बिहार : पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव डूबते-डूबते बचे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 अक्तूबर 2019

बिहार : पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव डूबते-डूबते बचे

ram-kripal-yadav-sleep-in-water
पटना,02 अक्टूबर (आर्यावर्त संवाददाता) । पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के सांसद रामकृपाल यादव डूबते-डूबते बचे। धनरूआ के पास ट्यूब के सहारे सांसद रामकृपाल यादव पुनपुन नदी पार कर रह थे।जिस ट्यूब वाले नाव पर सवार हो रहे थे, वह नाव पलट गई। इसके बाद वे पानी में छपाक से गिर पड़े। आनन-फानन में उन्‍हें लोगों ने निकाला।इस तरह सांसद बाल-बाल डूबते-डूबते बचे।

बिहार में भारी बारिश के बाद जलजमाव 
और बाढ़ की वजह से नारकीय जीवन जी रहे लोगों को अभी राहत नहीं मिल पा रही है। पीड़ितों  को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन भले ही पूरी ताकत से लगा हो, लेकिन छह दिन बाद भी स्थितियां जस की तस बनी हुई हैं। पटना, भागलपुर, भोजपुर, नवादा, नालंदा, खगडिय़ा, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, बक्सर, कटिहार, जहानाबाद, अरवल और दरभंगा मुख्य रूप से प्रभावित हुए हैं। अब तक 73 लोगों मारे जाने और नौ के घायल होने की सूचना है।

 छठा दिन भी राहत वितरित करने में जुटे रहे
पटना आर्चडायसीस यूथ कमीशन स्नेहधारा, चकारम,एस.के.नगर में है आईकफ का कार्यालय। इसके निदेशक हैं फादर अंथोनी सामी। फादर अंथोनी सामी ने बीजेपी के नेता राजन क्लेमेंट साह का सहयोग लिया। दोनों मिलकर  टीम गठित किए। इसमें आईकफ व संत जेवियर कॉलेज के छात्रों को शामिल किया। दोनों के सहयोग व योगदान से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मलाही पकड़ी कॉलोनी, कंकड़बाग कॉलोनी में राहत सामग्री वितरित किया । ये लोग जेसीबी पर सवार पीड़ितों के बीच पेयजल,बिस्कुट और पुरी-सब्जी वितरित किए।

पाटलिपुत्र अंचल के अधिकारियों की अकर्मणयता
आज भी पाटलिपुत्र अंचल के अधिकारियों की अकर्मणयता के कारण पाटलिपुत्र कॉलोनी व नई पाटलीपुत्र कॉलोनी,पटना के लोग डूबे हुए हैं। आज छठा दिन है। यहां के लोग जलभराव के बीच चर्च जाने को मजबूर हैं। चर्च  रोड में भारी जलजमाव है।नगर विकास विभाग पूर्णत फेल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की परीक्षा होने वाली है।पानी उतरने के बाद रोग प्रसार को रोकने की जिम्मेवारी है.इसमें नागरिकों को भी सहयोग अपेक्षित है।

फिल्ड में संजीव चौरसिया एमएलए
पाटलिपुत्रा कॉलोनी एवं इसके आसपास अन्य क्षेत्रों में भयकंर जलजमाव होने से लोग परेशान हैं। इस परेशानी को दूर करने के प्रयास में लगे रहे राजन क्लेमेंट साह।इसमें विधायक संजीव चौरसिया ने सहयोग किया। इस ओर विधायक जी डीएम कुमार रवि को खत लिखा था।इसका प्रतिफल आज मिला. उनके बल पर मिशनरी स्कूल  Notre Drame Academy & P&M mall के सामने से बड़ी मशीन से पानी निकलवाने का काम शुरू हो गया है।इस कृत्य से लोगों को जलजमाव की समस्या से निजात मिल पाएंगी।

व्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने की जरूरत
पटना में महामारी की आशंका को देखते हुए फॉगिंग के साथ व्‍लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। फूड पैकेट्स में हैलोजन टैबलेट्स भी दिए जा रहे हैं। दो मेडिकल मोबाइल यूनिट भी लगाए गए हैं। ऐसा करके महामारी को रोकने में सफल हो जाएंगे। अगले 48 घंटे में फिर बारिश का अलर्ट, पटना समेत मध्य बिहार के जिलों में बारिश का अलर्ट। मौसम विभाग ने पहले जारी हल्‍की बारिश के अलर्ट में किया बदलाव। पटना सहित मध्‍य बिहार के कई जिलों में भारी बरिश का अलर्ट। पटना, बेगूसराय, खगड़िया, वैशाली व समस्‍तीपुर में भारी बारिश की आशंका।

कोई टिप्पणी नहीं: