मुंबई, 28 अक्टूबर, शिव सेना ने कहा है कि विमुद्रीकरण (नोटबंदी) और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के कारण देश में आर्थिक मंदी कम होने के बजाय बढ़ रही है। शिव सेना ने मुखपत्र सामना में सोमवार को संपादकीय में लिखा है कि मंदी के कारण इस बार दीपावली के त्यौहार में रौनक गायब रही । इसी कारण से कारखाना और उद्योग बंद हो रहे हैं। इसके अलावा रोजगार का सृजन भी ठप हो गया है। कंपनियां अपने आप को दिवालिया घोषित कर रही हैं और बैंको की हालत खराब हो रही है। शिव सेना ने कहा कि जनता की जेब खाली हो गयी है। सरकारी खजाना भी खाली हो रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक से 1़.75 लाख करोड़ रुपये सरकार ने लिया है। अभी तक जनता सोना के लिए दुकान में जाती थी लेकिन अब आरबीआई सोना एकत्र करने के लिए जनता के पास आ रही है। पार्टी ने कहा कि दीपावली के त्योहार के दिन बाजार में खरीददारों की कुछ भीड़ दिखायी दी। ऑन लाइन शॉपिंग से विदेशी कंपनियां अपनी तेजोरी भर रही हैं।
मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019

मंदी का असर घटने के बजाय बढ़ रहा है : शिव सेना
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें