सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 नवंबर 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 नवंबर

विहिप बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने रक्तदान  कर दी कारसेवकों को विनम्र श्रद्धांजलि 

sehore news
सीहोर। विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं के द्वारा हुतात्मा दिवस पर रक्तदान किया गया। विहिप जिलाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने जरूरत मंदों के लिए 17 यूनिट रक्त दिया। कार्यकर्ताओं ने  कारसेवकों को विनम्र श्रृद्धांजली आर्पित की।  रक्तदान करने वालों में प्रांत गोरक्षा प्रमुख अजीत शुक्ला,जिला उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाह जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा जिला संयोजक विवेक राठौर नगर अध्यक्ष आलेख राज राठौड़, नगर मंत्री यज्ञेश, नगर संयोजक आशीष कुशवाह नगर गौरक्षा प्रमुख राजेंद्र, डॉक्टर नितेश गोर, प्रतुल राठौर, अभिषेक, शुभम,आकाश, दीपक, गौरव, विवेक,रोहित, राजेंद्र, भविष्य, नमन, विक्की महेंद्र सोलंकी प्रभात  मेवाड़ा आशीष सिसोदिया अजय पटेल पवन पाठक दीपक प्रजापति अंकित राय कल्ली सोलंकी आदि शामिल है। 

सेवादल जिला कांग्रेस का शपथ ग्रहण समारोह आज  पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी होंगे सम्मिलित 
जिला कार्यकारी अध्यक्ष नईम नबाव ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की 
sehore news
सीहोर। सेवादल जिला कांग्रेस कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में रविवार को राविद्र सासंकृतिक भवन में दोपहर पूर्व दो बजे पूर्व राज्यपाल डॉ अजीज कुरैशी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रेम को लेकर तैयार जौरों पर की जा रहीं है। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष नईम नबाव और आईटीसेल जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र नागर ने सभी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक पहुंचकर शपथग्रहण कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। 

(खुशियों की दास्तां)  : शरबती गेंहू ने सीहोर को दिलाई अन्तर्राष्ट्रीय पहचान आर्शीवाद आटा ब्रांड नेम से मार्केट में हो रहा विक्रय

sehore news
सीहोर जिले में उत्पादित शरबती गेंहू मंडी में व्यापारियों द्वारा नीलामी में क्रय किया जाता है, जिसका प्रोसेसिंग एवं पैक कर सीधे मुंबई भेजा जाता है। मुंबई में यह गेंहू सीहोर शरबती के नाम से प्रसिद्ध है। सीहोर शरबती गेंहू की प्रसिद्धि के कारण ही आई.टी.सी कंपनी द्वारा जिले के कृषकों से खरीद कर "आर्शीवाद आटा ब्रांड नेम" से मार्केट में विक्रय किया जा रहा है यही कारण है कि शरबती गेंहू ने सीहोर जिले का नाम अन्तर्राष्ट्रीय कतार में खड़ा कर दिया है। सीहोर जिले में शरबती गेंहू का रकबा 40390 हेक्टेयर में है। शरबती गेंहू का उत्पादन 109053 मीट्रक टन होता है। जिले में शरबती गेंहू के लिए लगभग 40 गांव ऐसे हैं, जहां शरबती गेंहू का उत्पादन बहुत अच्छा होता है। इन गांवों की जलवायु शरबती गेंहू के लिए उचित है। इन गांवों में 40 फीट तक गहरी काली मिट्टी पाई जाती है जहां पर पूर्व से ही सिंचाई के साधन कम होने पर शरबती गेंहू बोया जाता था परन्तु वर्तमान में सिंचित रकबा बढ़ने के बावजूद भी शरबती गेंहू बोया जा रहा है। सीहोर के शरबती गेंहू में रासायनिक खाद की मात्रा असिंचित गेंहू में जो मात्रा अनुशंसित है वही मात्रा इसमें भी दी जाती है।

राजस्व एवं नगरपालिका अमले की ने की कार्यवाही

sehore news
राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में संपत्ति विरूपण की कार्रवाई की गई। शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी श्री आदित्य जैन के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में नगर के मुख्य मार्गो से बैनर पोस्टर और झंडे हटाये गए। इस मौके पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संदीप श्रीवास्तव, तहसीलदार श्रीमती जिया खान, स्वच्छता निरीक्षक श्री अमित यादव सहित नगर पालिका एवं राजस्व का अमला उपस्थित था।

देव उठनी ग्यारस पर बाल विवाह रोकने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित, बाल विवाह की सूचना कंट्रोल के नंबर 9993183931 पर करें

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के आदेशानुसार 8  नवंबर को देव उठनी ग्यारस के अवसर पर बड़ी संख्या में सामूहिक विवाहों के आयोजनों में बाल विवाह रोकने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 9993183931 है। कंट्रोल रूम पर संबंधित प्रभारी अपने दल के साथ देवउठनी ग्यारस पर पूरे समय अपने कार्यक्षेत्र पर उपस्थित रहकर बाल विवाह की सूचना मिलते ही नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। दल प्रभारी गठित दल के अतिरिक्त अपने स्तर से भी अपने क्षेत्रांतर्गत अन्य स्टाफ को इस कार्य के लिए निर्देशित करंगे। कंट्रोल रूम पर प्रभारी प्राप्त सूचनाएं संबंधित परियोजना अधिकारी को देंगे। जिला स्तरीय कंट्रोलरूम सीहोर में बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती सुमन कचनेरिया-7415284231, श्री निखिल विश्वकर्मा-9039491958, श्रीमती शशि राठौर-8871029185 एवं श्री चन्द्रकांत भावसार भृत्य शामिल हैं। कंट्रोल रूम प्रभारी के मार्गदर्शन निर्देशन में गठित दल में थाना क्षेत्र कोतवाली के लिए दल प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुविभाग सीहोर-7999690382, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुविभाग सीहोर-9479990854, प्रभारी थाना कोतवाली, बाल कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी श्री मोहन रैकवार, श्रीमती प्रतिभा वंशकार एवं संबंधित क्षेत्र की समस्त सुपरवाईजर शामिल हैं। थाना क्षेत्र मंडी के लिए दल प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुविभाग सीहोर-7999690382, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुविभाग सीहोर-9479990919, थाना प्रभारी, बाल कल्याण अधिकारीए परियोजना अधिकारी श्रीमती अर्चना बाजपेयी, सश्री श्वेता राय एवं संबंधित क्षेत्र की समस्त सुपरवाईजर शामिल हैं। थाना क्षेत्र श्यामपुर के लिए दल प्रभारी तहसीलदार श्यामपुर/दोराहा-942595019, थाना प्रभारी श्यामपुर, बाल कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी श्रीमती चन्द्रश्री चौरसिया, सुश्री वर्षा जाट एवं संबंधित क्षेत्र की समस्त सुपरवाईजर शामिल हैं। थाना क्षेत्र आष्टा के लिए दल प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभाग आष्टा 9645616881, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुविभाग आष्टा-9479990973, थाना प्रभारी आष्टा, सिद्धीकगंज, बाल कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी श्रीमती विष्णु गुप्ता एवं संबंधित क्षेत्र की सुपर वाईजर शामिल हैं। थाना क्षेत्र जावर के लिए दल प्रभारी तहसीलदार जावर-9893683845, थाना प्रभारी जावर-9479990903, बाल कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी श्री रामनाथ धुर्वे, श्री मनोज कुमार मालवीय एवं संबंधित क्षेत्र की सुपरवाईजर शामिल हैं। थाना क्षेत्र इछावर के लिए दल प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुविभाग इछावर-9645616881] अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुविभाग इछावर-9479990882, थाना प्रभारी, बाल कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी श्रीमती नाजमा खान, श्रीमती दीपा गेडाम एवं संबंधित क्षेत्र की समस्त सुपरवाईजर शामिल हैं। थाना क्षेत्र नसरुल्लागंज के लिए दल प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुविभाग नसरुल्लागंज-9827799040, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुविभाग नसरुल्लागंज-9479990892, थाना प्रभारी, बाल कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी श्री गिरीश कुमार चौहान एवं संबंधित क्षेत्र की समस्त सुपरवाईजर शामिल हैं। थाना क्षेत्र बुदनी के लिए दल प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुविभाग बुदनी-8959003600, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुविभाग बुदनी-9479990972, थाना प्रभारी, बाल कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी श्री विनोद कुमार दीवान, सुश्री रचना सक्सेना, श्रीमती संगीता श्रीवास्तव एवं संबंधित क्षेत्र की समस्त सुपरवाईजर शामिल हैं।

अनुदान सहायता के लिये पंजीकृत हो सकेंगे लक्ष्य से 10 गुना अधिक किसान

प्रदेश में किसानों को कृषि यंत्र सहित अन्य सिंचाई उपकरणों की खरीदी पर अनुदान सहायता देने की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। संचालक कृषि अभियांत्रिकी श्री राजीव चौधरी ने बताया कि नवीन सरलीकृत प्रक्रिया वेबसाइट www.dbt.mpdage.org पर अपलोड है। इस पर हर जिले में लक्ष्य से 10 गुना अधिक संख्या तक किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीबद्ध किसानों को ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से वरिष्ठता के आधार पर यंत्रवार, वर्गवार, जिलावार तथा योजनावार वरीयता देते हुए अनुदान सहायता का लाभ दिया जाएगा।

बच्चों के साथ करें मैत्रीपूर्ण व्यवहार -न्यायाधीश श्री गुप्ता

बच्चों से मैत्रीपूर्ण व्यवहार एव संरक्षण के सम्बंध में शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर न्यायालय परिसर के पीछे सीहोर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीशध/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजवर्धन गुप्ता, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के. नागौत्रा, जिला रजिस्ट्रार श्री युगल रघुवंशी एवं सरस्वती स्कूल के प्राचार्य श्री ठाकुर सहित स्कूल स्टॉफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। विधिक साक्षरता शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनके अधिकार व कर्तव्य, किशोर न्याय बोर्ड एव संविधान की कार्यप्रणाली, पाक्सो एक्ट के बारे में व कानून के समस्त पहलुओं के बारे में बताया गया। श्री शैलेन्द्र कुमार नागौत्रा द्वारा छात्राओं को खेल कूद में रूचि लेने के लिए सालसा एंव नालसा की समस्त संचालित योजनाओं के बारे में एवं भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं के बारे मे एंव बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार के बारे विस्तृत रूप से समझाया गया एवं भारत देश को अपराध मुक्त भारत बनाने एव अपराध से बचने के लिए छात्र-छात्राओं को अपराध से दूर रहने के बारे में कहा गया। जिला रजिस्ट्रार श्री युगल रघुवंशी सीहोर द्वारा छात्राओं को अपराध से दूर रहने एवं नैतिक शिक्षा के बारे में अच्छे नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया गया।

सिद्धपुर लिंक रोड के नाम से जाना जाए नगर का प्रमुख मार्ग- राजीव गुजराती                     
तीन वर्षों में पूर्ण नहीं हो सका सड़क निर्मण कार्य, जल्द पूर्ण किया जाए
sehore news
सीहोर/लोक निर्माण विभाग  द्वारा निर्मित सड़क पिछले तीन वर्षों से आईटीसी सागर चौपाल से लेकर इंदौर नाका होते हुए हाउसिंग बोर्ड रेलवे फाटक की सड़क का निर्माण किया जा रहा है | जैसा की विधित है कि उक्त सड़क सीहोर नगर की लाइफ लाइन है ओर रोजाना हज़ारो राहगीर आते जाते है।निम्नलिखित बिंदुओं में कार्रवाई कर जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कार्य सहित उक्त मार्ग पर पुल निर्माण और स्ट्रीट लाइट का कार्य आपके द्वारा तय कार्य दिवस में पूर्ण कराने के संबंध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने कलेक्टर सीहोर को पत्र लिखा है और मांग की है कि समय तय कर स्ट्रीट लाइट,मार्ग और पुल निर्माण कार्य पूर्ण करने निर्देश प्रदान करे ताकि नागरिको को उक्त मार्ग पर सुगम एवं व्यस्थित यातायात की सुबिधा  मिल सके| युका जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि उक्त सड़क के बीच में डिवाइडर निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है और रोड के आस पास नाली निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है और नालिया भी अव्यस्थित रूप से निर्मित की जा रही है और भोपाल नाके से रेलवे गेट तक अवधपुरी तरफ नालियों का निर्माण ही नही किया जा रहा है और फुटपाथ निर्माण कार्य भी बहुत धीमी गति से गुणवत्ता विहीन किया जा रहा है और उक्त सड़क पर अन्य सड़कों से जोड़ने के लिए स्लोप भी कई जगह नहीं बने है। वही उक्त सड़क पर तीन अलग अलग स्थानों पर पुल निर्माण कार्य भी बहुत धीमी गति से चल रहा और पुल के आसपास सड़क बनना बाकी है, पत्र में मांग की गई है कि लोक निर्माण विभाग को निर्देशित कार्य दिवस में सड़क एवं पुल निर्माण कार्य कराया जाए ताकि जनता को एक व्यवस्थित सड़क का लाभ मिल सके। वही दूसरी और उक्त सड़क पर लगाई जा रही लाइट के खंबे का कार्य ठेकेदार द्वारा बहुत धीमी गति से किया जा रहा है उक्त कार्य को भी गति प्रदान कराई जाए | स्ट्रीट लाइट के खंभे लगने के पश्चात लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका परिषद सीहोर और एमपीईबी  द्वारा भी नियमानुसार कार्रवाई की जानी है और डीपी आदि लगने की व्यवस्था भी होनी हैं, इसलिए जनहित में उक्त कार्य को जल्द से जल्द कराने के निर्देश प्रदान करे ताकि उक्त सड़क रोशनी से रोशन हो सके और आमजन को इसका लाभ मिल सके। उक्त सड़क सीहोर की लाइफ लाइन है और इस सड़क को एक पहचान मिल सके इसके लिए जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद सीहोर से आग्रह है कि सड़क का नाम “सिद्धपुर लिंक रोड”  रखा जाए ताकि ताकि आम जन को सुविधा हो और नगर की लाइफ लाइन उक्त मार्ग को सिद्धपुर लिंक रोड के नाम से नई पहचान मिल सके। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने जनहित में उपरोक्त वर्णित बिंदुओं में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा मार्ग का निर्माण कार्य तय समय मियाद तय कर निर्देश प्रदान करने की मांग की है ताकि सालो से अधूरी पड़ी सडक का निर्माण कार्य पूर्ण हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं: