सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 अक्टूबर

डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट जारी 

sehore map
डेंगू मलेरिया और चिकनगुनिया को लेकर अलर्ट जारी किया यगा है। जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने बताया कि लेकर बुखार आना, एक दिन छोडकर बुखाना आना, एक दिन छोडकर बुखार आना बुखार के साथ पसीना आने के बाद उतर जाना ये मलेरिया के लक्षण हैं। मलेरिया से बचाव के लिए छत पर रखे पानी की खुली टंकियों में मच्छर पैदा होते  है। कूलर के एमत्र जल में टूटे बर्तन, खुले हुए मटके कुल्हड गमलों मे जमा पानी में भी मच्छर पैदा होने की संभावना ज्यादा रहती है। श्रीमती वर्बे ने बताया कि डेंगू एडिज मच्छर के काटने से हाता है। डेंगू के लक्षणों में 2 से 7 दिनों तक बुखार आना , सिर दर्द, जोडों में दर्द,लाल चकते, व दाने छाती को दोनों हाथों पर दाने आना इसके लक्षणों में शामिल है। मव्छर से बचाव के लिए मच्छरानी का उपयोग किया जाना जरूरी है। नीम की पत्ती का धुआं ऐसे कपडों का उपयोग करना जिससे पूरा शरीर ढंका रहे। खिडकी व दरवाजें में मच्छरजाली लगवाना जरूरी है। जिला मलेरिया अधिकारी के अनुसार चिकगुनिया बुखार चिक नामक वाईरस की वजह से होता है। इसमें अचानक तेज बुखार होना, ठण्ड लगना, जोडो में दर्द खासर्तार से हाथ की उंगलियों,पैर के छोटे के जोडों में दर्द व बुखार इसके प्रमुख लक्षण है। बुखार की स्थिति में नजदीक स्वास्थ्य केन्द्र में खून की जांच कराएं तथा चिकित्सक से मिलकर उपचार कराएं। घर के आसपास गंदा पानी जमा नहीं होने दें यदि पानी जमा हो तो मिट्टी से ढक देना या जला हुआ आइल चाहिए।       

आशा कार्यकर्ताओं की चयन सूची जारी

आशा कार्यकर्ता चयन से संबंधित पात्र एवं अपात्र आवेदकों की सूची जिला स्तरीय चयन समिति के अनुमोदन उपरांत जारी कर दी गई है। सूची कार्यालय कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय,जनपद पंचायत सीहोर व आष्टा, कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी आष्टा, कार्यालय  नगर पालिका परिषद सीहोर व आष्टा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीहोर व आष्टा के कार्यालय के नोटिस बार्ड पर चस्पा कर दी गई है। आवेदक इन कार्यालयों में जाकर नोटिस बोर्ड पर  पात्र एवं अपात्र संबंधी अपने नाम देख सकते है।  

ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सुझाव पोर्टल के माध्यम से दें 

ऑनलाइन ठगी से नागरिकों को बचाने के लिये mp.mygov.in पोर्टल पर ऑनलाइन कैम्पेन चलाया जा रहा है। ऑनलाइन  ठगी से बचने के लिये राज्य साइबर पुलिस मध्यप्रदेश द्वारा नागरिकों से जागरूक और सावधान रहने की अपील भी की गई  है। राज्य साइबर पुलिस को ऑनलाइन एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों से अलग-अलग ठगी करने संबंधी कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं। लगातार प्राप्त हो रही इन शिकायतों की वजह से राज्य साइबर पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। नागरिक अब आम लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाने के उपाय, महत्वपूर्ण सुझाव और विचार पोर्टल पर लॉग इन कर साझा कर सकते हैं।

एक नवम्बर को समारोहपूर्वक मनाया जायेगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

एक नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन के निर्देशानुसार जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य आतिथ्य के लिये मंत्रीगणों एवं अध्यक्ष/उपाध्यक्ष विधानसभा को जिला आवंटन किया जायेगा। स्थापना दिवस पर सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय में समारोहपूर्वक राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान गायन होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि, समाजसेवी, धर्मगुरू, स्वंतत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद सैनिकों के परिवारों को आमंत्रित किया जायेगा। कार्यक्रम में संकल्प पत्र का वाचन किया जायेगा। जिला स्तर पर समस्त प्रमुख शासकीय भवनों पर इस दिन रोशनी की जायेगी। जिला एवं विकासखंड स्तर पर स्थानीय लोक कलाओं, लोक गायन तथा हस्त निर्मित वस्तुओं के स्टाल्स, व्यजंन मेले एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यशालाओं का आयोजन होगा। विभिन्न स्तर के कार्यक्रमों में अध्यात्म विभाग की सहभागिता रहेगी। युवाओं की भागीदारी के कार्यक्रम भी होंगे। विभिन्न राज्य स्तरीय खेलकूद एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जायेगा। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150वें जयंती वर्ष के आयोजन पर उनके विचारों और सिद्धांतों पर निबंध, वाद-विवाद, चित्रकला प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: