ब्रिटेन में भारतीय मूल के सांसद कीथ वाज छह माह के लिए निलंबित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

ब्रिटेन में भारतीय मूल के सांसद कीथ वाज छह माह के लिए निलंबित

indian-origin-mp-in-england-suspended
लंदन, एक नवंबर, ब्रिटेन में सबसे लंबे समय से सेवा देने वाले भारतीय मूल के सांसदों में से एक रहे कीथ वाज को संसद ने छह महीनों के लिए निलंबित कर दिया है। वह पुरुष वेश्याओं के लिए कोकीन खरीदने की ‘‘इच्छा व्यक्त’’ करते पाये गए।  संसद की मानदंड समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि लेबर पार्टी के गोवा मूल के 62 वर्षीय सांसद ने पुरुष वेश्याओं के लिए कोकीन खरीदने की ‘‘इच्छा व्यक्त’’ करके कानून की ‘‘अवहेलना’’ की है। इसके बाद सांसदों ने बृहस्पतिवार को निलंबन को मंजूरी दे दी। कड़े शब्दों में दी गई रिपोर्ट में इस सप्ताह कहा गया कि इस बात के पुख्ता सबूत है कि लीसेस्टर ईस्ट से सांसद वाज ने अपने आचरण की जांच के दौरान मदद नहीं की। लेबर पार्टी ने कहा कि वह निलंबन की सिफारिश को स्वीकार करती है। उसने इसे अपने लिए दुखद दिन बताया। लेबर पार्टी की शैडो गृह मंत्री डायने एबॉट ने बताया कि वाज को 12 दिसंबर को होने वाले चुनाव में लीसेस्टर ईस्ट से पार्टी की उम्मीदवारी छोड़ देनी चाहिए। यह सीट 1987 से उनके पास है।  वाज ने रिपोर्ट आने के तुरंत बाद एक बयान में कहा कि वह बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने कहा कि वह इन घटनाक्रमों के कारण पिछले तीन वर्षों से गंभीर मानसिक समस्या से जूझ रहे हैं और उन्होंने कहा कि उन्होंने संसदीय जांच के साथ पूरा सहयोग दिया। उनके बयान में कहा गया है, ‘‘वाज इन आरोपों से सख्ती से इनकार करते हैं कि वह जांच में सहयोग करने में नाकाम रहे।’’ 

कोई टिप्पणी नहीं: