जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि पूजा पंडालों में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए सभी कार्यकर्ता मुस्तैदी से कार्य करें। पंडालों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल ना हो। सिंगल यूज़ प्लास्टिक और लोगों को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं। उक्त बातें मुख्यमंत्री ने रांची जिला दुर्गा पूजा समिति और श्री महावीर मंडल समिति के पदाधिकारियों को झारखण्ड मंत्रालय में कही मुख्यमंत्री ने समिति के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि पंडाल संचालक साफ सफाई की पूरी व्यवस्था देखें। साथ ही, दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल के समीप लगने वाले सभी ठेला खोमचा संचालकों का पंजीयन कराये। पंजीकृत होने से सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। दुर्घटना होने पर दो लाख का मुआवजा, बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप जैसी सुविधा मिलेगी। बैठक में समिति के संयोजक श्री ललित ओझा, श्री संजय जयसवाल, श्री जय सिंह यादव समेत विभिन्न पंडालों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बुधवार, 2 अक्टूबर 2019

जमशेदपुर : पंडालों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल ना हो
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें