गया (आर्यावर्त संवाददाता) वजीरगंज प्रखण्ड कार्यालय के समीप बीआरसी भवन के पीछे पुनावा तालाब में 60 वर्षीय वृद्ध इंद्रदेव दास क़ी मौत डूबने से हो गई । मिली जानकारी के अनुसार वजीरगंज प्रखण्ड के पुनावा पंचायत के बभण्डीह टोला वजीरगंज गांव निवासी 60 वर्षीय इंद्रदेव दास मंगलवार क़ी दोपहर बाद 3 बजे घर से निकले थे , जो शाम क़ो घर नहीं लौटे । रात क़ो परिजनों ने काफी खोजबीन क़ी लेकीन नहीं पता चला ।बुधवार क़ो अपराह्न 3 बजे पुनावा पोखर में किसी राहगीर ने वृद्ध क़ी लाश तैरते देख कूदकर बाहर निकाला । आसपास के लोगों ने परिजनों क़ो ख़बर किया । मृतक के पुत्र रामाशीष दास एवं अमीत दास राजमिस्त्री क़ा काम करता है। उन्होंने बताया कि मेरे पिताजी व्यास गायक भी थे जो गान बजान क़ा भी काम करते थे । मंगलवार क़ो दोपहर के बाद घर से निकले थे । सूचना मिलने पर वजीरगंज थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर वृद्ध क़ी लाश क़ी शिनाख्त क़ी एवं कानूनी कागजी कारवाई के बाद लाश क़ो पोस्टमार्टम के लिए गया मेडिकल भेज दिया गया है।
बुधवार, 30 अक्टूबर 2019

बिहार : पोखर में डूबने से 60 वर्षीय वृद्ध क़ी मौत
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें