मधुबनी : राज्य आयुक्त निःशक्तता डॉo शिवाजी कुमार ने निशक्तजनों की बातें सुनी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

मधुबनी : राज्य आयुक्त निःशक्तता डॉo शिवाजी कुमार ने निशक्तजनों की बातें सुनी

handicap-commissioner-in-benipatti
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक 15 नवम्बर 2019 को बेनीपट्टी अनुमंडल के बुनियाद केंद्र में राज्य आयुक्त (निःशक्तता) डॉo शिवाजी कुमार के द्वारा चलंत न्यायालय का आयोजन किया गया। जिसमें अनुमंडल सहित जिला के अन्य क्षेत्र से भी दिव्यांगजन ने भाग लिया। न्यायालय को सफल बनाने में बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन एवं बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार का अहम योगदान रहा। न्यायालय में 5000 से अधिक दिव्यांगों का शिकायत निष्पादित किया गया। जिसमें दिव्यांगता प्रमाण पत्र के 2856 मामले  निष्पादित किये गए, रेलवे रियायत से संबंधित 124 मामले निष्पादित किये गए दिव्यांगजन पेंशन योजना से सम्बंधित 856 मामले निष्पादित किये गए, भूमि विवाद एवं भूमि आबंटन से संबंधित 38 मामले निष्पादित किये गए, मुद्रा लोन से संबंधित 78 मामले निष्पादित किये गए, आवास से सबंधित 164 मामले निष्पादित किये गए, राशन कार्ड से संबंधित 186 मामले निष्पादित किये गए, ड्राइविंग लाइसेंस के 26 मामले निष्पादित किये गए, छात्रवृति एवं नामांकन से सम्बंधित 464 मामले निष्पादित हुए, कृषि एवं पशुपालन के 192 मामले निष्पादित किये गए एवं दिव्यांग उत्पीड़न के 16 मामले निष्पादित हुए। न्यायालय में 100 से अधिक दिव्यांगों ट्राइसाइकिल एवं अन्य उपकरण वितरित किये गए। चलंत न्यायालय में संभव ट्रस्ट के स्वयंसेवक ने भी अपना योगदान दिया। साथ ही जिला स्वास्थ्य विभाग के 12 डॉक्टर की टीम के साथ सिविल सर्जन न्यायालय में स्वयं उपस्थित रहे। चलंत न्यायालय के सफल संचालन में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की निदेशक पूनम कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा, बेनीपट्टी के थाना प्रभारी महेंद्र सिंह, बेनीपट्टी के प्रखंड विकास पदाधिकारी साहेब रसूल, बिस्फी के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली, मधवापुर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वैभव कुमार, हरलाखी के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अरुणा कुमारी चौधरी, राजनगर प्रखंड के  श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सरफ़राज़ अहमद खान,बुनियाद के शिवशंकर बेनीपट्टी प्रमुख सोनी देवी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने अहम भूमिका निभाया।

कोई टिप्पणी नहीं: