बिहार : नदी के पुल से गिरते हुए आधा हिस्सा लटका ट्रक,दबा ड्राइवर लड़ता रहा जिंदगी और मौत की जंग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

बिहार : नदी के पुल से गिरते हुए आधा हिस्सा लटका ट्रक,दबा ड्राइवर लड़ता रहा जिंदगी और मौत की जंग

truck-collapsed-bihar
डुमरी (आर्यावर्त संवाददाता) निमियाघाट थाना क्षेत्र लक्ष्मण मोड़ के समीप नदी बने पुल से ट्रक अनियंत्रित होकर नीचे गिरते लटका। हादसे में चालक की स्तिथि नाजुक बताई जा रही है। जबकि सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह का है।बतादेंकि ट्रक में लदे कोयला लेकर धनबाद की ओर जा रहा तभी अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के बीचों-बीच गिरते हुए आधा हिस्सा लटका। ट्रक की रफ्तार तेज थी।बताया जा रहा है कि चालक को झपकी लगने से ट्रक अनियंत्रित हो गया था और सीधे पुलिया से टकरा कर लटका।चालक के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई हैं ओर दोनों पैर बुरी तरह कुचल गया है। बताया गया कि चालक और सहचालक हज़ारीबाग़ जिले का रहने वाला है। घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची निमियाघट पुलिस घायल को एंबुलेंस 108 द्वारा अस्पताल पहुंचाया। ट्रक में फंसा रहा चालक पुलिस के अनुसार घटना के बाद ट्रक चालक कई घंटे तक वाहन में ही फंसा रहा। घण्टो रहा सड़क जाम।

कोई टिप्पणी नहीं: