सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 अक्तूबर 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 अक्टूबर

मुख्यमंत्री से की नेताओं ने मुलाकात                             

sehore news
सीहोर/ आज मुख्यमंत्री निवास पर  वरिष्ठ कांग्रेस नेता  हरीश राठौर  और  शासकीय  चंद्रशेखर  आजाद पीजी कॉलेज के  नवनियुक्त  जनभागीदारी अध्यक्ष एवम सीहोर जिला युवा कांग्रेस के  अध्यक्ष राजीव गुजराती ने मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ से भेट कर उन्हें दिवाली की बधाई और शुभकामनाए दी और कांग्रेस पार्टी द्वारा जीती गई झाबुआ सीट  की बधाई और शुभकामना प्रेषित की। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं द्वारा डॉक्टर एवं सोनोग्राफी के डॉक्टर की कमी को देखते हुए नए डॉक्टर की नियुक्ति हेतु एक मांग पत्र सौंपा,वही नगर पालिका में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर भी कांग्रेस नेताओं द्वारा श्री मुख्यमंत्री से अवगत कराया गया और जिले के सबसे पुराने शा. पी जी  कॉलेज के विकास को लेकर भी मांग पत्र सौपा।  

राष्ट्रीय एकता और संकल्प दिवस आज "रन फॉर युनिटी" दौड़ प्रात:8 बजे से

गुरुवार को स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को "राष्ट्रीय संकल्प दिवस" के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान रैली निकाली जाएगी एवं भारत के प्रथम गृहमंत्री स्व.श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को "राष्ट्रीय एकता दिवस" के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान "रन फॉर युनिटी" दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 8 से 12 के छात्र-छात्राओं उनकी संस्था के शिक्षकों के नेतृत्व में प्रात:8 बजे शासकीय आवासीय खेलकूद संस्था में उपस्थित होंगे। छात्र-छात्राओं द्वारा शासकीय आवासीय खेलकूद संस्था से कोतवाली चौराहा होते हुए बाल विहार ग्राउंड तक दौड़ लगाई जाएगी जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की विक्रय केन्द्रों पर आयोडीन युक्त नमक की जांच

sehore news
राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के समस्त विकासखण्ड स्तर पर विशेष अभियान संचालित कर आयोडीन युक्त नमक विक्रय केन्द्रों की सघन जांच की गई व विक्रय किए जा रहे पैकेट युक्त नमक के नमूने लिए गए।  मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के द्वारा खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देशित किया गया है कि वे किराना दुकानों सहित अन्य दुकानों में आयोडीन युक्त नमक विक्रय किया जा रहा है अथवा नहीं इसकी विशेष जांच करें। राष्ट्रीय आयोडीन विकार नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 10 दिवसीय विभिन्न जनजागरूकता संबंधी आयोजन किए जा रहे है। किराना दुकानों तथा नमक विकय पर की गई  कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भावना ठाकुर, दीपाली कांगे, सारिका गुप्ता, रीता शुक्ला, कीति मालवीय, आलोक श्रीवास्तव शामिल थे। (फोटो संलग्न) 

परिवार नियोजन से संबंधित गर्भपात की भ्रांतियों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज

परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भपात से संबधित समुदाय में भ्रांतियों को दूर करने व परिवार नियोजन सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला का आयोजन 31 अक्टूबर को शाम 4 बजे से 8 बजे तक आयोजित की गई है। कार्यशाला में ऐसी स्वास्थ्य संस्थाएं जहां परिवार नियोयजन के अंतराल साधन आईयूसीडी सेवाएं प्रदान की जा रही है उन्हें प्रशिक्षण में शामिल किया गया है। जिनमें जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल आष्टा तथा नसरूल्लागंज सीएचसी जावर, बुदनी, इछावर, श्यामपुर, रेहटी, दोराहा, बिल्किसगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगंज, वीरपुर डेम में पदस्थ चिकित्सा अधिकारियों सहित निजी चिकित्सालयों के चिकित्सा अधिकारी शामिल होंगे। स्वास्थ्य विभाग, क्लींटन हेल्थ फाउंडेषन (चाय) व संचालक सोसायटी आफ कम्यूनिटी हेल्थ ओरियेंटेड आपरेशनल लिंक्स (स्कूल) संस्था की ओर से संयुक्त रूप से यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है जिसमें विशेषज्ञ प्रशिक्षक डॉ.सावित्री नई दिल्ली द्वारा प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन दिया जाएगा। प्रशिक्षण में वैल्यू क्लेरीफिकेशन व एटीटयूड ट्रांसफोर्मशन पर समाज में परिवार नियोजन व गर्भपात के प्रति भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

खरीफ-2019 में पंजीयन अब 6 नवम्बर तक

जिला आपूर्ति अधिकारी सीहोर ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन द्वारा खरीफ-2019 में ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर को बढ़ाकर अब 6 नवम्बर कर दिया गया है। मक्का, सोयाबीन, मूंग, उड़द, अरहर, मूंगफली, कपास, तिल और रामतिल उत्पादक किसानों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। किसान निर्धारित पंजीयन केन्द्रों पर 6 नवंबर तक पंजीयन करा सकते हैं।

1 नवंबर को स्थापना दिवस मनाने हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 1 नवंबर को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा आयोजन को लेकर आधिकारियों को अपने-अपने दायित्व सौंपे गए। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीहोर को झण्डे की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए गए है कि झण्डा वंदन झण्डा संहिता के अनुरूप किया जाए, झण्डा साफ-सुथरा होना चाहिए कटा-फटा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। रंगीन गुब्बारों की व्यवस्था जिला उद्योग केन्द्र प्रबंधक द्वारा की जाए, गुब्बारों की संख्या पर्याप्त मात्रा में तथा समय से एक घण्टे पूर्व होना आवश्यक है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपे गए हैं। कार्यक्रम अधिकतम 5 मिनिट का होगा। समारोह स्थल पुलिस परेड ग्राउंड पर वाटरप्रुफ टेंट, कुर्सी, माईक, जनरेटर एवं स्वच्छ पेयजल आदि की व्यवस्था के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी/अनुविभागीय अधिकारी, मप्र विद्युत मंउल के मार्गदर्शन में की जाएगी। समारोह स्थल की तैयारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी, लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग द्वारा की जाएगी। साज-सज्जा की व्यवस्था उद्यानिकी विभाग द्वारा की जाएगी। मुख्य नगरपालिका अधिकारी/रक्षित निरीक्षक एवं तहसीलदार सीहोर द्वारा बैठक व्यवस्था की जाएगी जिसमें गणमान्य नागरिक, पत्रकार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं अन्य आगंतुकों की व्यवस्था अलग-अलग की जाएगी। कलेक्टर द्वारा समारोह स्थल पर कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक/अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार सीहोर को सौंपी गई है। समारोह स्थल पर स्वल्पहार एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था जिला आबकारी अधिकारी/खनिज अधिकारी द्वारा की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: