टीम इंडिया का ऐलान, WI के खिलाफ सीरीज में नहीं हुई धोनी की वापसी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

टीम इंडिया का ऐलान, WI के खिलाफ सीरीज में नहीं हुई धोनी की वापसी

india-team-announce
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए गुरुवार को चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन दोनों ही सीरीज के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम में जगह नहीं मिली है. सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा को दोनों ही सीरीज में टीम में रखा गया है. पहले उन्हें सीरीज से आराम देने की बात कही जा रही थी. बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया एक और घरेलू सीरीज के लिए तैयार है. अब टीम इंडिया को अपने घर में वेस्टइंडीज से भिड़ना है. वेस्टइंडीज का भारत दौरा 6 दिसंबर से शुरू होने वाला है. गुरुवार को कोलकाता में भारतीय चयन समिति ने तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड की घोषणा की है.

T-20: टीम इंडिया स्क्वॉड
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दूबे, सुंदर वाशिंगटन, रवींद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार.

वनडे: टीम इंडिया स्क्वॉड
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दूबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 6 दिसंबर से 11 दिसंबर तक खेली जाएगी. इसके बाद दोनों टीमें 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज वनडे खेलेंगी.

T-20 सीरीज: भारत बनाम वेस्टइंडीज
पहला T20- 6 दिसंबर 2019, मुंबई
दूसरा T20- 8 दिसंबर 2019, तिरुवनंतपुरम
तीसरा T20- 11 दिसंबर 2019, हैदराबाद

वनडे सीरीज: भारत बनाम वेस्टइंडीज
पहला वनडे: 15 दिसंबर 2019, चेन्नई
दूसरा वनडे: 18 दिसंबर 2019, विशाखापत्तनम
तीसरा वनडे: 22 दिसंबर 2019, कटक

कोई टिप्पणी नहीं: