झारखण्ड : कांग्रेस ने एक निर्दलीय को मुख्यमंत्री बनाकर खनिज संपदा को लूटाः धर्मेंद्र प्रधान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 नवंबर 2019

झारखण्ड : कांग्रेस ने एक निर्दलीय को मुख्यमंत्री बनाकर खनिज संपदा को लूटाः धर्मेंद्र प्रधान

dharmendra-pradhan-attack-congress-jharkhand
चक्रधरपुर (प्रमोद कुमार झा) झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार का सिलसिला जोरों पर है. इसी कड़ी में भाजपा के स्टार प्रचारक केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कोल्हान प्रदेश में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. वहीं, चक्रधरपुर में उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. धर्मेंद्र प्रधान ने मतदाताओं के मिजाज को भांपते हुए उड़िया में संबोधन दिया. शनिवार को चक्रधरपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा के पक्ष में केंद्रीय इस्पात एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. धर्मेंद्र प्रधान ने उड़िया भाषा में संबोधन करते हुए कांग्रेस, आरजेडी और जेएमएम पर पिछली सरकार के कार्यकाल में खनिज संपदा लूटने का आरोप लगाया. उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस ने एक सोची-समझी रणनीति के तहत एक निर्दलीय को मुख्यमंत्री बनाया और जमकर यहां की खनिज संपदा को लूटने का काम किया है. बता दें कि पश्चिम सिंहभूम के 5 विधानसभा क्षेत्र ओडिशा की सीमावर्ती क्षेत्र से सटे हुए हैं. यहां बसने वाले अधिकतर लोग उड़िया भाषा बोलते हैं. ओडिशा के स्टार प्रचारक के रूप में झारखंड आए मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पूरे कोल्हान में भारतीय जनता पार्टी के लिए मतदान की अपील कर रहे हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: