झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 01 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 01 नवंबर

कई वर्षो बाद अचानक हुई शांति समेति की बैठक  आपसी सोहाद्र प्रेम भाई चारा से रहने अपील की

jhabua news
पारा । नगर में वर्षो बाद आज अचानक पुलिस चैकी पर शांति समेति की बैठक हुई अचानक हुई इस बैठक में नगर के गणमान्य नागरिक व व्यापारी ओर पत्रकारो को पुलिस द्वारा सूचना देकर बुलाया गया।पुलिस चैकी पारा पर यह बैठक अनुविभागीय अधिकारी अभयसिंह खराड़ी चैकी प्रभारी रमेश कोली द्वारा ली गई जिसमें उन्होंने बताया कि अभी श्री राम जन्मभूमि आयोध्या का जो जमीन विवाद का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था जिसकी नियमित सुनवाई के बाद उसका फैसला सुरक्षित रखा गया हैउक्त फेसला कभी भी आ सकता है अतः आप सभी ग्रामवासी आपसी प्रेम और सौहार्द व शान्ति बनाये रखे ऐसी प्रशासन की अपेक्षा है ै श्री खराड़ी ने अपने उद्बोधन में समस्त क्षेत्रवासी से प्रेम और सौहार्द से रहने की अपील की व यह भी कहा कि पारा गाँव क्षेत्र में आपसी भाई चारे के लिये जाना जाता है यहाँ हमेशा शांति रहती है । शांति समिति की बैठक में वरिष्ठ पत्रकारों व नागरिको द्वारा नगर में होरहे अतिक्रमण और गंदगी  अपने विचार रखे। जिस पर एसडीएम खराड़ी द्वारा वहाँ उपस्तिथ सरपंच को अतिक्रम पर नगर में नोटिस जारी करने व अतिक्रम हटाने के लिए निर्देश दिये इस शांति समिति की बैठक में ओंकारसिंह डामोर ,प्रकाश तलेसरा , नरेशप्रताप सिंह राठौर,आनंद सरतलिया,शेलेन्द्र राठौर, दुलेसिंह डामोर ,वालसिंह मसानिया, सहजाद भाई ,खानु पठान ,फयाज खान पठान,जोगड़िया तड़वी,दिलीप मेडा, ओंकारसिंह परमार,दिलीप डावर,नाथू प्रजापत,मनोहरसिंह डोडिया ओर पत्रकार व तड़वी सरपंच आदि उपस्थित थे।

जनजाति विकास मंच धूमधाम से मनाएगा स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती 

jhabua news
पारा । जनजाति विकास मंच द्वारा पारा नगर में शनि मंदिर पर बैठक रखी गई बैठक में स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को बड़ी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया पारा नगर में शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली जाएगी आदिवासी नृत्य अखाड़ा ताशा पार्टी ढोल मांदल और गायक कलाकार डीजे के साथ जयंती मनाने और धर्म सभा करने का निर्णय लिया गया इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जनजाति विकास मंच ने पारा क्षेत्र को 7 सेक्टर में बांटा जिसमें पारा से बालू मडोड़ ,रजला से अनिल सोलंकी ,कलमोंड़ा से विजय मावी,दौलतपुरा से राजेश डावर, मुनेश चैहान ,बावड़ी से विनोद व वेस्ता जमरा,खरड से  दीवान डामोर ,काप सिंह भूरिया आदि कार्यकर्ताओं को प्रभार दिए गए इस बैठक में जनजाति विकास मंच के कोमल सिंह डामोर ,रतनसिंह डामोर, सज्जन सिंह अमलियार,वालसिंह मसानिया, रतन सिंह डावर ,राकेश परमार कमलेश मावी, कुँवरसिंह निनामा, दीवान बामणिया ,प्रवेश निनामा, काना सिंगार, प्रकाश मेडा, गौरव मेडा, अनिल बवेरिया के साथ रिंकू पवार ,उमेश सेतन सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थें।

नवनिर्वाचित विधायक कांतिलाल भूरिया ने प्रदेष के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ली विधायक पद की शपथ
झाबुआ की जनता ने जो आर्षीवाद दिया, उस पर खरा उतरूंगा -ः विधायक कांतिलाल भूरिया
jhabua news
झाबुआ। झाबुआ विधानसभा के उप-चुनाव में भारी बहुमतों से विजयी हुए कांग्रेस प्रत्याषी कांतिलाल भूरिया ने 31 अक्टूबर, गुरूवार को सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच विधानसभा सभा भवन भोपाल में अपने पद की शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण अवसर पर स्वयं मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिग्वियजसिंह, एआईसीसी के प्रभारी दीपक बावरिया जैसे कई बड़े नेता, मंत्रीगण एवं झाबुआ जिले से भी विधायकगण तथा कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे। कांतिलाल भूरिया को विधायक पद की शपथ विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने दिलवाई। बाद मीडिया से चर्चा में विधायक श्री भूरिया ने कहा कि झाबुआ विधानसभा की जनता ने जो उन्हंे आर्षीवाद दिया है, उस पर वे खरे उतरेंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कार्य किया जाएगा। जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्तात्रय हर्ष भट्ट, साबिर फिटवेल एवं आचार्य नामदेव ने बताया कि कांतिलाल भूरिया के शपथ ग्रहण समारोह में करीब 200-250 कांग्रेसजन मौजूद रहे। दोपहर ठीक 10.30 से 11 बजे के बीच विधानसभा स्पीकर नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने उन्हें शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया। बाद विधायक श्री भूरिया ने अपने पद की शपथ पूरी की। उन्हें शुभकामनाएं देने का क्रम चला। इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर हीना कावरे, मप्र सरकार के मंत्रीगणों मे ऊर्जा निगम मंत्री हर्ष यादव, परिहवन मंत्री गोविन्द राजपूत, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, नगरीय प्रषासन मंत्री जयवर्धनसिंह, जनंसपर्क, धर्मस्व, विधि न्याय मंत्री पीसी शर्मा, नर्मदा घाटी विकास प्रााधिकरण मंत्री एवं झाबुआ जिले के प्रभारी सुरेन्द्रसिंह बघेल (हनी भैया), राज्यसभा संसद सदस्य विवेक तन्खा के साथ अन्य कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ झाबुआ जिले से कांतिलाल भूरिया के पुत्र जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, विधायकगणों मंे वीरसिंह भूरिया थांदला, वालसिंह मेड़ा पेटलावद, सुश्री कलावती भूरिया जोबट, मुकेष पटेल आलीराजुपर, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर एवं रूपसिंह डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति राजेष डामोर, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेषचन्द्र जैन पप्पू सेठ, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाष रांका, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर लाला, जनपद पंचायत अध्यक्ष शंकरसिंह भूरिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार आदि उपस्थित थे। 

किए गए वादों को पूरा किया जाएगा
बाद विधानसभा भवन के बाहर मीडिया से चर्चा करते हुए मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने स्वयं झाबुआ विधानसभा को गोद लिया है। चुनाव के दौरान उन्होंने एवं उनके मंत्रिमंडल ने भी घोषणाएं की है, वह सभी पूरी की जाएगी। हर महीने प्रभारी मंत्री द्वारा अधिकारियों की बैठक की ली जाएगी। उसमें जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहंेगे। विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि झाबुआ विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें आषीर्वाद दिया है, उस पर वे खरा उतरेंगे। जो काम भाजपा ने बीते 15 साल में नहीं किया, वह हमारे द्वारा प्रदेष के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में आगामी 4 साल में किया जाएगा। 

वरिष्ठों के अनुभवों से सभी को लाभ प्राप्त होगा -ः सीडब्ल्यूसी सदस्य यषवंत भंडारी,
हम पूरी सक्रियता एवं ईमानदारी से कार्य करेंगे -ः नव-नियुक्त सदस्य एमएल फुलपगारे
jhabua news
झाबुआ। आप दोनो वरिष्ठजनों को किषोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति हेतु संयुक्त रूप से स्थापित लीगल एक्ट क्लिीनिक में बच्चों को विधिक सलाह एवं सहायता उपलब्ध करवाने एवं नालसा तथा सालसा की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नियुक्त किया गया है। निष्चित रूप से इस नियुक्ति से आपके अनुभवों एवं ज्ञान का सभी को लाभ मिलेगा। उक्त उद्गार जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी ने शहर के वरिष्ठ समाजेसवी एलएल फुलपगारे एवं जयेन्द्र बैरागी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नियुक्त करने पर स्थानीय बाल संप्रेक्षण गृह में आयोजित स्वागत समारोह में व्यक्त किए। आपने आगे कहा कि श्री फुलपगारे एवं श्री बैरागी पिछले कई वर्षों से प्राधिकरण के माध्यम से जिले में विधिक षिविरों के माध्यम से अपनी निःस्वार्थ सेवाएं प्रदान करते आ रहे है। साथ ही पैरालीगल वालेंटियर्स के लिए आवष्यक प्रषिक्षण भी जबलपुर जाकर प्राप्त किया। आपके सदस्य बनने से किषोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति में आने वाले प्रकरणों में बालकों का निःषुल्क विधिक सहायता एवं सलाह प्राप्त हो सकेगी।

दो संस्थाओं में की नियुक्ति
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी सिमोन सुलिया ने बताया कि श्री फुलपगारे एवं श्री बेैरागी से हमे जिले में विधिक सेवा प्राधिकरण के कई षिविरों मे समय-समय पर महत्वपूर्ण एवं सराहनीय सहयोग प्राप्त होता रहा हे। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायाधीष श्री किसना अतुलकर ने आप दोनो को दोनो संस्थाओं में संयुक्त रूप से नियुक्त किया है। नव नियुक्त सदस्य श्री फुलपगारे ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से किषोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति हेतु जो जिम्मेदारी दी है, वह पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं सक्रियता से निवर्हन करेंगे। श्री फुलपगारे ने बाल संप्रेक्षण गृह में निवासरत बालकों को समझाईष देते हुए कहा कि बुरी संगत एवं आदतों के कारणों आप अपराध घटित कर देते है, जिसके चलते आपको इस सुधार गृह में रखा गया हे। आप सभी यहां से अच्छी षिक्षा, अच्छे विचार एवं नेक संकल्प लेकर अपने घर वापस जाएं तथा एक अच्छा नागरिक बने। आपकी कोई भी परेषानी या समस्या हो तो, हमे अवगत करवाएं, हम प्रति सप्ताह आपसे प्रति सप्ताह मुलाकात कर उसके निदान के प्रयास करेंगे।

षिविरों के माध्यम से लाई जाएगी जागरूकता
सदस्य श्री बैरागी ने बताया कि जिले में बालकों की स्थिति गंभीर है। षिक्षा, स्वास्थ्य एवं जागरूकता के अभाव में बच्चों को उनके पूरे अधिकार एवं सुविधाएं प्राप्त नहीं हो रहीं है। हम शासन-प्रषासन एवं माननीय न्यायालयों के द्वारा जो कानून एवं नियम उनकी सुविधाओं के लिए बनाएं है, उन्हें बच्चों को विभिन्न जागरूकता षिविर के माध्यम से समझाने का कार्य करेंगे।     

नव नियुक्त सदस्यों का किया स्वागत
इस अवसर पर संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक छगनसिंह बामनिया, प्रमुख लिपिक चेतन तिवारी एवं स्टाॅफ द्वारा दोनो नवनियुक्ति सदस्यों का पुष्पामाला पहनाकर स्वागत किया गया एवं आषा व्यक्त की कि आपके अनुभव एवं ज्ञान का लाभ संप्रेक्षण गृह के बालकांे को समय-समय पर प्राप्त होता रहेगा। कार्यक्रम के अंत में आभार अधीक्षक श्री बामनिया ने माना।

आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट ने मनाया दीपावली मिलन समारोह, राधा-कृष्ण बिहारी को लगाया छप्पन भोग, महाआरती-प्रसादी बाद ट्रस्ट की वार्षिक बैठक हुई
‘एक दवा निराली 15 सेकेंड की ताली’ का दूसरी बार किया जाएगा आयोजन
jhabua news
झाबुआ। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली मिलन समारोह का आयोजन 30 अक्टूबर, बुधवार शाम को किया गया। इस अवसर पर छोटे तालाब स्थित राधा-कृष्ण बिहारी मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन करते हुए भगवान को छप्पन भोग लगाया गया। बाद महाआरती कर भोग का प्रसाद वितरित किया। तत्पष्चात् पैलेस गार्डन पर संस्था की वार्षिक बैठक संपन्न हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि ट्रस्ट द्वारा आगामी दिनों ‘एक दवा निराली 15 सेकेंडः की ताली, अर्थात ताली बजाकर स्वस्थ रहने के गुर उज्जैन से आई टीम द्वारा सीखाएं जाएंगे। बुधवार शाम को राधा-कृष्ण बिहारी मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा करने के साथ भगवान का मनमोहक श्रृंगार सेवक पं. गोपालदास बैरागी ने किया। राधा-कृष्णजी को छप्पन भोग अर्पण कर महाआरती की गई। बाद श्री कृष्ण के जयकारे लगाकर सभी को भोग का प्रसाद वितरित किया गया। तत्पष्चात् ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी-सदस्यों की पैलेस गार्डन पर वार्षिक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें सर्वप्रथम ट्रस्ट के आय-व्यय का ब्यौरा एवं वर्षभर की गतिविधियों की जानकारी संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर ने दी।  संचालन करते हुए सेवा प्रकल्प अध्यक्ष रविराजसिंह राठोर ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा आगामी दिनों में उज्जैन के प्रसिद्ध अरूण ऋषि (स्व.) एवं उनकी टीम के सौजन्य से ‘एक दवा निराली 15 सेकेंड की ताली’ का अनूठा आयोजन किया जाना है। साथ ही नानीबाई का मायरा आयोजन किए जाने की भी योजना है। इस पर उपसिथतजनों से सुझाव आमंत्रित किए। ‘एक दवा निराली 15 सेकेंड की ताली’ आयोजन करने पर ट्रस्ट के पदाधिकारिेयों में सेवा प्रकल्प परार्मषदाता सुधीरसिंह कुषवाह, वरिष्ठ सदस्यों में अषोक शर्मा, प्रकाषचन्द्र जैन, नटवरलाल सोनी, कोषाध्यक्ष पं. द्विजेन्द्र व्यास, इंदरसेन संघवी, जयेन्द्र बैरागी, महिलाआंे में सुषीला भट्ट, पवित्रा भावसार, आषा त्रिवेदी, चंचला सोनी, पद्मावती त्रिवेदी आदि ने अपनी सहमति व्यक्त की एवं इस आयोजन को सराहा।

ताली बजाकर स्वस्थ रहने के सीखाएं जाएंगे गुर
आसरा ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी ने बताया कि उक्त आयोजन में उज्जैन के अरूण ऋषि, जो अपनी सरमेन के पीछे स्वर्गीय लगाते है, वह इसका रहस्य बताने के साथ ही ताली बजाकर किस तरह से स्वस्थ एवं तंदरूस्त रह सकते है, इसके तरीके बताएंगे। साथ ही ताली के जरिए कई प्रकार के बिमारियों से बचाव के साथ निजात भी पाई जा सकती है, यह भी बतलाया जाएगा। संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा इससे पूर्व भी उक्त आयोजन वर्ष 2016 में सफलतापूर्वक किया जा चुका है। जब उक्त टीम द्वारा यहां आकर ताली बजाने से लोगों को स्वस्थ रहने के तौर-तरकीे बताएं गए थे, यह आयोजन सफल होने के बाद शहर के लोगांे की विषेष मांग पर दूसरी बार यह आयोजन आगामी दिनों में तिथि तय कर किया जाएगा।

नवीन युवा सदस्य हार्दिक अरोरा का किया स्वागत
बैठक के दोरान ही स्वेच्छा से ट्रस्ट की सदस्यता ग्रहण करने वाले युवा व्यापारी हार्दिक अरोरा का कर्तल ध्वनि के माध्यम से ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने स्वागत किया। इस दोैरान उनसे सदस्यता फार्म भरवारकर जमा भी किया गया। इस अवसर पर आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास ने ट्रस्ट के आगामी 30 नवंबर को 16वें स्थापना दिवस होने के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही बताया कि इस दिन भी कोई विषेष कार्यक्रम ट्रस्ट की ओर से रखा जाएगा।

यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्यों में लक्ष्मीनारायण शाह, रविन्द्र कटलाना, सुनिल कटकानी, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, घनष्याम भाटी, महिलाओं में वरिष्ठ सदस्य सुश्री रूक्मणी वर्मा, मंजुला देराश्री, लीना नागर, पाविनी व्यास, सकल व्यापारी संघ से सचिव पंकज जैन मोगरा, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, कोषाध्यक्ष राजेष शाह, वरिष्ठ मनोज सोनी आदि उपस्थित थे। अंत में आभार ट्रस्ट के सेवा प्रकल्प सचिव सुनिल चैहान ने माना।

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की जिलाध्यक्ष ने भाई-दूज का पर्व बाल सुधार गृह में मनाया, बच्चों को तिलक लगाकर करवाया स्वल्पाहार

jhabua news
झाबुआ। भाई-बहन के जीवन में जैसे रक्षाबंधन का बड़ा महत्व है, उसी क्रम में भाई-दूज पर्व का भी बड़ा महत्व है। इसी को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की जिलाध्यक्ष श्रीमती चेतना चैहान ने भाई-दूज एवं अपने जन्मोत्सव को सेवा के रूप में मनाया। सर्वप्रथम बाल सुधार गृह पहुंचकर समस्त बालकों एवं स्टाॅफ के साथ राष्ट्रगान गाया। भारत माता के जयकारे लगाए। बाद समस्त बालकों को मस्तक पर तिलक लगाकर स्वल्पाहार करवाकर भाई-दूज की सभी को शुभकामनाएं दी। आयोग जिलाध्यक्ष श्रीमती चैहान ने बाल संप्रेक्षण गृह में रह रहे समसत बालकों को अपने उद्बोधन में कहा कि आपने पूर्व में क्या किया और यहां क्यो आना पड़ा यह सब अपने जीवन से भलू जाऐ। यहां अच्छे विचारो को अपने मन में लाए, और यहां से निकलने के बाद आपको क्या करना है, इस पर विचार करे। अपने माता-पिता भाई-बहन के साथ खुषहाल जीवन व्यतीत करना है। यहां से रिहा के पश्चात् अच्छे काम कर अपने माता-पिता एवं परिवार का नाम रोशन करना है और फिर कभी भी आवेश में आकर कोई ऐसा कार्य ना करना, जिससे हमे दौबारा इस जगह पर आना पड़े, इसलिये यहाॅ से सद्विचारो को अपने मन में लेकर ही निकले एवं संकल्प ले कि हम ओरो को भी अच्छी शिक्षा दे ताकि कभी किसी को इस जगह कोई बुरे कार्य करके ना आना पड़े।

श्रीमती चैहान को दी बधाईयां
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की झाबुआ महिला सेल जिलाध्यक्ष चेतना चैहान को उनके जन्मदिवस पर आयोग के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डाॅं रविन्द्र मिश्रा, आनंदराज दुबे, किर्तीश  जैन, पवन नाहर,मनीष कुमट, निलेश भानपुरिया, अली असगर बौहरा, गोपाल विश्वकर्मा, जमनालाल चैधरी, विजय पटेल, गोपाल चैयल, दौलत गोलानी, निलेश परमार, सुखलाल मेहसन आदि ने बधाई प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की है।

यह रहेे उपस्थित
इस अवसर पर बाल सुधार गृह में विशेष रूप से अधीक्षक छगनसिंह बामनिया, कार्यालय सहायक चेतनकुमार तिवारी, तानसिंह परमार, होमगार्ड कोमलसिंह मीणा, रतनसिंह ढाकिया श्रीमती संतोष शाह, चिंकी अहेरिया, सतीश अहेरीया, महेन्द्र गेहलोत, पक्षाल शाह, सुश्री माधुरी चैहान,, राधिका चैहान, कु. अनामिका चैहान उपस्थित थी। 

राष्ट्रीय एकता दिवस पर षहर में एकता दौड का हुआ आयोजन, कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
        
jhabua news
झाबुआ । स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में तथा स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। एकता दिवस के अवसर पर आज राजवाडा चैक से एकता दौड का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के खिलाडी षासकीय सेवक सहित षहर वासीयो ने एकता का संदेष देने के लिए दौड लगाई। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने दौड रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दौड राजवाडा चैक से प्रारभं होकर नेहरू मार्ग, कालिका माता मंदिर, पुलिस लाईन होते हुए यातायात गार्डन पुलिस लाईन झाबुआ पर सम्पन्न हुई। दौड के समापन स्थल पुलिस लाईन झाबुआ पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने सभी को राष्ट्रीय एकता की षपथ दिलाई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डावर, सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

म.प्र. स्थापना दिवस 01 नवंबर का कार्यक्रम डीआरपी लाईन में आयोजित होगा
जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल होगे मुख्य अतिथि
झाबुआ । सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा 01 नवंबर 2019 को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाने के निर्देश जारी किये गये है। झाबुआ जिला मुख्यालय पर मध्यप्रदेष स्थापना दिवस 1 नवम्बर का कार्यक्रम डीआरपी लाईन झाबुआ में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री एवं नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन विभाग मंत्री मध्यप्रदेष षासन श्री सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। तत्पष्चात राष्ट्रीय गीत एवं राष्ट्रीय गान का गायन होगा। उसके बाद मुख्यमंत्री जी के संदेष का वाचन किया जाएगा। संदेष वाचन के बाद संकल्प होगा। संकल्प के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमो का प्रदर्षन होगा। तत्पष्चात जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियो को पुरस्कृत किया जाएगा।  स्थापना दिवस का कार्यक्रम जनपद स्तर पर भी आयोजित होगा।

शासकीय भवनों पर होगी रोशनी

झाबुआ । सामान्‍य प्रशासन प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार मध्‍यप्रदेश स्‍थापना दिवस 1 नवम्‍बर 2019 को जिले में स्थित मुख्‍य सार्वजनिक भवनों एवं राष्‍ट्रीय महत्‍व की इमारतों में रोशनी की जाएगी।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर कलेक्टर ने षासकीय सेवको को संकल्प दिलाया
    
jhabua news
झाबुआ । स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में तथा स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। राष्ट्रीय एकता एवं संकल्प दिवस पर कलेक्टर श्री प्रबल सिपाह ने अधिकारियो/कर्मचारियो को कलेक्टर कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय एकता का संकल्प दिलाया।

सीएम हेल्पलाईन एवं आपकी सरकार आपके द्वार के प्रकरणो का निराकरण प्राथमिकता से करे-कलेक्टर
समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न
jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम श्री अभय सिंह खराडी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, जनषिकायत, जनसुनवाई, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनो एवं लोक सेवा गांरटी के प्रकरणो की समीक्षा करते हुए प्रतिमाह दूसरे मंगलवार को होने वाले जन अधिकार कार्यक्रम के लिए लंबित प्रकरणो का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देष सभी संबंधित अधिकारियो को कलेक्टर श्री सिपाहा ने दिये। सभी अधिकारियो को निर्देषित किया गया कि जनसुनवाई, आपकी सरकार आपके द्वार, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणो का निराकरण प्राथमिकता से करे। निराकरण के समय आवेदक से चर्चा करे, साथ ही मौके पर जाकर यथास्थिति की पूरी जानकारी के साथ समाधानकारक जवाब पोर्टल पर अपलोड करे। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान प्राप्त हुए आवेदनो का निराकरण पोर्टल पर दर्ज करे। सभी जिला अधिकारी अपने अधीनस्थ ब्लाक एवं ग्रामीण स्तरीय कार्यालयो का निरीक्षण कर व्यवस्थाए सुनिष्चित करे एवं भ्रमण प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करवाना सुनिष्चित करे। विभागीय योजनाओ में प्रगति की अद्यतन जानकारी जिला योजना अधिकारी को 2 नवम्बर तक भिजवाना सुनिष्चित करे। विगत दिनो मध्यप्रदेष ष्षासन के मंत्रीयो के जिले के भ्रमण के दौरान की गई घोषणाओ का पालन प्रतिवेदन जिले के प्रभारी मंत्री को आज ही उपलब्ध करवाना सुनिष्चित करे।

आगामी त्यौहारो के लिए षांति समिति की बैठक सम्पन्न
    
jhabua news
झाबुआ । जिला झाबुआ व अन्य षहरो में आगामी दिनो में आने वाले त्यौहारो मिलाद-उन-नबी, गुरूनानक जयंती, क्रीसमस आदि पर्व पर साम्प्रदायिक सौहार्द, सतर्कता, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु गठित जिला स्तरीय षांति समिति की बैठक पुलिस अधीक्षक श्री विनीत एवं एडीएम श्री एसपीएस चैहान की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला स्तरीय षांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने कहा कि सभी त्यौहार साम्प्रदायिक सौहार्द एवं षांति के साथ मनाए। षोसल मिडिया पर वायरल होने वाले साम्प्रदायिक मैसेजो की जानकारी तुरंत पुलिस विभाग को दे। सामाजिक सदभावना को बिगाडने वाले मैसेज करने वाले व्यक्तिो के विरूद्व सख्त कार्यावाही की जाएगी। नवम्बर माह में अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आना संभावित है। अतः सभी समाजजन माननीय न्यायालय के निर्णय का सम्मान करे। ऐसा कोई भी काम नही करे, जिससे षांति व्यवस्था भंग हो।

आदिवासी युवाओं हेतु आर्मी भर्ती हेतु षिविर आयोजित, 1 नवंबर को भी किया जाएगा षिविर का आयोजन
    
jhabua news
झाबुआ ।  उज्जैन जिले में 20 नवम्बर 2019 से 30 नवम्बर 2019 तक आर्मी भर्ती रैली प्रस्तावित है, जिसमें झाबुआ जिला भी षामिल है। इस आर्मी भर्ती रेली हेतु पंजीयन 04 नवम्बर 2019 तक किये जायेगे। आर्मी भर्ती की समस्त जानकरी वेबसाईट www.kzoinindianarrmy.nic.in पर उपलब्ध है।  होने वाली आर्मी भर्ती रेली में अधिक से अधिक युवाओं का चयन कराया जा सके इस हेतु युवाओ को निःषुल्क प्रषिक्षण दिया जायेगा। इस हेतु चयन के लिए आज उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर षिविर का आयोजन किया गया एवं आर्मी भर्ती हेतु मापदण्ड अनुसार युवाओ की नापतौल एवं अन्य कार्यावाही की गई। जिले में 1 नवम्बर को भी उत्कृष्ट मैदान पर षिविर का आयोजन किया जाएगा। जिले के ऐसे युवा जिनकी उम्र साढे 17 वर्ष से 23 वर्ष के बीच हो, 8 वी , 10 एवं 12 वी कक्षा उतीर्ण हो आर्मी भर्ती हेतु प्रषिक्षण के लिये अपना आवेदन आयोजित षिविर में मूल दस्तावेज अंक सूची, स्थाई जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड इत्यादी लेकर उपस्थित होवे।

शासन के सभी कार्यालयों को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त घोषित
    
झाबुआ । भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को फेज आउट करने का संकल्प लिया गया है। भारत सरकार द्वारा लिये गये संकल्प के अनुरूप म.प्र. शासन के सभी कार्यालयों को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त घोषित किया गया हैं। सभी कार्यालयों में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत डिस्पोजेबिल प्लास्टिक वस्तुएँ, प्लास्टिक कैरी बैग्स, फूडपैकेजिंग, प्लास्टिक फ्लावर पार्ट, बैनर, झंडे, पैटबाटल्स, कटलरी, प्लेट्स, कप, ग्लास्ट्रा, फोर्कस, स्पून्स, पाउच, शेसे आदि तथा थर्मोकोल से निर्मित सजावट एवं अन्य सामान को प्रतिबंधित किया गया है।

अनुदान सहायता के लिये पंजीकृत हो सकेंगे लक्ष्य से 10 गुना अधिक किसान
    
झाबुआ । प्रदेश में किसानों को कृषि यंत्र सहित अन्य सिंचाई उपकरणों की खरीदी पर अनुदान सहायता देने की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। संचालक कृषि अभियांत्रिकी श्री राजीव चैधरी ने बताया कि नवीन सरलीकृत प्रक्रिया वेबसाइट ूूूण्कइजण्उचकंहमण्वतह पर अपलोड है। इस पर हर जिले में लक्ष्य से 10 गुना अधिक संख्या तक किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीबद्ध किसानों को ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से वरिष्ठता के आधार पर यंत्रवार, वर्गवार, जिलावार तथा योजनावार वरीयता देते हुए अनुदान सहायता का लाभ दिया जाएगा।

एक नवम्बर से शुल्क पर 1962 की सेवाएं पशुपालकों को मिलेगी

झाबुआ । पशुपालकों के पशुओं के आकस्मिक बीमार होने पर तत्काल घर पहुँच निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्वेश्य से राज्य सरकार द्वारा डायल 1962 पशुधन संजीवनी योजना पूर्व से संचालित की जा रही है। एक नवम्बर 2019 से शासन द्वारा योजना 1962 पशुधन संजीवनी के अंतर्गत पशु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु राशि 100 रूपए प्रति पशु लेना सुनिश्चित किया गया है। पशुपालको से ली गई राशि की रसीद जिला रोगी पशु कल्याण समिति की रसीद बुक पर शुल्क प्राप्ति हेतु प्रदाय की जाएगी।

पशुहानि होने पर आर्थिक सहायता के लिए पोस्ट मार्टम जरूरी नहीं
   
झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन के राजस्व विभाग द्वारा प्राकृतिक आपदा में मृत पशुओं के पोस्ट मार्टम नहीं होने तथा पंचनामे के आधार पर आर्थिक सहायता देने के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार पशु हानि के लिए दी जाने वाली सहायता राशि वास्तविक क्षति की आंकलन तक सीमित होगी। वास्तविक क्षति का आकलन पशुधन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा प्रमाणित किया जाएगा। पशु हानि के मामले में आवेदन मात्र एफआईआर या पोस्ट मार्टम के अभाव में अस्वीकृत नहीं किया जाएगा। पशु हानि के प्रकरणों में राजस्व अधिकारी द्वारा स्थल जांच, मौके के पंचनामा, परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं पशुपालन विभाग के प्रमाणीकरण अधिकारी के प्रमाण पत्र के आधार पर प्राकृतिक आपदा से पशु के मृत होने की पुष्टि होने पर प्रकरण स्वीकृत किया जा सकेगा।

वचन-पत्र देने पर ही अध्यापकों को मिलेगा सातवाँ वेतनमान
    
झाबुआ । स्कूल शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि म.प्र. राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा, शर्तें एवं भर्ती नियम-2018 के अंतर्गत दिनांक एक जुलाई, 2018 से सुसंगत पदों पर नियुक्त एवं जिला पंचायत से छठवें वेतनमान के वेतन निर्धारण का अनुमोदन प्राप्त लोक-सेवकों से निर्धारित प्रारूप में वचन-पत्र प्राप्त होने पर ही सातवाँ वेतनमान प्राप्त हो सकेगा। सातवाँ वेतनमान एक अक्टूबर, 2019 (अक्टूबर पेड इन नवम्बर-2019) से प्रदान किया जाये। सातवें वेतनमान में नियमानुसार वेतन निर्धारण अनुमोदन के उपरांत नियमानुसार एरियर प्रदान करने के संबंध में शासन द्वारा पृथक् से आदेश जारी किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि भर्ती नियम-2018 के अंतर्गत सेवा में नियुक्त व्यक्ति की सेवाएँ एक जुलाई, 2018 से प्रारंभ होंगी तथा तद्नुसार इस सेवा में नियुक्ति पर दिनांक एक जुलाई, 2018 की स्थिति में म.प्र. वेतन परीक्षण नियम-2017 के प्रावधानों के अंतर्गत वेतन निर्धारित किया जाये।

प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केन्द्र को मध्यप्रदेश आरोग्यम के रूप में विकसित करने की कार्य-योजना
   
झाबुआ । प्रदेश में जनसमुदाय को उनके निवास के समीप ही बेहतर एवं व्यापक स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये प्राथमिक और उप-स्वास्थ्य केन्द्रों को मध्यप्रदेश आरोग्यम् के रूप में विकसित किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य केन्द्रों में वर्तमान में प्रदाय की जा रही सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाया जाएगा। इसके साथ ही, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज तथा केंसर जैसी बीमारियों की समय पूर्व पहचान, नियंत्रण एवं उपचार भी इन संस्थाओं में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिये सभी आवश्यक मानव संसाधनों की उपलब्धता के साथ प्रयोगशाला संबंधी सभी आवश्यक जाँचें भी सुनिश्चित की जा रही हैं। प्रदेश में इस वर्ष 2019-20 में 26 जिलों की प्राथमिक स्वास्थ्य संस्थाओं और 1015 उप-स्वास्थ्य केन्द्रों को आरोग्यम के रूप में विकसित करने की कार्य-योजना पर कार्य किया जा रहा है। आरोग्यम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जन-समुदायों को 11 स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इनमें गर्भावस्था में देखभाल एवं प्रसव, नवजात शिशु की देखभाल, बाल्य एवं किशोर स्वास्थ्य तथा परिवार नियोजन सेवाएँ, संक्रामक रोगों का इलाज, संक्रामक रोगों का इलाज एवं सामान्य बीमारियों के लिये ओ.पी.डी. सेवाएँ, गंभीर रोगों की स्क्रीनिंग और रोकथाम, आँख तथा कान से संबंधित सेवाएँ, बेसिक ओरल हेल्थ केयर, वृद्धावस्था में देखभाल, आपातकालीन मेडिकल सेवाएँ और मानसिक स्वास्थ्य के संदर्भ में जाँच एवं मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएँ प्रमुख हैं। मध्यप्रदेश आरोग्यम केन्द्रों में योग संबंधी गतिविधियाँ भी नियमित रूप से संचालित की जाएंगी।
स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए हर संभव प्रयास ह¨ं: मुख्यमंत्री कमल नाथ
बच्च¨ं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं ह¨गा, मुख्यमंत्री ने की स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता की समीक्षा
झाबुआ । मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मध्यप्रदेश की स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए सुधार की दिशा में हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। उन्ह¨ंने कहा कि प्रदेश के बच्च¨ं के भविष्य के साथ क¨ई भी खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री कमल नाथ मंगलवार को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि प्राथमिक, माध्यमिक अ©र हाईस्कूल शिक्षा उत्कृष्ट ह¨, यह आज सबसे ज्यादा जरूरी है। उन्ह¨ंने कहा कि मध्यप्रदेश में अभी शिक्षा की गुणवत्ता अत्यधिक गंभीर है। यह हमारे प्रदेश के बच्च¨ं के भविष्य से जुड़ा मुद्दा है। इससे क¨ई भी समझ©ता करना बच्च¨ं के साथ अन्याय करना है। मुख्यमंत्री ने स्कूल छ¨ड़ने वाले बच्च¨ं की संख्या में वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला स्तर पर स्कूली शिक्षा अ©र अधूरी पढ़ाई छ¨ड़ने वाले बच्च¨ं क¨ निरंतर रखने के लिए प्रभावी निगरानी व्यवस्था बनाई जाए। इसके लिए जवाबदेही भी तय की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक¨ं क¨ शिक्षा की बेहतर ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की जाए ताकि वे बच्च¨ं क¨ आज की अ©र भविष्य की जरूरत के मुताबिक शिक्षित कर सकें। उन्ह¨ंने कहा कि शिक्षा में सुधार कार्य क¨ मिशन के रूप में लिया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश की सम्पूर्ण स्कूली शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए ज¨ भी कदम उठाया जाना है, उसकी कार्य-य¨जना बनाकर प्रस्तुत करें।

अल्ट्रा सोनोग्राफी यूनिट संचालित करने के पूर्व पंजीयन अनिवार्य
    
झाबुआ । राज्य में अल्ट्रा सोनोग्राफी यूनिट संचालित करने से पूर्व राज्य मेडिकल काउंसिल मे पंजीयन कराना अनिवार्य होगा अन्यथा कार्रवाई की जायेगी। यह जानकारी स्वास्थ्य संचालनालय में हुई पी.सी.पी.एन.डी.टी. की राज्य सलाहकार समिति की बैठक में व्यक्त किए गए । सदस्यों ने उन जिलों को प्रशंसा-पत्र दिये जाने का निर्णय लिया, जिन जिलों में 75 प्रतिशत से अधिक निरीक्षण के कार्य किये गये हैं। बैठक में राज्य में संचालित 1600 ए.आर.टी. केन्द्रों के निरीक्षण के संबंध में चर्चा की गयी। साथ ही राज्य पी.सी.पी.एन.डी.टी. प्रकोष्ठ के निरीक्षण प्रारूप की जानकारी सदस्यों को दी गयी। सदस्यों ने ड्रॉफ्ट में पेशेंट इन्फॉर्मेशन सीट जोड़े जाने की राय दी। बैठक में बताया गया कि पी.सी.पी.एन.डी.टी. एमआईएस के अंतर्गत समस्या के निराकरण के लिये मॉड्यूल तैयार कर लिया गया है। बैठक में यह भी तय हुआ कि जिला-स्तर पर गठित समिति में महिला-बाल विकास विभाग के अधिकारी को भी शामिल किया जाये।

कोई टिप्पणी नहीं: