शून्य से षिखर तक- प्रस्तुत कर भूमिका ने प्रथम स्थान प्राप्त कर झाबुआ का नाम किया रोषन
प्रदेश स्तरीय काव्य स्पर्धा में भूमिका डोसी ने मारी बाजी
झाबुआ । प्रतिभायें स्वयं प्रस्फुटित होती है, और अपनी काबिलियत के बल पर अपने परिवार, शहर, स्कूल का नाम रोशन करती है । चाहे वह अपने शहर में प्रतिभा के कारण छिपी रही हो किन्तु जब उसे मौका मिलता है तो वह शहर का नाम रोशन करने मे पीछे नही रहती है। ठीक यही बात स्थानीय उत्कृष्ठ स्कूल में अध्ययन कर चुकी तथा वर्तमान मे गुजराती कालेज इन्दौर में बी.काम आनर्स में अध्ययनरत तथा चार्टर अकाउंटेंसी का अध्ययन करने वाली झाबुआ के लक्ष्मी नगर के आशीष डोसी की 20 वर्षीय पुत्री कुमारी भूमिका डोसी ने कर दिखाया है। भूमिका ने स्थानीय उत्कृष्ठ स्कूल में भी होने वाले विभिन्न साहित्यीक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा को दिखाया था । बारहवी कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भूमिका डोसी ने इन्दौर में उच्च अध्ययन के लिये प्रवेश लिया । और वहां भी झाबुआ की बेटी ने अपनी साहित्य प्रतिभा दिखा कर यह साबित कर दिया कि उनका नैसर्गिक गुण उन्हे आगे बढने से नही रोक सकता है । इन्दौर की दास्तांन संस्था द्वारा ऐसी प्रतिभाओं के लिये इन्दौर में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन इसी माह में किया था जिसमें बडी संख्या में युवक-युवतियों ने भाग लिया । झाबुआ की बेटी प्रतिभा डोसी ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया और मंच से जब अपनी मौलिक रचना ’’ शून्य से शिखर तक ’’ प्रस्तुत की, जिसमें उन्होने अपनी रचना में प्रस्तुत किया अंशं ’’मुश्किलों को जीत ले, एक नयी उड़ान भर । विष में घोल करके तू, अमृतों का पान कर ,मंजिलों को भांप ले, ना बन तू कोई पर्यटक ,के आज तेरी यात्रा है, शून्य से शिखर तलक । दूसरों से हार भी, क्या सच में कोई हार है? जीत ले खुदी से तू, दिन जिंदगी के चार हैं. लक्ष्य को तू साध ले, ना तृप्तियों पे तू अटक । के आज तेरी यात्रा है, शून्य से शिखर तलक । आस की तू लौ जला, विषम को पक्ष में तू कर । मिटा दे तू ये तम घना, स्वप्न तू साकार कर । पथ को आज माप ले, ना रास्ते से तू भटक । के आज तेरी यात्रा है, शून्य से शिखर तलक। नाम काम आएगा, प्यास तू जगाए रख । धैर्य की परिक्षा है, पर ना शौर्य से भटक। जीत लेगा दुनिया तू, ना बुझने दे तू ये ललक । के आज तेरी यात्रा है, शून्य से शिखर तलक। को सुनने के बाद पूरे आडिटोरियम में तालियों से इस रचना का स्वागत किया गया । निर्णायकों नें भी प्रदेश स्तरीय इस स्पर्धा में कुमारी भूमिका डोसी को प्रथम स्थान देकर उनको पुरस्कृत किया । भूमिका डोसी की इस उपलब्धि से झाबुआ शहर का नाम इन्दौर जैेसे महानगर में रोशन हुआ । क्ुमारी भूमिका की इस उपलब्धि पर इतिहासविद डा. केके त्रिवेदी, डा. राम शंकर चंचल, श्रीमती भारती सोनी, भेरूसिंह चैहान, गणेश उपाध्याय, पीडी रायपुरिया,वीरेन्द्र मोदी आदि ने इस साहित्य साधिका को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की । वही दिगंबर जैन समाज सहित नगर के गणमान्यजनों ने भी कुमारी भूमिका की इस उपलब्धि पर बधाईया दी है ।
सभी वार्डो में स्कूल,सोसाइटी, आंगनवाडी का हुआ निरीक्षण
जिला अधिकारियो ने दल बनाकर हर वार्ड का आकस्मिक भ्रमण कर लिया व्यवस्थाओ का जायजा
झाबुआ । दिनांक 16 नवम्बर को ग्राम पाडलवा रानापुर मे आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजन किया गया। पाडलवा के ग्राम धामनी नाना मे कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधिकारी श्री विजय डावर के साथ समस्त जिला अधिकारी ने 12 वार्डो मे भ्रमण किया । वार्ड क्रमांक 2 मे कलेक्टर श्री सिपाहा ने कविता पिता बोडा एवं उनके भाई जो दिव्यांग है, उन्हे तत्काल बाबद् दिव्यांग पेंशन एवं रेडक्रास से आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये । ग्राम मे अन्य महिलाओ के पेंशन तत्काल प्रदान करने निर्देश दिये गये। उसके अतिरिक्त जनप्रतिनिधि श्री केलाश डामोर द्वारा ग्राम मे बंद नलजल योजना को तत्काल प्रारम्भ करने हेतु कलेक्टर महोदय को अवगत कराया जिसे तत्काल प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये गये। नवापाडा (रानापुर) के शिविर का उद्घाटन माननीय विधायक श्री कांतिलाल भूरिया द्वारा किया गया इस शिविर मे कलेक्टर श्री सिपाहा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधिकारी श्री विजय डावर,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अभय सिंह खराडी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री डाॅ, विक्रांत भूरिया सरपंच श्रीमती सविताबाई जामसिंह, श्री मथियास भूरिया एवं समस्त जिला अधिकारी की उपस्थिति मे आयोजन किया गया। बडी संख्या मे ग्रामीणो ने अपनी भागीदारी की गई। इस शिविर मे 346 आवेदन प्राप्त हुए थे। अपने उद्बोधन मे माननीय श्री कांतीलालजी भूरिया ने कहाॅ की जनसामान्य की समस्याओ का तत्काल निराकरण करने के लिये हम आपके ग्राम में आये है, यहा पर अत्यधिक खराब सडको हम तत्काल सुधरवायेगे। हर गांव फलियो में लाईट की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करवायेगे। हमारी सरकार द्वार आयी है। आपको अपनी समस्या के लिये कही जाना नही पडेगा। आपके ग्राम में हो हो इसका हल होगा। डाॅ. विक्रांत भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनसामान्य की समस्या का तवारित निराकरण हमारा कर्तव्य है, हम आपके साथ मिलकर सभी समस्याओ का निराकरण करेगे। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सभी ग्रामीण अपनी समस्याओ एवं मांगो को हमारे समक्ष रखे हमारे साथ मे सभी जिला अधिकारी उपस्थित है समस्याओ एवं मांगो का निराकरण समय सिमा मे निराकरण करने के लिये हम प्रतिबंध है। माननीय विधायक श्री कांतिलालजी भूरिया द्वारा शिविर मे कृषि विभाग द्वारा पांच हितग्राहियो को हेल्डस्प्रेयर,4 हितग्राहियो को बिज ग्राम योजना मे चना बिज, 8 हितग्राहियो को रा,स्वा,सु,मि, मे फसलो के लिये दवाई एवं मल्टीटुल बरवर का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेश समिर द्वारा किया गया।
सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 हेतु जिला स्तरिय कार्य योजना कार्यशाला का आयोजन निजी होटल मे किया गया
झाबुआ । सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 हेतु जिला स्तरिय कार्य योजना कार्यशाला का आयोजन निजी होटल मे किया गया। जिसमे डाॅ.ऐश्वर्या लक्ष्मी एसएमओ धार के द्वारा मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम संचालन के प्रत्येक बिन्दुओ पर गहनता से प्रशिक्षण दिया गया,कि 0 से 2 वर्ष के बच्चो एवं गर्भवती माताओ को झाबुआ जिले के हाईरिस्क ऐरिया,रिक्त उपस्वास्थ्य केन्द्र, कम उपलब्धि प्राप्त टीकाकरण सत्र इत्यादि क्षेत्रो का सयन कर के 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाना है । उक्त कार्यशाला मे डाॅ.आरएस प्रभाकर सिविल सर्जन, डाॅ. राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी,डाॅ. कमलेश परस्ते शिशु रोग विशेषज्ञ, विकासखण्ड से चिकित्सा अधिकारी,कार्यक्रम प्रबंधक,कम्युनिजी मोबीलाईजर बीईई, कोल्ड चैन हेल्डर विकासखण्ड डाटा एन्ट्र्री आपरेटर अन्य लोग सेवक अपस्थित हुए। अभियान चार चरणो मे आयोजित किया जायेगा। प्रथम चरण 2 दिसम्बर 2019, द्वितीय चरण 6 जनवरी 2020 तृतीय चरण 3 फरवरी चतुर्थ चरण 2 मार्च 2020 से प्रारम्भ किया जायेगा ।
स्टेण्ंिडग कमेटी की बैठक का आयोजन 18 नवम्बर 2019 को
झाबुआ । मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपल के निर्देशानुसार पंचायतो की मतदाता सूची में पारदर्षिता और निष्पक्षता के लिये जिला स्तरीय कमेटी की बैठक दिनांक 18 नवम्बर 2019 को दोपहर 1 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष झाबुआ में आयोजित की जावेगी।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें