दरभंगा : गांधीजी का सपना राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा पूर्ण किया जा रहा है : प्रधानाचार्य - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 अक्तूबर 2019

दरभंगा : गांधीजी का सपना राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा पूर्ण किया जा रहा है : प्रधानाचार्य

nss-work-darbhanga
लहरिया सराय,29 अक्टूबर (आर्यावर्त संवाददाता) । राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी का सपना राष्ट्रीय सेवा योजना (एन. एस.एस.) के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है। उनके द्वारा 'स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत' का नारा को धरती पर उतारने का कार्य किया जा रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना कुंवर सिंह महाविद्यालय लहरिया सराय इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्ला ने व्यक्त किया। कुंवर सिंह महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आगे मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्ला ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों से कहा कि शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागी शिविर जीवन का आनंद लेते हैं, एक अच्छे नागरिक के कर्तव्य अनुभव करते हैं एवं समाज के लिए क्या सेवा कर सकते हैं, इसका ज्ञान प्राप्त करते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा आयोजित शिविर में स्वच्छता पोषाहार स्वास्थ्य एवं सामाजिक समस्याओं के निदान के लिए जो  प्रशिक्षण मिला उसको धारण करना गांधी जी के 'स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत' का नारा सफल होगा।
इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक अशोक कुमार सिंह ने की। 

मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा शिविर के प्रशिक्षण से स्वयंसेवकों में काफी उत्साह का वातावरण है पर्यावरण, स्वच्छता ,वृक्षारोपण, पौधारोपण और गोद लिए हुए गांव रुदल गंज में महिलाओं के बीच स्वच्छता और सैनिटेशन का डेमो दिखा कर जो प्रदर्शन किया गया जो अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है। शराबबंदी ,दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या ,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीण महिलाओं के बीच बृहत चर्चा कर अच्छे परिणाम हासिल किया है। आगे डॉ सिंह ने कहा इस कार्यक्रम को रूटीन बाद चलाने की आवश्यकता है 'हम सुधरेंगे ,जग सुधरेगा', राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल मंत्र होगा। इस बीच आगत अतियों को कुंवर सिंह कॉलेज दरभंगा के प्रधानाचार्य डॉ मो० रहमतुल्लाह फाग और चादर देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉक्टर पी सी साह ने कहा चरित्र निर्माण का विशेष मंच है राष्ट्रीय सेवा योजना ।इस कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं को भाग लेना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन समारोह में विषय प्रवेश के लिए सीएम साइंस कॉलेज के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व ग्रुप लीडर जया सिंह ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना का मंच से व्यक्तित्व में निखार आती है और इसके 'मूल्य सिद्धांत ' मुझको नहीं, तुमको अमल करने की आवश्यकता होती है। अगर इसका सही प्रशिक्षण जो भी स्वयंसेवक लेंगे उनके व्यक्तित्व में आमूल परिवर्तन होगा।

राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व स्वयंसेवक, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रीति पीटर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम मुझे काफी सीख मिली है और यही कारण है जो भी सामाजिक समस्याएं आती है विषय कुशलता पूर्वक सुलझाने में मदद मिलती है छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ कर अपने जीवन में आमूल परिवर्तन कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर मोहित ठाकुर ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर से अपना अहम दूर होता है जिससे समाज निर्माण और देश निर्माण में सहभागी हो सकते हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ कामेश्वर पासवान ने ने कहा छात्र जीवन से ही राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति मेरा लगाओ रहा है इनके कार्यक्रमों से मैं अपनी जिंदगी में बहुत उपलब्धियां हासिल की है छात्र छात्राओं के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम काफी उपयोगी है। ग्रुप लीडर शुभम कुमार झा सात दिवसीय शिविर हम लोगों के लिए प्रेरणादायक हुआ है इस कार्यक्रम में भाग लेकर मुझे और अपने साथियों में आमूल परिवर्तन का बोध हुआ है ।यह विशेष शिविर छात्र छात्राओं के लिए अति आवश्यक है। समापन समारोह में विशेष आमंत्रित कबड्डी कोच अमित कुमार झा व पारुल प्रिया, कर्मचारी यूनियन के सचिव हर्षवर्धन सिंह व विनोद कुमार सिंह के साथ ओम प्रकाश कुमार, कुंदन कुमार राय, नयन कुमार चौधरी, प्रिंस सिंह, सिद्धार्थ झा, प्रतीक कुमार पांडे, गोपाल मिश्रा, सुमन कुमार, पायल कुमारी, संस्कृति कुमारी,  साक्षी कुमारी , सुष्मिता कुमारी, रागिनी कुमारी, कौशल झा, अभिषेक कुमार सिंह, मनीष शेखर सिंह, नरेश कुमार, पंकज कुमार, ऋषभ राज, रितेश कुमार सिंह सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन रसायन शास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर सुनील कुमार ने की।अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के गीत 'बदलेंगे तस्वीर गांव की, हम एनएसएस के नौजवान।आओ राष्ट्र की सेवा करेंगे , हम एनएसएस के नौजवान।और राष्ट्रीय गीत के साथ समापन समारोह की समाप्ति की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: