध शाला भवन में महापूजन का आयोजन हुआ। महापूजन राजस्थान केसरी, अष्ट प्रभावक आचार्य श्रीमद् विजय नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा ‘नवल’ एवं पंन्यास प्रवर श्री जिनेन्द्र विजयजी मसा ‘जलज’ की निश्रा में हुई। लाभार्थी श्री नवल स्वर्ण जयंती चातुर्मास समिति के वरिष्ठ समाज रत्न सुभाषचन्द कोठारी परिवार रहा। पूजन करीब 3 घंटे तक चली। महापूजन का आयोजन पोषध शाला भवन में सुबह 9 बजे से हुआ। सर्वप्रथम दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा के चित्र के सम्मुख आचार्य यतिन्द्र सूरीष्वरजी की तस्वीर पाट पर विराजमान  कर अष्ट द्रव्य जल, चंदन, पुष्प, अक्षत, नैवेद्य, फल, धूप, दीप से पूजन की गई। महापूजन नवल एवं जलज की निश्रा में संपन्न हुइ्र्र। पूजन की विधि श्री राजेन्द्र जयंत जैन संगीत मंडल के विधिकारक ओएल जैन ने संपन्न करवाई। इस दौरान समुधर स्तवनों की प्रस्तुति दीपक मुथा, निखिल भंडारी एवं विजय कटारिया ने दी।

यह रहे उपस्थित
यह पूजन दोपहर 12 बजे तक चली। इस अवसर पर श्रावकों में वरिष्ठ सुभाष कोठारी, सुरेन्द्र कांठी, आरएन जैन, चातुुर्मास समिति के वरिष्ठ निलेष लोढ़ा, रिंकू रूनवाल, अक्षय लोढ़ा, पुनित सकलेचा, श्राविकाओं में श्रीमती उषा कोठारी, जीवनबाला पोरवाल, मांगूबेन सकलेचा, उषा बाठिया आदि समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।

आज राष्ट्रीय एकता और संकल्प दिवस का आयोजन होगा
    
झाबुआ । सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि गुरुवार 31 अक्टूबर को स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में तथा स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता एवं संकल्प दिवस पर शपथ ग्रहण की जाएगी। कलेक्टर कार्यालय परिसर में प्रातः 11 बजे संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय संकल्प दिवस पर रैली निकाली जाएगी जिसमें राष्ट्रीय भावना और देश भक्ति के गीत गाए जाएंगे। राष्ट्रीय एकता दौड दिवस 31 अक्टूबर 2019 को जिला मुख्यालय झाबुआ पर राष्ट्रीय एकता दौड का आयोजन राजवाडा चैक झाबुआ से सायं 5 बजे से किया जाएगा। दौड राजवाडा चैक से प्रारभं होकर नेहरू मार्ग, कालिका माता मंदिर, पुलिस लाईन, यातायात गार्डन होते हुए पुलिस लाईन झाबुआ पर सम्पन्न होगी।

म.प्र. स्थापना दिवस 01 नवंबर का कार्यक्रम डीआरपी लाईन में आयोजित होगा जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल होगे मुख्य अतिथि

झाबुआ । सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा 01 नवंबर 2019 को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाने के निर्देश जारी किये गये है। झाबुआ जिला मुख्यालय पर मध्यप्रदेष स्थापना दिवस 1 नवम्बर का कार्यक्रम डीआरपी लाईन झाबुआ में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री एवं नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन विभाग मंत्री मध्यप्रदेष षासन श्री सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। तत्पष्चात राष्ट्रीय गीत एवं राष्ट्रीय गान का गायन होगा। उसके बाद मुख्यमंत्री जी के संदेष का वाचन किया जाएगा। संदेष वाचन के बाद संकल्प होगा। संकल्प के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमो का प्रदर्षन होगा। तत्पष्चात जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियो को पुरस्कृत किया जाएगा।  स्थापना दिवस का कार्यक्रम जनपद स्तर पर भी आयोजित होगा। 

आदिवासी युवाओं हेतु आर्मी भर्ती षिविर 31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को
    
झाबुआ । म0प्र0 आदिवासी वित्त एवं विकास निगम झाबुआ द्वारा आदिवासी वर्ग का षैक्षणिक एवं आर्थिक उत्थान करने हेतु संकल्पित है। इसी के अन्तर्गत उज्जैन जिले में 20 नवम्बर 2019 से 30 नवम्बर 2019 तक आर्मी भर्ती रैली प्रस्तावित है, जिसमें झाबुआ जिला भी षामिल है। इस आर्मी भर्ती रेली हेतु पंजीयन 04 नवम्बर 2019 तक किये जायेगे। म0प्र0आदिवासी वित्त एवं विकास निगम झाबुआ ने यह निर्णय लिया है कि होने वाली आर्मी भर्ती रेली में अधिक से अधिक युवाओं का चयन कराया जा सके इस हेतु युवाओ को निःषुल्क प्रषिक्षण दिया जायेगा। जिले के ऐसे युवा जिनकी उम्र साढे 17 वर्ष से 23 वर्ष के बीच हो, 8 वी , 10 एवं 12 वी कक्षा उतीर्ण हो आर्मी भर्ती हेतु प्रषिक्षण के लिये अपना आवेदन 31 अक्टूबर एवं 1 नवम्बर को डी आर पी लाइन झाबुआ में आयोजित षिविर में मूल दस्तावेज अंक सूची, स्थाई जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड इत्यादी लेकर उपस्थित होवे।

सीएम हेल्पलाईन में लंबित प्रकरणों का समाधान कारक निराकरण करने के निर्देश
    
झाबुआ । माह नवम्बर 2019 में होने वाले जन अधिकार कार्यक्रम के लिए सीएम हेल्पलाईन के गृह विभाग, वित्त विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विषयों को चयनित किया गया है ।  जन अधिकार कार्यक्रम में गृह विभाग के अंतर्गत विवेचना में विलम्ब व लापरवाही करना, समय से प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत नहीं करना, किसी पक्ष से मिलकर दबाव में सही कार्यवाही या विवेचना न करना, वित्त विभाग के अंतर्गत सामान्य बैंकिंग प्रणाली में होने वाली असुविधाओं, बैंक अधिकारियों द्वारा उचित व्यवहार न किए जाने तथा नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत स्थानीय निकायों में सड़कों के साथ नियमित साफ-सफाई, सफाई कर्मियों के अनुपस्थित होने सहित अन्य विषयों की समीक्षा होगी। इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री जनकल्याण नया सवेरा योजना में प्रसूति सहायता राशि, राज्य बीमारी सहायता संबंधी विषयों की समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने सभी संबधित अधिकारियो को आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करने हेतु निर्देषित किया है।

पंचायतों की प्रारुप मतदाता सूची का प्रकाशन 13 नवम्बर को होगा
    
झाबुआ । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण 2019 के फोटो प्रारुप मतदाता सूची का प्रकाशन ग्राम पंचायत एवं विहित स्थानों पर 13 नवम्बर को किया जायेगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के निर्वाचन के लिये एक जनवरी 2019 की संदर्भ तारीख के आधार पर पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके अनुसार प्रथम चरण में कन्ट्रोल टेबल का वेरीफिकेशन, अपडेशन, मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण और द्वितीय चरण में प्रारुप मतदाता सूची तैयार करने की कार्यवाही की जायेगी। रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा फोटोयुक्त प्रारुप मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन 13 नवम्बर को ग्राम पंचायत एवं विहित स्थानों पर कराया जायेगा। इसी के साथ दावा आपत्तियों को लिये जाने का सिलसिला प्रारंभ होगा, जो 21 नवम्बर तक चलेगा। दावा आपत्तियों का निराकरण 27 नवम्बर तक किया जायेगा। इसी दौरान 13 से 18 नवम्बर के बीच स्टैण्डिंग कमेटी की बैठकों का आयोजन होगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का ग्राम पंचायत तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 16 दिसम्बर 2019 को किया जायेगा।

आॅनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर
      
झाबुआ । भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के माध्यम से संचालित अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत नवीन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति प्रकरणों के लिए विद्यार्थी 31 अक्टूबर 2019 तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा विद्यार्थियों से प्राप्त आॅनलाईन आवेदनों को अगले चरण हेतु आॅनलाईन अग्रेषित करने के लिए 15 नवम्बर 2019 निर्धारित की गई है। जिले की समस्त शासकीय/अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुख तथा प्राचार्य बढाई गई अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2019 तक उनकी संस्था में अध्ययनरत नियमानुसार पात्रता रखने वाले सभी अल्पसंख्यक विद्यार्थी नेशनल स्काॅलरसिप पोर्टल पर आॅनलाईन आवेदन करना सुनिश्चित करें।

रेत खनिज की निविदाएँ प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि हुई 26 नवम्बर वार्षिक ठेका धन की 50 प्रतिशत राशि भरने की अवधि भी बढ़ी

झाबुआ । मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम द्वारा रेत नियम-2019 के तहत प्रदेश की रेत खदान¨ं का ई-निविदा के माध्यम से निवर्तन किया जा रहा है। वीडिय¨ काॅन्फ्रेंसिंग में प्राप्त सुझाव¨ं अ©र दीपावली के त्य©हार क¨ दृष्टिगत रखते हुए रेत खनिज की निविदाएँ प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 8 नवम्बर से बढ़ाकर 26 नवम्बर कर दी गई है। निगम एवं संचालनालय की वेबसाइट पर संश¨धित निविदा कार्यक्रम प्रदर्शित किया गया है। राज्य खनिज निगम द्वारा जारी निविदा प्रपत्र में सफल निविदाकार क¨ वार्षिक ठेका धन की 50 प्रतिशत राशि 3 दिन में जमा कराने का प्रावधान है। निविदाकार¨ं के अनुर¨ध पर यह अवधि बढ़ाकर 15 दिवस की गई है। प्रदेश के सभी जिल¨ं में वीडिय¨ काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निविदा के संबंध में इच्छुक निविदाकार¨ं की आशंकाअ¨ं का समाधान किया गया। यह स्पष्टीकरण निगम अ©र संचालनालय भ©मिकी तथा खनिकर्म की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया है।

वैक्सीन एवं कोल्ड चैन प्रबंधन के लिये पुणे में आयोजित प्रषिक्षण हेतु जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. गणावा राष्ट्रीय स्तरीय मास्टर प्रषिक्षक के रूप में सहभागिता करेगे

झाबुआ। आगामी 18 से 23 नवम्बर 2019 तक एनसीसीआरसी पुणे में आयोजित वैक्सीन एवं कोल्ड चैन प्रबंधन प्रषिक्षण के लिये झाबुआ जिले से जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा राष्ट्रीय स्तर के मास्टर प्रषिक्षक के रूप में सहभागिता करेगे।

कोई टिप्पणी नहीं: