सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 अक्तूबर 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 अक्टूबर

राजीव गुजराती चंद्रशेखर आजाद अग्रणी महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनोनीत।

sehore news
सीहोर/ जिले के सबसे बड़े  महाविद्यालय चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर की महत्वपूर्ण जनभागीदारी का अध्यक्ष शासन द्वारा युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं समाजसेवी राजीव गुजराती को बनाया गया । यह नियुक्ति मध्य प्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी, उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी जी, प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील जी, विधायक कुणाल चौधरी जी, की अनुशंसा पर की गई । यह पहला मौका है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जिले में किसी महत्वपूर्ण पद पर शासकीय नियुक्ति की गई है। अपनी नियुक्ति पर युवा नेता राजीव गुजराती में कहां है की शासन ने जो मुझ पर भरोसा दिया उसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व का आभारी हूं और जिले के सबसे पुराने और सबसे बड़े महाविद्यालय में नए कार्यों के साथ शिक्षा और व्यवस्थाओं के मामले में अग्रणी बनाने के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करूंगा । छात्र नेता देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस अवसर पर श्री गुजराती को छात्रों और क्षेत्र के युवाओं ने बधाई देते हुए मध्य प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। श्री गुजराती को बधाई देने वालो में जिले के पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, पूर्व विधायकगण श्री शैलेन्द्र पटेल,श्री रमेश सक्सेना, श्री अजित सिंह, श्री देव कुमार पटेल, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्री नईम नवाब, श्री सुरेश गुप्ता, आष्टा नपाध्यक्ष कैलाश परमार, अभय मेहता, श्री ओम वर्मा, ओमदीप जी, कुलदीप सेठी, राकेश रॉय, धर्मेन्द्र ठाकुर, महेश दयाल चौरसिया, रुक्मणि रोहिला, नंद गोपाल बियानी, प्रेम बंधु शर्मा, हरीश राठौर, शमीम अहमद, दामोदर राय, राजाराम बड़े भाई, सुरेश साबु,  दर्शन वर्मा, राजेंद्र वर्मा, राकेश वर्मा, अक्षत कासट, ममता त्रिपाठी, सुरेंद्र पटेल, ओमकार यादव, सत्यनारायण भाटी, कलीम पठान, राम प्रकाश चौधरी, इरफान बेल्डर, आशीष गहलोत, ओम बाबा राठौर, भूरा यादव, दीपक जायसवाल, संतोष पटेल, मनोज परमार, पप्पू यादव, विवेक राठौर, रमेश राठौर, मुकेश ठाकुर, धर्मेन्द्र यादव, घनश्याम यादव, आजम बैग, मुनव्वर मामू, आरिफ पार्षद, सफीक बाबा, इरशाद पहलवान,जयंत शाह, रघुवीर दांगी, भगत तोमर,राजेंद्र नागर, लोकेंद्र वर्मा,अजय रैकवार ,राहुल ठाकुर, मुस्तुफा अंजुम,अभिषेक त्यागी, गजराज परमार, तुलसी राठौर, नितिन उपाध्याय, मनीष कटारिया, पीयूष मालवीय, प्रणय शर्मा, आदित्य उपाधयाय,अनिल सैन, देवेंद्र ठाकुर, सर्वेश व्यास,राहुल गोस्वामी, कमलेश यादव, दीपक सिसोदिया, मनीष मेवाड़ा, बृजेश पाटीदार, सूर्यांश जादौन,  सुमित नर्रे, प्रिंस यादव, यश यादव, हरिओम सिसोदिया, मृदुल शर्मा, राहुल जैन, तनिष्क त्यागी, अनुराग यादव, मनीष राय, आशीष श्रीवास, अनिल यादव,  सुमित डाबी आदि शामिल है।

रंगोली के माध्यम से किसी ने पर्यावरण बचाने, बेटी बचाने और बिभिन्न रंगों के माध्यम से देश की एकता को बनाये रखने का संदेश दिया                                     

sehore news
सीहोर/हमारे त्यौहार जहां एक और धार्मिक गाथाएं अपने अंदर समेटे हुए हैं वहीं दूसरी ओर हर त्यौहार का कुछ ना कुछ सांस्कृतिक महत्व भी है ।सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए युवा कॉंग्रेस सीहोर एवं स्वामी विवेकानंद कॉलेज सीहोर द्वारा चार अलग-अलग विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । दिवाली के त्यौहार पर कई दिनों तक घर आंगन को रंगोंलियों के माध्यम से सजाया जाता है,वही माता लक्ष्मी की आराधना विभिन्न प्रकार की आरती थाली और दीपों से की जाती है । युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि रंगोली, आरती थाली, एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन प्रतियोगीओ ने किया । रंगोली प्रतियोगिता में जूनियर ओर सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार रूपये 5000 का पुरस्कार सीनियर वर्ग में प्रदीप कुशवाहा और जूनियर वर्ग में रानी वर्मा ने जीता द्वर्तीय पुरुस्कार रूपये 3000 मोना कुशवाहा ओर जेनिका मोथला ने जीता ओर तृतीय पुरस्कार रूपये 2000 सोनम ओर नीतू कुशवाहा ने जीता । वही थाली सजाओ में सोनम डाबी को प्रथम पुरस्कार के रूप में 3000  हजार रुपये प्रदान किये गए। वही द्वितीय पुरस्कार रूपये 2000 आयुषी श्रीवास्तव और तृतीय पुरस्कार रूपये 1000 आशी राठौर को प्रदान किये गए । वही प्रतियोगिता में अंतिम निर्णय एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन प्रतियोगीओ ने किया । रंगोली प्रतियोगिता में जूनियर ओर सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार रूपये 5000 पुरस्कार का ने जीता भी  द्वर्तीय पुरुस्कार रूपये 3000 का ने जीता ओर तृतीय पुरस्कार रूपये 2000 का ने जीता । वही डीप सजाओ में  को प्रथम पुरस्कार के रूप में 3000  हजार रुपये तन्वी शर्मा को प्रदान किये गए वही द्वितीय पुरस्कार रूपये 2000 मनस्वी राठौर और तृतीय पुरस्कार रूपये 1000 रवि जाटव को प्रदान किये गए । निर्णायक गण राजकुमारी शर्मा, सीमा जोशी, उमा पालीवाल ने दिया। विजय प्रतिभागियों को आयोजन समिति के संरक्षक श्री हरीश राठौर कार्यक्रम  संयोजक राजीव गुजराती ने पुरुस्कार प्रदान किये। कार्यक्रम में अभिषेक त्यागी, प्रीति चतुर्वेदी, योगेश शर्मा, भारती नागर, आरती शर्मा, तन्वी चतुर्वेदी, आशा गुप्ता, तुलसी राठौर, स्नेहलता राजपूत, उर्मिला यादव, पूजा जैन, बुशरा सुल्तान, नाजिया खान, पूजा परसाई, रुकमणी त्रिपाठी,निरंजना गौर, दिनेश वर्मा, साबिर हुसैन, वर्षा आहूजा, रीना वर्मा, राजेश चौहान,तिथि शुक्ला, हर्षित मेवाड़ा,रितिश सिंह, हर्ष पाटीदार,शशांक सिसोदिया,कुलदीप विश्वकर्मा,उत्तम जायसवाल,राहुल भावसार, आकाश शर्मा, गीतांश, दिव्यानी राठौर, दीपिका राठौर, सुरभि सोनी,महेंद्र शर्मा, मुस्कान भावसार,बिट्टू राठौर, ऐश्वर्या वर्मा, सुभांगीनी शर्मा, राहुल ठाकुर, मुस्तफा अंजुम, देवेंद्र ठाकुर, सर्वेश व्यास,राहुल गोस्वामी, कमलेश यादव, मनीष मेवाड़ा, सुमित नर्रे, प्रिंस यादव, यश यादव, सूर्यांश जादौन, हरिओम सिसोदिया, मृदुल शर्मा, दीपक मालवीय, राहुल जैन, तनिष्क त्यागी, आशीष श्रीवास, अनिल यादव ने सभी प्रतियोगी से शामिल किया गया है।

पार्षद के नेतृत्व में महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर की पट्टे देने की मांग
पाटी मोहल्ले के सैकड़ों गरीबों को नहीं  मिला पीएम आवास योजना का लाभ 

sehore news
सीहोर। बडिय़ा खेड़ी स्थित पाटी मोहल्ले में बीते चालीस सालों से कच्चे घरों में निवासरत सैकड़ों गरीब राजस्व विभाग की बेरूखी के शिकार है। भूमि स्वामी प्रमाण पत्र पट्टों के अभाव में पात्र गरीब नागरिक प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित है। क्षेत्रीय पार्षद वार्ड क्रमांक एक मनोज राय ने गरीब तबके के नागरिकों की परेशानियों से कई बार प्रशासनिक अधिकारियों और वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।  नागरिकों ने प्रभारी मंत्री आरिफ अकील को भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ के लिए भूमि हक पट्टे दिलाने को लेकर ज्ञापन दिया है बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर युवा नेता विनित राय के नेतृत्व में पाटी मोहल्ले की महिलाओं ने कलेक्टर अजय गुप्ता को कच्चे घरों की दशा से भी अवगत कराया महिलाओं ने बताया की पट्टों के अभाव में अनेक शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित किया जा रहा है। जिस कारण गरीबी रेखा से उपर नहीं उठ पा रहे है आर्थिक स्थिति भी नहीं सुधर पा रहीं है मोहल्ले के अधिकांश नागरिक मेहनत मजदूरी या छोटे काम धंधे करते है।  पाटी मोहल्ले की सावित्रि राय, सचिन राय, सावित्रि बाई, कृष्णा बाई, संजू बाई, रीना बाई, सौदन बाई, सरजू बाई, कविता राय, अर्चना राय, अनिता राय, छोटी बाई, परती बाई, अनिता बाई, निलम बाई, संगीता बाई, केला बाई, जानकी बाई, भूरी बाई, सीमा बाई, रेशम बाई, श्याम बाई, सुमन बाई, ओमवती बाई, हेमंत राय, शुभम राय, अमन राय,अमोल सिंह आदि ने प्रशासनिक से पार्टी मोहल्ले में सर्वे करने पहुंचने और पट्टे प्रदान कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।

outreach customer meet का आयोजन 

sehore news
निदेषालय वित्तीय सेवायें, भारत सरकार के निर्देषानुसार जिले के अग्रणी बैंक ‘‘बैंक आॅफ इंडिया‘‘ के नेतृत्व में समस्त बैकों द्वारा स्थानीय टाउन हाल में outreach customer meet का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक आॅफ इंडिया प्रधान कार्यालय, मुम्बई के महाप्रबंधक   श्री अरविन्द वर्मा, बैंक आॅफ इंडिया भोपाल अंचल के आंचलिक प्रबंधक श्री बिस्वजित मिश्र, बैंक आॅफ इंडिया भोपाल अंचल के उपआंचलिक प्रबंधक  श्री पंकज कुमार सिन्हा, बैंक आॅफ इंडिया भोपाल अंचल (एस.एम.ई.) के सहायक महाप्रबंधक श्री के.बी. लाल, भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक श्री के.पी. यादव, यूको बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री संदीप शर्मा, बैंक आॅफ बडौदा के सहायक महाप्रबंधक श्री अधिकारी, सीहोर के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाष पेंढारकर, भोपाल के अग्रणी जिला प्रबंधक श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, बैंक आॅफ इंडिया सीहोर शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री प्रमोद पाण्डेय, बैंक आॅफ इंडिया ए.एम.ओ. सीहोर     श्री झावरे, मध्यप्रदेष ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रमोद पाण्डेय, जिले की 84 शाखाओं के शाखा प्रबंधक, उद्यमी, किसान तथा शासकीय विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने अतिथियों का साफा पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।  अतिथियों ने अपने उदबोधन में सरकार की योजनाओं एवं बैंक से संबंधित जानकारी उपस्थित उद्यमियों एवं किसानों को दी।  तदुपरान्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी बैंक शाखाओं द्वारा वाहन ऋण, किसान ऋण, आवास ऋण, कृषि उपकरण, एस.एम.ई. योजनाओं के अन्तर्गत रू.29.62 करोड के ऋणों का वितरण किया गया। बैंक आॅफ इंडिया द्वारा 2408 हितग्राहियों को रू.13.70 करोड का ऋण वितरण किया गया।  इस अवसर पर सभी बैंकों द्वारा स्टाल लगाये गये थे एवं दुपहिया, चार पहिया व कृषि उपकरण के स्टाल भी लगाये गये थे। कार्यक्रम के अन्त में अग्रणी जिला प्रबंधक, सीहोर श्री प्रकाष पेंढारकर ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

सामान्य सभा बैठक 
जिला पंचायत सीहोर की सामान्य सभा की बैठक माननीया श्रीमति उर्मिला मरेठा, अध्यक्ष जिला पंचायत सीहोर की अध्यक्षता में दिनांक 23.10.2019 को समय दोपहर 1ः00 बजे जिला पंचायत सीहोर के सभा कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में प्रधानमंत्री सड़क योजना, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा जिला पंचायत अंतर्गत निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई।  प्रधानमंत्री सड़क योजना के महाप्रबंधक यशवंत सक्सेना द्वारा माननीय सदस्यों को अवगत कराया गया कि जिले में योजना अंतर्गत निर्मित पुरानी सड़के जिनके निर्माण हुए मार्च 2020 में 10 वर्ष पूर्ण हो जायेगे उनके अपग्रेडेशन के प्रस्ताव भारत शासन को प्रेषित किए गए है। आष्टा में 10 मार्ग कुल लंबाई 99 कि.मी. बुदनी में 6 मार्ग 72 कि.मी. इछावर में 12 मार्ग 117 कि.मी. लंबाई तथा नसरूल्लागंज में 14 मार्ग 146 कि.मी.लंबाई, सीहोर में 23 मार्ग 227 कि.मी. का प्रस्ताव अपग्रेडेशन हेतु भारत सरकार को प्रस्तावित किए गए है।  शिक्षा विभाग की समीक्षा में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बिसेन ने बताया कि वर्ष 2018-19 के मेधावी छात्रों को लेपटाप वितरण नहीं किया गया है। इस संबंध में प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों ने इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर पुनः शासन को भेजे जाने की अनुशंसा की साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति सप्ताह में दौरा कर अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। पशुपालन विभाग की समीक्षा में प्रभारी अधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में जनपद तथा जिला स्तर पर 4 से 20 नंवबर की बीच दुधारू जानवरों हेतु गोपाल पुरूस्कार योजना अंतर्गत प्रतियोगिता का अयोजन किया जावेगा जिसमें जनपद स्तर पर अधिक दुध देने वाले पशु पालकों को क्रमशः 10000, 7000, 5000 रू. की राशि पुरूस्कार में दी जावेगी तथा जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले पशु पालको को क्रमशः 50000,25000 एवं 15000 रू. पुरूस्कार के रूप में दी जावेगी। कृषि विभाग के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थिति सहायक संचालक श्री राठौर द्वारा बताया गया कि वर्ष 2019-20 में रवि फसलों हेतु पर्याप्त मात्रा में बीज तथा उर्वरक उपलब्ध है जिसका वितरण ब्लाॅक एवं सोसाइटी के माध्यम से प्रारंभ करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रभाकर तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में सभी ग्रामों में ग्राम वासियों हेतु गैर सक्रामक बिमारी हेतु सर्वे कार्य कराया गया है, जिसमें 446 मरीज ब्लड प्रेशर, तथा 315 डायबटिज के चिन्हांकित किए गए जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से किया जा रहा है। साथ ही उन्होने अगवत कराया कि पायलेट प्रोजेक्ट के तहत गर्भवति महिलाओं में डायबटिज परिक्षण की नई योजना प्रारंभ की गई है। इसके अंतर्गत सभी गर्भवति महिलाओं की डायबटिज की जांच भी अन्य जांचों के साथ अनिवार्यतः कराई जावेगी। विद्युत विभाग की समीक्षा के पश्चात सभी सदस्यों ने सर्व सम्मती से प्रस्ताव पारित किया कि विद्युत विभाग द्वारा 23 जून 2018 को प्रारंभ की गई बकाया बिजली बिल माफी योजना जो वर्तमान में बंद कर दी गई है को पुनः प्रारंभ किया जावे, सिंचाई हेतु 4: 6 घण्टे के अनुपात में सप्लाई सुनिश्चित की जाए एवं जली हुई डीपी को तुरंत सुधरवाया जावे। अंत में सभी सदस्यों को अभार व्यक्त करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने बैठक समाप्ती की घोषणा की।

आयोडीन अल्पता विकार निवारण कार्यक्रम के तहत कलेक्टर ने की हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत 

sehore news
राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार निवारण अभियान (21 से 30 अक्टूम्बर 2019) के अंतर्गत कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्री अजय गुप्ता द्वारा मंगलवार को हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई। इस अवसर पर जिला पचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण विश्वकर्मा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी द्वारा द्वारा भी आयोडीन उपयोगिता संकल्प पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यषाला में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, पचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों सहित समस्त बीएमओ, सेक्टर मेडिकल आफिसर, निप्पी कार्यक्रम के राज्य स्तरीय अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें आयोडीन की उपयोगिता एवं अनिवार्यता के लिए जागरूकता अभियान संचालित करने के निर्देश समस्त बीएमओ को दिए गए। अभियान के अंतर्गत 24 अक्टूम्बर को जागरूकता रैली, संकल्प पत्रों के साथ शपथ कार्यक्रम तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा नमक की जांच प्रत्येक किराना दुकान तथा विक्रय केन्द्रों पर जाकर की जाएगी तथा किराना दुकानदारों द्वारा आयोडीन युक्त नमक का विक्रय नहीं किए जाने पर उन्हें समझाईश दी जाएगी विक्रय संबंधी नियमों का उल्लंघन किए जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जाएगी। 30 अक्टूबर तक संचालित अभियान में  आमजनों को ग्राम स्तर पर आशा और एएनएम के द्वारा दी जाएगी। समस्त बीएमओ को निर्देशित किया गया है कि वे भी ब्लाक स्तर पर आयोजित समस्त बैठकों एवं कार्यशालाओं में आयोडीन युक्त नमक का उपयोग सुनिष्चित करने के लिए प्रस्तुतीकरण देने के निर्देश दिए गए है।

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक संपन्न 

sehore news
जिला पंचायत सीहोर की सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति उर्मिला मरेठा की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा की उपस्थिति में जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में प्रधानमंत्री सड़क योजना, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा जिला पंचायत अंतर्गत निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री सड़क योजना के महाप्रबंधक यशवंत सक्सेना द्वारा सदस्यों को अवगत कराया गया कि जिले में योजना अंतर्गत निर्मित पुरानी सड़के जिनके निर्माण हुए मार्च 2020 में 10 वर्ष पूर्ण हो जायेगे उनके अपग्रेडेशन के प्रस्ताव भारत शासन को प्रेषित किए गए है। आष्टा में 10 मार्ग कुल लंबाई 99 कि.मी. बुदनी में 6 मार्ग 72 कि.मी. इछावर में 12 मार्ग 117 कि.मी. लंबाई तथा नसरूल्लागंज में 14 मार्ग 146 कि.मी.लंबाई, सीहोर में 23 मार्ग 227 कि.मी. का प्रस्ताव अपग्रेडेशन हेतु भारत सरकार को प्रस्तावित किए गए है। शिक्षा विभाग की समीक्षा में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बिसेन ने बताया कि वर्ष 2018-19 के मेधावी छात्रों को लेपटाप वितरण नहीं किया गया है। इस संबंध में प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों ने इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर पुनः शासन को भेजे जाने की अनुशंसा की साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति सप्ताह में दौरा कर अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। पशुपालन विभाग की समीक्षा में प्रभारी अधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में जनपद तथा जिला स्तर पर 4 से 20 नंवबर की बीच दुधारू जानवरों हेतु गोपाल पुरूस्कार योजना अंतर्गत प्रतियोगिता का अयोजन किया जावेगा जिसमें जनपद स्तर पर अधिक दुध देने वाले पशु पालकों को क्रमशः 10000, 7000, 5000 रू. की राशि पुरूस्कार में दी जावेगी तथा जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले पशु पालको को क्रमशः 50000, 25000 एवं 15000 रू. पुरूस्कार के रूप में दी जावेगी। कृषि विभाग के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थिति सहायक संचालक श्री राठौर द्वारा बताया गया कि वर्ष 2019-20 में रवि फसलों हेतु पर्याप्त मात्रा में बीज तथा उर्वरक उपलब्ध है जिसका वितरण ब्लाक एवं सोसाइटी के माध्यम से प्रारंभ करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में सभी ग्रामों में ग्राम वासियों हेतु गैर सक्रामक बिमारी हेतु सर्वे कार्य कराया गया है, जिसमें 446 मरीज ब्लड प्रेशर, तथा 315 डायबटिज के चिन्हांकित किए गए जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने अगवत कराया कि पायलेट प्रोजेक्ट के तहत गर्भवति महिलाओं में डायबटिज परिक्षण की नई योजना प्रारंभ की गई है। इसके अंतर्गत सभी गर्भवती महिलाओं की डायबटिज की जांच भी अन्य जांचों के साथ अनिवार्यतः कराई जावेगी। विद्युत विभाग की समीक्षा के पश्चात सभी सदस्यों ने सर्व सम्मती से प्रस्ताव पारित किया कि विद्युत विभाग द्वारा 23 जून 2018 को प्रारंभ की गई बकाया बिजली बिल माफी योजना जो वर्तमान में बंद कर दी गई है को पुनः प्रारंभ किया जावे, सिंचाई हेतु 4-6 घण्टे के अनुपात में सप्लाई सुनिश्चित की जाए एवं जली हुई डीपी को तुरंत सुधरवाया जावे। बैठक में सभी समिति सदस्य उपस्थित थे। 

दीपावली त्यौहार को देखते हुए खाद्य विभाग की जांच कार्यवाही घी, नमकीन,  मावा के सेम्पल भी लिए गए, 14 किलो हल्दी 50 किलो मिर्ची जब्त की गई

दीपावली त्यौहार के मद्देनजर कलेक्टर महोदय श्री अजय गुप्त के निर्देष पर खाद्य पदार्थो की जांच किए जाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। आज खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है। आज सीहोर शहरी क्षेत्र में मैदा और नमकीन के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए। इछावर में एसडीएम सुश्री प्रगति वर्मा के निर्देष पर घी के सेम्पल लिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि इछावर में मावा बाटी और मावा बरफी के भी सैम्पल  लिए गए। सभी दुकानों का सघन निरीक्षण कर सामानों की पैकेजिंग और तिथि की भी जांच की गई। रेहटी तहसीलदार के निर्देश पर मावा, बरफी और नमकीन के नमूने लिए गए। दुकानों का सघन निरीक्षण कर सामग्री की जांच की गई। तहसील जावर और श्यामपुर में मावा बरफी, मलाई बरफी, सोयाबीन तेल, घी बेसन ,मैदा के नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा 38 नमूने लिए गए। 50 किलों चिली पावडर तथा 14 किलो हल्दी पावडर जब्त किया गया। कार्यवाही में भावना ठाकुर, दीपाली कांगे, सारिका गुप्ता,रीता शुक्ला, किर्ती मालवीय, आलोक श्रीवास्तव शामिल थे।

विधिक साक्षरता शिविर में एसिड हमले से एव तस्करी व वाणिज्यिक यौन शोषण अपराधों के संबंध में दी जानकारी

एसिड हमले से एव तस्करी व वाणिज्यिक यौन शोषण अपराधों से सम्बंधित घटित घटनाओं को देखते हुए बुधवार को एक सखा सोशल वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से शारदा विद्या मंदिर स्कूल सीहोर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजवर्धन गुप्ता, जिला एंव अपर सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के. नागौत्रा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवलाल केवट एवं एक सखा सोसायटी की संचालक प्रतिभा वाईकर एवं  अध्यक्ष शुभम चौरासिया, एक सखा सोसायटी की टीम सहित शारदा विद्या मंदिर स्कूल की प्राचार्य भारती शर्मा

सहित अन्य स्टॉफ व छात्र-छात्राएं लगभग 75 व्यक्ति उपस्थित थे।
साक्षरता शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गुप्ता द्वारा उपस्थित 75 छात्र-छात्राओं को उनके अधिकार व कर्तव्य, एसिड हमले व तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण से मुक्त बनाये भारत, मोबाईल की उपयोगिता, 100 नम्बर, डायल पुलिस सेवा, महिला सेल 1098 व 1090 नम्बर एवं अन्य कानून की समस्त जानकारी प्रदान की गई। श्री शैलेन्द्र कुमार नागौत्रा द्वारा छात्राओं को दिल्ली में घटित घटना निर्भया काण्ड, लैंगिक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम के बारे मे एंव उदाहरण देकर भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया एंव भारत देश को "अपराध मुक्त भारत" बनाने एवं अपराध से बचने के लिए छात्र-छात्राओं को अपराध से दूर रहने के बारे में कहा गया एव श्री शिवलाल केवट मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीहोर द्वारा छात्राओं को अपराध से दूर रहने एंव एसिड हमले से बचाव व दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में संचालक कु. प्रतिभा वाईकर द्वारा अधिकारीगणों का आभार व्यक्त कर शिविर का समापन किया गया।

अधिक तेज ध्वनि के पटाखों से पड़ता है पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव

क्षेत्रीय अधिकारी म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि दीपावली प्रकाश का पर्व है, इस दौरान विभिन्न प्रकार के पटाखों का उपयोग बड़ी मात्रा में किया जाता है। पटाखों के ज्वलनशील एवं ध्वनि कारक होने के कारण परिवेशीय वायु में प्रदूषक तत्वों एवं ध्वनि स्तर में वृद्धि होकर पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके साथ-साथ पटाखों के जलने से उत्पन्न कागज के टुकड़े एवं अधजली बारूद बच जाती है तथा इस कचरे के संपर्क में आने वाले पशुओं एवं बच्चों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना रहती है। वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार 125 डीबी (एआई) या 145 डीबी (सी) से अधिक ध्वनि स्तर जनक पटाखों का विनिर्माण, विक्रय या उपयोग वर्जित किया गया है। उच्चतम न्यायालय द्वारा रिट-पिटीशन (सिविल) ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के परिप्रेक्ष्य में 18 जुलाई 2005 को निर्णय में दिए गए निर्देशानुसार रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक ध्वनि कारक पटाखों का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। पटाखों के जलाने के उपरांत उनसे उत्पन्न कचरे को ऐसे स्थानों पर न फेंका जाए, जहां पर प्राकृतिक जल स्त्रोत/पेयजल स्त्रोत प्रदूषित होने की संभावना है। क्यों कि विस्फोटक सामग्री खतरनाक रसायनांे से निर्मित होती है। पटाखों के जलने से उत्पन्न कागज के टुकड़े एवं अधजली बारूद बच जाती है तथा इस कचरे के संपर्क में आने वाले पशुओं एवं बच्चों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना रहती है। क्षेत्रीय अधिकारी म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आम नागरिकों से अपील की है कि निर्धारित ध्वनि स्तर के पटाखों का ही उपयोग निर्धारित समय में व सीमित मात्रा में करें एवं पटाखों को जलाने के पश्चात उत्पन्न कचरे को घरेलू कचरे के साथ न रखें। पटाखों के जलाने से उत्पन्न कचरे को प्राकृतिक जल स्त्रोत/पेयजल स्त्रोत प्रदूशित होने की संभावना है। क्यों कि विस्फोटक सामग्री खतरनाक रसायनों से निर्मित होती है। पर्यावरण संरक्षण तथा प्रदूषण नियंत्रण हेतु आम नागरिकों का सहयोग अपेक्षित किया है।

रबी फसलों हेतु बीज विक्रय व अनुदान दरें जारी

रबी वर्ष 2019-20 के लिए राज्य शासन द्वारा विभिन्न फसलों के प्रमाणित बीजो के उपार्जन, विक्रय दर एवं प्रमाणित बीज वितरण अनुदान दरों का फसलवार निर्धारण किया गया है। संस्था की सकल विक्रय दर तथा कृषकों को प्राप्त होने वाले बीज की अंतिम दर बीज वितरण अनुदान अलग से देय होगा। फसलवार प्रति क्विंटल बीज की विक्रय दरें इस प्रकार से है। गेहूं ऊंची जाति (दस वर्ष तक की अवधि) चार हजार रूपए प्रति क्विंटल, गेहूं ऊंची जाति (दस वर्ष से अधिक की अवधि) चार हजार रूपए प्रति क्विंटल, गेहूं बौनी जाति (दस वर्ष तक की अवधि) 3700 रूपए प्रति क्विंटल, गेहूं बौनी जाति (दस वर्ष से अधिक अवधि) 3700 रूपए प्रति क्विंटल, चना (दस वर्ष तक) 6450 रूपए, चना (दस वर्ष से अधिक) 6450 रूपए प्रति क्विंटल, मसूर (दस वर्ष तक) 6350 रूपए प्रति क्विंटल, मसूर (दस वर्ष से अधिक) 6350 रूपए प्रति क्विंटल, मटर, अर्किल 4450 रूपए प्रति क्विंटल के मान से किसानों को विक्रय की जाएगी। प्रमाणित बीज वितरण पर अनुदान दरें जो सीधे किसानों के खातों में जमा की जाएगी। प्रति क्विंटल अनुदान राशि की जानकारी इस प्रकार से है। गेहूं ऊंची जाति (दस वर्ष तक की अवधि) 750 रूपए प्रति क्विंटल, गेहूं ऊंची जाति (दस वर्ष से अधिक की अवधि) 100 रूपए प्रति क्विंटल, गेहूं बौनी जाति (दस वर्ष तक की अवधि) 750 रूपए प्रति क्विंटल, गेहूं बौनी जाति (दस वर्ष से अधिक अवधि) 100 रूपए प्रति क्विंटल, चना (दस वर्ष तक) 1300 रूपए, चना (दस वर्ष से अधिक) 500 रूपए प्रति क्विंटल, मसूर (दस वर्ष तक) 3200 रूपए प्रति क्विंटल, मसूर (दस वर्ष से अधिक) 1500 रूपए प्रति क्विंटल अनुदान राशि किसानों के बैंक खातों में जमा की जाएगी। जबकि मटर, अर्किल अनुदान राशि निरंक है। फसलों के बीज वितरण अनुदान एक कृषक के लिए अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए आवश्यक बीज की मात्रा पर देय होगा। जिले के कृषकों से विभाग के माध्यम से आग्रह किया गया है कि उल्लेखित संस्थाओं से अनुदान वाला बीज खरीद सकते है। मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फर्म विकास निगम, सेवा सहकारी समिति, बीज संघ की सदस्य, बीज उत्पादक समिति शामिल है। कृषकों को बीज का विक्रय जारी अंतिम दरों के अनुसार किया जाएगा एवं प्रमाणित बीज वितरण का अनुदान कृषकों के खाते में डीबीटी प्रक्रिया से जमा किया जाएगा। इस हेतु संबंधित कृषक को आवश्यक दस्तावेंज जिसमें भू-ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड एवं बैंक खाता पासबुक की छाया प्रति संबंधित संस्था में जमा करनी होगी।

"ग्राहक संपर्क पहल" कार्यक्रम में बैंक आफ इंडिया द्वारा 2408 हितग्राहियों को 13.70 करोड़ के ऋणों का किया वितरण  

वित्तीय सेवाएं विभाग भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले के अग्रणी बैंक "बैंक आफ इंडिया" द्वारा Outreach customer meet का आयोजन किया गया जिसमें बैंक आफ़ इंडिया प्रधान कार्यालय, मुंबई के महाप्रबंधक श्री अरविंद वर्मा, बैंक आफ इंडिया भोपाल अंचल के आंचलिक प्रबन्धक श्री बिस्वजित मिश्र, बैंक आफ़ इंडिया भोपाल अंचल के उपआंचलिक प्रबन्धक श्री पंकज कुमार सिन्हा, बैंक आफ़ इंडिया भोपाल अंचल (एस,एम,ई,) के सहायक महाप्रबंधक श्री के.बी.लाल, भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक श्री के.पी. यादव, यूको बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री  संदीप शर्मा,  बैंक आफ बडौदा के सहायक महाप्रबंधक श्री अधिकारी, अग्रणी ज़िला प्रबन्धक सीहोर प्रकाश पेंढारकर, अग्रणी ज़िला प्रबन्धक भोपाल श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, बैंक आफ़ इंडिया सीहोर शाखा के मुख्य प्रबन्धक श्री प्रमोद पांडेय, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री प्रमोद पांडेय,  बैंक आफ़ इंडिया सीहोर ए.एम.ओ. श्री  झावरे सीहोर  ज़िले की 84 शाखाओं के शाखा प्रबन्धक, लघु उद्यमी, कृषक एवं शासकीय विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर वाहन ऋण, आवास ऋण, कृषि उपकरण, एम.एस.एम.ई. अन्तर्गत लगभग 29,62 करोड़ के ऋणों का वितरण किया गया। बैंक आफ इंडिया द्वारा 2408 हितग्राहियों को रू.13.70 करोड का ऋण वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी बैंकों द्वारा स्टाल लगाये गये थे एवं दुपहिया, चार पहिया व कृषि उपकरण के स्टाल भी लगाये गये थे।

25 अक्टूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस  

जिला आयुष अधिकारी डॉ रामप्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष मंत्रालय एवं आयुष विभाग मप्र द्वारा चतुर्थ राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा जिसमें आम लोगों को आयुर्वेद के माध्यम से दीर्घायु प्राप्त हो सके इसके लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं दीर्घायु के लिए आयुर्वेद विषय पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयुषविंग चिकित्सालय गंगा आश्रम में प्रात:9 से 1:30 बजे तक आयोजित होगा। आयुर्वेद का उद्देश्य स्वस्थ व्यक्ति की रक्षा करना एवं रोगी व्यक्ति के रोग का उपचार करना है। डॉ रामप्रताप सिंह ने आमजनों से चिकित्सा शिविर एवं कार्यशाला में शामिल होकर लाभ प्राप्त करने की अपील की है।

सीहोर जिले के उमेश निबंध लेखन के माध्यम से कमा रहे हैं देश-विदेश में नाम

हौंसले अगर बुलंद हो तो हर राह आसान हो जाती है, और अगर इंसान में कुछ कर गुजरने की चाह हो तो बड़ी से बड़ी मुश्किल भी आसान हो जाती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है सीहोर के उमेश पंसारी ने।  सीहोर जिले के इंग्लिशपुरा निवासी श्री विजय पंसारी के बेटे उमेश पंसारी की उम्र महज़ 19 वर्ष है। मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे उमेश के नाम इतनी उपलब्धियां हैं कि कोई भी सुनकर हैरान रह जाता है। अमेरिका, चीन जापान, दक्षिण कोरिया, नेपाल, भूटान, लन्दन एवं जर्मनी आदि देशों द्वारा आयोजित विभिन्न निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में उमेश ने अपनी कला का जौहर दिखाया है। वर्ष 2015 से उमेश ने खुद को उत्कृष्ट विद्यालय सीहोर के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना से जोड़कर समाजसेवा के क्षेत्र में कदम रखा, साथ ही विभिन्न स्तरों पर ख्याति प्राप्त कर एक नई पहचान स्थापित की। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उमेश ने मप्र राज्य स्तर एन.एस.एस. पुरस्कार प्राप्त किया एवं युवाओं में नेतृत्व गुणों का विकास किया। असाधारण नेतृत्व क्षमता को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र स्वयंसेवक भारत (UNVI) ने उमेश को यूएनवी लीडर के रूप में नियुक्त किया जिसके अंतर्गत वैश्विक अभियान जैसे बीट प्लास्टिक पौल्युशन व बीट एयर पौल्युशन में सराहनीय कार्य किया एवं सम्मानित किये गए। उल्लेखनीय है कि उमेश सीहोर के पहले ऐसे छात्र हैं जिन्होंने विद्यालय स्तर पर ही युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय साहसिक गतिविधि शिविर मनाली, हिमाचल प्रदेश में मप्र सहित चार अन्य राज्यों का नेतृत्व किया साथ ही राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त किया। दो वर्ष के अल्प कार्यकाल में समाज सेवा, युवा नेतृत्व, लेखन के क्षेत्र में भारत में सर्वाधिक उपलब्धियां प्राप्त करने पर उमेश का नाम असिस्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स 2018 में दर्ज किया गया है। रिकॉर्ड बनाकर उमेश ने अपने जिले और प्रदेश को गौरवान्वित तो किया ही है साथ ही युवाओं को प्रेरणा देने का अमूल्य कार्य भी किया है। हाल ही में सतत विकास लक्ष्य के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु उमेश ने प्रदेश का पहला संधारणीय विकास लक्ष्य (एसडीजी) अभियान यूथ फॉर ट्रांसफोर्मिंग एजुकेशन प्रारंभ किया। इससे पहले भी इनके बर्थ फॉर अर्थ अभियान ने सराहनीय सफलता हासिल की। उमेश का कहना है कि उन्हें प्रत्येक कार्य में माता-पिता, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी सहित संपूर्ण एन एस एस परिवार एवं मार्गदर्शकों का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से विशेष सहयोग रहता है।

उपलब्धियों पर एक नज़र
सतत विकास लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन नेपाल 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व,   मध्यप्रदेश राज्य स्तर एन.एस.एस. पुरस्कार 2017, असिस्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड 2018, संयुक्त राष्ट्र स्वयंसेवक के रूप में वैश्विक अभियानों में सहभागिता, संयुक्त राष्ट्र स्वयंसेवक भारत के वीफ़ोर्स लीडर 2019 नामित, एशिया यूथ एक्सचेंज, मनीला फिलीपींस 2019, इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स 2018, गोल्ड फाइनलिस्ट अवार्ड क्वींस कामनवेल्थ कम्पटीशन लन्दन 2019, राष्ट्रीय समाज गौरव पुरस्कार 2018, श्रेष्ठ छात्र एवं उत्कृष्टता पुरस्कार 2016, सिल्वर अवार्ड क्वींस कामनवेल्थ कम्पटीशन लन्दन 2018, फाइनलिस्ट अवार्ड वर्ल्ड यूथ एस्से कम्पटीशन, जर्मन 2018, भारत लीडरशिप अवार्ड 2018, राष्ट्रीय साहसिक गतिविधि शिविरए हिमाचल प्रदेश 2016, म.प्र राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर,  ग्वालियर 2016, केंद्रीय भूमि जल बोर्ड राष्ट्रीय निबंध लेखन प्रथम स्थान, आल इंडिया एस्से राइटिंग इवेंट भारत एवं भूटान 2017, वेदांश स्मृति एन.एस.एस. अवार्ड 2017, मुख्यमंत्री द्वारा स्वतंत्रता दिवस राजकीय सम्मान 2017, थैंक यू लैटर यूनेस्को प्रेसिडेंट, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, नेशनल रूरल आईटी क्विज़, बैंगलौर 2016, राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता नेहरु युवा केंद्र संगठन 2017, मणिपुर, नागालैंड, पंजाब, बिहार, हिमाचल प्रदेश  सहित लगभग 21 राज्यों की शैक्षणिक यात्रा की गई। वर्तमान में उमेश शासकीय चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय से बी.ए. द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: