सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 31 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 अक्तूबर 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 31 अक्टूबर

कांग्रेस जिला कार्यालय में हुआ कार्यक्रम  पूर्व प्रधानमंत्री इंदिर गांधी की पुण्यतिथि  और बल्लभ भाई पटेल की मनाई जयंती 

sehore news
सीहेार। जिला कांग्रेस कार्यालय में गुरूवार को जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नईम नबाव और सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिर गांधी की पुण्यतिथि और बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान श्री नबाव और गुप्ता के द्वारा कांग्रेसजनों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।  कार्यकारी अध्यक्ष श्री नबाव ने इंदिरा गांधी के द्वारा देश के लिए दिए गए बलिदान पर प्रकाश डाला और उनके कार्यकाल में किए गए देशहित के कार्यो को भी बताया। कार्यकारी अध्यक्ष श्री गुप्ता ने बल्लभ भाई पटेल के द्वारा देश की एकता और अखंडता के लिए किए गए कामों को याद किया गया। श्री गुप्ता ने कहा की इंदिरा गांधी के बलिदान को हिन्दूस्तान के इतिहास में याद किया जाएगा। कार्यक्रम में आईटीसेल जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र नागर, नावेद खान, पंकज शर्मा, रिजवान अंसारी, केके गुप्ता, हरीश आर्य, सुनील दुबे, अजय रेकवार, आसिफ अंसारी, फारीद खा, महेदी हसन सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

किसानों को 40 हजार रूपए प्रति हैक्टेयर दिया जाए मुआवजा , महाजन ने राज्यपाल के नाम दिया नौ सूत्रीय मांगो का ज्ञापन 

sehore news
सीहोर। भाजपा नेता गौरव सन्नी महाजन के नेतृत्व में गुरूवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम वीके चतुर्वेदी को राज्यपाल के नाम नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। भाजपा नेता श्री महाजन ने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार वचन पूरे नहीे कर रहीं है। जिस कारण किसानों मजदूरों और गरीबों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  भाजपा नेता महाजन ने कहा की भारी बारिश के कारण किसानों की सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई है जिस से किसानों को आर्थिक हानी हुई है किसानों को तत्काल ४० हजार रूपए हैक्टेयर का मुआवजा दिया जाए जिस से की परेशान किसानों को राहत मिल सके, किसानों ने प्रदेश सरकार पर भरोसा कर बहुमत दिया लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया। किसानों का दो लाख रूपए तक का कर्ज माफ किया जाए सीहेार के बाढ़ पीडि़तों को अबतक राहत राशि नहीं दी गई है तत्काल पीडि़तों को राशि दी जाए जिस की नुकसान की पूर्ती हो सकें,  भाजपा नेता महाजन ने कहा की प्रदेश सरकार ने बिजली बिलों को माफ करने की घोषणा की गई लेकिन बिलों की राशि माफ करने की दिशा में कुछ भी नहीं किया गया बकायादार के बिजली बिलों की राशि माफ की जाए। महाजन ने कहा की जिला अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन खराब हो गई है नागरिकों के हित में उक्त मशीन को दुरूस्त कराया जाए।

बताई शहर की समस्याएं 
गल्ला मंडी और मुरली रेलवे अंडर ब्रिज में गहरे गढडे हो चुके है जिस से हादसे हो रहे है सड़क की मरम्मत कराए जाए और अंडर ब्रिज पर रोशनी के लिए बिजली की व्यवस्था की जाए। रेलवे के द्वारा गल्ला मंडी जाना वाला पुराना रास्ता बंद कर दिया गया है जिस से आवागमन में नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीएम आवास योजना की राशि पात्र हितग्राहियों के खातों में तत्काल डाली जाए और राजनीतिक दबाव में बनाए जा रहीं हितग्राहियों की सूची को निरस्त किया जाए। विगत छ: माह पूर्व सीहेार से श्यामपुर रोड पर डामरीकरण किया गया था डामर पूरी तरह उखड़ गया है जनहित में वापस डामरीकरण कराया जाए।

महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती पर गांधी दर्शन एवं सहकारी संगोष्ठी

sehore newsसीहोर दिनांक 30.10.2019 । जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर के द्वारा प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था मर्यादित पखनी के सहयोग से ग्राम पखनी तहसील आष्टा जिला सीहोर में गांधी दर्शन एवं सहकारी संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अर्जुन सिंह पटेल पूर्व संचालक भोपाल दुग्ध सहकारी संघ एवं अध्यक्षता माननीय धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी संघ सीहोर द्वारा की गई । लाड़सिंह वर्मा प्रबंधक दुग्ध शीत केन्द्र, राजेन्द्र सिंह ठाकुर पर्यवेक्षक, धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर पर्यवेक्षक भोपाल दुग्ध संघ, के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया । सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर तथा महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी संघ सीहोर द्वारा अतिथियों का स्वागत किया तथा गांधी दर्शन एवं सहकारिता संगोष्ठी के बारे में बताया गया । मुख्य अतिथि अर्जुन सिंह पटेल द्वारा सम्बोधित करते हुए कहाकि सहकारिता की भावना भी गांधी जी के सिद्धातों के अनुरूप है। संगठित होकर किसी कार्य को करना ही सहकारिता है। गांधी के ग्राम स्वराज्य के सपने को साकार करने के लिए 150 वीं जयंती पर ग्रामों में कार्यक्रम कर उनके सिद्धांतों को बताया जा रहा है। माननीय धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष द्वारा कहाकि सहकारिता का मूल मंत्र है ''एक सब के लिए सब एक के लिए'' देश के राष्टपिता  महात्मा गांधी की  वीं जयन्ती 2 अक्टूबर उनके जन्म दिनांक 1869 से 30 जनवरी शहीद दिवस तक पूरे भारत में 150 वीं जयन्ती मनाई जा रही है । उनकी सोच थी ग्राम स्वराज्य को धरातल पर लाना है। उनके सिद्धांत सत्य, अंहिसा एवं स्वच्छता उन्हीं की सोच है आपस में एकता के साथ रहना ही सहकारिता है तथा गांधी जी की सोच भी यही थी । सहकारिता में हमारे कृषि प्रधान देश में आज कृषि प्राकृतिक आपदाओं के कारण तथा लागत अधिक लगने के कारण घाटे का धन्धा बनता जा रहा है । अत: कृषि के साथ गौ पालन कर दुग्ध व्यवसाय करें । बच्चों को पढ़ाने में बेटी और बेंटो में भेदभाव नहीं करें ।

जिला उपाध्यक्ष बनने पर महावर का स्वागत 


sehore news
सीहोर। कोली कोरी समाज के पूर्व राष्ट्रीयध्यक्ष श्रवण शाक्य की अनुसंशा प्रदेशाध्यक्ष अर्जुन सिंह शाक्यवार की सहमति से जिलाध्यक्ष मुकेश कोली ने नन्द किशोर महावर मुन्ना भैया को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। समाज के पुरुषोत्तम महावर प्रभुलाल शाक्य, अवनीश शाक्य, बाबूलाल महावर, दयाराम कैलाशिया, दिनेश सौलंकी, मोनू, भारत कोली ने महावर का स्वागत कर बधाई दी।



कांग्रेस नेता तोमर के नेतृत्व में भूरिया का स्वागत 


sehore news
सीहोर। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भोपाल जाते समय पूर्व केंद्रीय मंत्री और झाबुआ के विधायक कांतिलाल भूरिया का इंदौर भोपाल इाईवे बिलकिस गंज जोड़ पर कांग्रेस नेता बलबीर तोमर, नईम नबाव, राजेंद्र ठाकुर, निशांत पिक्की वर्मा आदि के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्तागण मौजूद रहे।





केविनेट मंत्री पीसी शर्मा से भेंट कर कांग्रेस सेवादल ने की गणेश मंदिर को  सरकारी ट्रस्ट एवं वरिष्ठ वकीलों को नोटरी शा. अधिवक्ता एवं उपभोक्ता फोरम में सदरूों की नियुक्ति की मांग 

sehore news
सीहोर। मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव राकेश राय जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नरेंद ्रखंगराले, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा, एडवोकेट राजीव मिश्रा,उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र चंद्रवंशी,ब्लाक अध्यक्ष  मांगीलाल टिमराई ने मुख्यमंत्री से संबंधित विभाग के केविनेट धर्मस्य एवं विधिविधायी मंत्री पीसी शर्मा से भेंटकर उपभोक्ता फोरम में सदस्यों की नियुक्ति , शासकीय समितियों में सदस्यों की नियुक्ति,परिवार परामर्श केंद्र का पुन: गठन, गणेश मंदिर को सरकारी ट्रस्ट बनाने की घोषणा तथा जिले के प्राचीन मंदिरों में जीणोद्धार के लिए राशि देने की मांग की गई। इस अवसर पर कांग्रेस प्रमुख रूप से क्षेत्रीय पार्षद आरती खंगराले, जिला सेवादल महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा गुप्ता, धनराज पाटीदार, संजय मालवीय, धीरज सिंह ठाकुर, विजय वर्के, पन्नालाल खंगराले, श्यामलाल महोबिया, मान सिंह चंद्रवंशी, अजय ठाकुर, राजेश दुबे विक्रम वर्मा, हेंमत घल्लाभी, नर्मदा प्रसाद बकोरिया, राजेश मेवाड़ा, मना वर्मा, जसबंत सिंह, भागीरत कटारे, सूरेश संर्यवंशी, रामबगस सूर्यवंशी आदि मौजूद थे।

राष्ट्रीय एकता और संकल्प दिवस पर हुआ दौड़ का आयोजन, कलेक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

sehore news
गुरुवार को स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को "राष्ट्रीय संकल्प दिवस" एवं स्व.श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को "राष्ट्रीय एकता दिवस" के रूप में मनाया गया। इस दौरान "रन फॉर युनिटी" दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें समस्त  शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। दौड़ शासकीय आवासीय खेलकूद संस्था से प्रारंभ हुई जिसे कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। दौड़ कोतवाली चौराहा होते हुए बाल विहार ग्राउंड पहुंची जहां कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान जीवन मीणा, द्वितीय स्थान अभिषेक मीणा एवं तृतीय स्थान पर सोनू मीणा तथा बालका वर्ग में प्रथम कु.दरख्शा गौरी खान, द्वितीय कु.अंजु वर्मा एवं तृतीय स्थान पर कु.रजनी मेवाड़ा रही। सभी बालक बालिकाओं को कलेक्टर द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारियों सहित श्री रमेश सक्सेना, श्री राजीव गुजराती एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस आज, प्रभारी मंत्री श्री अकील करेंगे ध्वजारोहण

मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस 1 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मप्र स्थापना दिवस पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड मंडी में किया जाएगा। कार्यक्रम में गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 1 नवंबर को दोपहर 3 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। दोपहर 3 बजे से 3:01 तक राष्ट्रगान, 3:01 से 3:10 तक मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन 3:10 बजे से 3:13 तक संकल्प दिलाया जाएगा, 3:13 से 3:20 बजे तक राष्ट्रीय गीत का गायन, 3:20 से 3:30 तक गांधी जी के भजन, 3: 30 सांय 4 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, सांय 4 बजे से 4:30 बजे तक पुरस्कार एवं प्रमाण पत्रों का वितरण एवं सांय 4:30 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।

प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील आज सीहोर आएंगे

गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील शुक्रवार 1 नवंबर को सीहोर आएंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील शुक्रवार को दोपहर 2 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे सीहोर पहुंचेंगे। जहां मप्र स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात सायं 5 बजे सर्किट हाउस में अधिकारियों से चर्चा करेंगे। प्रभारी मंत्री शाम 6 बजे सुन्दर गार्डन में दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 7 बजे कार द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

किसान आवश्यकता अनुसार यूरिया का उपयोग करें

किसान कल्याण तथा कृषि विकास सीहोर के उपसंचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पर्याप्त वर्षा होने से खेतों में अभी भी पर्याप्त मात्रा में नमी उपलब्ध है एवं समस्त जल स्त्रोत पूर्ण रूप से भरे हुए हैं। गत वर्ष 360600 हेक्टेयर में रबी की बोनी की गई थी जो बड़कर इस वर्ष 394380 हेक्टेयर प्रस्तावित है, जिसमें गत वर्ष गेंहू का रकबा 245000 से बड़ाकर 292000 हेक्टेयर प्रस्तावित किया गया है जो गत वर्ष से 47000 हेक्टेयर बड़ने की संभावना है। उन्होने बताया कि जिले में गेंहू व चने की बुवाई का कार्य प्रारंभ हो चुका है। गेंहू में बोनी के समय डीएपी या एनपीके का उपयोग किया जाता है। किसान डीएपी एवं एनपीके का उठाव बोनी के लिए प्राथमिकता से कर लें। यूरिया का उपयोग केवल टाप ड्रेसिंग (पहली व दूसरी सिंचाई के समय) में किया जाता है। वर्तमान में जिले में सहकारी संस्थाओं एवं निजी विक्रेताओं के माध्यम से 22337 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है। आगे भी यूरिया की निरंतर माह नवंबर, दिसंबर एवं जनवरी तक उपलब्धता रहेगी। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे गेंहू की बोनी के लिए डीएपी या एनपीके का उठाव करें, यूरिया की निरंतर आवक होने से कमी की संभावना नहीं है। किसान किसी भी तरह की अफवाह से भ्रमित न हों एवं आवश्यकतानुसार यूरिया का उठाव करना सुनिश्चत करें।

एकीकृत स्वास्थ्य सूचना पर एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न


sehore news
एकीकृत स्वास्थ्य सूचना मंच (आईएचआईपी) पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर ए.एन.एम. को विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आईडीएसपी कार्यक्रम के अंतर्गत आईएचआईपी में अब सभी ए.एन.एम.को आनलाइन रिपोर्टिंग टेबलेट के माध्यम से करनी होगी। प्रषिक्षण पर विस्तार से जानकारी जिला आईडीएसपी अधिकारी डॉ.रूचिरा उईके एवं जिला डाटा प्रबंधक श्री विनोद सांवला द्वारा प्रदान की गई। प्रशिक्षण रिपोर्टिंग प्रपत्रों को आनलाइन दर्ज किया जाना तथा आनलाइन प्रपत्रों की बिंदूवार जानकारी प्रदान की गई तथा स्थल पर ही आनलाइन प्रशिक्षण प्रदान कर प्रशिक्षणार्थियों की कठिनाईयों को दूर करते हुए  उन्हें संतुष्टीपूर्ण जवाब दिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में जिले के तकनीकी स्टाफ एवं चिकित्सा अधिकारियों को भी आईएचआईपी के अंतर्गत प्रशिक्षण देकर दक्ष किया जा रहा है।

स्कूल स्तरीय कार्यशाला में दी गई आयोडीन अल्पता विकार की जानकारी


sehore news
राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत माध्यमिक शाला गुड़भेला में स्कूल स्तरीय कार्यषाला,आयोडीन संकल्प हस्ताक्षर अभियान व जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उपस्थित छात्र-छात्राओं को जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार ने जानकारी दी कि आयोडीन की अल्पता से मंद बुद्धि, बौनापन, देखने सुनने और बोलने में विकृति, मानसिक विकलांगता जैसी बीमारी होने की संभावना रहती है। इसलिए हमेषा आयोडीन युक्त नमक का ही उपयोग किया जाना चाहिए। कार्यशाला को प्रधान अध्यापिका श्रीमती प्रेमलता घोडे़श्वार, सहायक शिक्षिका श्रीमती निवेदिता मोढे़, सुनीता जैन,सहायक शिक्षक श्री एन.पी.नागेश कृष्ण गोपाल जाटव, अध्यापिका श्रीमती मंजू वर्मा ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सामान्य नमक की जगह आयोडीन युक्त नमक का ही उपयोग हमेशा किया जाना चाहिए। आयोडीन युक्त नमक को गैस के पास, अग्नि के पास, आंच वाले स्थान पर रखने से इसमें मिला हुआ आयोडीन प्रभावहीन हो जाता है। आयोडीन युक्त नमक के पैकेट पर उगता सूरज का प्रतीक चिन्ह बना हुआ होता है जिसे देखकर ही नमक क्रय किया जाना चाहिए। 15 से 30 पीपीएम का नमक ही आयोडीन युक्त होता है। कार्यषाला के उपरांत संकल्प हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत समस्त छात्रों तथा स्कूल स्टाफ द्वारा संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर किए गए तथा स्कूल से जनजागरूकता रैली रवाना की गई।

मुख्तारनगर में चर्मरोग निदान शिविर संपन्न 256 व्यक्तियों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

sehore news
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड श्यामपुर के अंतर्गत मुख्तारनगर में चर्मरोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 256 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें से 02 एम.बी.व 01 पीबी कुष्ठ मरीज मिला उन्हें एमडीटी का उपचार दिया गया। शिविर में आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंजु मीना, पीटी श्री आर.एस.ओड, एन.एम.ए..श्री कमुरूद्दीन अंसारी, श्री के.के.साहू, श्री राजेन्द्र राठौर, एन.एम.एस.श्री आरडी सोलंकी, श्री परमार, हरिनारायण माहेश्वरी, श्री शिवप्रसाद, तकनीशियन श्री पंकज शर्मा ने शिविर में सेवाएं दी।

विधिक साक्षरता शिविर के दौरान कैंटीन कर्मचारियों ने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु ली शपथ

गुरुवार को न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजवर्धन गुप्ता की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें न्यायालय परिसर स्थित कैंटीन मालिक व न्यायालय परिसर के बाहर स्थित दुकानदारों ने स्वेच्छा से प्लास्टिक/पॉलीथीन (सिंगल यूज पॉलीथीन) इकट्ठा कर नगर पालिका को सुपुर्द की गई और पॉलीथीन का उपयोग न करने की शपथ ली। शिविर में अपर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री एस.के. नागोत्रा, मुख्य न्यायिक मजिस्टेट श्री शिवलाल केवट, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष शरद जोशी, सचिव लखन सिंह परमार व अन्य अधिवक्तागण कर्मचारीगण व कैंटीन मालिक व अन्य दुकानदार उपस्थित थे। इस दौरान नगरपालिका की कचरा गाडी में प्लास्टिक/पॉलीथीन भरकर यह शपथ ली गई कि न्यायालय परिसर में उपस्थित दुकानें/विभाग के द्वारा सिंगल यूज पॉलीथीन का उपयोग नहीं किया जाएगा एंव स्लोगन बनाकर "प्लास्टिक मुक्त भारत" बनाने के लिए भारत को स्वच्छ बनाने की सभी से अपेक्षा की गई।

आदिवासी बस्ती के लिए स्वीकृत हुआ ट्रांसफार्मर सरपंच और लाईनमेन ने रसूखदार के खेत में लगवाया  आवलीखेड़ी के ग्रामीणों ने की कलेक्टर से शिकायत 

सीहोर। बिलकिस गंज क्षेत्र के ग्राम आवंलीखेड़ी में स्थित आदिवासियों की बस्ती को रोशन करने के लिए शासन ने योजना अंतर्गत ट्रांसफार्मर स्वीकृत किया लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की आंखों में धूल झोक कर सरपंच और लाईनमेन ने सांठगांठ कर गांव के रसूखदार के खेत में ट्रांसफार्मर को लगवा दिया। बिजली लाईन के लिए भेंजे गए 17 खंभें भी गायब कर दिए गए।  गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्रामीणों ने एडीएम बीके चतुर्वेदी को शिकायती पत्र दिया है। ग्रामीणों ने लाईनमन और सरपंच पर आदिवासी बस्ती को अंधेरे में रखने का सडय़ंत्र रचने और गांव के रसूखदार ग्रामीण को निरंतर बिजली देने के लिए राशि लेने का आरोप लगाया है। ग्रामीण आदिवासी प्रहलाद सिंह,केल सिंह, गोपाल सिंह, भारत बरिया, परम आदिवासी,धनश्याम, सुमली बाई, सरदार सिंह, छगनलाल, गुलाब बाई आदि ने बताया की लाईनमेन और सरपंच ने गांव के रसूखदार किसान नारायण के खेत में ट्रांसफार्मर लगवा दिया जबकी शासन ने उक्त ट्रांसफार्मर आदिवासी बस्ती के लिए स्वीकृत कर भेजा था। पहले से हीं नारायण के खेत में ट्रांसफार्मर मौजूद है बस्ती में बिजली की परेशानी बनी हुई है पुराना ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है बस्ती के रहवासी बराबर बिजली बिल जमा करते है इस के बाद भी नया ट्रांसफार्मर किसान को लाभ पहुंचाने के लिए लगा दिया गया है और बिजली के खंभों भी अब दिखाई नहीं दे रहे है। ग्रामीणोंं ने प्रशासन से मामले की जांच कराने और दौषियों को सजा देने सहित आदिवासी बस्ती में बिजली के लिए ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है।

नेहरू प्रतिमा के समक्ष धरना देंगे पूर्व राज्यपाल कुरैशी 

sehore news
सीहोर। नगर पालिका के द्वारा नेहरू पार्क कि की गई दुर्दशा को लेकर प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा के समक्ष बस स्टेंड स्थित नेहरू पार्क में आगामी 3 नवंबर रविवार को पूर्व राज्यपाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी कांग्रेसजनों के साथ धरने पर बैठेंगे। इस से पहले श्री कुरैशी कांगेस सेवादल के जिला पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर अतिथि शामिल होंगे।  गुरूवार को भोपाल पहुंचकर जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नरेंद्र ्रखंगराले,वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा, डॉ अनीस खान, केजी बैरागी, एडवोकेट राजीव मिश्रा,उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र चंद्रवंशी,ब्लाक अध्यक्ष मांगीलाल टिमराई ने श्री कुरैशी से मुलाकात की। खंगराले ने बताया की जिला पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम प्रदेश सेवादल सचिव राकेश राय के मार्गदर्शन में होगा। कार्यक्रम में प्रदेश के वरिष्ठ सेवादल कांग्रेस नेता सम्मिलित होंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: