जमशेदपुर : बैंकर्स के साथ बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 नवंबर 2019

जमशेदपुर : बैंकर्स के साथ बैठक

dc-jamshedpur-meeting-with-bankers
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर आज व्यय कोषांग द्वारा समाहरणालय सभागार में सभी बैंकर्स के साथ बैठक उप-विकास आयुक्त-सह नोडल पदाधिकारी व्यय कोषांग बी. माहेश्वरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त द्वारा सभी बैंक प्रतिनिधियों को यह निर्देश दिया गया की विधानसभा निर्वाचन 2019 में भाग  लेने वाले सभी प्रत्याशियों का प्राथमिकता के आधार पर खाता खोलना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी मेंबर्स को निर्देश दिया कि किसी विशेष खाता से लगातार की जा रही निकासी पर विशेष निगरानी रखें एवं इसकी सूचना उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि किसी विशेष खाता में यदि एक सीमा से अधिक राशि लगातार जमा की जा रही है तो वैसे खाता की निगरानी के साथ इसकी सूचना भी अविलंब उपलब्ध कराएं। उप विकास आयुक्त ने सभी बैंकर्स को स्पष्ट निर्देश दिया कि चुनाव में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को हर संभव सहयोग करें। किसी प्रकार की कोई असुविधा उन्हें ना हो या किसी प्रकार की कोई शिकायत ना मिले यह सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि चुनाव में भाग लेने के उद्देश्य से खाता खोलने वाले को हर संभव सहयोग करें उन्हें आवश्यकतानुसार चेक बुक भी प्रदान करना सुनिश्चित करें। आज के बैठक में मुख्य रूप से एलडीएम एवं सहायक एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: