सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 नवंबर 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 नवंबर

महिलाओं ने किया नगर पालिका गेट के सामने प्रदर्शन  सड़क नाली पानी बिजली आवास से है महरूम 
संघर्ष सेवा समिति ने जनहित में किया था आहवान 
sehore news
सीहोर। प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्र सौ से अधिक महिलाओं ने शनिवार को नगर पालिका गेट के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं ने पार्षदों पर लगातार झूठा आश्वासन देने का आरोप भी लगाया। संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष राम सिंह भारती के नेतृत्व में महिलाओं ने नगर पालिका अध्यक्ष अमिता जसपाल अरोरा को ज्ञापन दिया।  सामुचित विकास कार्यो और मूलभूत सुविधाओं से महरूम शहर के वार्ड क्रमांक  २२ के श्रीराम कॉलोनी रेलवे कॉलोनी सुभाष कॉलोनी वृंदावन कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्र और वार्ड क्रमांक २३ की जनता कॉलोनी, मनुबेन स्कूल के पीछे स्थित झुग्गी बस्ती के नागरिकों को सुविधाएं दिलाने के लिए सक्रिय संघर्ष सेवा समिति के संतोष यादव ने बताया की वार्ड पार्षदों के द्वारा जनता की उपेक्षा की जा रहीं है। गरीब और पात्र नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिलाया जा रहा है जबकी अपात्र लोगों के पार्षदों ने मनमानी कर पक्के मकान बनवा दिए है। गरीब लोग झोपडिय़ों और कच्चे मकानों में रहने को विवश है। उन्होने बताया की नागरिक सामुचित सड़के नहीं होने से कीचड़ गंदगी से हैरान परेशान है घरों का गंदा पानी नालियों के आभाव में सड़कों पर बहाता है। दोनों वार्डो में नियमित साफ सफाई भी नहीं की जाती है। पात्र गरीबों के बीपीएल राशिन कार्ड नहीं बनाए जा रहे है। पात्रता पर्ची नहीं दी जा रहीं है जिस से शासकीय दुकानों से राशन नहीं मिल पा रहा है। वार्ड के कई बुजुर्गो को पेंशन योजना का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  प्रदर्शन में शामिल अलका बाई, शारदा बाई, बूरी बाई, मुन्नी बाई, सीमा बाई, शोभा बाई, सुनीता बाई, रानी बाई, ओमप्रकाश रायकवार, राम सिंह भारती, रोशन अली,राजेंद्र परिहार, विजय कुमार, नेमी राकवार रितेश रघु़वंशी, पवन रघुवंशी, जगड़ीलाल भारती, जीवन, प्रदीप भारती, अजब गोस्वामी, हुकुम सिंह, रेखा बाई, सुमन बाई, अनिशा बी, इतिका बीं, मुकेश गौर महेश भारती, रोहित भारती, संजय सूर्यवंशी रमेश भारती, लखन पुरवईया आदि ने समस्यों और मांगों का निराकरण करने की मांग की है। 

रघुवंशी समाज जिलाध्यक्ष बने द्वारका 

sehore news
सीहोर। अखिल भारतीय क्षत्रिय रघुवंशी समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं कोलारस विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी के द्वारा समाजसेवी द्वारका प्रसाद रघुवंशी को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा रघुवंशी समाज शाजापुर एवं सालिगराम रघुवंशी को सीहोर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ समाजसेवी नवनियुक्त जिलाध्यक्ष द्वारका प्रसाद रघुवंशी कालापीपल जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत डोडी के सरपंच भी है। कार्यक्रम के दौरान रामेश्वर सिंह,कैलाश सिंह,चौधरी निरंजन सिंह, संजय सिंह,अरविंद सिंह सहित बड़ी संख्या में रघुवंशी समाजजन मौजूद रहे।


बच्चों की सुरक्षा एवं बाल संरक्षण विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन,
        
sehore news
बाल कल्याण समिति, व चाइल्ड लाईन सीहोर एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सहयोग से शा.उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीहोर क्रमांक 01 में बच्चों की सुरक्षा एवं बाल संरक्षण विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम के दोराना बाल कल्याण समिति सदस्य श्री विक्रांत द्विवेदी द्वारा बच्चों कों उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, चाईल्ड लाईन डाईरेक्टर श्री सुजोय आईच, द्वारा बच्चों को चाईलड लाईन की कार्यप्रणाली एवं बच्चों की सुरक्षा के विषय में गंभीरता के साथ काम करने एवं बच्चों से प्राप्त शिकायतों को गोप​नीय रखे जाने के संबंध में जानकारी दी गई, बच्चें उनकी शिकायत बे झिझक चाईल्ड लाईन से कर सकते है। बाल संरक्षण अधिकारी, श्री अनिल पोलाया, द्वारा बताया गया कि प्रदेश के बच्चों के सुरक्षा,पोषण समानता संबंधी अधिकारों को लेकर बच्चों में आनंद प्राप्ति करने के विचारों को प्रोत्साहित करने के उद्वेश्य से बाल आनंद एवं अस्मिता का अभियान 2019 दिनांक 01.11.19 से श्री विक्रांत द्विवेदी, सदस्य बाल कल्याण समिति रीवा के द्वारा प्रारम्भ किया गया है। इसी कढी में दिनांक 29.11.19 को जिला मुख्यालय पर शा उ.मा.वि.क्रं.1 पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आयोजन के दौरान प्राचार्य श्री आर.के.बांगरे जी का विशैष सहयोग रहा, कार्यक्रम में लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 पॉक्सों के संबंध में एवं बाल संरक्षण योजना,  की जानकारी बच्चों को दी गई।  कार्यक्रम में चाईल्ड लाईन सीहोर से श्री राजेन्द्र सिंह जिला संमन्वयक, ज्योति राठौर परामर्शदाता, टीम मेंम्बर श्री कमलेश कटारिया, सुमित गौर, परणीता जैन, राजकुमारी राठौर संजय नामदेव, आदि सभी स्टॉफ उपस्थित रहें एव सहयोग किया गया।

ऑल इडिया मोमिल कान्फ्रेंस का प्रोग्राम आज ऑल इंडिया के मुल्कगीर सदर के होंगे बयान 

सीहोर। ऑल इडिया मोमिल कान्फ्रेंस ने रविवार को बड़वाली मस्जिद ग्राउंड जामनपुरा कस्बा में एक एहम इजलास बउन्वान तालीम और तरबियत प्रोग्राम आयोजित किया है।  नबीन बुनकर सहकारी समिति के अध्यक्ष मजीत अंसारी मामू के मुताबिक प्रोग्राम सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक होगा। प्रोग्राम में ऑल इंडिया के मुल्कगीर सदर और सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट जनाब फिरोज एहमद अंसारी,और दीगर मेहमान तशरीफ लाएंगे।  ऑल इडिया मोमिल कान्फ्रेंस जिलाध्यक्ष हाजी अययूब अंसारी, महासचिव सलीम अंसारी, जिला उपाध्यक्ष हाजी अलीम अंसारी, नबीन बुनकर सहकारी समिति के अध्यक्ष मजीत अंसारी,वरिष्ठ सदस्य इखलास अंसारी अब्दुल अजीज अंसारी, इकवाल अंसारी, गुडडु अंसारी, अब्दुल गफ्फार अंसारी, बिलाल अहमद अंसारी, जहूर अंसारी आदि ने प्रोग्राम में पहुंच ने गुजारिश आवाम से की है।

खाद्य वस्तुओ की शुद्धता के संदेश के साथ युवा कांग्रेस ने बनाई मानव शंखला

sehore news
सीहोर/शुद्ध के लिए युद्ध मध्यप्रदेश सरकार के यशश्वी मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी का महत्वपूर्ण अभियान है। मप्र सरकार द्वारा पिछले दिनों मिलावट के खिलाफ अभियान चलाया गया है। जिला  युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा खाद्य वस्तुओं के शुद्धता के संदेश को जन जन तक पहुचने के लिए आज कोतवाली चौराहे से शुद्धता जन संदेश मानव शृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया की कार्यक्रम के माध्यम से व्यापारी बंधुओ से यह आव्हान करना है कि वे खाद्य वस्तु के शुद्धता मापदंड के अनुसार ही खाद्य वस्तु का विक्रय करे और उपभोक्तागण भी शुद्ध खरीदे,शुद्ध खाये ताकि मिलावट का स्वास्थ पर विपरीत असर ना हो और आमजन कैंसर, हार्ट अटैक, लखवा जैसी बीमारियो का सामना ना करना पड़े। शुद्ध के लिए युद्ध कार्यक्रम मे शहर कांग्रेस अध्यक्ष ओम वर्मा, वरिष्ठ नेता हरीश राठौर, सुरेश साबु, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती,भूरा यादव,राम प्रकाश चौधरी, डॉक्टर अनीश खान, विवेक राठौर उपस्थित थे।  कार्यक्रम के माध्यम से सभी कांग्रेसजनों और आम नागरिकों ने मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जीके महत्वपूर्ण अभियान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और अपील की है कि आगे भी मप्र कांग्रेस सरकार शुद्धता के लिए इस अभियान को जारी रखें। कार्यक्रम में रघुवीर दांगी, भगत सिंह तोमर ,राकेश वर्मा, केके गुप्ता, प्रीतम चौरसिया, दिनेश पटेल ,मुकेश ठाकुर, मुस्तुफा अंजुम, फैसल खान, प्रणय त्यागी ,तुलसी राठौर, लोकेन वर्मा, अजय रैकवार, उमेश रोहित, आसिफ खान ,रईस भाई ,राहुल ठाकुर ,मनीष कटारिया, अभिषेक त्यागी ,गजराज परमार ,अनुराग यादव , सर्वेश व्यास, देवेंद्र ठाकुर, मनीष मेवाड़ा, सूर्यांश जादौन, यश यादव ,राजत चौधरी, सूर्य प्रताप सिंह, चेतन सरकार, प्रशांत बैरवा ,संदीप ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, राहुल ठाकुर, यश ठाकुर, अरविंद जाट, दीपक मेवाडा, राहुल भावसार, रोहित यादव, अंशु वर्मा,अनुभव सेन, सोनू विश्वकर्मा, उमेश रोहित,अरुण मीणा, अभिषेक जाट, विनीत जाट, रवि जाट ,पंकज जाट,फैसल खान,राहुल कुशवाह, ओसाफ़ पठान , शहादत खान, आमिर खान, फैसल अली, फैज अली ,समर खान ,अरमान खान, शोएब खान ,सलमान खान ,नावेद अंसारी, इरफान,सुमित नारे ,मृदुल शर्मा, हेदर मीर , फैजान, आमिर,तनवीर आदि उपस्थित थे।

अंगदान, स्वास्थ्य जागरूकता के लिए निकाली रैली कलेक्टर रैली को हरी झंडी दिखाकर हुए मैराथन में शामिल

sehore news
अंगदान एवं स्वास्थ्य जागरूकता के लिए 1 दिसंबर को भोपाल सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन और भोपाल रनर्स क्लब द्वारा भोपाल शहर के सबसे बड़े इवेंट हाफ मैराथन 'रन भोपाल रन' का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान इंदौर से प्रारंभ होकर भोपाल तक जाने वाली दौड़ सीहोर में शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान से प्रारंभ हुई। जिसे कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं वह स्वयं भी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तक रन का हिस्सा बने तथा अंगदान एवं स्वास्थ्य जागरूकता के लिए एक सकारात्मक संदेश दिया। रनर्स को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने कहा कि हाफ मैराथन रन मात्र एक दौड़ नहीं है। इसके पीछे एक पवित्र उद्देश्य और थीम ऑर्गन डोनेशन एवं स्वास्थ्य जागरूकता की है। एक्सीडेंट एवं अन्य अकस्मात केस में आर्गन की आवश्यकता होती है। हम सभी को अंग दान करना चाहिए। अपर कलेक्टर श्री विनोद चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि मैराथन रन फिटनेस के प्रति जागरूकता के साथ-साथ अंगदान के लिए आम जनमानस को प्रेरित करेगी। आयरन मैन प्रवीण सपकाल और नित्या सिंह ने अपने मैराथन संबंधित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय अनुभवों को साझा करते हुए खेल प्रेमियों एवं रनर्स को प्रोत्साहित कर जागरूक किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री प्रदीप नागिया ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आवासीय स्कूल के प्राचार्य श्री आलोक शर्मा, श्री अत्ताउल्लाह खान, श्री प्रभात मेवाड़ा, श्री संजय कर्मा, श्री दुष्यंत छोकर एवं अर्पित कुल्हारे का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

दुग्ध प्रतियोगिता के तहत पुरुस्कार वितरण समारोह आज

पशुपालन विभाग के उपसंचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय गोपालपुरस्कार योजनाअन्तर्गत देशी नस्ल की गायों एवं भैंसों की दुग्ध प्रतियोगिता के तहत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 1 दिसंबर को दोपहर 12 बजे जिला पशु चिकित्सालय प्रांगण में किया जाएगा। 

राष्ट्रीय मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के संबंध में मीडिया कार्यशाला संपन्न

sehore news
जिले में राष्‍ट्रीय सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 टीकाकरण अभियान चार चरणों में आयोजित किया जायेगा जिसका प्रथम चरण 2 से 12 दिसम्‍बर 2019, द्वितीय चरण 6 जनवरी से 16 जनवरी 2020, तृतीय चरण 3 से 13 फरवरी 2020 एवं चतुर्थ चरण 2 से 12 मार्च 2020 तक संचालित होगा। जिसके सफल संचालन के लिए शनिवार को धर्म गुरूओं एवं जिला मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें समस्‍त धर्म के धर्म गुरू तथा समस्‍त मीडियाकर्मी उपस्थित थे। डॉ. टी.आर. उइके प्रभारी मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारीए सीहोर  डॉ आनंद शर्मा, सिविल सर्जन ‍जिला चिकित्‍सालय सीहोर, डॉ एम.के. चंदेल जिला टीकाकरण अधिकारी धीरेन्‍द्र आर्य, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सीहोर श्रीमती उषा अवस्‍थी, जिला डिप्‍टी मीडिया अधिकारी एवं श्री मनीष राठौर जिला आरआई डाटा मैनेजर सीहोर एवं श्री साबिर खान जिला वैक्‍सीन स्‍टोर कीपर सीहोर भी उपस्थित थे। प्रथम चरण का शुभारंभ 02 दिसम्‍बर 2019 से किया जा रहा है जिसके तहत टीकाकरण से वंचित हुये पॉंच वर्ष की आयु तक के बच्‍चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा। अभियान के दौरान कुल 546 टीकाकरण सत्र आयोजित होगें। जिसमें लक्ष्‍य अनुसार 1525 बच्‍चों एवं 662 गर्भवती महिलाओं को लाभांवित किया जावेगा ।

2 दिसंबर से होगा धान का उपार्जन

धान का उपार्जन 25 नवम्बर 2019 से किया जाना था लेकिन धान उपार्जन की तिथि बढ़ा दी गई है।  अब 2 दिसम्बर से धान का उपार्जन प्रारंभ किया जाएगा। यह निर्णय खरीफ विपणन मौसम 2019-20 की समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु जारी नीति के अनुसार के अनुसार 25 नवम्बर से प्रारंभ किया जाना था, लेकिन प्रदेश में निरंतर वर्षा होने से धान में नमी का अंश भारत सरकार द्वारा निर्धारित एफएकयू  की सीमा से अधिक होने के कारण राज्य शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अब धान का 2 दिसम्बर से किया जाएगा।

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर छह बीएलओ निलंबित  

फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 के लिए भारत निर्वाचन द्वारा प्री रिवीजन एक्टिविटी के कार्यों को संपादित किए जाने हेतु सभी बीएलओ को कार्य सौंपा गया है एवं उनके यह द्वारा कार्य समयावधि में पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 156-बुदनी ने बताया कि उनके अनुभाग के मतदान केन्द्र क्रमांक 324 सुकरवास में नियुक्त बीएलओ श्री हरिओम मीणा, मतदान केन्द्र क्रमांक 301 टप्पर छीपानेर के श्री राधेश्याम पंवार, मतदान केन्द्र क्रमांक 344 फंडकी के श्री सुरेश विश्वकर्मा, सचिव ग्राम पंचायत घुटवानी, मतदान केन्द्र क्रमांक 320 चिचली के श्री शिवनारायण साहू ग्राम पंचायत सचिव बांईबोड़ी, मतदान केन्द्र क्रमांक 331 घोघरा के श्री रामभरोस मीणा, रोजगार सहायक ग्राम पंचायत मंजीखेड़ी एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 253 रुजनखेड़ी के बीएलओ श्री अमीरसिंह, रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सोंठिया द्वारा निर्वाचन कार्य की अवेहलना की जाकर आदेश नहीं प्राप्त नहीं किया गया एवं उपस्थित नहीं हुए। पूर्व में इन्हें कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया था जिसका उत्तर भी इनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया जिससे निर्वाचन जैसी महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हुआ है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजय गुप्ता द्वारा उक्त बीएलओ एवं सचिव के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के नियू 134 के बिंदु क्रमांक 3 एवं मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 की कंडिका के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

बच्चों की सुरक्षा एवं बाल संरक्षण विषय पर कार्यशाला आयोजित 

sehore news
बाल कल्याण समितिए व चाइल्ड लाईन सीहोर एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सहयोग से शा.उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीहोर क्रमांक 01 में बच्चों की सुरक्षा एवं बाल संरक्षण विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम के दोरान बाल कल्याण समिति सदस्य श्री विक्रांत द्विवेदी द्वारा बच्चों कों उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। चाईल्ड लाईन डाईरेक्टर श्री सुजोय आईच द्वारा बच्चों को चाईलड लाईन की कार्यप्रणाली एवं बच्चों की सुरक्षा के विषय में गंभीरता के साथ काम करने एवं बच्चों से प्राप्त शिकायतों को गोपनीय रखे जाने के संबंध में जानकारी दी गई। बच्चे उनकी शिकायत बे झिझक चाईल्ड लाईन से कर सकते है। बाल संरक्षण अधिकारी श्री अनिल पोलाया द्वारा बताया गया कि प्रदेश के बच्चों के सुरक्षा, पोषण समानता संबंधी अधिकारों को लेकर बच्चों में आनंद प्राप्ति करने के विचारों को प्रोत्साहित करने के उद्वेश्य से बाल आनंद एवं अस्मिता का अभियान 2019 बाल कल्याण समिति रीवा के द्वारा प्रारम्भ किया गया है। इसी कढी में जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आयोजन के दौरान प्राचार्य श्री आरके बांगरे का विशेष सहयोग रहाए कार्यक्रम में लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम.2012 पॉक्सों के संबंध में एवं बाल संरक्षण योजनाए  की जानकारी बच्चों को दी गई।  कार्यक्रम में चाईल्ड लाईन सीहोर से श्री राजेन्द्र सिंह जिला संमन्वयक, ज्योति राठौर परामर्शदाता, टीम मेंम्बर श्री कमलेश कटारिया, सुमित गौरए परणीता जैन, राजकुमारी राठौर संजय नामदेव आदि सभी स्टॉफ उपस्थित थे।

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 10 दिसंबर तक

जवाहर नवोदय विद्यालय श्यामपुर के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 9 वीं में सत्र 2020-21 में प्रवेश हेतु परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन 10 दिसंबर 2019 तक आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र नि:शुल्क होगा जिसे नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.nvsadmissionclassnine.in एवं www.navodaya.gov.in पर भरा जा सकता है। प्रवेश चयन परीक्षा 8 फरवरी 2020 को आयोजित की जाएगी। प्रवेश चयन परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को जिले के शासकीय या मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत होना चाहिए तथा अभ्यर्थी का जन्म दिनांक 01 मई 2004  से 30 अप्रैल 2008  के मध्य होना चाहिए। यह नियम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सहित सभी वर्ग के अभ्यार्थियों पर समान रूप से लागू होगा।

सभी जिलों में लागू करें "आयुष्मान मध्यप्रदेश" योजना - मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने "आयुष्मान मध्यप्रदेश" योजना का प्रदेश के सभी जिलों में विस्तार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सबको समय पर निकटतम स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। श्री कमल नाथ मंत्रालय में "आयुष्मान मध्यप्रदेश" योजना की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि आयुष्मान योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचे, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।  उन्होंने कहा कि योजना में प्रत्येक जिले के निजी अस्पतालों को संबंद्ध करने के लिए राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के जरिए उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले अस्पतालों को प्राथमिकता दी जाए। इसके लिए मार्गदर्शिका बनाई जाए। उन्होंने कहा कि जिन चिकित्सालयों को इस योजना में शामिल किया गया है, उन पर सतत् निगरानी रखी जाए, जिससे कोई गड़बड़ी न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि गड़बड़ी करने वाले चिकित्सा संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने सभी योग्य हितग्राहियों को अगले 6 माह में गोल्डन कार्ड दिए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने सेवानिवृत्त एवं सेवारत शासकीय कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा का प्रारूप शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत "निरामयम्" योजना में हितग्राहियों के उपचार में आ रही कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए शासकीय अस्पतालों के लिए आरक्षित पैकेजेस पर पुनर्विचार करने को कहा। प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. पल्लवी जैन गोविल ने बताया कि "आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश" योजना में 1 करोड़ 31 लाख कार्ड बनाए गए हैं। इस योजना में अब तक 1 लाख 75 हजार लोगों के दावे प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 1 लाख 18 हजार लोगों को इलाज के लिये 157.11 करोड़ रुपए भुगतान किया गया है। योजना में 257 स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। इलाज के लिए 98 निजी एवं 339 शासकीय अस्पतालों का पंजीयन किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: