आयुष्मान संग भंसाली की फिल्म करना चाहती हैं भूमि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

आयुष्मान संग भंसाली की फिल्म करना चाहती हैं भूमि

bhumi-wants-to-do-bhansali-s-film-with-ayushman
मुंबई 08 नवंबर, बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, आयुष्मान खुराना के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करना चाहती हैं।भूमि ने आयुष्मान के साथ फिल्म दम लगा के हइशा, शुभ मंगल सावधान और बाला में काम किया है। भूमि ने कहा कि उन्होंने आयुष्मान के साथ कई रोमांटिक फिल्मों में काम कर लिया है, लेकिन अब उनकी तमन्ना है कि वह आयुष्मान के साथ एक ऐसी रोमांटिक और रूह को छू जाने वाली फिल्म में काम करें, जिसका निर्देशन भंसाली करें।भूमि ने कहा,“पिछले दो साल से सिर्फ काम और काम ही कर रही हूं। पिछले साल सितंबर से अब तक मैंने सात फिल्मों की शूटिंग कर ली है। यह मेरे करियर का बहुत अच्छा समय है, इस स्पीड को मैं बहुत मस्त शुरुआत कहूंगी। बहुत अच्छे-अच्छे किरदार कर रही हूं, बेहद उत्साहित भी हूं, हर बार कुछ नया करने की कोशिश भी कर रही हूं। अब फिल्म बाला में एक सर्वगुण सम्पन्न लड़की के किरदार में हूं, लेकिन वह अपने सांवले रंग को लेकर परेशान है। मेरे किरदार को बहुत ज्यादा ट्रेलर में नहीं दिखाया गया है, इसके पीछे भी एक कारण है, जो फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।”आयुष्मान की तारीफ करते हुए भूमि ने कहा,“आयुष्मान हर हर फिल्म के साथ और बेहतर होते जा रहे हैं। वह किरदारों के मामले में खूब प्रयोग कर रहे हैं। आयुष्मान मेरे लिए बहुत स्पेशल हैं और हमेशा खास रहेंगे भी। बीते डेढ़ सालों में आयुष्मान का जो भी सफर रहा है, उसे देखकर विक्ट्री वाली फीलिंग आती है। अब मैं चाहती हूं कि निर्देशक भंसाली की किसी रोमांटिक रूह को छू जाने वाली फिल्म में आयुष्मान के साथ काम करूं।”

कोई टिप्पणी नहीं: