मिथ्या बयानबाजी करने वाले राहूल गांधी को पूरे देष की जनता से मांगनी चाहिये माफी- गुमानसिंह डामोर
राफेल मामले में क्लिन चिट मिलने तथा राहूल गांधी की माफी को लेकर भाजपा ने विरोध प्रदर्षन किया
झाबुआ । राफेल मामले पर पुनर्विचार संबंधी दायर याचिकाओं को खारीज करते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इस मामले काी जांच की मांग को वेवजह तथा गैर जरूरी बताते हुए राफेल खरीद प्रक्रिया को सही एवं पारदर्शी बताने का फैसला देते हुए तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहूंल गांधी की याचिका को खारीज करते हुए उनके द्वारा मांगी गई माफी को मान्य करते हुए भविष्य में इस प्रकार के कृत्य नही करने की चेतावनी देते हुए इस मामले में केन्द्र सरकार को क्लिन चिट दिये जाने तथा कोई भ्रष्टाचार नही होने के फैसले को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ द्वारा सांसद गुमानसिंह डामोर एवं जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में प्रादेशिक आव्हान पर प्रभावी धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहूल गांधी से देश की जनता से इस फैसले के तारतम्य में माफी मांगने के आव्हान के साथ राजवाडा चैक पर दोपहर 12 बजे राहूल गांधी एवं कागे्रस से माफी मांगने को लेकर नारे बाजी की । धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि जंगलराज में जब एक सियार रात्री में चिल्लाता है तो उसका अनुसरण करते हुए दुसरे सियार भी उसके सूर में सूर मिलाते हुए चिल्लाते रहते हैं ं। हमारे देश में भी राफेल खरीदी मामले को लेकर एक कांग्रेसी ने कहा कि राफेल की खरीदी में भ्रष्टाचार हुआ है तो सभी कांग्रेसी भी उनके सूर मेे सूर मिलाते हुए ,चिल्लाने लगे हैै । जबकि कांग्रेस के राज में जितना अधिक भ्रष्टाचार हुआ है वह सामने आरहा है, जल, थल और नभ में सभी दूर देश की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने भ्रश्टाचार एवं कमिशनबाजी करने में कोई कसर बाकी नही रखी है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार रक्षा क्षेत्र में राफेल का सौदा पारदर्शिता के पूरी ईमानदारी के साथ किया तो कांग्रेस को इसमे भ्रष्टाचार दिखाइ्र देने लगा । क्योंकि कांग्रेस के हर प्रधानमंत्री के कार्यकाल मे विभिन्न भ्रष्टाचार हुए थे तो इन्हे लगा कि इसमें भी भ्रष्टाचार हुआ होगा । राहूल गांधी ने प्रधानमंत्री को अपशब्दों के साथ चैकीदार चोर है के नारे के साथ पूरे देश में चुनावी समय में मिथ्या एवं झुठ परोस का सर्वोच्च न्यायालय तक को भी इसमें शामील कर लिया था और माननीय न्यायालय ने इसे अवमानना मानी तो राहूल गांधी को घुटने टेक कर माफी मांगना पडी । श्री डामोर ने आगे कहा कि देश की सर्वोच्च संस्था हमारी सुप्रिम कोर्ट ने उन्हे माफी देते हुए नसीहत एचं चंेतावनी तक देकर भविष्य में इस प्रकार के वक्तव्य नही देने का निर्देश देकर दुध का दुध और पानी का पानी कर दिया । सांसद गुमानसिंह ने आगे कहा कि हमारे देश के कांग्रेसी नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र के नाम का पूरे विश्व में डंका बज रहा है उससे घबरा कर इस प्रकार के उलुल जुलुल बयान देने लगे है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को चन्द्रमा पर पहूंचाने के बाद अब मंगलग्रह पर जाने की तैयारी कर रहे है । राम जन्म भूमि का मामला भी उनके कार्यकाल मे निपट चुका है तथा देश की जनता का विश्वास और अधिक पुख्ता हुआ है । इससे कांग्रेस के पांव तले की जमीन खिसक गई है । राफेल मामले पर अनर्गल एवं मिथ्या बयानबाजी करने वाले कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहूल गांधी को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के राफेल मामले में दिये गये फैसले का सम्मान करते हुए पूरे देश की जनता से माफी मांगना चाहिये। क्योकि राहूल गांधी ने चुनाव के समय पूरे देश मे चैकीदार चोर है जैेसे नारे लगवाकर देश भर के चैकीदारों, का अपमान किया है । देश का हर व्यक्ति चैकीदार है, और हर नागरिक का उनके द्वारा अपमान किया गया गया है । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने भी अपने उदबोधन में 14 नवम्बर को माननीय सुप्रिम कोर्ट द्वारा राफेल डिल मे दिये गये फैसले का जिक्र करते हुए राहूल गांधी पर जनता का एवं लोकसभा का समय बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व भी इस मामले मे माननीय न्यायालय ने अपना फैसला दिया था कि इसमे कोइ्र भ्रष्टाचार नही हुआ है । केन्द्र सरकार को कोर्ट ने क्लिन चिट दे दी है इसलिये राहूल को देश की जनता से किये गये अपमान के लिये माफी मांगना चाहिये । प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य दौलत भावसार ने कहा कि राहूल गांधी ने चुनाव के दौरान तो झुठ परोसा और रामायण प्रसंग के अनुसार जिस प्रकार दासी ने कैकई को भ्रमित किया उसी तरह राहूल ने देश की भगवान रूपी जनता को भ्रमित किया इसके लिये सोनिया गांधी, राहूल गांधी, कमलनाथ, कांतिलाल भूरिया सभी ने एक स्वर में उस बात को दुहराया जिसे न्यायालय ने झुठा साबित कर दिया है ।राफेल मामले में सरकार पूरी तरह बेदाग साबित हुूई है तथा सत्य की जीत हुई है तथा दुध का दुध और पानी का पानी हो गया है । कांग्रेस ने बार बार राफेल मामले को उलझाने का काम किया है। आज हम भाजपा परिवार की ओर से राहूंल गांधी, सोनिया गांधी, से मांग करते हुए देश की जनता से माफी मांगने की मांग कर रहे है । श्री भावसार ने इस अवसर पर कमलनाथ सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार के साथ ही सर्व शिक्षा अभियान में भ्रष्टाचार का उल्लेख करते हुए फुड पायजनिंग प्रकरण का भी जिक्र करते हुए इसमे ंसंलिप्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की । उन्होने कहा की राफेल याने राहूल फेल इस निर्णय से साबित हो चुका है । उन्होने कमलनाथ को प्रदेश को अनाथ बनाने का आरोप भी लगाया । धरना प्रदर्शन का सफल संचालन जिला महामंत्री श्यामा ताहेड ने किया तथा आभार प्रदर्शन नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकचेला ने माना । भाजपा के इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, कलमसिंह भाबर, अजय पोरवाल, सरदारसिंह डावर, भानू भूरिया, पण्डित महेन्द्र तिवारी, नाना राठौर, जुवानसिंह गुण्डिया, पपीश पानेरी,नरेन्द्र राठौरिया, राजेश पारगी, हरू भूरिया, जितेन्द्र पांचाल, सायरा खान, रमीला, संगीता पलासिया, अनिता चैहान, ईरशाद कुर्रेशी, कन्हैयालाल लाखेरी, महेश वर्मा, मितेश गादिया, शोभा कटारा, दिनेश अरोडा, सहित बडी संख्या में गा्रमीण जन उपस्थित थे ।
शासकीय उमा विद्यालय झकनावदा में स्वेटर वितरण हेतु छात्राओं को 800 कूपन किए गए प्रदान, प्रथम दिन झकनावदा स्कूल पर होगा आयोजन
झाबुआ। शासकीय उमा विद्यालय झकनावदा में मुंबई निवासी शैलेन्द्र घीया के सौजन्य से श्री मालवा जैन श्वेतांबर महासंघ एवं भारतीय जैन संघटना द्वारा स्वेटर वितरण के तहत स्कूल की छात्राओं को 16 नवंबर, शनिवार को दोपहर कूपन का वितरण किया गया। कुल 800 कूपन छात्राओं को प्रदान किए गए। कूपन वितरण का कार्य भारतीय जैन संघटना के जिला उपाध्यक्ष एवं झकनावदा कार्यक्रम संयोजक मनीष कुमट एवं उनके सहयोगी आषीष भांगु ने स्कूल में जाकर किया। यह कूपन शाला में कक्षा 6टीं से लेकर 10वीं तक की छात्राआंे को प्रदान किए। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक श्री कुमट ने संस्था प्राचार्य रमेष चैरसिया को संपूर्ण आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि झकनावदा में स्वेटर वितरण हेतु आपके विद्यालय का चयन किया गया है। जिले के 9 केंद्रों पर स्वेटर वितरण कार्यक्रम के प्रथम दिन ही 22 नवंबर, शुक्रवार को जैन मित्र शैलेन्द्र घीया एवं कार्यक्रम संयोजक यषवंत भंडारी के साथ अन्य अतिथियों द्वारा आपकी शाला में आकर छात्राआंे को कड़कड़ती ठंड से बचाने हेतु स्वेटर वितरित किए गए जाएंगे।
इनका रहा सहयोग
कूपन वितरण कार्य में सहयोग विद्यालय के षिक्षक-षिक्षिकाओं में कैलाष कटारा, ओमकारलाल चैयल, मीना शर्मा, पार्वती चैहान आदि द्वारा प्रदान किया गया। अंत में संस्था प्राचार्य श्री चैरसिया एवं स्टाॅफ ने आयोजकों के इस कार्य की सराहना की।
’रामलला की जन्मभूमि का फैसला आने के उपलक्ष में पिटोल में हुआ महा कन्या भोज’
पिटोल । सदियों से लंबित भगवान श्री राम की जन्मभूमि का विवादित फैसला सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रामलला के पक्ष में आने से पिटोल के सभी समाजों द्वारा स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर पर विशाल कन्या भोज का आयोजन किया गया जिसमें पिटोल सहित आसपास के गांव की 1000 बालिकाओं द्वारा महाप्रसादी ग्रहण की गई सभी बालिकाओं को उपहार स्वरूप स्टील की कटोरी एवं सिक्के दिए गए इस आयोजन को पिटोल के सभी समाज धर्म वर्ग के युवाओं द्वारा आयोजित किया गया।
बाल दिवस पर रखी गई विभिन्न प्रतियोगिताएं, मिठाई वितरण कर राष्ट्रगान गाया गया
झाबुआ। परहित जनसेवा संस्था की संचालिका श्रीमती अर्चना राठौर के निर्देषानुसार ग्रामीण विद्यालय एक्सीलेंस एज्यूकेषन इंस्टीट्यूट ग्राम पिपलीया में संचालक अनिल गुंडिया वर्षभर विभिन्न आयोजन कर बच्चों में संस्कारों का पोषण करते है। इसी क्रम में 14 नवंबर को बाल दिवस पर विद्यालय में बच्चों को सर्वप्रथम देष के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरूजी के जीवन के बारे मंे बताया गया। पश्चात् उनके लिए चेयर रेस, दौड़, एक मिनिट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अंत में सभी बच्चों को मिठाई वितरण कर राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाॅफ एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
अभा क्षत्रिय महासंघ एवं श्री राजपूत करणी सेना का दीपावली मिलन समारोह 17 नवंबर को, दोनो संगठनों की प्रदेष अध्यक्ष करेंगी षिरकत
बैठक में बनाई अंतिम रूपरेखा
झाबुआ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ एवं श्री राजपूत करणी सेना के संयुक्त तत्वावधान में 17 नवंबर, रविवार को दोपहर 11 बजे से दीपालवी मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अभा क्षत्रिय महासंघ की प्रदेष अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभासिंह एवं श्री राजपूत करणी सेना की प्रदेष अध्यक्ष उर्मिलासिंह उपस्थित रहेंगी। दोनो प्रदेषाध्यक्षों के झाबुआ दौरे एवं उनके आतिथ्य में होने वाले दीपावली मिलन समारोह को लेकर अभा क्षत्रिय महासंघ महिला जिला इकाई की बैठक एवं श्री राजपूत करणी सेना महिला की बैठक आयोजन स्थल पेैलेस गार्डन पर ही 15 नवंबर, शुक्रवार रात रखी गई। इस अवसर पर तय किया गया दोनो प्रदेषाध्यक्ष के दौरे के दौरान पैलेस गार्डन दोपहर 11 से शाम 5 बजे तक दीपावली मिलन मसारोह के तहत विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों का आगमन, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन, अतिथियों का स्वागत, स्वागत गीत-नृत्य, स्वागत भाषण, वक्ताओ द्वारा जल संरक्षण, वृक्षारोपण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, सिंगल यूज प्लास्टिक पर बेन, नषा मुक्ति सहित अन्य कुथाओं पर व्यक्तत्व बाद चीफ गेस्ट प्रतिभासिंह एवं उर्मिलासिंह द्वारा संगठनात्मक जानकारी देने के साथ संगठन का विस्तार और मजबूती आदि पर उद्बोधन दिया जाएगा।
समाज की बेटियों को किया जाएगा पुरस्कृत, दीप यज्ञ होगा
इस बीच कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं में 80 प्रतिषत से अधिक अंक लाने वाली राजपूत समाज की बेटियों को पुरस्कृत करने के साथ समाज की निराश्रित एवं निर्धन वर्ग की 80 से अधिक उम्र की महिलाआंे का सम्मान समारोह होगा। गायत्री परिवार द्वारा दीप यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजूपत समाज के गौरव और शोर्य संबंधी प्रस्तुतियां रहेंगी। सबसे अंत में अभा क्षत्रिय महासंघ एवं श्री राजपूत करणी सेना की जिले में नियुक्त महिला पदाधिकारी-सदस्यों को मुख्य अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र-प्रदान किए जाने के साथ ही समारोह का समापन होगा।
अंतिम रूपरेखा बनाई गई
बैठक में दीपावली मिलन समारेाह आयोजन की यह अंतिम रूपरेखा बनाई गई। इस अवसर पर अभा क्षत्रिय महासंघ महिला जिलाध्यक्ष डाॅ. अर्चना राठौर, श्री राजपूत करणी सेना जिला सेनाध्यक्ष कल्पना सिसौदिया के साथ दोनो संगठनों की पदाधिकारियों में श्रीमती उषा पंवार, विष्णकुंवर, मीनाक्षी चैहान, हंसा झाला, सोनिका सिसौदिया, मनीषा नारायणसिंह, दीपिका चैहान, रेणुका झाला, मनीषा राठौर, लता राठौर, देवकन्या सोनगरा, रागिनी राठौर, शीतल जादौन, आषका राठौर, करिषमा राठौर, मंजु चैहान, प्रतिभा पंवार, पदमा चैहान, हेमलता राठौर आदि महिलाएं उपस्थित थी।
गोपालक को दिया 10 हजार रुपए का प्रथम गोपाल पुरस्कार
मेघनगर । शासकीय पशु चिकित्सालय में शासन की योजना के अनुसार अच्छी नस्ल की गाय अच्छी नस्ल की भैंस जो अधिक दूध देती हो स्वस्थ हो उसकी प्रतियोगिता रखी गई थी जिसने मेघनगर विकास खंड के किसानों पशु पालकों ने हिस्सा लिया जिसमें गाय पालकों में सर्व प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बलवंत सिंह अमर सिंह रंभापुर प्रथम स्थान प्राप्त किया जिस पर 10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया वहीं श्रीमती मीरा सुंदर सिंह नायक को मिला जिन्हें रुपए 7500 का पुरस्कार दिया गया तीसरा स्थान केसर सिह रणछोड़ नयागांव जागीर का रहा जिन्हें रुपए 5000 का पुरस्कार दिया गया वही भैंस पालकों की भी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गणपत कल्लाजी रंभापुर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बलवंत अमर सिंह रंभापुर एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले दिनेश बंधु नयागांव जागीर रहे इन्हें भी इसी प्रकार प्रथम स्थान वाले को 10000 दूसरे स्थान वाले को 7 हजार 500 व तृतीय इनाम के रूप में 5000 पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहा कि प्रदेश की सरकार आम आदमी व गरीब की सरकार है वह हर समाज हर वर्ग के लिए सरकार की अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चल रही है सभा को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यामीन शेख ने कहा कि कांग्रेश की कमलनाथ सरकार ने चुनाव में जनता से जो वादे किए थे वह वादे सरकार द्वारा पूर्ण किए जा रहे हैं कार्यक्रम में उपस्थित मार्केटिंगअध्यक्ष कालूसिंहनलवाया,पारसिंह डिंडोर, सरपंच प्रताप ताहेड, रालु, भुरका भाई , तकेसिंह नायक, प्रदीप गणावा, खुशाल बाय, मेहबूब सुलेमान, बिलवाल, रायसिंह सहलोत, गुड्डू ठाकुर, विकी डोडियार, बहादुर हटिला, रोशनबारिया, शाहरुख खान, रोशन मेडा, पंच , सरपंच ,कांग्रेस कार्यकर्ता साथ ही जनपद सीईओ रावत पशु चिकित्सा अधिकारी सुरेश गौर सहित ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मे मोहन डामोर व आभार जानी साहब ने माना। फोटो-6-
स्टेण्ंिडग कमेटी की बैठक का आयोजन 18 नवम्बर 2019 को
झाबुआ । मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपल के निर्देशानुसार पंचायतो की मतदाता सूची में पारदर्षिता और निष्पक्षता के लिये जिला स्तरीय कमेटी की बैठक दिनांक 18 नवम्बर 2019 को दोपहर 1 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष झाबुआ में आयोजित की जावेगी।
राष्ट्रीय सघन मिशन इन्द्रधनुश 2.0 अभियान (प्रथम चरण) 2 दिसम्बर 2019 अंतर्गत
अंतविभागीय एवं जिला कार्यबल की बैठक का आयोजन 18 नवम्बर 2019 को
झाबुआ । राष्ट्रीय सघन मिषन इन्द्रधनुश 2.0 अभियान (प्रथम चरण) 2 दिसम्बर 2019 हेतु जिला कार्यबल बैठक दिनांक 18 नवम्बर 2019 प्रातः 11 बजे से कलेक्टर श्री प्रबल सिपहा की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष झाबुआ में आयोजित की जाएगी।
पशु के पोस्ट मार्टम के बिना ही मिलेगी आर्थिक सहायता
झाबुआ । राज्य शासन के राजस्व विभाग द्वारा प्राकृतिक आपदा में मृत पशुओं के पोस्ट मार्टम नहीं होने तथा पंचनामे के आधार पर आर्थिक सहायता देने के संबंध में आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार पशु हानि के लिए दी जाने वाली सहायता राशि वास्तविक क्षति की आंकलन तक सीमित होगी। वास्तविक क्षति का आंकलन पशुधन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा प्रमाणित किया जाएगा। पशु हानि के मामले में आवेदन मात्र एफआईआर या पोस्ट मार्टम के अभाव में अस्वीकृत नहीं किया जाएगा। पशु हानि के प्रकरणों में राजस्व अधिकारी द्वारा स्थल जांच, मौके के पंचनामा, परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं पशुपालन विभाग के प्रमाणीकरण अधिकारी के आधार पर प्राकृतिक आपदा से पशु के मृत होने की पुष्टि होने पर प्रकरण स्वीकृत जाएगा।
किसान भूमि रिकार्ड की स्थिति देखें किसान एप पर
झाबुआ । भू-अभिलेख संबंधी जानकारी के संबंध में किसान एप लॉन्च किया गया है। इस एप के माध्यम से किसान अपनी भूमि संबंधी रिकॉर्ड, ई-उपार्जन के लिए रिकार्ड, ई-उपार्जन के लिए दावे प्रस्तुत करने, गिरदावरी के लिए उगाई गई फसल की स्व घोषणा करने, दर्ज की गई फसल के लिए दावेध्आपत्ति प्रस्तुत करने, पीएम किसान योजना के लिए पात्रता की स्थिति इत्यादी घर बैठे अपने मोबाईल पर देख सकेंगे। इस एप से किसान को सबसे बड़ा लाभ भूमि रिकार्ड की स्थिति देखने और वास्तविक समय में परिवर्तनों से अवगत करने में सक्षम होना है। सेवाओं में शामिल होने के सुझाव और इसके कामकाजध्मुद्दों पर प्रतिक्रिया भी भेज सकेंगे। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
पेंशन खातो में हितग्राहियों के आधार नम्बर जुडेंगे
झाबुआ । राज्य शासन के निर्देशानुसार विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं यथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन, मानसिक रूप से अविकसित, बहुविकलांग को आर्थिक सहायता अनुदान योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के समस्त पात्र पेंशन हितग्राहियों के आधार नम्बर उनके बैंकध्पोस्ट ऑफिस खाते से लिंक किया जाना है। हितग्राहियों के आधार नंबर उनके बचत खातों से लिंक किये जाने से वास्ताविक हितग्राही को पेंशन का भुगतान किया जा सकेगा। इस हेतु समस्त पेंशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों से सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा अनुरोध किया गया है कि वे अपना आधार नम्बर बचत खाता नम्बर से लिंक कराकर अथवा संबंधित निकाय में उपस्थित होकर यह महत्वपूर्ण कार्य अवश्य पूर्ण करवा लेंवे।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें