समाचार पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर नजर रखने के लिए दिए टिप्स सोशल मीडिया पर किसे फॉलो करना है, की सूची बनाने का दिया निर्देश
धनबाद (आर्यावर्त संवाददाता) जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री अमित कुमार ने आज मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी (एमसीएमसी) कोषांग का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने एमसीएमसी कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रकाशित व प्रसारित पेइड न्यूज़ पर बारीकी से नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति किसी एक चैनल पर प्रसारित होने वाले समाचारों पर विशेष नजर रखें। प्रतिदिन वह अपनी एक रिपोर्ट भी तैयार करें। एमसीएमसी कोषांग में विभिन्न समाचार पत्रों पर निगरानी रखने वाले कर्मचारियों से उन्होंने कहा कि कोई भी पेड न्यूज़ उनकी नजर से छूटने नहीं चाहिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर नजर रखने वाले कर्मचारियों से कहा कि उन्हें किसको फॉलो करना है, उसकी एक सूची बनाएं तथा उस सोशल मीडिया अकाउंट पर बारीकी से नजर रखें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एमसीएमसी कोषांग में रखे कंप्यूटर के कंटेंट, सोशल मीडिया पर नजर रखने के तरीके, विभिन्न समाचार पत्रों की कतरनों का निरीक्षण किया तथा मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग की रिपोर्ट भी देखी और कार्य को और बेहतर तरीके से करने के लिए टिप्स भी प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री अमित कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, कमेटी के सदस्य बीआइटी सिंदरी के प्रोफेसर सुभाष चन्द्र दत्ता, प्रसार भारती के श्री ए.पी. सिंह, श्री संजीव झा उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें