चाईल्ड लाईन सेवा 1098 का प्रचार प्रसार
सीहोर में ''चाईल्ड लाईन से दौस्ती'' के माध्यम से चाईल्ड लाईन सेवा 1098 का प्रचार प्रसार जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति रचाना बुधोलिया, के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास के सहयोग से चाईल्ड लाईन द्वारा किया जा रहा है। जो दिनांक 14.11.19 से 20.11.19 तक किया जायेगा, इसी कढी में दिनांक 15.11.19 को शासकीय आवासीय विद्यालय में बच्चों को चाईल्ड लाईन सेवा 1098 की जानकारी विस्तार से श्री राजेन्द्र सिंह जिला समन्वयक, चाईल्ड लाईन सीहोर द्वारा दी गई, एवं सरस्वती विद्या मंदिर में बाल संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बाल संरक्षण अधिकारी, श्री अनिल पोलाया, द्वारा बताया गया कि जिले में चाईल्ड लाईन का प्रचार प्रसार पूरे सप्ताह 14.11.19 से 20.11.19 तक किया जायेगा। प्रचार प्रसार के दौरान परामर्शदाता ज्योति राठोर ने बच्चों को जानकारी देते हुऐ बताया कि चाईल्ड लाईन बच्चों के अधिकारों के संरक्षण लिए कार्य करती है, जो कि नि:शुल्क है, अगर आपके आस—पास कोई बच्चा विषम परिस्थिति में दिखे तो आप उसकी सूचना 1098 पर चाईल्ड लाईन को दे सकते है। टीम मेम्बर श्री कमलेश कटारिया, संजय नामदेव, सुमित गौर, एवं राजकुमारी राठोंर, परणीता जैन, एवं चाईल्ड लाईन के समस्त स्टॉफ द्वारा सहयोग किया गया, एवं उपस्थित रहे।
लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग मंत्री श्री वर्मा पहुंचे आष्टा फुटबॉल टूर्नामेंट कार्यक्रम में हुए शामिल
लोक निर्माण, पर्यावरण विभाग मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री सज्जन सिंह वर्मा रविवार को सीहोर जिले के आष्टा पहुंचे। जहां उन्होंने सर्वप्रथम खेड़ापति तालाब संरक्षण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके बाद वे आष्टा में आयोजित स्टार क्लब द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री वर्मा ने फुटबॉल टूर्नामेंट सहित अन्य खेल आयोजनों के लिए स्टार क्लब को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हमारी संस्कृति है कि खेल किसी मजहब, धर्म को नहीं मानता, खेल सिर्फ खिलाड़ियों को मानता है। खेलों से ही लोगों को प्रेरणा लेना जरुरी है। खिलाड़ियों द्वारा मंत्री श्री वर्मा से आष्टा में मिनि स्टेडियम बनवाने की मांग गई। साथ ही उन्होंने लोगों द्वारा रखी गई पानी की टंकी सहित अन्य मांगों को भी जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, नगरपालिका अध्यक्ष आष्टा श्री कैलाश परमार, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अंजु अरुण कुमार विश्वकार्मा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
ज्वार एवं बाजरा का उपार्जन आज से
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सभी कलेक्टरों को मोटा अनाज ज्वार और बाजरा का उपार्जन 18 नवंबर से करने के निर्देश जारी किये हैं। पूर्व में यह उपार्जन कार्य 8 नवम्बर से किया जाना था। प्रदेश में निरंतर वर्षा होने से ज्वार एवं बाजरा में नमी का अंश सरकार द्वारा निर्धारित यूनीफोर्म स्पेसीफिकेशन की सीमा से अधिक होने के कारण समर्थन मूल्य पर ज्वार एवं बाजरा का उपार्जन अब 18 नवंबर से प्रारंभ किया जायेगा ताकि एफएक्यू गुणवत्ता का ज्वार एवं बाजरा उपार्जित किया जा सके।
कृषि विभाग द्वारा किया गया गुण नियंत्रण उड़न दस्ता दल का गठन
किसान कल्याण तथा कृषि विकास सीहोर के उपसंचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि रबी वर्ष 2019-20 में उर्वरक/कीटनाशक एवं बीज विक्रेताओं के विक्रय केन्द्र/बीज उत्पादन सह समितियों का आकस्मि निरीक्षण करने एवं नमूने लेने के लिए जिला स्तर पर गुण नियंत्रण उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। गठित किए गए दल में प्रभारी अधिकारी अनुविभागीय कृषि अधिकारी उप संभाग सीहोर, सहायक प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संबंधित विकास खंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, सहायक अधिकारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संबंधित विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, सहायक अधिकारी कृषि विस्तार अधिकारी आष्टा श्री छगन मालवीय एवं सहायक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सीहोर श्री एन.पी.सिंह शामिल हैं। गठित दल के अतिरिक्त अनुविभागीय कृषि अधिकारी उप संभाग सीहोर/बुदनी एवं सभी विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी/कृषि विकास अधिकारी पदेन उर्वरक/कीटनाशी/बीज निरीक्षक लक्ष्य अनुसार कृषि आदान के नमूने लेने/निरीक्षण करने एवं कृषि आदान गुण नियंत्रण हेतु जिम्मेदार रहेंगे।
मध्यप्रदेश के बेहतर विकास का भविष्य दृष्टा
मध्यप्रदेश सौभाग्यशाली है कि उसे मुख्यमंत्री के रूप में कमल नाथ जैसा वैश्विक सोच का भविष्य दृष्टा व्यक्तित्व मिला है। यह अलंकरण उन लोगों को अतिशयोक्तिपूर्ण लग सकता है। जो कमल नाथ जी के व्यक्तित्व और कृतित्व से परिचित नहीं है। जिन्होंने केन्द्र में विभिन्न मंत्रालयों में मंत्री के रूप में और छिंदवाड़ा में बतौर सांसद उनके द्वारा करवाये गए क्षेत्र के चहुँमुखी विकास को न केवल देखा है बल्कि नजदीक से समझा है वे इस विशेषण से सौ फीसदी सहमत होंगे। कमल नाथ जी को जब भी जहाँ भी जो जिम्मेदारी मिली है उन्होंने उस क्षेत्र में बुनियादी बदलाव किए भविष्य की जरूरतों को देखकर निर्णय लिएए नीति बनाई और उसे जमीनी हकीकत में तब्दील किया। उन्होंने बहुत पहले यह समझ लिया था कि युवाओं को अगर रोजगार उपलब्ध करवाना हैंए तो शिक्षा के साथ कौशल विकास बहुत जरूरी है। जब वे रोजगार की बात करते है तो उनके मस्तिष्क में इंजीनियरए डॉक्टर या स्नातक-स्नातकोत्तर शिक्षा पाए लोगों की चिंता नहीं होती है बल्कि वे उस बेरोजगार के लिए भी सोच रखते है जो पाँचवीं, आठवीं पास है। उनका छिंदवाड़ा मॉडल का रोजगार क्षेत्र इसी सोच के अनुरूप बना है। उन्होंने शिक्षित लोगों के साथ अशिक्षित लोगों को रोजगार मिले इसके लिए ऐसी संरचना तैयार की कि लोग अपने कौशल विकास से सम्मानित रोजगार प्राप्त करने में सफल हुए। राजनीति में इस तरह की दृष्टि और उसे दिशा देने वाले नेता कमतर ही है। बेहतर भविष्य की उनकी सोच हर क्षेत्र में इतनी गहरी है कि वह सतही परिवर्तन नहीं करती बल्कि वह मूल में जाकर जड़ों को मजबूत बनाती है। किसानों की ऋण माफी को वो कृषि क्षेत्र की हालात में सुधार लाने का समाधान नहीं मानते। वे इसे एक ऐसी राहत मानते हैंए जो किसानों को आगे बढ़ने के लिए या तनाव मुक्त होने में सहायक होती है। कृषि क्षेत्र को उन्नत बनाने के लिए उनकी स्पष्ट मान्यता है कि जब तक हम किसानों के बढ़ते हुए उत्पादन का उपयोग उनकी आय दोगुना करने में नहीं करेंगे तब तक किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना असंभव है। जब वे मुख्यमंत्री बने और दो घण्टे के अंदर किसानों की ऋण माफी का निर्णय लिया तो वे इस बात के लिए अपनी पीठ नहीं थपथपाते कि उन्होंने 20 लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया और आने वाले दिनों 18 लाख किसानों का कर्ज और माफ करेंगे। कर्ज माफी के साथ ही उनकी खेती.किसानी को आय से जोड़ने की चिंता शुरू हो जाती है। वे खाद्य प्र.संस्करण इकाइयों की बात करते है। सोच है तो परिणाम मिलेंगे ही। आज प्रदेश में खाद्य प्र.संस्करण इकाईयां स्थापित हो रही हैंए कई स्थानों पर स्थापित हो गई हैं। इसके जरिए वे किसानों के उत्पादन से उनकी आय कैसे दोगुना होए इस बारे में सोचना शुरू कर देते है। उन्होंने किसानों को कर्ज माफीए बिजली एवं अन्य सुविधाएँ देने के बुनियादी निर्णय लिए लेकिन उसके बाद उनके लिए एक समग्र योजना बनाना प्रारंभ कर दियाए जो आने वाले दिनों में किसानों की खुशहाली की दिशा में एक बड़ा क्रांतिकारी बदलाव का आधार बनेगी। समाज के कमजोर तबके के प्रति उनकी संवेदनशील सोच का ही नतीजा था कि उन्होंने आते ही बुजुर्गों की पेंशन राशि को बढ़ाकर 300 से 600 रुपए किया जिसे वे 1000 रुपए तक बढ़ाएंगे। गरीब परिवार की कन्याओं के विवाह के लिये दिए जाने वाले अनुदान राशि को 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपए कर दिया। यह मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार है और अगर हम यह कहे कि ऐसा भी पहली बार हुआ जब बढ़ते हुए बिजली बिल को थामते हुए उन्होंने इंदिरा गृह ज्योति योजना के जरिए गरीब से लेकर मध्यम वर्ग तक को राहत पहुँचाई। एक मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने बिजली बिल के जो स्लेब निर्धारित किएए उससे लोगों की जेब को तो राहत मिली ही साथ ही ऊर्जा बचत के लिए भी उनका यह कदम आज के समय में उनकी भविष्य की बेहतर सोच का अनूठा उदाहरण है। आदिवासी समाज को साहूकारों के कर्ज से मुक्त करने का क्रांतिकारी निर्णय लियाए पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया। ग्यारह माह में इतने बड़े फैसले और उन पर अमल भी शुरू हो गया।
मुख्यमंत्री घोषणाएं नहीं करते हैं वे कहते हैं मैं काम करता हूँ और उन्होंने मध्यप्रदेश की बेहतर तस्वीर के लिए ऐतिहासिक बदलाव कर दिए। विश्वास है तभी निवेश आएगा उनकी इस वन लाइनर सोच ने उनके 11 माह के शासनकाल मेंप्रदेश में उद्योग और निवेश के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी परिवर्तन की शुरूआत की है। कार्यभार सम्हालने के दो माह बाद ही उन्होंने मिंटो हॉल में मध्यप्रदेश में उद्योगए व्यापार, व्यवसाय से जुड़े लोगों की गोलमेज कॉन्फ्रेंस बुलवाई। कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य था प्रदेश में निवेश में आने वाली बाधाओं को जानना। यह जानना वे इसलिए जरूरी मानते हैं क्योंकि जब तक हम हमारे ही प्रदेश में उद्योग और व्यवसाय के क्षेत्र में काम कर रहे लोग अगर सरकार की उद्योग एवं निवेश नीति से असंतुष्ट हैए तब हम नए निवेश की कल्पना कैंसे कर सकते हैं। वे कहते है कि यह हमारे ब्रांड एम्बेसडर हैंए अगर हमने इनकी समस्याओं का समाधान कर दिया तो ये ही लोग प्रदेश में नए निवेश की ब्रांडिंग करने में मददगार साबित होंगे। नीतियों को लेकर उनकी सोच ही अभिनव है। वे कहते है कि नीतियाँ वही सफल होती हैंए जो निवेश को या किसी अन्य को आकर्षित करती है उनकी मदद करती है। सिर्फ नीति बनाकर बैठ जाने से परिणाम हासिल नहीं होते। नवजयमैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश-ुनवजय के आयोजन की सफलता इस बात का प्रतीक है कि उन्होंने अपने अल्प कार्यकाल में ही मध्यप्रदेश के प्रति उद्योग जगत और निवेशकों के विश्वास को प्राप्त किया। मुकेश अंबानी, आदि गोदरेज, इंडिया सीमेंट के श्रीनिवासन, रवि झुनझुनवाला से लेकर जितने उद्योगपति मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश में शामिल हुए उन्होंने निवेश के क्षेत्र में मुख्यमंत्री की साहसिक सोच और दूरदृष्टि की सराहना की। आज के किसी राजनेता को यह खिताब मिलना दुर्लभता की श्रेणी में ही गिना जाएगा। विरासत में मिले खाली खजाने और जर्जर अर्थ.व्यवस्था के बीच जो दायित्व कमल नाथ जी को मिला और उन्होंने अपने कुशल प्रबंधन के साथ जिस तरह सभी चुनौतियों का सामना किया उससे पता चलता है कि वे किस कद के नेता है। किसानों की कर्ज माफी आसान नहीं थी पर अपने इस वचन को उन्होंने जिस कौशल से पूरा कियाए वह एक शोध का विषय है। वे उन नेताओं में शुमार नहीं है जो लोकप्रियता के लिए अर्नगल घोषणाएँ करते है। कांग्रेस का वचन-पत्र जब तैयार हो रहा था तो उन्होंने हर वचन को पूरा करने के लिए आने वाली चुनौतियों को समझा और उसके समाधान की भी तैयारी की। यही कारण है कि वे सरकार बनते ही मात्र 73 दिनों में 83 वचनों को पूरा करने जैसा बड़ा काम कर पाये। त्वरित निर्णय, समय-सीमा, क्रियान्वयन, गुणवत्ता, परिणाम और समय प्रबंधन कमल नाथ जी के दैनंदिन काम का अहम हिस्सा है। इससे वे कोई भी समझौता नहीं करते है। वे जब विभागों की समीक्षा करते है तो उनकी विभागीय गतिविधियों के आकलन इन बिन्दुओं पर ही आधारित होते हैं। वे समस्या और उसके समाधान को जितनी शीघ्रता से समझते हैए वह उनका दुर्लभ गुण है। वे योजनाओं की डिलेवरी सिस्टम पर जोर देते है। उन्होंने कहा कि योजनाएँ चाहे कितनी अच्छी हो लेकिन उसका क्रियान्वयन जमीन पर जरूरतमंदों को लाभान्वित नहीं कर रहा है तो वे सिर्फ हमारी सरकार की सजावट का ही हिस्सा है। वे इस सजावट को खत्म करके योजनाओं की क्रियान्वयन व्यवस्था को सुधारने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। वे हर काम की समय-सीमा का निर्धारण करते हैं। गुणवत्ता और परिणाम सुनिश्चित होए इस पर उनकी पैनी निगाह रहती है। समय प्रबंधन के मामले में उनका कोई सानी नहीं है। अगर 11 बजे का समय दिया है तो कमल नाथ जी 11 बजने में पाँच मिनिट पहले पहुँच जाएँगे, लेकिन पाँच मिनिट बाद नहीं। मुख्यमंत्री कमल नाथ की साफ नीयत और नीति, ईमानदार कोशिशों से मध्यप्रदेश में पिछले 10-11 माह में जन. उम्मीदें पूरी होने लगी हैं। ऊर्जावान सोचए बगैर शोरगुलख् आत्म- प्रशंसा से दूर और सधे हुए कदमों के साथ उनकी पदचाप और उनके फैसलों की धमकए जन और तंत्र के बीच महसूस होने लगी है। पाँच साल बाद निश्चित ही मध्यप्रदेश की तस्वीर उज्जवल होगी और प्रदेशवासियों की तकदीर बेहतर होगी।
यादव महासभा की जिला स्तरीय बैठक आयोजित यश महासभा छात्र प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नियुक्त
सीहोर। अखिल भारतीय ग्वाल महासभा प्रदेशाध्यक्ष जगदीश यादव की सहमति और छात्र यादव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष अभय प्रताप यादव ने जिलाध्यक्ष उमेश यादव की अनुशंसा पर युवा समाजसेवी यश यादव को छात्र यादव महासभा का सीहोर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। अखिल भारतीय ग्वाल महासभा की जिला स्तरीय बैठक चाणक्यपुरी स्थित आवास पर आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेशाध्यक्ष श्री यादव सम्मिलित हुए। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष के द्वारा की गई। बैठक के दौरान कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में संगठन विस्तार और समाज अत्थान कार्यक्रमों को गति प्रदान करने के लिए नई नियुक्तियां की गई। वरिष्ठजनों ने जिले की छात्र राजनीति में सक्रिय यश यादव को छात्र यादव महासभा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा की समाज की उन्नती के लिए कार्य करेंगे। छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। बैठक में रामू यादव, राहुल यादव, गब्बर पहलवान यादव, प्रवीण यादव, कुंज बिहारी यादव, ,विजय यादव, घनश्याम यादव ,रोहित यादव, मनीष यादव, विनय यादव, अनिल यादव सहित अन्य समाज बंधु मौजूद रहे।
हिन्दू हेल्पलाईन ने लगाया नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर शिविर में सौ से अधिक ग्रामीणों ने कराई जांच
सीहोर। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद हिन्दू हेल्पलाईन के द्वारा वरिष्ठ हिन्दू नेता अशोक सिंघल की पुण्यतिथि पर रविवार को ग्राम भटोनी में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय हिन्दू के प्रांत अध्यक्ष अतुल राठौर काका एवं बजरंग दल जिलाध्यक्ष शंकर ठाकुर, किसान परिषद जिलाध्यक्ष पृथ्वी सिंह मेवाड़ा,अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद जिला उपाध्यक्ष मुकेश परमार, हिन्दू हेल्पलाईन के जिलाध्यक्ष नवीन राठौर इंडियन हेल्पलाईन जिला सहसंयोजक अवधेश राठौर जिला सह संयांजक रोहित कीर, जिला मीडिया प्रभारी अंकित व्यास,पार्षद अर्जुन राठौर ने श्रीराम दरबार और श्री सिंघल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। शिविर में पहुंचे डॉ मितेश राठौर एवं डॉ प्रिंयका राठौर,डॉ हिर्देश माहेश्वरी ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर जरूरी दवाईयां दी और परामर्श दिया। दो सौ से अधिक विभिन्न बीमारियों से पीडि़त ग्रामीणों ने शिविर का लाभ लिया।
शुभचिंतकों के आशिर्वाद से निरंतर जनता की सेवा करता रहुंगा- विधायक राय
यादव महासभा की जिला स्तरीय बैठक आयोजित यश महासभा छात्र प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नियुक्त
सीहोर। अखिल भारतीय ग्वाल महासभा प्रदेशाध्यक्ष जगदीश यादव की सहमति और छात्र यादव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष अभय प्रताप यादव ने जिलाध्यक्ष उमेश यादव की अनुशंसा पर युवा समाजसेवी यश यादव को छात्र यादव महासभा का सीहोर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। अखिल भारतीय ग्वाल महासभा की जिला स्तरीय बैठक चाणक्यपुरी स्थित आवास पर आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेशाध्यक्ष श्री यादव सम्मिलित हुए। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष के द्वारा की गई। बैठक के दौरान कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में संगठन विस्तार और समाज अत्थान कार्यक्रमों को गति प्रदान करने के लिए नई नियुक्तियां की गई। वरिष्ठजनों ने जिले की छात्र राजनीति में सक्रिय यश यादव को छात्र यादव महासभा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा की समाज की उन्नती के लिए कार्य करेंगे। छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। बैठक में रामू यादव, राहुल यादव, गब्बर पहलवान यादव, प्रवीण यादव, कुंज बिहारी यादव, ,विजय यादव, घनश्याम यादव ,रोहित यादव, मनीष यादव, विनय यादव, अनिल यादव सहित अन्य समाज बंधु मौजूद रहे।
हिन्दू हेल्पलाईन ने लगाया नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर शिविर में सौ से अधिक ग्रामीणों ने कराई जांच
सीहोर। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद हिन्दू हेल्पलाईन के द्वारा वरिष्ठ हिन्दू नेता अशोक सिंघल की पुण्यतिथि पर रविवार को ग्राम भटोनी में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय हिन्दू के प्रांत अध्यक्ष अतुल राठौर काका एवं बजरंग दल जिलाध्यक्ष शंकर ठाकुर, किसान परिषद जिलाध्यक्ष पृथ्वी सिंह मेवाड़ा,अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद जिला उपाध्यक्ष मुकेश परमार, हिन्दू हेल्पलाईन के जिलाध्यक्ष नवीन राठौर इंडियन हेल्पलाईन जिला सहसंयोजक अवधेश राठौर जिला सह संयांजक रोहित कीर, जिला मीडिया प्रभारी अंकित व्यास,पार्षद अर्जुन राठौर ने श्रीराम दरबार और श्री सिंघल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। शिविर में पहुंचे डॉ मितेश राठौर एवं डॉ प्रिंयका राठौर,डॉ हिर्देश माहेश्वरी ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर जरूरी दवाईयां दी और परामर्श दिया। दो सौ से अधिक विभिन्न बीमारियों से पीडि़त ग्रामीणों ने शिविर का लाभ लिया।
शुभचिंतकों के आशिर्वाद से निरंतर जनता की सेवा करता रहुंगा- विधायक राय
महोत्सव के रूप में मनाया गया विधायक सुदेश राय का जन्मदिन हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने दी बधाई शुभकामनाएंसीहोर। लोकप्रिय विधायक सुदेश राय का जन्मदिवस रविवार को महोत्सव के रूप में मनाया गया। हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सीहेार पहुंचकर विधायक श्री राय को जन्मदिवस की शुभकांमनाएं बधाई रूपी आशिर्वाद दिया। विधायक सुदेश राय ने परिजनों और विशिष्ठ सहयोगियों के साथ सप्रथम गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान चिंतामन की विधिवत पूजा अर्चना कर विधानसभा क्षेत्र की खुशियाली और जनता की समृद्धि की कामना की। तत्पश्चात विधायक श्री राय ने वरिष्ठजनोंं बड़े भाई राकेश राय भाभी रोमिनी राय, समाजसेवी अखिलेश राय भाभी नमिता राय सहित बुजुर्गो के चरण स्पर्श कर आशिर्वाद लिया। विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के द्वारा लीसा टॉकिज मैदान पर विधायक सुदेश राय के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक श्री राय ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा की शुभचिंतकों और आप के आशिर्वाद से लगातार जनता की सेवा करना हीं लक्ष्य है उन्होने कहा की पिताजी के समय से राय परिवार जाति धर्म संप्रदाय से परे होकर हमेशा सामाजिक राजनीतिक धार्मिक रूप से नागरिकों की सेवा में लगा है, उन्होने कहा की जन्मदिवस मनाना तो बहाना है आप से मिलना मन की बात करना हीं सुख दुख में शामिल होना हीं मूल सिद्धांत है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक सुदेश राय का जन्म दिवस मनाने की तैयार दो दिन पहले हीं करने शुरू कर दी थी अनेक कार्यकर्ताओं ने शहर गांवों कस्बों से सोशल मीडिया वाट्सएप, फेसबुक इस्टाग्राम, ट्वटर सहित अन्य के माध्यम से विधायक श्री राय को जन्म दिवस की शुभाकामनाएं दी तो सैकडों की संख्या में समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता लीसा टाकिज मैदान भी पुष्प मालाएं और उपहार लेकर पहुंच विधायक श्री राय ने सहर्ष ग्रामीणजनों से उपहार स्वीकार किए। विधायक श्री राय के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गांवों में केक भी कांटे गए समर्थकों ने बड़े हीं स्नेह धूमधाम से जननेता लोकप्रिय विधाक श्री राय का जन्मदिवस मनाया। कार्यक्रम में जिला मुख्यालय सहित चांदबढ़ श्यामपुर,दोराहा अहुमदपुर, चरनाल बरखेड़ा हसन सहित ग्रामीण अंचलों के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक सम्मिलित हुए।





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें