विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 अक्तूबर 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 अक्टूबर

व्यापारियों और नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं

vidisha news
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कांग्रेस नेताओं ने मुख्य बाजार में निकल कर व्यापारियों और नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। माधवगंज से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होते हुए जय स्तंभ चौक बजरिया तक विधायक शशांक भार्गव के साथ सभी कांग्रेस नेताओं ने व्यापारियों और रास्ते में नागरिकों से मिलकर शुभकामनाओं का आदान प्रदान करते रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक ताम्रकार वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट डोंगर सिंह कमल कलाकारी नरेंद्र पीतलिया महेंद्र यादव मनोज कपूर अब्दुल रहमान फारुखी सुरेश बाबू पाठक जिनेश जैन टिंगी अजय कटारे नरेंद्र रघुवंशी मोहर सिंह रघुवंशी राजा यादव रवि साहू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र पीतलिया अनुज लोधी दीवान किरार लक्ष्मण सिंह रघुवंशी बृजेन्द्र वर्मा सुमित वैद्य डॉ निशीथ मिश्रा दशन सक्सेना उमेश चतुर्वेदी सुनील शर्मा राजकुमार अग्रवाल जसवंत यादव बंटी सेन माधो सिंह पोटी लालू लोधी तरुण भंडारी संजीव प्रजापति दीपक दुबे फजल शेख बालमुकुंद चिढ़ार प्रदीप वेद निखिल दांगी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

दीपावली मिलन

vidisha news
आज चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप के सदस्यों द्वारा एक अनोख दीपावली मिलन कार्यक्रम रखा गया निकासा रोड स्थित किसान बंधु पर सभी सदस्यों ने उपस्थित होकर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं एवं दीपक भेंट इस संदेश के साथ किए कि वह अपने हर त्यौहार पर स्वदेशी अपनाएंगे एवं प्लास्टिक की पॉलीथिन का उपयोग पूर्णता बंद करेंगे इस कई लोगों ने सराहा दोपहर 3:00 बजे से ग्रुप के सदस्य एक जगह एकत्रित हुए एवं आने जाने वाले हजारों विदिशा वासियों को शुभकामनाएं एवं दीपक भेंट किए स्वदेशी अपनाने कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ की पहल को चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप में सार्थक रूप देते हुए हजारों विदिशा वासियों को हाथ जोड़कर तिलक लगाकर शुभकामनाओं के साथ विनंती अपील की  

विधायक भार्गव ने किया विदिशा जिला जेल का आकस्मिक निरीक्षण

vidisha news
विदिशा:- विदिशा विधायक शशांक श्री कृष्ण भार्गव द्वारा जिला जेल विदिशा का आकस्मिक निरीक्षण किया उन्होने जेल अधिकारियो से चर्चा कर जेल में उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओ के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं जेल में स्थित कैदियो से भी चर्चा कर उनसे जेल की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की, उन्होने कहाॅ कि जिला जेल में 188 कैदी हैं जो 3 बैरिको में रह रहे हैं, 300 कैदी अन्य जेलो में स्थानांतरित किये गये हैं, वर्तमान में जिला जेल का नवीन भवन विदिशा मुख्यालय पर जरूरी हैं, जेल की एक दीवार वर्ष 2017 से गिरी हुई हैं जिसे 2018 में बन कर तैयार होना था जो आज तक नही बनी हैं, इस संबंध में पी आई यू के इंजीनियर तेजवाल को हिदायत दी कि 15 नवम्बर तक उक्त दीवार का कार्य गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण किया जाये यदि कार्य उक्त अवधि में नही किया गया तो संबंधित ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारियो पर एफ आई आर दर्ज की जायेगी, उन्होने कहाॅ कि जिला जेल का नवीन भवन बनाया जाना नितांत आवश्यक हैं, नवीन जेल भवन हेतु शासन स्तर से यथाशीघ्र प्रयास किये जायेगें, जिला मुख्यालय पर कैदियो की संख्या के मान से नवीन जेल भवन बनाया जाना नितांत आवश्यक हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मोहरसिंह रघुवंशी एवं अनुज लोधी उपस्थित थे।

सात पंचायतों में पीडीएस संचालन हेतु आवेदन 31 तक आमंत्रित

जिले के दुकानविहिन 122 ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के संचालन हेतु ऑन लाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। अंतिम तिथि तक कुल 115 ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन प्राप्त हुए है शेष सात ग्राम पंचायतों के लिए आवेदन प्राप्ति की तिथि बढ़ाई गई है इन ग्रामों के लिए अब आवेदन 31 अक्टूबर तक ऑन लाइन दाखिल किए जा सकते है।  जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि विदिशा तहसील के दो तथा नटेरन तहसील के पांच ग्रामों के लिए आवेदन अंतिम तिथि तक प्राप्त नही होने के कारण इन ग्रामों की दुकानों के संचालन हेतु आवेदन प्राप्ति की तिथि में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के उप सचिव द्वारा तिथि में वृद्वि की गई है। विदिशा तहसील के ग्राम मूडरामुहाना, झिरनिया (भाटखेडी), नटेरन तहसील के ग्राम पैरवासा, रायखेडी, तिलातिली तथा कुरवाई तहसील में ग्राम राजपुर एवं ग्राम मनेशा में आवेदन प्राप्ति के लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर नियत की गई है। कनिष्ठ आपूर्तियों के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के परिपेक्ष्य में सात ग्राम पंचायतों के लिए आवेदन प्राप्ति की तिथि में वृद्वि की गई है।  एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में इस वर्ष दीपावली का अवकाश 25 से 28 अक्टूबर तक रहेगा। इसके साथ 6 दिन जोड़कर 25 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक बच्चों को घर जाने की छूट रहेगी। प्राचार्यों से विद्यार्थियों की अर्ध-वार्षिक परीक्षाएं 24 अक्टूबर तक पूर्ण कराने को कहा गया है।

चिन्हित क्षेत्रों में चार एवं तीन पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित

यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर 27 अक्टूबर की सुबह दस बजे से रात्रि दस बजे तक मुख्य बाजार में बाल बिहार मोड से बड़ा बाजार तक चार पहिया एवं तीन पहिया वाहन पूर्णतः नियत समयावधि तक प्रतिबंधित रहेंगे। मुख्य बाजार में दुकानदारों द्वारा सड़क के किनारे अस्थायी रूप से दुकाने लगाकर व्यवसाय किया जाता है जिस कारण से मुख्य बाजार में खरीददारो की अत्यधिक भीड़ होने पर वाहनों के पार्किंग की पर्याप्त जगह ना होने से जाम लगने की स्थिति निर्मित होती है। उपरोक्त कारणों को ध्यानगत रखते हुए पूर्व उल्लेखित क्षेत्र में नियत तिथि एवं समयावधि तक चार पहिया एवं तीन पहिया वाहनों के आने जाने पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। 

समयमान वेतनमान से लाभांवित हुए 38 कर्मचारी

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओ में पदस्थ ऐसे कर्मचारी जिनके दस या बीस वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर उन्हें वित्त विभाग के द्वारा जारी पत्र के परिपालन में समयमान, वेतनमान प्रदाय करने का आदेश जारी कर दिया है। उक्त आदेश से 38 कर्मचारी लाभांवित हुए है जिसमें सहायक ग्रेड दो के 13 तथा सहायक ग्रेड तीन के 25 कर्मचारी शामिल है। 

हिट एण्ड रन के पांच प्रकरणो में आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने हिट एण्ड रन के पांच प्रकरणों में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। सड़क दुर्घटना में मृतको के परिजनों को 15-15 हजार तथा घायलों को साढे सात-साढे सात हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। सड़क दुर्घटना में सिरोंज तहसील के ग्राम कर्राखेडी निवासी प्रदुम्भ अहिरवार की मृत्यु हो जाने पर मृतक के पिता श्री इमरत सिंह अहिरवार को 15 हजार रूपए की तथा राजगढ़ जिले की लालापुर तहसील के श्री छगन सिंह की मृत्यु विदिशा में कुरवाई के पास मेहलुआ चौराहे क समीप सड़क दुर्घटना में हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री भगवत सिंह को भी 15 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। सड़क दुर्घटना में घायल तीन व्यक्तियों को क्रमशः साढे सात-साढे सात हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई र्है उनमें मुखर्जीनगर विदिशा के निवासी श्री संजय पालीवाल, श्री सूरत अहिरवार और श्री गुरूदेव सिंह शामिल है।

रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न 

जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में मुख्य प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे के अलावा समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद थे।  बैठक में जिन बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए उनमें रोगी कल्याण समिति की दुकानों के नवीन अनुबंध एवं मुद्रांक शुल्क का निर्धारण, आयुष्मान भारत योजना तहत रोगी कल्याण समिति के खाते में हस्तांतरित राशि का उपयोग करने की अनुमति तथा मरीजों की आवश्यकतानुसार पैथालॉजी जांच, एक्सरे एवं अन्य सामग्री, दवाईयां इत्यादि की अनुपलब्धता की स्थिति में बाजार से क्रय करने, नवनिर्मित जिला चिकित्सालय भवन में शिफि्ंटग के पहले आवश्यक मानव संसाधन एवं आवश्यकताओं की पूर्ति करना, मरीजों के परिजनों हेतु गेटपास की व्यवस्था, रोगी कल्याण समिति में कार्यरत कर्मचारियों के मानदेय बढाए जाना, आईसीआईसीआई बैंक को नवीन चिकित्सालय परिसर में प्रारंभ करने पर चर्चा की गई।  नवीन चिकित्सालय भवन में कार्या के सम्पादन हेतु निविदाएं आमंत्रित करने पर सहमति व्यक्त की गई उनमें कायाकल्प की चेकलिस्ट अनुसार  डोर मेट्री, मेकेनाईज क्लीनिंग सालूसन इत्यादि शामिल है। चिकित्सालय के सभी फ्लोर पर टेलीफोन कनेक्शन करने वित्तीय वर्ष 2019-20 के आयु व्यय की जानकारी एवं बजट स्वीकृति पर चर्चा कर निर्णय लिया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: