जमशेदपुर : उपायुक्त एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक द्वारा छठ घाटों का किया गया निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

जमशेदपुर : उपायुक्त एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक द्वारा छठ घाटों का किया गया निरीक्षण

dc-visit-chhath-ghat-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप बिरथरे के संयुक्त नेतृत्व में आज जिला प्रशासन के पदाधिकारियों द्वारा शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। सर्वप्रथम बारीडीह भोजपुर घाट का निरीक्षण किया गया उसके पश्चात सिधगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर छठ घाट का निरीक्षण किया गया। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सूर्य मंदिर कमेटी द्वारा 2 नवंबर 2019 को एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में सुप्रसिद्ध गायिका नेहा कक्कड़ के भजन संध्या का आयोजन किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश आयोजन समिति को दिए गए। जिला प्रशासन द्वारा मानगो छठ घाट का भी निरीक्षण किया गया। पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उपायुक्त द्वारा बताया गया की छठ घाट पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए उचित व्यवस्था की गई है। शौचालय, चेंजिंग रूम की पर्याप्त व्यवस्था सभी छठ घाटों पर जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। नदियों में बढ़े जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा गोताखोर की व्यवस्था की गई है वहीं घाटों पर टास्क फोर्स की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी। वरीय आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि सभी छठ घाटों की निगरानी वीडियो कैमरा माध्यम से किया जाएगा, जबकि एग्रीको मैदान में होने वाले कार्यक्रमों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु आवश्यक पुलिस बल की तैनाती की जाएगी जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि छठ घाट पर पुलिस सहायता केंद्र बनाए जाएंगे और घाटों पर सिविल ड्रेस में भी पुलिस बल तैनात रहेगी। घाटों पर महिला पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। निरीक्षण टीम में अपर जिला दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के साथ ही अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: