बंधु तिर्की को नेशनल गेम्स घोटाला और पत्थलगड़ी मामले में जमानत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 नवंबर 2019

बंधु तिर्की को नेशनल गेम्स घोटाला और पत्थलगड़ी मामले में जमानत

जेल में रहते बंधु तिर्की ने मांडर विधानसभा सीट से किया था नामांकन ,नेशनल गेम्स घोटाला और पत्थलगड़ी से जुड़े मामले में कोर्ट ने दी है जमानत
bandhu-tirki-grant-bail
झारखंड हाई कोर्ट ने पूर्व मंत्री बंधु तिर्की को बड़ी राहत दी है। बंधु तिर्की को दोनों 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले और पत्थलगड़ी मामले में जमानत मिली है। कोर्ट ने इन मामलों में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। सोमवार को न्यायाधीश जेआर मुखोपाध्याय की अदालत ने जमानत की मंजूरी दी। बता दें कि बंधु तिर्की पर आरोप है कि पत्थलगड़ी मामले के दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता कर भड़काने वाला बयान दिया। इसके अलावा उन्होंने काली गाय की हत्या करने की धमकी भी दी थी। इसके अलावा बंधु 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में भी आरोपित हैं।

मांडर विधानसभा सीट से JVM के प्रत्याशी हैं बंधु तिर्की 
 बंधु तिर्की मांडर विधानसभा सीट से झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशी हैं। उन्होंने जेल में रहते नामांकन किया था। मांडर विधानसभा सीट पर दूसरे चरण के तहत सात दिसंबर को वोटिंग होगी। मांडर विधानसभा के 429 बूथों 319299 वोटर मतदान करेंगे। इनमें 163879 पुरुष और 155420 महिला वोटर शामिल है। मांडर के अलावा दूसरे चरण की बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, सरायकेला, खरसावां, चाईबासा, मझगांव, जगरनाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, तमाड़, तोरपा, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, कोलेबिरा सीट पर भी सात दिसंबर को वोट डाले जाएंगे

कोई टिप्पणी नहीं: