सं.रा निष्पक्ष संस्थान के रूप में नहीं उभर सका : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 अक्तूबर 2019

सं.रा निष्पक्ष संस्थान के रूप में नहीं उभर सका : मोदी

un-never-neutral-modi
रियाद, 29 अक्टूबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां फ्यूचर इनवेस्टमेंट इन्सटीट्यूट फोरम के तीसरे सत्र को संबोधित करने के दौरान वैश्विक शक्तियों पर निशाना साधते हुए कहा कि नए और समकालीन विकास में विकासवाद का अधिक महत्व है।श्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में जल्द ही बड़े एवं उल्लेखनीय बदलाव तथा सुधार किए जाने की वकालत करते हुए कहा कि लोगों की अपेक्षा के अनुरूप संयुक्त राष्ट्र दुर्भाग्यवश नियम आधारित एवं निष्पक्ष संस्थान के रूप में उभर नहीं सका।श्री मोदी ने कहा, “ दुनिया में वैश्विक संकट की एक वजह यह है कि कई शक्तिशाली देश समझते हैं कि वे किसी भी नियम का पालन नहीं करेंगे जबकि कई ऐसे भी देश है जिन पर नियमों के आधार पर दवाब बनाया जाता है। यदि हमें विश्व को एक व्यवस्था के रूप में चलाना है तो सभी को वैश्विक नियमों का पालन करना होगा। ”उन्होंने कहा कि बहुध्रुवीय विश्व को मजबूत बनाने की आवश्यकता है। एक समय था जब शक्तियां विस्तारवाद की नीति से जुड़ी होती थीं, उसे जमीन के आधार पर तय किया जाता था लेकिन वह युग अब समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि आज विस्तारवाद नहीं विकासवाद का महत्व है।प्रधानमंत्री ने कहा, “ विश्व अंतरिक्ष में भी संघर्ष करने के लिए तैयार हो रहा है। हम संघर्ष करने के लिए एक नया मैदान तैयार कर रहे हैं और यह मानवता की कमजोरी का सबसे बड़ा उदाहरण है।”श्री मोदी ने कहा कि जो देश शक्तिशाली हो गए हैं वे संयुक्त राष्ट्र को एक शक्तिशाली संस्था के रूप में उभरने देना नहीं चाहते। इन देशों ने बल्कि संयुक्त राष्ट्र को एक साधन बनाने की कोशिश की और यही कारण है कि एक नियम आधारित निकाय के रूप में संयुक्त राष्ट्र की छवि को झटका लगा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: