मधुबनी : महिला सशक्तीकरण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीएम ने किया उदघाट्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 अक्तूबर 2019

मधुबनी : महिला सशक्तीकरण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीएम ने किया उदघाट्न

workshop-women-empowerment
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : कृषि विभाग, बिहार सरकार एवं कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा), मधुबनी के तत्वावधान में आयोजित महिला सशक्तीकरण हेतु सब्जी उत्पादन,मशरूम उत्पादन, पशुपालन एवं मत्स्य पालन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा बुधवार को राजनगर प्रखंड के सिमरी पंचायत सरकार भवन परिसर में दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया गया। इस अवसर पर श्री अजय कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री सुधीर कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, मधुबनी,डाॅ0 दयाराम, मुख्य अन्वेषक, डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्व विद्यालय, पूसा, श्री सतीश चंद्र झा, जिला उद्यान पदाधिकारी, मधुबनी, श्री मंगलानंद झा, वरीय वैज्ञानिक,कृषि विज्ञान केन्द्र,बसैठ समेत काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षकों द्वारा जीविका एवं अन्य महिलाओं को सीतामढ़ी निवासी अनुपमा झा, मशरूम उद्यमी के द्वारा मशरूम के वैज्ञानिक तकनीक से उत्पादन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।  कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा पशुपालन के तहत मुर्गीपालन, बकरी पालन तथा गव्य विकास विभाग एवं पशुपालन विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही वैज्ञानिक विधि से कम-से-कम लागत में अधिक-से-अधिक लाभ मत्स्य पालन के माध्यम से भी किये जाने के बारे में बताया गया। इसके साथ ही सब्जी उत्पादन, फल उत्पादन, समेकित कृषि प्रणाली आदि को अपनाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के बारें में जानकारी दी गयी। इसके साथ ही सभी महिलाओं से कृषि विभाग द्वारा विभिन्न अनुदानित कृषि यंत्रों की खरीद कर उसका भी उपयोग करने की सलाह दी गयी। साथ ही सामूहिक खेती से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, मधुबनी के द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए कला जत्था के माध्यम से किये जा रहे नुक्कड़ नाटक का भी मुआयना किया गया। जिसमें कलाकारों द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा था। पुनः जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सिमरी पंचायत सरकार भवन के सभागार में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ पंचायत में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति एवं अन्य कार्यो की भी समीक्षा की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: