झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 नवंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 नवंबर

म.प्र. स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने किया ध्वजारोहण
सभी को मध्यप्रदेष के विकास का संकल्प दिलाया स्कूली बच्चो ने दी रंगा-रंग प्रस्तुति
jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेष स्थापना दिवस के अवसर पर डीआरपी लाईन पुलिस परेड ग्राउण्ड झाबुआ में आयोजित कार्यक्रम में रंग-बिरंगी ड्रेसेस पहने विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देष भक्ति गीत एवं जिले की संस्कृति को प्रदर्षित करते हुए गीतों पर नृत्य किया। प्रातः 11 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री एवं नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन विभाग मंत्री मध्यप्रदेष षासन श्री सुरेन्द्रसिह बघेल ने ध्वजारोहण किया। तत्पष्चात प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्रसिह बघेल ने मुख्य मंत्री के संदेष का वाचन किया। रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाष में छोडे गये। समारोह में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्षन किया गया। समारोह के अन्त में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले षासकीय सेवकों विद्याथर््िायों, समारोह में प्रदर्षन करने वाले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री लोकेन्द्र चैहान श्री हरिष कुण्डल एवं डाॅ. गीता दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में, विधायक पेटलावद श्री वालसिंह मेडा, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप षर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती षांति डामोर, झाबुआ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार, सभी विभागों के षासकीय सेवक जनप्रतिनिधिगण, बडी संख्या में विद्यार्थी एवं नागरिक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने प्रदेष के विकास के लिए संकल्प दिलाया।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संगठन के पदाधिकारीयो ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौपा।

झाबुआ । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक संगठन झाबुआ द्वारा कर्मचारीयो की विभिन्न समस्याओ एवं जिला प्रशासन द्वारा जनसुनवाई मे उनके खिलाफ एक पक्षीय कार्यवाही कर एफ आई आर दर्ज कराने जैसे घटनाओ को लेकर आक्रोश जताते हुए एक लिखित ज्ञापन उक्त समस्या के निदान के लिये प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह हनी बघेल को सौपकर इस प्रकार की घटनाओ की पुर्नरावृत्ति न हो तथा बैंक कर्मचारीयो का भी पक्ष सुना जाये की मांग को लेकर एक दिवसीय भ्रमण पर आये प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौपा। सी सी बी बैंक के अंतर्गत करीबन जिले मे 20 शाखा ओर 72 सोसायटीयो मे करीबन 700 से भी अधिक कर्मचारी अधिकारी कार्यरत होकर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओ को धरातल पर उतारने का कार्य कर रहे है। ज्ञापन मे सी सी बी बैंक के संगठन की ओर से यह मांग की गई है कि जय किसान ऋण माफी योजना मे कुछ स्वार्थी लाभार्थीयो द्वारा गलत तरीके से उनके खिलाफ शिकायते कर संस्था व बैंक को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है वही प्रशासन द्वारा उक्त शिकायतो मे बैंक अधिकारी व कर्मचारीयो का पक्ष बिना जाने ही एक पक्षीय निर्णय देकर उन्हे मानसिक त्रास दिया जा रहा है जिससे बैंक का व संस्था का कार्य प्रभावित हो रहा है। जबकि इस प्रकार की घटनाओ का असर बैंक की साख पर पडते हुए बैंक के कई अमानतदार जिन्होने करोडो की राशि अमानत बतौर बैंक मे जमा कर रखी है पर भी कुप्रभाव पड रहा है जबकि बैंक व संस्था कर्मचारी बैंक के नियमो व निर्देशो के अनुसार ही बैंक हित व संस्था हित मे अपना कार्य संपादित कर रहे है फिर भी शिकायतो के आधार पर बैंक अधिकारीयो पर उन कर्मचारी व अधिकारीयो पर निलंबन व एफ आई आर के लिये दबाव बनाय जा रहा है जो कि सरासर गलत है। जिससे समस्त कर्मचारी तनावग्रस्त होकर उनका कार्य प्रभावित हो  रहा है श्रीमान प्रभारी महोदय इस प्रकार की कार्यवाही जो एक पक्षीय की जा रही है को रोकने के लिये निर्देशित  करे। उक्त जानकारी सी सी बी बैंक कर्मचारी युनियन के अध्यक्ष श्री पारसिंह मुणिया उपाध्यक्ष श्री महिपालसिंह राणावत सचिव श्री राजेश जोशी एवं कर्मचारी श्री सुनील द्विवेदी ने दी ।

विवेक छाबड़ा मप्र कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेष उपाध्यक्ष एवं सुभाष छाबड़ा जिलाध्यक्ष मनोनीत, दी गई शुभकामनाएं  

jhabua news
झाबुआ। मप्र कांग्रेस कमेटी के कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरिन्दरसिंह पांधे ने कांग्रेस संगठन के उपाध्यक्ष चन्द्रप्रभात शेखर की सहमति एवं संतोष पाल की अनुसंषा पर विवेक छाबड़ा को परिवहन प्रकोष्ठ का प्रदेष उपाध्यक्ष नियुक्त किया है वहीं झाबुआ-इंदौर ट्रांसपोर्ट सर्विस के ओनर सुभाष छाबड़ा को प्रकोष्ठ का झाबुआ जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। प्रदेश अध्यक्ष नरिन्दरसिंह पांधे ने दोनो नियुक्तियां कर उनसे कांग्रेस की रीति-नीतियों के अनुसार कार्य करते हुए ट्रक-ट्रांसपोर्टस के हित में कार्य करने हेतु कहा है। छाबड़ा बंधुओं की नियुक्ति पर उन्हें उनके ईष्ट मित्रों, प्रमुख संस्थाओं में सकल व्यापारी संघ, रोटरी क्लब ‘मेन’, हजरत दीदार शाह वली उर्स कमेटी, पंजाबी समाज, सिंधी समाज आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

ज्ञान, ज्ञानी और ज्ञान के साधनों का कदापि अनादर नहीं करना चाहिए-ः अष्ट प्रभावक नरेन्द्र सूरीष्वरजी, ज्ञान का मांडला बनाकर आराधकों ने की आराधना
उपवास, आयबिल, एकासने के तप के साथ पोषध व्रत भी किया
jhabua news
झाबुआ। ज्ञान पंचमी की आराधना-साधना करने से आराधकों को जीवन में सम्यग ज्ञान की प्राप्ति होती है। सत्य, तथ्य और स्व पर हितकारी ज्ञान ही परम मंगलकारी है। ज्ञान शक्ति है, दिव्य दृष्टि है और ज्ञान आत्मा का प्रमुख गुण भी है। ज्ञान जीवन का वरदान है। ज्ञानी हमेषा समाधान ही ढूंढते है। उक्त प्रेरणादायी उद्गार स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय के श्री राजेन्द्र सूरी त्रिस्तुतिक जैन पोषधशाला भवन में 1 नवंबर, शुक्रवार को ज्ञान पंचमी के अवसर पर प्रवचन देते हुए राजस्थान केसरी अष्ट प्रभावक आचार्य नरेन्द्र सूरीजी ‘नवल’ ने व्यक्त किए। आचार्य ने आगे कहा कि ज्ञान पंचमी को श्रुत पंचमी एवं लाभ पंचमी भी कहते है। ज्ञान युक्त क्रिया मोक्ष का उत्तम मार्ग है। शास्त्रांे एवं आगमों का अध्ययन, मनन-चिंतन करने से अनेक शंकाएं-संदेह अपने आप दूर हो जाते है।

गुणमंजरी और वरदत्तकुमार का दिया उदाहरण
अष्ट प्रभावक ने समाजजनों की सीख दी कि ज्ञान, ज्ञानी और ज्ञान के साधनों का कदापि अनादर नहीं करे। अनादर करने से घोर अज्ञान का कष्ट आत्मा को ही भोगना पड़ा है। विनय और गुरू प्रसंषा करते हुए कहा कि शुद्ध उच्चारणपूर्वक सूत्र की षिक्षा से विषेषज्ञ, धर्मज्ञ एवं श्रुतज्ञ बन सकते है। नरेन्द्र सूरीजी ने बताया कि ज्ञान की आषतना-विराधना करने से ही गुणमंजरी और वरदत्तकुमार ने भयंकर कष्ट-दुख पाया था, किन्तु बाद ज्ञान पंचमी का तप पांच वर्ष पांच मास तक प्रति सुदी पचंमी को व्रत, उपवास करने से ज्ञान पद की बीस माला गिनी, इसे गुणमंजरी और वरदत्तकुमार परम् सुखी बन गए। प्रवचनों में पंन्यास प्रवर जिनेन्द्र विजयजी ‘जलज’ ने भी ज्ञान का महत्व समझाया। बाद उपस्थित श्रद्धालुओं ने ज्ञान की पूजा कर ज्ञान की आरती भी उतारी।

पांच प्रकार के ज्ञान की अष्ट प्रकारी पूजन की गई
श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में  शुक्रवार को सुबह 6.30 बजे से वाक्षेप पूजन आरंभ हुई। प्रथम वाक्षेप पूजा का लाभ श्रीमती बिंदु भंडारी ने लिया। दोपहर तक 500 से अधिक श्रावक-श्राविकाओं ने ज्ञान की पूजन कर आराधना की। ज्ञान के मांडला, जिसमें 45 आगम शास्त्र के सम्मुख अक्षत से 51 स्वस्तिक, 51 खमासमणा, 51 लोगस्य का काउसग्ग एवं देववंदन कर आराधना की गई। पांच प्रकार के ज्ञान में मति ज्ञान, श्रुत ज्ञान, अवधि ज्ञान, मनह पर्यव ज्ञान एवं केवल ज्ञान की मंत्रोच्चार के साथ अष्ट प्रकारी पूजन हुई। पश्चात् ज्ञान के मांडल की आरती की गई।

100 से अधिक श्राविकाओं ने किया पोषध व्रत
इस दिन श्रावक-श्रविकाओं ने उपवास, आयबिल, एकासने के तप भी किए। इसके साथ ही 100 से अधिक उपवास के साथ पोषध व्रत भी किया। शाम 6.30 बजे ज्ञान की मांडला की आरती हुई। बाद सामूहिक प्रतिक्रमण का आयोजन हुआ। प्रत्येक आराधकों ने इस दिन ‘ओ री श्री नमो नाणस्य’ मंत्र का जाप किया। श्री राजेन्द्र जयंत पाठषाला से जुड़े छोेटे बच्चों ने ज्ञान के रूप में पेन-कापी की वाक्षेप पूजन कर ंमां सरस्वती देवी की आराधना कर धर्म लाभ लिया।

2 नवंबर को झाबुआ से रवाना होंगे श्री संघ के सदस्यगण
श्वेतांबर जैन श्री संघ अध्यक्ष अध्यक्ष संजय मेहता ने बताया कि 2 नवंबर, शनिवार को अलसुबह  6 बजे शहर के राजवाड़ा से श्वेतांबर जैन श्री संघ के करीब 60 सदस्यगण धार में विराजित अविचल दृष्टा श्रीजी मसा एवं बड़नगर में विराजित साध्वी श्री अनेकांत लता श्रीजी मसा आदि ठाणा के दर्षन-वंदन के लिए बस द्वारा रवाना होंगे। दोनो स्थानों पर साध्वी श्रीजी के दर्षन-वंदन के दौरान उनसे झाबुआ पधारने की भावभरी विनती की जाएगी। बाद श्री मोहनखेड़ा तीर्थ, भोपावर तीर्थ एवं अमीझरा पाष्र्वनाथ तीर्थ के भी दर्षन-वंदन कर संघ पुनः झाबुआ लोैटेगा। इस संपूर्ण यात्रा के लाभार्थी अखिल भारतीय राज जैन नवयुवक परिषद् परिवार रहेगा।

ज्ञान पंचमी के अवसर पर विद्यार्थियों को बाल पेन का किया वितरण

jhabua news
झाबुआ। ज्ञान पंचमी के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट एवं गोपाल सोनी ने झकनावदा स्थित मानस एक्टीविटी एकेडमी स्कूल में बच्चो को ज्ञान पंचमी का महत्व बताया एवं सभी बच्चों को बाल पेन का वितरण किया। आयोग के प्रतिनिधि प्रदेष अध्यक्ष श्री कुमट ने बताया कि ज्ञान की देवी मां शारदा हमेशा पूजनीय है, बच्चों से उनकी नियमित पूजन करने हेतु कहा। साथ ही छात्रो को बताया कि ज्ञान हमेशा बांटना चाहिए। ज्ञान बांटने से बढ़़ता है। कभी कम नही होता और जहां से भी सद्ज्ञान प्राप्त हो, वहा से गृहण करना चाहिए। साथ ही श्री कुमट ने समस्त विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टाॅफ को दीपावली पर्व एवं ज्ञान पंचमी की बधाई दी।

बाल पेन का किया वितरण
उद्बोधन बाद आयोग की ओर से श्री कुमट एवं श्री सोनी ने सभी विद्यार्थियों को बाल पेन का वितरण किया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य श्रीमती सीमा सुशील जैन, मोना जैन, शिल्पा सोनी, आयुषी बैरागी, दर्शना वागरेचा, सुरभि चैहान, शिवानी सोनी, धर्मेन्द्र कुमावत, पूर्वी जैन, महिमा चैधरी, कविता हामड़ आदि उपस्थित थे।

ईवीपी की बैठक 2 नवम्बर 2019 को
   
झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार ईवीपी का कार्यक्रम 11 नवम्बर 2019 तक पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देषित किया गया है। विधानसभा क्षेत्रो की मसमबजवते अमतपपिबंजपवद चतवहतंउउम की प्रगति रिपोर्ट कम होने से बैठक 2 नवम्बर 2019 को दोपहर 12 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। बैठक में सभी उपस्थित अपने ऐन्ड्रर्यड मोबाईल साथ में लाना सुनिष्चित करे।

आदिवासी युवाओ हेतु आर्मी भर्ती प्रषिक्षण षिविर में उमडी युवाओ की भीड
    
jhabua news
झाबुआ । आर्मी भर्ती रैली उज्जैन जिले में 20 नवम्बर 2019 से 30 नवम्बर 2019 तक होना है, आर्मी भर्ती रैली के लिए आदिवासी युवाओ को मध्यप्रदेष आदिवासी वित्त एवं विकास निगम द्वारा 5 से 15 नवम्बर 2019 तक जिला मुख्यालय झाबुआ में प्रषिक्षण षिविर आयोजित किया जा रहा है। प्रषिक्षण षिविर में आदिवासी युवाओ का चयन किये जाने हेतु दो दिवसीय षिविर उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ के खेल मैदान पर आयोजित किया गया। जिसमें आदिवासी युवाओ ने बड-चढकर भाग लिया और आर्मी में जाकर देष सेवा में अपना योगदान देने हेतु खुषी जाहिर की।  प्रषिक्षण हेतु आयोजित षिविर में लगभग 500 आदिवासी युवाओ ने अपना पंजीयन दर्ज करवा लिया है तथा षारीरिक दक्षता एवं षैक्षणिक दस्तावेजो का परीक्षण कराया गया। दो दिवसीय षिविर प्रषांत आर्य सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग झाबुआ के मार्गदर्षन में आयोजित किया गया एवं उनके द्वारा बताया गया की हमारे विभाग ने आर्मी रैली में अधिक से अधिक पात्र आदिवासी युवाओ का चयन कराने का निर्णय लिया है, ताकि देष की सेवा में उनका प्रतिनिधित्व बढ सके। इसके लिए निःषुल्क प्रषिक्षण दिया जाएगा।

पांच उर्वरक निर्माता के पंजीयन निरस्त
    
झाबुआ । जिले में किसानो को गुणनवत्तापूर्ण खाद बीज सहित अन्य कृषि आदानो की उपलब्धता सुनिष्चित करने के लिये सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा पांच उर्वरक निर्माता कंपनियो के पंजीयन निरस्त किये गये। जिनके पंजीयन निरस्त किये गये है। इनमें मेसर्स रायल एग्रो टेक, 52 ए केव्हीएन इण्डस्ट्रीयल एरिया मेघनगर, मसर्स मोनी मिनरल्स एण्ड ग्राईन्डर्स 56 ए केव्हीएन इण्डस्ट्रीयल एरिया मेघनगर, मेसर्स बालाजी एग्रो आर्गेनिक एण्ड फट्र्रिलाईजर प्रा.लि प्लाट नम्बर 12 ए केव्हीएन इण्डस्ट्रीयल एरिया मेघनगर, मेसर्स एग्रोफास इंडिया लिमिटेड प्लाट नम्बर 135 ए-138 ए.एकेव्हीएन इण्डस्ट्रीयल एरिया मेघनगर तथा मेसर्स त्रयंबकेष्वर एग्रो इण्डस्ट्रीज प्रा.लि. प्लाट नम्बर 27-32 एकेव्हीएन इण्डस्ट्रीयल एरिया मेघनगर जिला झाबुआ षामिल है। इन प्रतिष्ठानो के विरूद्व उर्वरक गुण नियंत्रण आदेष 1985 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

सेवा निवृति पर समारोह पूर्वक दी गई विदाई
    
झाबुआ ।  जनसंपर्क विभाग में कार्यरत भृत्य श्री राम जाटव की सेवानिवृति 31 अक्टूबर 2019 को होने पर कार्यालयीन स्टाॅफ द्वारा समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। कार्यक्रम श्रीमती अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसंपर्क की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। स्टाॅफ और परिचितो द्वारा पुष्पहार से स्वागत किया गया एवं सभी ने श्री रामहेत जाटव के सेवाकाल के अनुभव साझा किये। इस अवसर पर कार्यालय के ष्षासकीय सेवक श्रीमती विनीता कटारा,श्री भुवानसिंह रावत, श्री खीमा अजरावनिया सहित स्टाॅफ के सभी सदस्य उपस्थित थे। साथ ही श्री प्रहलाद सिंह चैहान, श्री महेन्द्र दोहरे, श्री निरंजन सिंह, श्री राजवीर चैधरी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहिव्यकार पीडी रायपुरिया ने किया। इस अवसर पर कार्यालय से सेवा निवृत श्री अमीतचंद गेहलोत, श्री मणीलाल पडीयार ने भी श्री जाटव को पुष्पहार पहनाकर विदाई दी।

आदिवासी विद्यार्थियों की कोचिंग
    
झाबुआ । कक्षा 10 की परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थीयों के लिये आकाँक्षा योजना शुरू की गई है। इसमें कक्षा 11वीं और 12वीं में अध्यनरत रहते हुए जे.ई.ई.,नीट,एम्स और क्लेट की राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिये जबलपुर, इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में आदिवासी विद्यार्थियों के लिये दो वर्षीय कोचिंग की व्यवस्था की गई है। आकांक्षा योजना में 800 विद्यार्थियों को कोचिंग दिये जाने की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक कोचिंग सेन्टर में इंजीनियरिंग के लिये 100-100 तथा मेडिकल और क्लेट के लिये 50-50 विद्यार्थियों को कोचिंग दी जाएगी। इस योजना में जबलपुर की मोमेंटम कोचिंग क्लास के लिये करीब 49 लाख 22 हजार रूपये की राशि विभाग द्वारा जारी की गई है।

उपाय ऐप रू बिजली संबंधी शिकायतों का समाधान अब और आसान

झाबुआ । बिजली फॉल्ट एवं बिल संबंधी शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर 1912 और 0755-2551222 के साथ ही मोबाइल एप “उपाय (न्च्।ल्)’’ पर भी शिकायतें दर्ज होंगी। इस एप से उपभोक्ता अपनी शिकायत सीधे कॉल सेंटर में दर्ज करा सकते हैं। कंपनी के आईटी विभाग द्वारा इस एप के जरिए उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान के अलावा विद्युत अवरोध एवं बिलिंग संबंधी शिकायतें दर्ज कराने की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। उपाय (न्च्।ल्) एप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप को भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के बिजली उपभोक्ता उपयोग कर सकेंगे। एप में उपभोक्ता बिल में दर्ज आईवीआरएस या उपभोक्ता आईडी नंबर सबमिट करने से उपभोक्ता के कनेक्शन के सभी विवरण स्वतः खुल जाएंगे। यदि बिजली उपभोक्ता की शिकायत अन्य व्यक्ति या अन्य पते की है, तो अन्य व्यक्ति को शिकायत दर्ज कराने के लिए एप में अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा। अपने सभी विवरण दर्ज कराने होंगे।  शिकायत के पते के लिये उपभोक्ता को शहरध्क्षेत्रध्कॉलोनी एवं मकान नंबर की जानकारी भरनी होगी। इसके बाद अपनी समस्या या मांग के अनुरूप शिकायत की श्रेणी चुनना होगा। ऐसा करने पर समस्या या मांग दर्ज हो जाएगी एवं एसएमएस से शिकायत दर्ज होने की पुष्टि होगी। शिकायत दर्ज होने के बाद अगले कुछ ही समय में कंपनी के कॉल सेंटर से कॉल आएगा। शिकायत वेरिफाई की जाएगी और उसे संबंधित बिजली जोन में फॉरवर्ड कर दिया जाएगा। इस एप के जरिए उपभोक्ता अपनी शिकायत की स्थिति भी जान सकेंगे। उपाय एप के जरिए उपभोक्ता बिजली संबंधी शिकायतें दर्ज करने के साथ ही ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान भी कर सकेंगे।

पंचायतों की प्रारुप मतदाता सूची का प्रकाशन 13 नवम्बर को होगा
    
झाबुआ । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण 2019 के फोटो प्रारुप मतदाता सूची का प्रकाशन ग्राम पंचायत एवं विहित स्थानों पर 13 नवम्बर को किया जायेगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के निर्वाचन के लिये एक जनवरी 2019 की संदर्भ तारीख के आधार पर पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके अनुसार प्रथम चरण में कन्ट्रोल टेबल का वेरीफिकेशन, अपडेशन, मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण और द्वितीय चरण में प्रारुप मतदाता सूची तैयार करने की कार्यवाही की जायेगी। रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा फोटोयुक्त प्रारुप मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन 13 नवम्बर को ग्राम पंचायत एवं विहित स्थानों पर कराया जायेगा। इसी के साथ दावा आपत्तियों को लिये जाने का सिलसिला प्रारंभ होगा, जो 21 नवम्बर तक चलेगा। दावा आपत्तियों का निराकरण 27 नवम्बर तक किया जायेगा। इसी दौरान 13 से 18 नवम्बर के बीच स्टैण्डिंग कमेटी की बैठकों का आयोजन होगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का ग्राम पंचायत तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 16 दिसम्बर 2019 को किया जायेगा।

रेत खनिज की निविदाएँ प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि हुई 26 नवम्बर वार्षिक ठेका धन की 50 प्रतिशत राशि भरने की अवधि भी बढ़ी

झाबुआ । मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम द्वारा रेत नियम-2019 के तहत प्रदेश की रेत खदान¨ं का ई-निविदा के माध्यम से निवर्तन किया जा रहा है। वीडिय¨ काॅन्फ्रेंसिंग में प्राप्त सुझाव¨ं अ©र दीपावली के त्य©हार क¨ दृष्टिगत रखते हुए रेत खनिज की निविदाएँ प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 8 नवम्बर से बढ़ाकर 26 नवम्बर कर दी गई है। निगम एवं संचालनालय की वेबसाइट पर संश¨धित निविदा कार्यक्रम प्रदर्शित किया गया है। राज्य खनिज निगम द्वारा जारी निविदा प्रपत्र में सफल निविदाकार क¨ वार्षिक ठेका धन की 50 प्रतिशत राशि 3 दिन में जमा कराने का प्रावधान है। निविदाकार¨ं के अनुर¨ध पर यह अवधि बढ़ाकर 15 दिवस की गई है। प्रदेश के सभी जिल¨ं में वीडिय¨ काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निविदा के संबंध में इच्छुक निविदाकार¨ं की आशंकाअ¨ं का समाधान किया गया। यह स्पष्टीकरण निगम अ©र संचालनालय भ©मिकी तथा खनिकर्म की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: