झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 नवंबर

परिषद् के राष्ट्रीय अधिवेशन मे पारा नवयुवक परिषद को मिला पुरस्कार                                                                                                                     
jhabua news
पारा ।  पुण्य सम्राट’ श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरिश्वर जी महाराजा के पट्टधर पूज्य गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्द विजय नित्यसेन सूरीश्वर जी म सा आदि ठाणा की पावनकारी निश्रा में मध्य प्रदेश के पिपलोदा नगर में आयोजित हुए नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में भारत भर की विभिन्न परिषद की शाखाओ ने भाग लिया ।  उक्त कार्यक्रम मे परिषद के माध्यम से वर्ष भर में किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रत्येक शाखा के प्रतिनिधि प्रस्तुत करते हैं। इसी क्रम में राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद पारा द्वारा भी वर्ष भर में किए गए कार्यों को अवगत कराया गया। परिषद द्वारा किए गए उतकृष्ट व रचनात्मक कार्यों के लिये श्रेष्ठतम पुरुस्कार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश धरु महामंत्री अशोक श्री श्रीमाल ने परिषद अध्यक्ष दिलीप कोठारी महामंत्री अनोखेलाल नाहटा, कोषाध्यक्ष मुकेश पगारिया उपाध्यक्ष विनीत नाहटा शिक्षा मंत्री उज्जवल कोठारी पर्यावरण मंत्री अंतिम भंडारी नरेश कोठारी को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया । पुरस्कार प्राप्त होने पर परिषद के साथियों ने गुरुदेव का आशीर्वाद लिया साथी गुरुदेव ने आशीर्वाद स्वरूप और अच्छे कार्य करने की प्रेरणा दी। पुरस्कार मिलने पर श्री संघ के वरिष्ठ प्रकाश रांका श्री संघ अध्यक्ष प्रकाश तलेसरा प्रकाश छाजेड़ सुरेश कोठारी पत्रकार अमृतलाल जैन, सुभाष काकरिया , राजेंद्र पगारिया , आदि ने हर्ष व्यक्त किया। उक्त जानकारी परिषद के प्रचार मंत्री सुशील छाजेड़ ने दी।

सहकारिता द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय-कांतिलाल भूरिया

jhabua news
झाबुआ । 14 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित ’’सहकारी सप्ताह’’ अन्तर्गत आज जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. झाबुआ में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमे मुख्य रूप से झाबुआ के नवनिर्वाचित विधायक मान. श्री कान्तीलालजी भूरिया, पेटलावद विधायक मान. श्री वालसिंहजी मेडा, वैभव लक्ष्मी महिला नागरिक बैंक की अध्यक्ष मान. श्रीमती कल्पनाजी भूरिया, डाॅ. विक्रांतजी भूरिया, जिला प्रतिनिधि श्री राजेषजी डामोर, बैंक के पूर्व संचालक श्री मानसिंहजी मेडा, उपायुक्त सहकारिता जिला-झाबुआ श्री अम्बरीष वैद्य, बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन.यादव सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित हुये। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वतीजी के चित्र पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया ।  साथ ही आज नेहरूजी की जयंती होने से उनके चित्र पर भी माल्र्यापण कर उन्हें नमन किया गया । कार्यक्रम की अगली कडी मे सहकारी ध्वज का ध्वजारोहण किया गया एवं सहकारी गीत का गायन भी सामूहिक रूप से किया गया । इसके पष्चात् बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री यादव सा. द्वारा उपस्थित अतिथियों का पुष्पमालाओं एवं साफा बांधकर स्वागत किया गया । इसके बाद बैंक के समस्त अधिकारी/कर्मचारीयो, सहकारिता विभाग के अधिकारी / कर्मचारी द्वारा पुष्पमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया । नवनिर्वाचित विधायक मान. कांतिलालजी भूरिया द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि आज नेहरूजी की जयंती है । नेहरूजी द्वारा हरित क्रांति लाई थी। वे बच्चो से बहुत स्नेह रखते थे, वे अपना जन्मदिन बच्चो के बीच मे ही मनाते थे ।  इसी कारण आज के दिन को बाल दिवस के रूप मे मनाया जाता है । उनकी याद एवं उनके सपने हमारे साथ है ।  सहकारिता के उत्पति पर प्रकाष डाला । उनके द्वारा कहा कि काॅ-आपरेटिव्ह मूवमेंट की शुरूआत मैनचेस्टर से हुई थी । जिसमे एक समूह बनाकर कार्य किया गया, जो बाद मे बहुत विस्तृत रूप मे सम्पूर्ण विष्व मे फेैल गया। उनके द्वारा कहा कि हमने बैंक के विकास के लिये बहुत कार्य किये है, जिससे बैंक आज भी लाभ मे है । प्रदेष के यषस्वी मुख्यमंत्री मान. कमलनाथजी द्वारा भी झाबुआ को गोद लिया है एवं छिंदवाडा माॅडल के तर्ज पर झाबुआ का विकास किया जायेगा । पेटलावद विधायक श्री वालसिंहजी मेडा द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि हमारी सहकारी संस्थायें खेती किसानो से जुडी हुई । किसानों को खाद, खाघान्न, बीज, एवं ऋण वितरण कर लाभांवित करती है । उनके द्वारा कहा कि नवनिर्वाचित विधायक श्री कान्तीलालजी भूरिया द्वारा झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले मे बहुत विकासात्मक कार्य किये है। वैभव लक्ष्मी महिला नागरिक बैंक की अध्यक्ष श्रीमती कल्पनाजी भूरिया द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. झाबुआ से हमारा काफी समय से जुडाव है । महिलाओ के विकास के लिये महिला नागरिक बैंक की स्थापना की गई । जिससे महिलाओ को आवष्यकतानुसार ऋण वितरण किया जाकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है । डाॅ.विक्रांत भूरिया द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि ग्रामीण क्षैत्रो मे सहकारी संस्थाओं का किसानों के विकास मे बहुत बडा योगदान है । बैंक एवं सहकारी संस्थाओं द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है । उनके द्वारा कहा कि छोटे व्यवसाय/छोटे कारीगर एवं लघु किसानों के उत्थान के लिये समुचित प्रयास किये जाना चाहिये । उपायुक्त सहकारिता जिला झाबुआ द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि नेहरूजी के जन्म दिवस के सुअवसर पर हमारे द्वारा सहकारी सप्ताह का आयोजन वर्षो से किया जा रहा है ।  जिला सहकारी संघ के कार्यो पर प्रकाष डाला ।  साथ ही कहा कि बैंक एवं संस्थाओं द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ किसानो तक पहुंचाने के लिये भरसक प्रयास किय जाते है किन्तु शासकीय डिपाजिट बैंक को नहीं मिलती है, जो मिलना चाहिये । महिला नागरिक सहकारी को भी आधुनिक बैंक बनाये जाने की बात कही । साथ ही उनके द्वारा कहा की सहकारिता पर एक पुस्तक तैयार की जाकर विमोचन किया जाना चाहिये । बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री यादव द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि  सहकारिता शब्द पांच अक्षर से बना है ।  सहकारिता के बिना कोई भी कार्य किया जाना आसान नहीं होता है ।  आज का विषय ग्रामीण क्षैत्र मे सहकारिता के माध्यम से नवाचार किया जाना है ।  आज की आवष्यकता है कि ग्रामीण क्षैत्र मे समूहो का गठन कर क्षैत्र की आवष्यकतानुसार समिति गठित कर विकास कार्य किये जाना चाहिये। इस अवसर पर सहकारिता विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण, बैंक के अधिकारी/कर्मचारी गण, समस्त शाखा प्रबंधक, पर्यवेक्षक एवं संस्था प्रबंधक, मीडियाकर्मी उपस्थित रहे ।  कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुषीला डामोर एवं आभार प्रदर्षन श्री मनोज कोठारी द्वारा किया ।

मप्र शासन द्वारा आंगनवाड़ी, छात्रावासों एवं शासकीय स्कूलों में बच्चें को अंडे देने की घोषणा का राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल आयोग और आईजा ने किया विरोध
मप्र के महामहिम राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
jhabua news
झाबुआ। मप्र शासन द्वारा हाॅल ही में प्रदेष के शासकीय स्कूलों, आंगनवाड़ियों में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं छात्रावास में निवासरत बच्चों को अंडे वितरण करने की घोषणा की है, जिसका हर वर्ग, समाज एवं संस्थाएं विरोध कर रहीं है। इसी क्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग तथा आॅल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएषन ने मिलकर भी 13 नंवबर, बुधवार को दोपहर 3 बजे कलेक्टोरेट पहुंचकर मप्र के महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर एसपीएस चैहान को सौंपा। दोनो संस्थाओं ने अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। जिसमें उल्लेख किया गया कि मप्र के शासकीय स्कूलों एवं आंगनवाड़ियों में बच्चों को मप्र शासन ने एक बार पुनः अंडे दिए जाने की घोषणा की है। जो अत्यंत निंदनीय है। सवाल यह है कि शासन ने अंड को ही क्यो पोष्टीक माना है, जबकि शाकाहार में भी कई पोष्टीक तत्वों की चीजे खिलाई जा सकती है। शासन का यह निर्णय अहिंसक, हिन्दू एवं जैन समाज आदि पर जबरन थोपे जाने वाला निर्णय है। जिसका दोनो संस्थाएं विरोध करती है एवं महामहिम राज्यपाल से मांग करती है कि वे मप्र शासन को निर्देषित करे कि वह शाकाहारी समाज को विचलित करने वाले इस प्रकार के आदेष को वापस ले।

इन्हांेने सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेष अध्यक्ष एवं आईजा के प्रदेष उपाध्यक्ष मनीष कुमट, आयोग के प्रदेष कार्यवाहक अध्यक्ष एवं आईजा के प्रदेष अध्यक्ष पवन नाहर, आयोग के प्रदेष प्रभारी किर्तीष जैन, आयोग के संभागीय उपाध्यक्ष गोपाल विष्वकर्मा, आयोग की जिलाध्यक्ष श्रीमती चेतना चैहान, मनोज उपाध्याय, आईजा के जिलाध्यक्ष संदीप जैन, गोपाल चोयल, निलेष परमार एवं सुमित्रा मेड़ा आदि ने मिलकर दिया।

नगरपालिका सफाई के मामले में दिन दुगुनी और रात चैगुनी कर रहा तरक्की, मप्र शासन से मिला ओडीएफ प्लस-प्लस का तमगा
अब 5-स्टार रेटिंग में आने के लिए दिन-रात सफाई अभियान में जुटा नपा प्रषासन  
jhabua news
झाबुआ। नगरपालिका झाबुआ में कांग्रेस शासित परिषद् बनने के बाद नपा कार्यालय की सफाई टीम की मेहनत से एक ओर जहां शहर स्वच्छ और सुंदर बनने की ओर निरंती अग्रसर हो रहा है तो वहीं नगरपालिका को सफाई के प्रति अपनी इस लगन शीलता और मेहनत का फल भी मिलने लगा है। निरंतर नगरपालिका झाबुआ मप्र के साथ देष में भी सर्वे रेकिंग में आगे बढ़ रहा है। हाॅल ही में नगरपालिका झाबुआ के खाते में एक ओर बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। मप्र शासन ने  नगरपालिका झाबुआ को ओडीएफ प्लस-प्लस का सर्टिफिकेट प्रदान किया है। इस सर्टिफिकेट में झाबुआ शहर की जनसंख्या 35 हजार 753 बताते हुए, वार्डों की स्थिति, नगरपालिका एवं सार्वजनिक रूप से निर्मित सुविधा घरों की स्थिति, नगरपालिका के दो आदर्ष सुविधा घरों को बेस्ट स्थिति, शहर के मौहल्लों में सफाई व्यवस्था, मुख्य बाजारों एवं प्रमुख तिराहो-चैराहों की सफाई व्यवस्था आदि के आधार पर ओडीएफ प्लस प्लस की उपाधि प्रदान की गई है।

5 स्टार रेकिंग के लिए जुटी नपा
उक्त रेंक प्राप्त होने के बाद अब 5 स्टार रेंकिंग के लिए नगरपालिका दिन-रात जुट गई है। दिन के साथ रात में भी नगरपालिका द्वारा सड़कों एवं नाले-नालियों, बगीचों, तालाबों की सफाई का कार्य जोर-षोर से करवाया जा रहा है। सड़कों की सफाई के साथ उनकी धुलाई का कार्य भी जारी है। शहर के मुख्य बाजारों के साथ प्रमुख तिराहो-चैराहों और शहर से सटे उत्कृष्ट सड़कों की भी सफाई का कार्य जोर-षोर से करवाया जा रहा है। शहर से सटे मेघनगर नाका, दिलीप, गेट, राजगढ़़ नाका, कृषि उपज मंडी, काॅलेज मार्ग पर भी सफाई टीम लगी हुई है। इसी बीच शहर के तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य भी जारी है।

इनका रह रहा सराहनीय सहयोग 
शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का कार्य नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोषनी डोडियार एवं नपा सीएमओ एलएस डोडिया के मार्गदर्षन में हो रहा है एवं इसमें सभी वार्डों के पार्षदगण भी भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे है। स्वच्छता टीम का नेतृत्व स्वास्थ्य अधिकारी यूनुसउद्दीन कुरैषी, सेनेट्री प्रभारी कमलेष जायसवाल, सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया कर रहे है। इनके नेतृत्व में पूरे शहर में सड़कों की सफाई-धुलाई, नाले-नालियों की सफाई, सार्वजनिक सुविधा घरों की सफाई, बगीचों, तालाबों का सौंदर्यीकरण कार्य प्रगति पर चल रहा है।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में देष में रह चुका 107वें एवं मप्र में 15वें स्थान पर झाबुआ
नगरपालिका झाबुआ के अथक प्रयासों से ही पिछले कुछ महीनों पूर्व हुए स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 के तहत हुए सर्वे अभियान, जिसमें दिल्ली की टीम द्वारा झाबुआ आकर निरीक्षण किया गया था। बाद जारी हुइ्र्र रेटिंग सूची में पूरे देष में झाबुआ शहर को 107वां स्थान एवं मप्र में 15वां तथा झाबुआ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। आॅनलाईन राजस्व वसूली के मामले में भी स्थानीय नगरपालिका को तगमा प्राप्त हो चुका है। अब झाबुआ को सफाई मामले में 5-स्टार की रेंक में लाने के प्रयास में पूरा अमला जुट गया है।

इनका कहना है -ः
-शहर के सभी लोगों के सहयोग से ही नगरपालिका को निरंतर सफाई के मामले में उपलब्धि प्राप्त हो रहीं है। नगरपालिका झाबुआ को ओडीएफ प्लस प्लस का सर्टिफिकेट मिलने के बाद अब हमने 5 स्टार रेटिंग में आने के लिए भी प्रयास शुरू कर दिए है। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में शहरवासियों का सहयोग अपेक्षित है।
श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद् झाबुआ।

तप-आराधना के ऐतिहासिक चार्तुमास के बाद आचार्य नरेन्द्र सूरीष्वरजी श्री गौड़ीजी तीथेन्द्र धाम पधारें।
श्री ऋषभदेव बावन जिनालय से श्री संघ ने दी आचार्य और पन्यास प्रवर को भाव मिनी बिदाई।
jhabua news
झाबुआ। परम पूज्य अष्टप्रभावक राजस्थान केसरी प्रवचनकार आचार्य देवेष श्री नरेन्द्र सूरीष्वरजी म. सा. एवं प्रन्यास प्रवर श्री जिनेन्द्र विजयजी म. सा. ने आज अपने तप आराधना आडम्बर रहित चार्तुमास को पूर्ण करते हुऐ चार्तुमास परिवर्तन हेतु श्री गौड़ीजी तीथेन्द्र धाम पर प्रस्थान किया। आचार्य श्री चार्तुमास पूर्ण होकर बिदाई के लिये उमडे़ जनमानस ने भावषिनी विदाई दी। रास्ते में श्री संघ के सदस्य आचार्य श्री के अपने घर में मांगलिक व पगलिये के लिये आतुर खडे़ थे ओर आचार्य श्री ने श्री संघ के सदस्यों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुऐ सभी को मांगलिक फरमाई। अंहिमा परमो धर्म जियो ओर जिने दो श्री संघ की एक ही पुकार-गुरूदेव का चार्तुमास बारम्बार के नारो की गुंज के साथ आचार्य श्री व प्रन्यास प्रवर श्री संघ के साथ श्री गौड़ीजी तीथेन्द्र धाम पहुॅचे। आचार्य श्री तीथेन्द्र सूरी समिति की ओर से आचार्य व प्रन्यास प्रवर की मांगलिक कर भव्य आगवानी की। आचार्य श्री ने मंदिरजी में दर्षन के बाद श्रीसंघ को अपने प्रवचन में संघ की एकता की बात दोहराई ओर झाबुआ श्री संघ की तारिफ करते हुऐ कहा की में झाबुआ श्री संघ से काफी प्रभावित हुआ हुॅ ओर यहाॅ की गुरू भक्ति व संघ एकवा की मिषाल भारत वर्ष के सभी श्री संघों के लिये प्रेरणा दायक हैं। आपने फरमाया की यहाॅ की स्वामी भक्ति से हर आचार्य, साधु-साध्वी मंडल की इच्छा यहाॅ आने की एवं चार्तुमास करने की होती हैं। पन्यास प्रवर ने श्री संघ के सभी सदस्यों को चार्तुमास में दिये सहयोग के लिये आभार माना ओर श्री संघ के सदस्यों के सहयोग से दो लकडी के पाठ श्री गौड़ीजी पर देने की घोषणा करी। आचार्य श्री तीथेन्द्र सूरी समिती की ओर से संजय कुमार कांठी ने चार्तुमास की विषेषताओं को गिनाते हुऐ बताया कि आचार्य श्री के प्रवचन इतने प्रभावषाली, ज्ञानवर्धक रहे। कांठी ने बताया कि आचार्य श्री ने अपने प्रवचन में हमेषा हर आचार्य सन्त का सम्मान किया ओर सभी की विषेषताओं का मिश्रण अपने चार माह के चार्तुमास में किया व समय समय पर श्री संघ को नसीहत दी व संघ एकता पर जोर दिया। चार्तुमास समिती के अध्यक्ष ने आचार्य श्री ओर श्री संघ द्वारा चार माह दिये सहयोग के लिये आभार माना। आपने बावन जिनालय पेढी व्यवस्थापक सुश्रावक संजय मेहता व सदस्य पदाधिकारी का भी आभार माना।  आभा मण्डल के लाभार्थी छगनलालजी बंद-मुथा परिवार का हुआ बहुमान सुन्दर गौड़ीजी की प्रतिभा में आभा मण्डल से और निखार आयेगा श्री गौड़ीजी तीथेन्द्र धाम पर मंदिर के मूल नायक श्री पाष्र्वनाथ भगवान के आभा मंडल के लाभार्थी परिवार छगनलालजी सुरेष कुमारजी दिनेष कुमारजी बंद मुथा मुथा स्पोटर्स बैंगलोर निवासी बागौडा (राजस्थान) के पूरे परिवार का शाल श्रीफल व माला पहनाकर बहुमान किया। बहुमान श्री संघ व श्री तीथेन्द्र सूरी समिति ने आचार्य श्री नरेन्द्र सूरीष्वरजी म. सा. एवं पन्यास प्रवर श्री जिनेन्द्र विजयजी म. सा. की निश्रा व श्री संघ की विषेष उपस्थिती में किया। समिती की ओर से संजय कुमार कांठी, अनिल राठौर ने बताया कि आभा मण्डल लगभग 10 किलो चांदी व सोने की नक्काषी में कुषल कारीगर ईष्वर भाई ने तैयार किया है।

अभा राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् शाखा झाबुआ को मिला ‘उत्कृष्ट सेवा सम्मान’, परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेष धरू ने पिपलोदा नगर में किया सममानित

jhabua news
झाबुआ। परम् पूज्य पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीष्वर मसा के पट्टधर गच्छाधिपति आचार्य देवेष श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीष्वरजी मसा की पावनकारी निश्रा में मप्र के पिपलोदा नगर में अखिल भारतीय राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् का 9 एवं 10 नवंबर को दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेषन संपन्न हुआ। जिसमें देषभर की 200 से अधिक परिषद् की शाखाओं के 2 हजार से अधिक सदस्यों ने सहभागिता की। इस दौरान सभी शाखाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में वर्षभर में किए गए कार्यों का प्रतिवदेन प्रस्तुत किया गया। जिसके अंतर्गत अभा राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् की झाबुआ शाखा के कार्यों का प्रतिवेदन एवं गतिविधियों की जानकरी श्वेतांबर जैन श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता ने प्रस्तुत की।पूज्य गच्छाधिपति श्रीजी एवं परिषद् के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने सभी शाखाओं के प्रतिवेदन के अवलोकन बाद पुरस्कारों की घोषणा की। जिसमें अभा राजेन्द्र नवयुवक परिषद् शाखा झाबुआ को उनके द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेष धरू ने झाबुआ शाखा के अध्यक्ष मुकेष जैन ‘नाकोड़ा‘, सचिव अमित मेहता, जितेन्द्र वरमेचा, अनिल रूनवाल, संजय मेहता, कमलेष भंडारी, आदि को ‘‘उत्कृष्ट सेवा अवार्ड’ से नवाजा गया। ज्ञातव्य रहे कि झाबुआ शाखा द्वारा विगत कई वर्षों से श्री राजेन्द्र जयंत जैन पाठषाला का सफल संचालन, ज्ञान पीठ परीक्षा, श्री राजेन्द्र आदिनाथ साख सहकारी संस्था की निरंतर प्रगति, समय-समय पर स्वास्थ्य षिविरों का आयोजन, दिव्यांग एवं निःषक्तजनों के लिए समय-समय पर किए जाने वाले सेवा कार्यों एवं जीव दया तथा वैयावच्च आदि क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जिसके दृष्टि झाबुआ शाखा को उपलब्धि प्राप्त हुई है।

दी गई शुभकामनाएं
परिषद् की इस उपलब्धि पर श्रावक रत्न धर्मचन्द मेहता, आनंदीलाल संघवी, मनोहरलाल भंडारी, निर्मल मेहता, बाबुलाल कोठारी, यषवंत भंडारी, राजेन्द्र मेहता, समाज रत्न सुभाषचन्द्र कोठारी, श्री संघ एवं परिषद् के पदाधिकारियों में अरविन्द लोढ़ा, भरत बाबेल, प्रदीप कटारिया, प्रमोद भंडारी, राजेन्द्र रूनवाल, डाॅ. प्रदीप संघवी, मुकेष लोढ़ा, राजेष मेहता, उल्लास जैन, अमित सकलेचा, राकेष मेहता, संदीप सकलेचा, जैन सोष्यल गु्रप ‘मेन’ अध्यक्षे प्रेमप्रकाष कोठारी, जैन सोष्यल ग्रुप ‘मैत्री’ अध्यक्ष जय भंडारी, सकल व्यापारी संघ सचिव पंकज जैन मोगरा, वर्धमान स्थानकवासी श्री संघ से प्रदीप रूनवाल, तेरापंथा महासभा से पंकज कोठारी, दिगंबर जैन समाज से भानुलाल शाह, रमेष डोषी, महिला परिषद् से राष्ट्रीय अध्यक्ष आषा कटारिया, ज्योति लोढ़ा, सुषमा जैन, कविता मेहता, अंजु भंडारी, सुनिता बाबेल आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
    
झाबुआ । जिले की तहसील झाबुआ मे रहने वाले गाला पिता बस्सु  निवासी ग्राम मलवान तहसील झाबुआ की सर्पदंष से मृत्यु हो जाने पर मृतक के वैध वारिस में गाला की पत्नी सन्तु को 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) झाबुआ द्वारा स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि बैंक खाते में ई-पेमेन्ट द्वारा भुगतान की जाएगी।

बाल दिवस के अवसर पर जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक, कलेक्टर श्री  प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में आयोजित की गई

झाबुआ ।  बाल दिवस के अवसर पर जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक कलेक्टर श्री  प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें बाल कल्याण समिति एवं किषोर न्याय बोर्ड के सदस्यगण, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, षिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्रू यांत्रिकी विभाग के अधिकारी, ममता (युनिसेफ भोपाल) के जिला समन्वयक, चाईल्ड लाईन, बाल देखरेख संस्थाओ के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। बैठक में बालको के पुर्नवास से संबधित सभी मुदो यथा-षिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, नषामुक्ति, भिक्षावृति, कौषल विकास, आश्राय आदि को सम्मिलित किया गया एवं आवष्यक कार्ययोजना तैयार कर आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। जिला बाल संरक्षण समिति द्वारा जिले में संचालित समस्त बाल देखरेख संस्थाओ में निवासरत बच्चो एवं जिले में देखरेख एवं संरक्षण की आवष्यकता वाले बच्चो के पुर्नावास हेतु संचालित बाल देखरेख कार्यक्रमो की समीक्षा की गई। महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुषमा भदौरिया द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाकर बैठक का संचालन किया गया।

षासकीय पोलीटेकनिक महाविद्यालय, झाबुआ मे जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र
झाबुआ द्वारा उद्यमिता जागरूकता षिविर का आयोजन किया गया
झाबुआ ।  दिनांक 13 नवम्बर 2019 को षासकीय पोलीटेकनिक महाविद्यालय, झाबुआ मे जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र झाबुआ द्वारा उद्यमिता जागरूकता षिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में जिला अग्रणी बैंक अधिकारी, बैंक आॅफ बडौदा के श्री कुमार जितेन्द्रजी, षा. पोलेटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य श्री गिरीष गुप्ताजी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रबंधक श्री ष्यामलाल षर्मा ने षासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओ एवं बैंक प्रक्रिया के संबंध में उपस्थित प्रतिभागियो को मार्गदर्षन दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन उद्यमिता विकास केन्द्र झाबुआ के समन्वयक श्री कैलाष कर्मा द्वारा किया गया। कार्य में कुल 300 प्रतिभागियो ने भागीदारी की।

सांसद रतलाम माननीय श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिषा) की बैठक 15 नवम्बर 2019 को

झाबुआ । सांसद रतलाम माननीय श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिषा) की बैठक 15 नवम्बर 2019 को प्रातः 11.30 बजे कलेक्टर सभाकक्ष झाबुआ में आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा निर्देष दिये है, कि विभागीय अधिकारी बैठक में आवष्यक जानकारी निर्धारित प्रारूप में जिला पंचायत को उपलब्ध करवायेगे एवं बैठक में स्वयं जानकारी सहित उपस्थित रहेगे।

कलेक्टर, एसपी के नेतृत्व में बस से सरकार पहुची ग्राम नवापाडा नवीन 
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अधिकारियो ने हर वार्ड में लगाई चैपाल
jhabua news
झाबुआ । राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण करने हेतु कल्याणपुरा जाने के लिए जिला अधिकारी जिला मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय परिसर झाबुआ में एकत्रित होकर एक ही बस से आज कल्याणपुरा के लिए रवाना हुए। जहां वे सभी अधिकारी बिना पूर्व सूचना के आकस्मिक ग्राम नवीन नवापाडा पहुचे। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन के नेतृत्व में सभी जिला अधिकारी झाबुआ जनपद पंचायत के ग्राम नवापाडा नवीन में भ्रमण कर अधिकारियो ने 10 वार्डो में पृथक-पृथक अधिकारियो की टीम बनाकर चैपाल के माध्यम से ग्रामीणो की समस्याओं को सुना और निराकरण की कार्यवाही भी सुनिष्चित की गई। इसके पष्चात कल्याणपुरा में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत दोपहर 1 बजे पष्चात षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें माननीय विधायक झाबुआ श्री कांतिलाल जी भूरिया द्वारा षिविर का षुभारंभ किया गया। षिविर में ग्राम नवापाडा नवीन एवं कल्याणपुरा में ग्रामीणो से प्राप्त आवेदनो एवं माग पत्रो को आपकी सरकार आपके द्वार पोर्टल पर दर्ज किया गया। षिविर में प्राप्त जानकारी अनुसार 905 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें राजस्व विभाग के 368, जनपद पंचायत एवं ग्रामीण विकास के 188, कृषि विभाग 20, सहाकारिता विभाग 08, महिला बाल विकास 6, पषु चिकित्सा विभाग 59, प्रधानमंत्री सडक 11, उर्जा विभाग 53, स्वास्थ्य विभाग 3, षिक्षा विभाग 5, जल संसाधान विभाग 11, खाद्य विभाग 25, उद्योग विभाग 6, लिड बैंक 14, लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी 116, वन विभाग 12 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसका पोर्टल पर दर्ज कर तत्काल कार्यवाही करने हेतु विभागवार जिला अधिकारी को वितरित किया गया है। षिविर में माननीय विधायक श्री कांतिलाल जी भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार आई है। आप अपनी समस्याओ एवं मांग को हमारे समक्ष में रखे हम आपकी समस्याओ और मांग का निराकरण सुनिष्चत करेगे एवं इसकी सूचना आपको उपलब्ध करवायेगे। षासन की योजनाओ को अधिक से अधिक लाभ आमजन को प्राप्त हो ऐसे प्रयास सुनिष्चित किये गये है। आयोजन में हितग्राहीयो को कृषि विभाग द्वारा मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री कांतिलाल जी भूरिया के कर कमलो से 20 हितग्राहियो को बीज ग्राम योजना अंतर्गत गेहंु एवं चना, सब मिषन आॅन एग्रीकल्चर मेकेनाईजेषन के अंतर्गत मल्टीटूल्स बखर, राष्ट्रीय.खा.सु.मि. के अंतर्गत पौध सरक्षण यंत्र (स्पेयर पम्प) का वितरण किया गया। आयोजन में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, जिला युवा काग्रेस के अध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया, सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री काना गुण्डिया, श्रीमति ष्वेता मोहनीया, कल्याणपुरा सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बडी संख्या में आमजन उपस्थित थे। सभी वार्डो में आज स्कूल,सोसाइटी, आंगनवाडी का हुआ निरीक्षण जिला अधिकारियो ने दल बनाकर हर वार्ड का आकस्मिक भ्रमण कर लिया व्यवस्थाओ का जायजा  कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार आज आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला अधिकारियो के वार्डवार 10 दल बनाये गये। इन दल प्रमुखो के नेतृत्व में नवीन नवापाडा गांव के वार्डो का आकस्मिक भ्रमण कर जिला अधिकारियो ने व्यवस्थाओ का जायजा लिया। जिला अधिकारियो ने अपने-अपने वार्ड का भ्रमण कर स्कूल, उचित मूल्य की दुकान, निर्माणाधीन कार्यो, मध्यान्ह भोजन, आंगनवाडी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल में षिक्षक एवं बच्चो की उपस्थिति, षिक्षा गुणवत्ता, उचित मूल्य की दुकान पर राषन वितरण, फिल्ड में फसलो पर कीट प्रकोप किसानो के लिए खाद-बीज की उपलब्धता इत्यादि का निरीक्षण कर ग्रामीणो से समस्या एवं मांग संबंधी आवेदन प्राप्त किये,जिन्हे आपकी सरकार आपके द्वार पोर्टल पर दर्ज किया गया। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने नवीन नवापाडा गा्रम का पूरा निरीक्षण कर स्कूल, ग्राम पंचायत, उचित मूल्य की दुकान इत्यादि का निरीक्षण कर ग्रामीणो से चर्चा की एवं उनकी समस्याए जानी। कलेक्टर श्री सिपाहा ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं ष्षौचालय निर्माण एवं उपयोगिता संबध में आवष्यक निर्देष दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सिपाहा ने किसानो से खेती संबंधी चर्चा भी की उन्होने किसानो से इंटर का्रॅपिग, फसल ऋण माफी, खाद-बीज,कीट नियंत्रण इत्यादि के बारे में चर्चा कर षासन की योजनाओ की जानकारी दी ं।

15 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2019 के बीच ब्लाॅक स्तरीय आनंदक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा
    
झाबुआ ।  इंदौर, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोर, बडवानी, बुरहानपुर एवं अलीराजपुर में दिनाक 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2019 के बीच ब्लाॅक स्तरीय आनंदक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सभी जिला मुख्यालयो पर एक दिवसीय आंनदक सम्मेलन माह जून-जुलाई 2019 में आयोजित किया गया था। जिसका दूसरा चरण समस्त जिलो के एक चयनित ब्लाक में अद्व दिवसीय आनदक सम्मेलन 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2019 के मध्य आयेजित किया जाएगा। प्रत्येक जिले से एक ब्लाक का चयनित किया जाकर पत्र में दिये गये निर्देषानुसार उक्त अवधि में एक चयनित ब्लाक में आनंदक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

आगामी नेषनल लोक अदालत दिनांक 14 दिसम्बर-2019 को
       
झाबुआ । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देषानुसार दिनांक 14 दिसम्बर, 2019 कों जिला न्यायालय झाबुआ एवं तहसील न्यायालय थांदला एवं पेटलावद में नेषनल लोेक अदालत का आयोजन किया जायेगा। माननीय श्री अशोक कुमार तिवारी जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के मार्गदर्षन में लोेक अदालत की तैयारियां षुरू कर दी गई है। उक्त नेषनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेषन समझौता योग्य प्रकरण जैसे - आपराधिक समझौता योग्य प्रकरण, दिवानी प्रकरण, निगोषिएबल इंस्टूªमेंट एक्ट की धारा 138 के प्रकरण, मनी रिकवरी प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर बिल संबंधी प्रकरण (राजीनामा योग्य), भरण-पोषण प्रकरण एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरण जैसे - आपराधिक समझौता योग्य प्रकरण, दिवानी प्रकरण, निगोषिएबल इंस्टूªमेंट एक्ट की धारा 138 के प्रकरण, मनी रिकवरी प्रकरण, एम.ए.सी.टी. (मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण) के मामले, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर बिल संबंधी प्रकरण (राजीनामा योग्य), वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, राजस्व के प्रकरण (जिला न्यायालय में लंबित) संबंधी आदि राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह समझौते के माध्यम से किया जायेगा । अतः आम नागरिकों से अपील है कि वे अपने प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत में करवाकर अधिक से अधिक लोक अदालत का लाभ लेवें।

अंतराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस 16 नवम्बर 2019 को
      
झाबुआ। 16 नवम्बर को संयुक्त राष्ट्रीय संघ द्वारा ष्ष्अंतराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवसष्ष् मनाया जाता है। सहिष्णुता आनंद का एक महत्वपूर्ण घटक है। हमारे समाज में आज सहिष्णुता की कमी दिखाई पड रही है। इसीलिए हम अपने चारो और ऐसी घटनाए प्रायः देखते है, जो समाज के लिए,देष के लिए और विष्व के लिए हानिकारक है। यदि सहिष्णुता के इस गुण को अपने जीवन में उतारने का प्रयास किया जाए तो हम ऐसी घटनाओ पर विजय प्राप्त कर सकेगे। महात्मा गांधी ने सहिष्णुता के इस गुण को अपनाकर इसे अपना हथियार बनाया था। सहिष्णुता बावत जागरूकता फैलाने एवं इसे अपनाने के उदेष्य से आनंद संस्थान द्वारा 16 नवम्बर को प्रदेष में ष्ष्अंतराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवसष्ष् मनाने का निर्णय लिया है। नागरिको में सहिष्णुता के प्रति जागरूकता पैदा करने एवं अंतराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस कार्यक्रम के आयोजन हेतु आपके जिले के नामांकित ष्ष्जिला संपर्क व्यक्तिष्ष् आपसे व्यक्तिगत संपर्क करेगे, कृपया इन्हे उचित सहयोग एवं मार्गदर्षन दिये जाने के निर्देष है।

8 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
     
झाबुआ । जिले के तहसील झाबुआ मे रहने वाले जामू पिता झुमला गमार निवासी ग्राम झरनिया, रागनी पिता सोहनसिंह निवासी ग्राम बामनसेमलिया तहसील झाबुआ की सर्पदंष से मृत्यु हो जाने पर मृतको के वैध वारिसो में जामू की पत्नी धुमि, रागनी के पिता श्री सोहनसिंह को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ द्वारा स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि बैंक खाते में ई-पेमेन्ट द्वारा भुगतान की जाएगी।

रबी फसलो की बुआई के लिये किसानो को दी गई सलाह
   
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी पांच दिन आसमान मे मध्यम से घने बादल रहने ,अधिकतम व न्यूनतम तापमान 29.0 से 30.0 व 19.0 से 20.0 डि.से के बीच रहने, हवा पूर्व दिषा से 7.3 से 10.9 किमी/घंटा चलने एवं आगामी पाचं दिनो में 4.0 मिमी वर्षा नही होने का अनुमान है। किसानो को सलाह दी जाती है, कि पककर तैयार फसल की खुले मौसम में कटाई कर वर्षा से बचाव सहित खलिहान में फैला कर रखे व धूप में सुखाकर गहाई करे। रबी फसलो की बुआई हेतु आवष्यक आदानो की व्यवस्था अभी से करे। गेहू के बीज को बुआई से पहले 3 ग्राम विटावैक्स प्रति किलो बीज से उपचारित के फिर 5-5 एजेटोबैक्टर एवं पीएसबी कल्चर प्रति किलो बीज से उपचारित करे। बुआई के समय आधार खाद के रूप में अनुषंसित नत्रजन उर्वरक की 1/3 मात्रा व फास्फोरस व पोटाष उर्वरक की पूर्ण मात्रा अवष्य दे। गेंहू की बुआई करे। बीजदर-40 किलो/एकड रखें। षीघ्र बुआई एवं दो सिंचाई की किस्मे एच.डी 1500,एचडी 1531 समय पर व चार सिंचाई की किस्म एचआई 8498,एचआई 1418, एचआई 1479, एचआई 1544 समय पर व छः सिंचाई की किस्म जी डब्ल्यू 322, जीडब्ल्यू 366 की बुआई करे। सरसो की बुआई से पहने 2 ग्राम मेन्कोजेब एवं 1 ग्राम कार्बेन्डाजिम प्रति किलो बीज से उपचारित करे। खेतो में उपस्थित नमी को देखते हुए खेत तैयार कर बुआई करे। उपयुक्त किस्मे आरएच 749, आरएच 406, एनआरसीएचबी 101, आईजे 31, पूसा जय किसान, आरव्हीएम-1, आरव्हीएम-2 आदि बीजदर 2 किलो/एकड। टमाटर ,भिण्डी ,बैगन, पालक, ग्वारफली, कद्दूवर्गीय सब्जियो,हरी मिर्च, गोभी, गाजर,मटर, लहसुन,प्याज की खेती के लिये खेत तैयार करे। दुधारू पषुओ को हरा चारा 25 किलो प्रति पषु प्रति दिन व संतुलित आहार एवं मिनरल की आपूर्ति हेतु 50 ग्राम प्रति पषु के हिसाब से मिनरल मिश्रण की खुराक दे।

राशन वितरण व्यवस्था क¨ सुदृढ़ बनाएं- मंत्री श्री त¨मर

झाबुआ । खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभ¨क्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह त¨मर ने बताया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली क¨ सुदृढ़ बनाने के लिए ‘एम.राशन मित्र’ एप लागू किया गया है। उन्ह¨ंने खाद्य विभाग के मैदानी अमले क¨ निर्देश दिये है कि आम ल¨ग¨ं क¨ एप के विषय में बतलाएं। उन्ह¨ंने वीडिय¨ काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारिय¨ं क¨ कम नाप-त©ल करने वाल¨ं के विरूद्ध विशेष जाँच अभियान चलाने तथा उपार्जन केन्द्र¨ं की व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त कराने के निर्देश दिये है। मंत्री श्री त¨मर ने कहा कि राशन व्यवस्था का प्रभावी संचालन करने की जिम्मेदारी विभागीय अधिकारिय¨ं की है। उन्ह¨ंने कहा कि प्रत्येक उपभ¨क्ता क¨ समय पर उत्तम गुणवत्ता अ©र निर्धारित मात्रा में राशन मुहैया कराना राज्य शासन की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्ह¨ंने स्पष्ट किया कि जिन स्थान¨ं पर नेट कनेक्टविटी नही ह¨ने के कारण पीअ¨एस मशीन काम नहीं कर पा रही है, उन स्थान¨ं पर रजिस्टर से मिलान कर खाद्यान्न वितरण किया जाए। मंत्री श्री त¨मर ने कहा कि उपभ¨क्ता सत्यापन के कार्य में भी कसावट लाई जाए। इस कार्य क¨ समय-सीमा में पूर्ण करें। उन्ह¨ंने सभी स्थान¨ं पर निगरानी-सर्तकता समितिय¨ं का गठन करने के निर्देश दिए। श्री त¨मर ने 18 नवम्बर से म¨टा अनाज एवं 25 नवम्बर 2019 से धान उपार्जन प्रक्रिया प्रारंभ ह¨ने से पूर्व सभी त©ल-काॅट¨ं का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। उन्ह¨ंने कहा कि कृषि उपज मंडिय¨ं पर सहकारिता विभाग के साथ सस्ता भ¨जन उपलब्ध कराने के लिए कैन्टीन शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। श्री त¨मर ने आपूर्ति निगम के ग¨दाम¨ं में रखे हुए स्टाॅक का 30 नवम्बर से पूर्व सत्यापन करने तथा खराब भंडारण का निराकरण कराने के निर्देश दिए। उन्ह¨ंने ग¨दाम¨ं के रख-रखाव, साफ-सफाई, स्वच्छता, विद्युत कनेक्शन अ©र सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिये कहा। खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभ¨क्ता संरक्षण मंत्री श्री त¨मर ने कहा कि बाजार में सामग्री कम त©लने की शिकायतें प्राप्त ह¨ रही हैं। इसके लिये पूरे प्रदेश में विशेष जाँच अभियान चलाया जाए। बड़े प्रतिष्ठान¨ं की आकस्मिक जाँच करें।

अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्प¨टर््स प्रतिय¨गिता 12 दिसम्बर से

झाबुआ। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 19वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्प¨र्टस प्रतिय¨गिता-2019 भ¨पाल स्थित बड़ी झील में 12 से 16 दिसम्बर तक आय¨जित की जाएगी। इसमें देश के सभी राज्य¨ं की पुलिस अ©र केन्द्रीय पुलिस संगठन¨ं के लगभग 600 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतिय¨गिता में कयाकिंग, केनाइंग अ©र र¨इंग खेल प्रतिस्पर्धाअ¨ं का आय¨जन ह¨गा। प्रतिय¨गिताअ¨ं की व्यवस्थाअ¨ं के लिये पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह के संरक्षण में 20 समितियाँ गठित की गई हैं। सभी समितिय¨ं क¨ दायित्व¨ं क¨ समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं।

गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने 15 नवम्बर से प्रदेशव्यापी अभियान

झाबुआ । किसान¨ं क¨ रबी सीजन में गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज उपलब्ध कराने के लिये 15 से 30 नवम्बर तक प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाएगा। किसान कल्याण तथा कृषि विकास अ©र उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री सचिन यादव ने कृषि उत्पादन आयुक्त क¨ निर्देश दिये हैं कि अभियान के द©रान बाजार में अमानक स्तर के खाद-बीज विक्रेताअ¨ं पर कठ¨र वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें। प्रदेशव्यापी अभियान के अन्तर्गत सभी जिल¨ं में पर्याप्त जाँच दल गठित करने के निर्देश दिये गये हैं। इन दल¨ं द्वारा बाजार में विक्रय किये जा रहे खाद-बीज की गुणवत्ता के सैम्पल लिये जाएंगे अ©र उसकी जाँच कराई जाएगी। जाँच की रिप¨र्ट के आधार पर अमानक स्तर के खाद-बीज विक्रेताअ¨ं पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

इस वर्ष 291.57 लाख मीट्रिक टन खरीफ उत्पादन की संभावना, किसानों ने 145.57 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बोई खरीफ फसलें
    
झाबुआ । प्रदेश में इस वर्ष 291.57 लाख मीट्रिक टन खरीफ उत्पादन की संभावना है, जो पिछले वर्ष से 56.81 लाख मीट्रिक टन अधिक है। किसानों ने करीब 145.57 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बोआई की है, जो पिछले वर्ष से 12.60 लाख हेक्टेयर अधिक है। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष 50.92 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में अनाज, 20.51 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में दलहन, 67.85 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में तिलहन तथा 6.51 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में कपास की बोनी की गई है। खरीफ में इस वर्ष 175.88 लाख मीट्रिक टन अनाज, 19.35 लाख मीट्रिक टन दलहन, 84.65 लाख मीट्रिक टन तिलहन और 11.69 लाख मीट्रिक टन कपास की फसलों का उत्पादन संभावित है।

डेंगू से बचाव हेतु बरतें आवश्यक सावधानियां, लक्षण पाए जाने पर तत्काल चिकित्सीय सहायता लें
     
झाबुआ । जिले में डेंगू, चिकुनगुनिया एवं मलेरिया सहित अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। आम जनों से भी डेंगू एवं चिकुनगुनिया न हो, इसके लिए सावधानी बरतने की अपील की गई है। उक्त बीमारियों के लक्षण पाए जाने पर तत्काल चिकित्सीय सहायता लेने की सलाह भी दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि डेंगू, चिकनगुनिया एवं संक्रामिक मच्‍छर एडीज प्रभावी मादा मच्छर के काटने से मनुष्य में फैलने वाला एक वायरस रोग है। डेंगू का वायरस, डेन वायरस तथा चिकनगुनिया का चिक वायरस होता है। डेंगू का एक मच्छर एक दिन में 50 लोगों को संक्रमित कर सकता है। डेंगू रोग ज्वर के रूप में उत्पन्न होता है तथा चिकनगुनिया में ज्वर के साथ-साथ जोड़ों में दर्द होता है। डेंगू फैलाने वाला एडीज मच्छर साफ पानी में पैदा होता है और यह दिन के समय ही काटता है। रोगग्रस्त होने से समय पर उपचार आवश्यक है। उन्होंने बताया कि डेंगू एवं चिकनगुनिया के लक्षणों में रोगी को अचानक तेज बुखार, कमर और जोड़ों में असहनीय दर्द होता है। जी मिचलाता है और उल्टी भी होती है तथा शरीर में छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं। डेंगू जब घातक अवस्था में होता है तो शरीर पर लाल चकते बन जाते हैं और नाक व दस्त में रक्त स्त्राव होने लगता है। ऐसी अवस्था में तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर चिकित्सीय सलाह लें तथा इस अवस्था में पीड़ित मरीज को स्क्रीन व ब्रूफेन दवा बिल्कुल भी न दी जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शहरवासियों से डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचने हेतु आवश्यक उपाय करने की अपील की है। छत एवं घर के आस-पास अनुपयोगी सामग्री में पानी जमा न होने दें। सप्ताह में एक बार अपने घर के कूलर, बाल्टी, टब आदि का पानी खाली कर सुखाकर ही पानी भरें। पानी के बर्तन ढंककर रखें। घर के आस-पास के गढ्ढों को मिट्टी से भर दें तथा मिट्टी भरने के पश्चात तेल या जला हुआ इंजन ऑयल डाल दें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। इसके साथ ही दिन के समय फुल आस्तीन के कपड़े पहनें व सामुदायिक स्थानों पर स्वच्छता का ध्यान रखें। डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचने हेतु सावधानी जरूरी है।

अनुदान सहायता के लिये पंजीकृत हो सकेंगे लक्ष्य से 10 गुना अधिक किसान
    
झाबुआ । प्रदेश में किसानों को कृषि यंत्र सहित अन्य सिंचाई उपकरणों की खरीदी पर अनुदान सहायता देने की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। संचालक कृषि अभियांत्रिकी श्री राजीव चैधरी ने बताया कि नवीन सरलीकृत प्रक्रिया वेबसाइट पर अपलोड है। इस पर हर जिले में लक्ष्य से 10 गुना अधिक संख्या तक किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीबद्ध किसानों को ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से वरिष्ठता के आधार पर यंत्रवार, वर्गवार, जिलावार तथा योजनावार वरीयता देते हुए अनुदान सहायता का लाभ दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: