आतंकवाद, भ्रष्टाचार के मामलों में क्रमवार सजा संबंधी याचिका पर चार हफ्ते बाद सुनवाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 नवंबर 2019

आतंकवाद, भ्रष्टाचार के मामलों में क्रमवार सजा संबंधी याचिका पर चार हफ्ते बाद सुनवाई

hearing-after-four-weeks-on-petitions-related-to-serial-punishment-in-cases-of-terrorism-corruption
नयी दिल्ली, 28 नवम्बर, उच्चतम न्यायालय भ्रष्टाचार, अलगाववाद, आतंकवाद और काला धन मामलों में सजायाफ्ता की जेल की कम्रवार सजा (एक के बाद दूसरी लगातार सजा) का प्रावधान किये जाने संबंधी याचिका पर चार हफ्ते बाद सुनवाई करेगा।मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने भाजपा नेता और वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय की याचिका की सुनवाई चार सप्ताह बाद करने का निर्णय लिया।श्री उपाध्याय ने मामले की त्वरित सुनवाई का न्यायालय से आग्रह किया, लेकिन उसने कहा, “इस मामले में हम चार हफ्ते बाद सुनवाई करेंगे।”दरअसल श्री उपाध्याय ने अपनी याचिका में कहा है कि भ्रष्टाचार, अलगाववाद, आतंकवाद और धनशोधन मामलों में दोषियों की जेल की सजा लगातार होनी चाहिए और यह समवर्ती न हो। वर्तमान में दोषियों के खिलाफ इन अपराधों पर जेल की सजा समवर्ती होती है यानी एक साथ चलती है।उन्होंने अपनी जनहित याचिका में कहा है कि दोषियों और समाज पर एक निवारक प्रभाव होने के लिए सजा को अर्थपूर्ण होना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: