झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 नवंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 नवंबर

भाजपा संगठन के चुनाव को लेकर हुई बेठक 11 को होगे चुनाव

jhabua news
पारा। आज शुक्रवार को पारा मण्डल मे भाजपा के संगठनात्मक चुनाव को लेकर बेठक का आयोजन किया गया। जिसमे पारा मण्डल के निर्वाचन अधिकारी पुर्व विधायक शान्तिलाल बिलवाल सहप्रभारी राजेश पारगी व किशोर भाभर उपस्थित थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा के संगठनात्मक निर्वाचन को लेकर पारा मण्डल कि बेठक का आयोजन मांगलिक भवन मे किया गया। बेठक मे उपस्ािित कार्यकर्ताओ व पदाधिकारीयो को संगठन के निर्वाचन कि प्रक्रिया को निर्वाचन अधिकारी शान्तिलाल बिलवाल ने विस्तृत मे समझाया व आने वाली 11 नवम्बर को पारा निर्वाचन मण्डल के चुनाव करवाने कि उदधोषणा कि। पारा मे मण्डल मे क्षेत्र कि 25 पंचायते हे जिनको तीन सेक्टर व 7 ग्राम केन्द्र मे विभाजित कर उनके प्रभारी नियुक्त किए गए।  इस अवसर पर पारा मण्डल अध्यक्ष ओकरसिह डामोर, आंनद सरतलीया, शेलेन्द्र राठोर,दिलीप डावर, शुभम सोनी, रोमीराज सेन,पलाश कोठारी,कुजरसिह रावत,प्रताप निनामा, बसंत परमार सहीत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मप्र सरकार के केबिनेट मंत्री हर्ष यादव 9 नवंबर को झाबुआ जिले के भ्रमण पर, रानापुर में विधायक कांतिलाल भूरिया की सम्मान रैली में करेंगे षिरकत 

झाबुआ। प्रदेष सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग मंत्री हर्ष यादव 9 नवंबर, शनिवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर झाबुआ आ रहे है। जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने बताया कि मंत्री श्री यादव 9 नवंबर को सुबह भोपाल से रवाना होकर दोपहर 11 बजे तक स्थानीय सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। यहां कुछ समय रूककर कांग्रेस पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। बाद मंत्री श्री यादव नवनियुक्त झाबुआ विधानसभा विधायक कांतिलाल भूरिया के साथ रानापुर पहुंचेंगे। वहां विधायक श्री भूरिया के सम्मान में आयोजित रैली में षिरकत करेंगे एवं सभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.30 बजे रानापुर से प्रस्थान कर इंदौर के लिए रवाना होंगे।

बापू सा. टाॅवर में किया जा रहा तीन दिवसीय एक्यूप्रेषर षिविर का आयोजन, 25 रोगियों का हो रहा एक्यूप्रेषर पद्धति से उपचार

jhabua news
झाबुआ। शहर के राजवाड़ा के समीप बापू सा. टाॅवर में तीन दिवसीय एक्यूपे्रषर षिविर का आयोजन     स्व. श्रीमती चंद्रकांताबेन नागर की स्मृति में लीना-राजेष नागर परिवार की ओर से किया जा रहा है। जिसमें शहर के 25 रोगियों का एक्यूप्रेषर पद्धति से सफलतम उपचार डाॅ. ममता जैन कर रहीं है। जानकारी देते हुए षिविर संयोजक मुकेष संघवी ने बताया कि षिविर 7 नवंबर से आरंभ हुआ है। जिसमें झालोद जिला दाहोद (गुजरात) की चिकित्सक डाॅ. ममता जैन अपनी सेवाएं दे रहीं है। उनके द्वारा जटिल प्रकार के रोगों, जिसमें मानसिक एवं शारीरिक रोगो का सुजोक थैरापी, मेगनेटिक, कपिंग एवं एक्यूपे्रषर पद्धति से उपचार करने से रोगियों को काफी हद तक अपने रोगो से निजात भी मिल रहीं है। उल्लेखनीय है कि डाॅ. ममता जैन वास्तु शास्त्र, पितृ वास्तु, पेंडुलम, फंगसुई-नक्षा वास्तु की भी जानकार है। 25 रोगियों में आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के 10 सदस्य एवं 15 रोगी शहर के शामिल है। षिविर का समय सुबह 10 से शाम 5.30 बजे तक रखा गया है।

कोमा मरीज शोभना जैन का भी किया उपचार
डाॅ. ममता जैन ने 8 नवंबर, शनिवार को स्थानीय लक्ष्मीबाई मार्ग में रहने वाले अनिल जैन की धर्मपत्नि श्रीमती शोभना जैन, जो पिछले करीब साढ़े 3 वर्ष से कोेमा में है। डाॅ. जैन ने उनके निवास पर जाकर एक्यप्रेषर पद्धति से उपचार कर उन्हें राहत प्रदान करने के प्रयास किए। 

9 नवंबर को होगा समापन
राजेश नागर ने बताया कि षिविर का 9 नवंबर, रविवार को दोपहर 1 बजे पैलेस गार्डन पर समापन होगा। समापन पर षिविर का लाभ लेने वाले सभी रोगी उपस्थित रहने के साथ ही आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर डाॅ. ममता जैन रोगियों को आगामी समय के लिए आवष्यक परामर्ष देने के साथ ही आसरा ट्रस्ट की ओर से उनके द्वारा तीन दिनों सराहनीय सेवाएं देने पर डाॅ. जैन का भावभरा सम्मान किया जाएगा।

केक काटकर मनाया खाटू श्यामजी का जन्मोत्सव, मिठाईयां खिलाकर दी एक-दूसरे को बधाई

jhabua news
झाबुआ। खाटूश्याम बाबा का जन्मोत्सव प्रतिवर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष की देव उठनी ग्यारस को मनाया जाता है। उसी क्रम में 08 नवंबर, शुक्रवार को श्री कंचन मेमोरियल एकेडमी झकनावदा-बिजोरी मार्ग स्थित स्कूल में खाटूश्यामजी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। स्कूल संचालक के बड़े भाई सोनू विश्वकर्मा द्वारा खाटूश्याम का आकर्षक एवं मनमोहक श्रंगार किया गया। स्कूल के समस्त बच्चों द्वारा ‘हारे का सहारा खाटूश्याम’ के जयकारे लगाए गए।ं जिसके बाद स्कूल स्टाॅफ द्वारा खाटूश्याम के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्जवलन किया गया। साथ ही समस्त बच्चों द्वारा श्याम बाबा के सामने केक काटकर एक-दूसरे को बधाईयां दी। केक एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी। जिसके बाद श्याम बाबा के भजनांे पर बच्चे व स्कूल स्टाॅफ ने भक्तिमय नृत्य कर जन्मदिन की खुशियां मनाई। आयोजन में कु. माया गेहलोत, होकमसिंह चैहान, शानु बागड़िया, ज्योति पडियार, सोनू पड़ियार, सीमा नगरिया आदि उपस्थित थी।

श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में चातुर्मास विदाई समारोह का 9 नवंबर को होगा आयोजन, चातुर्मास को सफल बनाने में सहयोग देने वाले समाजजनों का किया जाएगा बहुमान

झाबुआ। जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में चल रहा श्री नवल स्वर्ण जयंती चातुर्मास अब समापन की ओर है। इसी क्रम में 9 नवंबर, शनिवार को सुबह 9 बजे से अष्ट प्रभावक प्रवचन सम्राट आचार्य नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा ‘नवल’ एवं पंन्यास प्रवर श्री जिनेन्द्र विजयजी मसा ‘जलज’ की निश्रा में कोर कमेटी एवं श्री स्वर्ण जयंती चातुर्मास समिति द्वारा मिलकर बहुमान कार्यक्रम रखा गया है। जानकारी देते हुए कोर कमेटी अध्यक्ष एवं समाज रत्न सुभाषचन्द्र कोठारी तथा चातुर्मास समिति के अध्यक्ष कमलेष कोठारी ने बताया कि कार्तिक सुदी पर 9 नवंबर, शनिवार को बावन जिनालय स्थित पोषध शाला भवन में सुबह 9 बजे से बहुमान कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें अष्ट प्रभावक एवं पंन्यास प्रवर की निश्रा में समाज के जिन लोगों द्वारा चातुर्मास को सफल और ऐतिहासिक बनाने में विषेष सहयोग प्रदान किया, उनका कोर कमेटी एवं श्री नवल स्वर्ण जयंती चातुर्मास समिति द्वारा बहुमान कर उनके इस कार्य की अनुमोदना की जाएगी। बाद श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन श्री संघ की ओर से स्वामी वात्सल्य का भी आयोजन रखा गया है। कोर कमेटी सदस्य राजेन्द्र रूनवाल (राजा), संतोष रूनवाल, निलेष लोढ़ा, जितेन्द्र जैन आदि ने जिन समाज के लोगों का बहुमान किया जाना है, उन्हें उपस्थित रहने की अपील की है।

ष्आपकी सरकार आपकेष् द्वार य¨जना का षिविर 13 नवम्बर को कल्याणपुरा में आयोजित होगा
         
झाबुआ ।  जिले के नागरिक¨ं विशेष रूप से ग्रामीण रहवासिय¨ं की समस्याअ¨ं के निराकरण अ©र विकास के सुझाव¨ं पर अमल के लिये षासन द्वारा प्रारंभ की गई आपकी सरकार आपके द्वार योजना का षिविर जिले में 13 नवम्बर को झाबुआ विकासखण्ड के ग्राम कल्याणपुरा में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने निर्देष दिये कि 13 नवम्बर को सभी अधिकारी प्रातः 9 बजे आपकी सरकार आपके द्वार में चयनित विकासखण्ड झाबुआ के आकस्मिक भ्रमण के लिए चयनित गाँव में पहुचकर आम जनता से सम्पर्क कर योजना में सम्मिलित कार्यक्रम/गतिविधियो के संबंध में चर्चा कर फिडबेक ले। आकस्मिक भ्रमण वाले गाँव का नाम ग¨पनीय रहेगा। भ्रमण में गाँव की सभी संस्थाअ¨ं का निरीक्षण किया जायेगा। इन संस्थाअ¨ं में स्कूल, आँगनवाड़ी केन्द्र, राशन की दुकान, अस्पताल, ग्राम पंचायत का दफ्तर शामिल हैं। भ्रमण सुबह 9 से द¨पहर एक बजे तक रहेगा। इसके बाद द¨पहर द¨ बजे से कल्याणपुरा में विकासखण्ड स्तरीय शिविर में उपस्थित रहे। शिविर में आने वाले आवेदको की समस्याअ¨ं का तत्काल निराकरण करेे। जिन आवेदन¨ं का तुरंत निराकरण संभव नहीं ह¨गा, उसके संबंध में आवेदक क¨ सूचित करे। एक समय-सीमा में निराकरण का कार्य किया जाना है। षिविर में प्राप्त आवेदनो की इन्ट्री भी षासन के पोर्टल पर उसी दिन की जाना है। इसलिए सभी आवष्यक व्यवस्थाये सुनिष्चित करे। कलेक्टर ने शिविर के संबंध में मुनादी एवं अन्य उपाय¨ं से भी ग्रामीण¨ं तक सूचना पहुँचाने का कार्य करने के लिए सभी एसडीएम, सीईओ जनपद को निर्देषित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: