विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 23 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 अक्टूबर 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 23 अक्टूबर

धान एव मोटे अनाज का पंजीयन अब 25 अक्टूबर तक

vidisha map
खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज ज्वार, बाजरा की खरीदी के लिए पंजीयन किए जा रहे है। यह पंजीयन की सुविधा किसानों को लिए 25 अक्टूबर तक प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक शासकीय कार्य दिवसों में उपलब्ध रहेगी।  धान एवं मोटे अनाज के पंजीयन के लिए किसान अपना आधारकार्ड बैंक पासबुक की प्रति, समग्र आईडी एवं भू-अधिकार पुस्तिका, वनाधिकार पट्टे की प्रति अथवा सिकमी अनुबंध, किसान पंजीयन पर्ची का हस्ताक्षरित प्रिंट आउट साथ में लाए। 

50 माईक्रोन से पतली पॉलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंधित कार्यवाही करें

प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे ने सभी कलेक्टर्स, नगर निगम आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर आमजन में इसके उपयोग को कम करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा है कि अपशिष्ट प्लास्टिक नियम-2016 के नियम के अंतर्गत 50 माईक्रोन से पतली पॉलीथिन के विरूद्ध प्रतिबंधित कार्यवाही के प्रावधान है। श्री दुबे ने तदनुसार कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।  प्रमुख सचिव ने कहा है कि कुछ नगरीय निकायों में सिंगल यूज डिस्पोजल सामग्री एवं सभी प्रकार के 50 माईक्रोन से अधिक मोटी प्लास्टिक के विक्रेताओं एवं उत्पादकों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है, जो अनुचित है। उन्होंने कहा है कि प्लास्टिक अपशिष्ट के विरूद्ध जन-जागरूकता के माध्यम से इसके उपयोग को कम करना ही अभियान का मुख्य उद्देश्य है।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराएं

सरकार ने लघु और सीमांत किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (पीएम-केएसवाई) वृद्धावस्था पेंशन योजना शुरू की है। यह योजना एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन स्कीम है। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में 2 हेक्टेयर तक के किसानो को जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष है। उनके लिए लागू की गई है। इस योजना में प्रिमियम राशि रू. 55 से 200 तक है। योजना का लाभ लेने के लिए किसानो को कॉमन सर्विस सेंटर पर जा कर निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए खसरा, खतोनी की नकल, दो फोटो और बैंक पासबुक की आवश्यकता होगी। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अतंर्गत सभी भू-धारक लद्यु और सीमांत किसानों (पुरूष, स्त्री दोनो) के लिए 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर 3 हजार रूपये की एक सुनिश्चित मासिक पेंशन की व्यवस्था की गई है। 

दिव्यांगजन छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन 31 अक्टूबर तक

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार द्वारा शैक्षणिक सत्र वर्ष 2019-20 के लिए पोस्ट मेट्रिक तथा टॉप क्लास छात्रवृत्ति के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टलूू.ेबीवसंतेपच.हवअ.पद पर दिव्यांग विद्यार्थियों से पात्रतानुसार ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति तथा टॉप क्लास छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तथा संस्था द्वारा ऑनलाईन सत्यापन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2019 निर्धारित की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: