झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 नवंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 नवंबर

जल, जंगल और जमीन को बचाना, हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए -ः गणिवर्य राजेन्द्र विजयजी, ‘जैन  मित्र’ शैलेन्द्र घीया के सौजन्य से पारा में 1100 स्वेटरों का हुआ वितरण

jhabua news
पारा। आदिवासियों के मसीहा परम् पूज्य गणि श्री राजेंद्र विजयजी मसा के पावन सानिध्य में एवं प्रसिद्ध उद्योगपति दानवीर ‘जैन मित्र’ शैलेन्द्र घीया मुंबई के सौजन्य से झाबुआ जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में 10 हजार से अधिक ऊनी स्वेटर वितरण के कार्यक्रम की श्रंृखला में 25 नवंबर, सोमवार को जिले के पारा की शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में निःशुल्क जैन मित्र स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में पारा एवं आसपास रहिंदा, वलोला बड़ी की स्कूलों के कक्षा 6वीं से लेकर 10वीं तक के बालक और बालिकाओं को स्वेटर वितरण हुआ। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं को कुल 1100 स्वेटर प्रदान किए गए। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पारा के स्कूल परिसर में हुए इस गरिमामय कार्यक्रम में पधारे आदिवासियों के मसीहा परम पूज्य गणि श्री राजेंद्र विजयजी मसा एवं दानवीर परम् श्रद्धेय ‘जैन मित्र’ शैलेंद्र घीया, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला घीया तथा भांजे अंकुर जैन और अन्य अतिथियों का स्कूल में उपस्थित बालक बालिकाओं ने आदिवासी नृत्य कर स्वागत किया। तत्पश्चात् मंच पर मां सरस्वतीजी की पूजन के बाद कार्यक्रम आरंभ हुआ।

यह रहे अतिथि
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बाल कल्याण समिति (न्याय पीठ) झाबुआ के वरिष्ठ सदस्य यशवंत भंडारी, सरपंच इंदुबाला डामोर, जनपद प्रतिनिधि गजेंद्रसिंह राठौर,़ जैन श्री संघ अध्यक्ष प्रकाश तलेसरा, नवयुवक परिषद अध्यक्ष दिलीप कोठारी, पुलिस चैकी प्रभारी रमेश कोली जयेन्द्र बैरागी, सुरेश कोठारी, मनोहरलाल कर्नावट, सुभाष कांकरिया राजेंद्र पगारिया राकेश पगारिया महेंद्र व्होरा, वलसिंंह मसानिया, राजकुमार सरतलिया, शुभम सोनी, शैलेंद्र राठौर, राकेश कटारा, रोहित सोनी, कार्यक्रम संयोजक पलाॅश कोठारी, अंतिम भंडारी प्रभारी प्राचार्य मुकेश भूरिया, मंसूरअली खान, गुलाबसिंंह डावर, राजेंद्र पंचाल सहित संस्था के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार आदि सभी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मे सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत रेखा चैहान ने प्रस्तुत किया। पश्चात् स्वागत भाषण प्रभारी प्राचार्य मुकेश भूरिया एवं स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम संयोजक पलाॅश कोठारी ने देते हुए पधारे सभी अतिथियों का आत्मीय अभिनंदन किया।

आदिवासी संस्कृति को बचाना हमारा कर्तव्य
कार्यक्रम में परम पूज्य गणिवर्य राजेन्द्र विजयजी ने सभी बच्चों को संस्कार रूपी उद्बोधन देते हुए कहा कि अनुशासन विद्यार्थियों का सच्चा मित्र है। हमे जीवन में सदैव व्यसनों से दूर रहना चाहिए और मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए। आदिवासी संस्कृति को बचाना एवं जल जंगल और जमीन को बचाना, हमारा प्रथम कर्तव्य है। आदिवासियों को अपनी मूल संस्कृति का संरक्षण करना चाहिए। ‘जय जवान जय किसान जय विज्ञान’ का नारा आदिवासी हर हाल में पूरा करता है। तत्पष्चात् मुंबई निवासी ‘जैन मित्र’ शैलेेन्द्र घीया ने अपने उद्बोधन में बच्चों को जीवन जीने की कला, अनुशासन में रहने की कला और सूक्ष्म लघु कहानियों से ज्ञान कैसे अर्जित किया जाता है, के साथ ही कुछ नैतिकता और संस्कार की बाते भी बताई। अंत मे आभार दशमसिह चैहान ने माना।

प्रदेश की केन्द्रीय सहायता के लिए भाजपा सांसद भी सहयोग करे अन्यथा उनका भी घेराव किया जायेगा- कांतिलाल भूरिया
केन्द्र सरकार के भेदभाव पूर्ण रवैये एवं गलत नीतियों को लेकर जिला कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर  महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन।
jhabua news
झाबुआ । नव निर्वाचित विधायक एवं पूर्व सांसद और  केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में आज जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में जिला कांग्रेस द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देशानुसार व्यापक धरना प्रदर्शन किया गया । इस कार्यक्रम में पेटलावट विधायक वालसिंह मेड़ा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता सहित जिला कांग्रेस एवं ब्लाॅक कांग्रेस के पदाधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित थे। जिला कांग्रेस द्वारा मध्यप्रदेश के साथ किये जा रहे भेद-भाव को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर प्रबल सिपाहा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने किया । इस धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि केन्द्री की भाजपा सरकार की दौहरी आर्थिक नीतियों एवं जन विरोधी नीतियों का विरोध एवं मध्यप्रदेश के साथ किये जा रहे है, भेद-भाव एवं अन्याय के विरोध को लेकर जमकर कोसते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश सहित गैर कांग्रेस राज्यों के साथ दौहरी नीति को अपनाकर पक्ष-पात किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में भाजपा के 28 सांसद होने के बावजूद भी केन्द्र सरकार की नीति समझ से परै हैं। जहां एक ओर कांग्रेस की सरकार प्रदेश की की जनता के हक की लड़ाई लड़ रही है, वही दूसरी ओर भाजपा के सांसद अपना मोनवृत धारण कर केन्द्र सरकार की नीतियों दूहाई दे रहे हैं। श्री भूरिया ने आगे कहा कि प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलें चोपट हो गई है वहीं प्रदेश की भाजपा सरकार में बनाई गई सड़कों और पूल-पुलियाओं, स्कुल बिल्डिंगों, छात्रावासों आदि की हालत खस्ता हो गई है। इन कार्यों में केन्द्र सरकार सहायता करने की बजाए राज्य सरकार के बजट में भारी कटौती कर दी है जिससे कि कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश की जनता एवं किसानों की भलाई के लिए किये जा रही योजनाओं में पैसे के अभाव में कठिनाई महसूस हो रही है।
श्री भूरिया ने केन्द्र शासन को चेतावनी भरे लेहजे में कहा कि अगर केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश शासन को उसके हक की राशि का आवंटन नहीं किया तो प्रदेश के विधायकगण, मंत्रीगण, दिल्ली जाकर संसद के समक्ष धरना प्रदर्शन देंगे और अपने हक की लड़ाई को आम लोगों के लिए जब तक मध्यप्रदेश सरकार के हक की राशि प्राप्त नहीं होती तब तक लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस असवर पर पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा ने अपने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार मध्यप्रदेश सरकार के साथ जान-बूझकर भेद-भाव पूर्ण रवैया अपना रही है, भाजपा के पदाधिकारी एवं सांसद, जनप्रतिनिधिगण मोनवृत धारण किये हुए हैं, हम सब मिलकर जनता के बिच में केन्द्र  सरकार के इस रवैये की पोल खोलकर भाजपा की जन विरोधी नीति को उजागर करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कांग्रेस पदाधिकारी विरेन्द्र मोदी ने भी केन्द्र की मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि देश एवं प्रदेश में भाजपा की जनविरोधी नीतियां की जमकर आलोचना हो रही है, तथा भाजपा के प्रति जनता का मौह भंग हो चुका है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचन्द डामोर, रूपसिंह डामोर, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नन्दलाल मेड, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबर, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष काना गुण्डिया, यामिन शेख, नरेन्द्रपालसिंह सलुनियां, फतेसिंह भाबर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शांतिलाल पडियार, मानसिंह मेड़ा, कांग्रेस पदाधिकारी यशवन्त पंवार, रमेशचन्द जैन, विजय पांडे, श्रीमती श्वेता मोहनीया, श्रीमती रोशनी डोडियार, आचार्य नामदेव आदि ने केन्द्र सरकार की भेद-भाव नीति को लेकर केन्द्र सरकार को जमकर कोसा। धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम का संचालन  नव नियुक्त संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने किया एवं आभार प्रवक्ता हर्ष भटट् ने माना। इस अवसर पर महिला नेत्री एवं नगरपालिका अध्यक्ष मन्नुबेन डोडियार, जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव, कोषा अध्यक्ष प्रकाश रांका,  कांग्रेस नेता गुरूप्रसाद अरोरा, आशिष भूरिया, श्रीमती शीला मकवाना, शायरा बानो, मालु डोडियार,  अलिमुद्धिन सयद, प्रकाश जैन, केमता डामोर, पार्षद रसिद कुरेशी, धुमा डामोर, कांग्रेस नेता मथियास भूरिया, विजय भाबर, विशाल राठोड़, कालुसिंह रेहन्दा, ठाकुर रविन्द्रसिंह चंचल जैन, प्रतिक मेहता, गोपाल शर्मा, विवेक येवले, कमलेश पटेल, वसीम सयद, सुरेश समीर, मुकेश वैरागी, जितेन्द्र शाह, मुकेश शर्मा, धुमा डामोर(गेहलर बड़ी) भारू मावी, जोगडिया भाई, (आई.टी.सेल प्रदेश सचिव) दरियाव सिंगाड़, राकेश मावी, भारत बिलवाल, अनसिंह उमरिया वजवन्त्री, कसना भाई सहित जिला कांग्रेस ब्लाॅक कांग्रेस, शहर कांग्रेस सेवादल युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, विभिन्न मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ 3 दिसंबर को झाबुआ के दौरे पर

झाबुआ । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री 3 दिसंबर मंगलवार को झाबुआ के एक दिवसीय दौरे पर झाबुआ पधारेंगे । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं प्रवक्ता हर्ष भटट् ने जाकारी देत हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी के दौरे का अधिकृत कार्यक्रम जिला कांग्रेस को प्राप्त हो चुका है। इस प्रोग्राम के अनुसार दोपहर 12ः15 पर वे इन्दौर पहुंचेगे तथा वहां से दोपहर 12ः30 पर हेलीकाॅपटर से रवाना होकर दोपहर 1 बजे झाबुआ पहुंचेंगे । मुख्यमंत्री दोपहर 1ः15 से लेकर दोपहर 2ः15 बजे तक स्थानीय पाॅलेटेक्नीक परिसर में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा दोपहर 2ः30 से 4 बजे तक पाॅलेटेक्नीक काॅलेज मैदान पर आयोजित आम सभा में सम्मिलित होंगे। श्री कमलनाथ जी शाम 4 बजकर 15 मिनट पर झाबुआ हेलीकाॅपटर द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे। श्री मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि  मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है, इस कार्यक्रम जिले भर के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शामिल कर कार्यक्रम को सफल बनाने की जिला कांग्रेस ने अपील की ।

भारत के संविधान दिवस पर जय भीम जागृति समिति ने डाॅ. अंबेडकर पार्क में किया कार्यक्रम, संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर दिलवाई संविधान की रक्षा की शपथ

jhabua news
झाबुआ। भारत के संविधान दिवस पर 26 नवंबर, मंगलवार को सुबह जय भीम जागृति समिति द्वारा स्थानीय डीआरपी लाईन स्थित डाॅ. अंबेडकर पार्क पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम देष के संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वक्ताओं ने उद्बोधन दिए। इस दौरान सभी ने संविधान की रक्षा की शपथ भी ली। जानकारी देते हुए जय भीम जागृति समिति के संयोजक बेनेडिक्ट डामोर ने बताया कि 26 नवंबर 1949 को संविधान बनकर तैयार हुआ था, जिसके बाद प्रतिवर्ष इस दिन को संविधान दिवस के रूप में सत्त देषभर में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जय भीम जागृति समिति ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी डाॅ. अंबेडकर पार्क पर संविधान दिवस मनाया। जहां उपस्थित समिति के अध्यक्ष एमएल फुलपगारे, वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी, वरिष्ठ रोटेरियन जयेन्द्र बैरागी, आकाषवाणी के कलाकार एजाज नाजी धारवी, सोमसिंह भूरिया, जीएस चित्तोड़िया, गुलाबसिंह परमार, बेनेडिक्ट डामोर, उपयंत्री बाबू डामोर, छात्र रघुनाथ भूरिया, रणजीतसिंह डामोर, शंभुसिंह डोडियार, मानसिंह मुवेल, कैलाष मालवीय आदि ने सर्वप्रथम डाॅ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। बाद वक्ताओं में वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी एवं आयोजक समिति के उपाध्यक्ष सोमसिंह भूरिया ने अपने उद्बोधन में आज संविधान दिवस क्यो मनाया जाता है, देष में संविधान कब बना था और कब लागू हुआ, आदि के बारे में जानकारी दी। समिति अध्यक्ष एमएल फुलपगारे ने उपस्थित सभीजनों को देष के संविधान की रक्षा हेतु शपथ दिलवाई। अंत में आभार संयोजक बेनेडिक्ट डामोर ने माना।

चेतना हाईस्कूल गडवाड़ा में भी मनाया गया संविधान दिवस
इसके साथ ही चेतना हाईस्कूल गडवाड़ा में भी भारत का संविधान दिवस मनाते हुए सर्वप्रथम संविधान की उद्देषिका पर माल्यार्पण किया। उद्देषिका का वाचन संस्था संचालक बेनेडिक्ट डामोर ने किया। बाद छात्र-छात्राओं को संविधान की रक्षा की सामूहिक शपथ प्राचार्य वलहिंग डामोर ने दिलवाई। अंत में सभी को मिठाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम में संस्था के षिक्षक-षिक्षिकाआंें सहित स्टाॅफ भी उपस्थित रहा।

नगरपालिका द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक बेन को लेकर चलाया जा रहा अभियान, दो दिनों में की 35 किलो प्लास्टिक जप्त
दुकानों पर लगाए स्वच्छता सर्वेक्षण और प्लास्टिक बेन तथा सफाई व्यवस्था के स्टीकर-पोस्टर
jhabua news
झाबुआ। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार एवं सीएमओ एलएस डोडिया के मार्गदर्षन एवं निर्देष पर नगरपालिका की स्वच्छता टीम द्वारा 25 नवंबर, सोमवार से शहर में अभियान संचालित किया गया है। जिसमें शहर के बााजरों में स्थित दुकानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री एवं उपयोग होते पाए जाने पर ऐसी सामग्रीयां जप्ती में लेने की कार्रवाई की जा रहीं है। साथ ही इस दौरान दुकानों पर स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के स्टीकर लगाए जाने के अतिरिक्त सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने पर और सफाई नहीं रखने पर जुर्मान के प्रावधान के पोस्टर भी लगाकर शहरवासियों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। ज्ञातव्य रहे कि नगरपालिका द्वारा शहर में चार-पांच दिनों पूर्व बाजारों में दुकानदारों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री एवं उपयोग करते पाए जाने पर जुर्माना लगाने एवं वैधानिक कार्रवाई किए जाने का एलाउंस करवाया गया था। जिसके बाद 25 नवंबर को नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी यूनुसउद्दीन कुरैषी, स्वच्छता निरीक्षक कमलेष जायसवाल, सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया के साथ पंकज सोलंकी, आशीष भाबोर, नितेष एवं गोलू जमादार, मुकेष, दषरथ एवं दिनेष जनसंरक्षक द्वारा शहर के बस स्टेड से लेकर गांधी चैराहा, मेन बाजार, थांदला गेट तकर स्थायी के साथ अस्थायी व्यवसाईयों के यहां पहुंचकर सिंगल यूज प्लास्टिक की श्रेणी में आने वाली प्लास्टिक का उपयोग करते पाए जाने पर जप्ती में ली गई। इस दौरान कार्रवाई कर स्थानीय प्रषासन ने कुल 20 किलो पाॅलिथीन जप्त की। बाद अगले दिन 26 नवंबर, मंगलवार को भी यह अभियान जारी रखा गया। जिसमें बस स्टेंड से लेकर जिला चिकित्सालय मार्ग, विजय स्तंभ तिराहा, मेघनगर नाके तक यह अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक जप्ती की कार्रवाई हुई। इस दौरान कुल 15 किलो पाॅलिथीन जप्त की गई। इस प्रकार दो दिनों में अभियान चलाकर कुल 35 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक प्रषासन ने जप्त की है।

स्वच्छता सर्वेक्षण और जुर्माने के लगाए जा रहे स्टीकर-पोस्टर
इस अभियान के दौरान ही नगरपालिका द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के स्टीकर लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं झाबुआ को नंबर-1 बनाने में नगरपालिका परिषद् को सहयोग करने की अपील की जा रहंी है। इसके साथ ही दुकानों पर सूचना के पोस्टर लगाए जा रहे है। जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे डिस्पोजल, पानी के ग्लास, डिस्पोजल कटोरी, डिस्पोजल चम्मच एवं 50 माईक्रोन से कम वाली पाॅलिथीन कैरी बैगर में सामान देते हुए या बेचते हुए पाए जाने पर 1 हजार रू. का जुर्माना एवं उपभोक्ता पर राषि 500 रू. से अर्थदंडित करने और सड़कों पर कचरा फैकते हुए पाए जाने पर 500 रू. के अर्थदंड से दंडित किए जाने की सूचना दी जा रहीं है।

जारी रहेगा अभियान
- नगरपालिका का झाबुआ शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु यह अभियान निरंतर जारी रखा जाएगा। फिलहाल अभियान में प्लास्टिक जप्ती की कार्रवाई की जा रहीं है, यदि फिर भी दुकानदारों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करते हुए एवं बेचते पाए जाने पर आगामी दिनों में जुर्माने का भी प्रावधान किया जाएगा। स्वच्छता टीम द्वारा संपूर्ण शहर में सफाई व्यवस्था पर भी विषेष ध्यान दिया जा रहा है। कमलेश जायसवाल, स्वच्छता निरीक्षक, नगरपालिका परिषद् झाबुआ।

जन साहस संस्था द्वारा जिला स्तरीय स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति गठन कार्यक्रम का किया आयोजन, अतिथियों ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर रखे अपने विचार

jhabua news
झाबुआ। जन साहस सोषल डेवलपमेंट सोसायटी संस्था द्वारा 25 नवंबर, सोमवार को स्थानीय निजी रेस्टोरंट के सभा कक्ष में  जिला स्तरीय स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति गठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुषमा भदौरिया, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक आरआर खन्ना एवं समावेष सामाजिक संस्था से जितेन्द्र मालवीय उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जन साहस संस्था द्वारा महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण पर झाबुआ एवं रानापुर ब्लाॅक के 24 गांवों की तदर्थ समितियों मे से 13 लोगों को चयनित कर जिला स्तरीय स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री खन्ना एवं जन साहस के कार्यक्रम समन्वयक मोहम्मद सादिक द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर  के चित्र पर दीप प्रज्जव्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया।

अपने-अपने दायित्वों से करवाया अवगत
इस अवसर पर समिति की नियमावली पर विस्तार से बताया गया। जिसमें बनाई गई समिति का उद्देष्य एवं उसकी कार्यप्रणाली मुख्यत गांवों में स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण को लेकर जो मुद्दे उभर कर आएंगे, उन मुद्दों पर विचार-विमर्ष एवं उनका जिला स्तर पर निवारण किया जाना तय हुआ। जिसमें प्रत्येक चयनित सदस्यों को अपनी जिम्मेदारी का वहन करते हुए उन मुद्दों को जिला स्तर पर प्रस्तुत कर उनका निवारण करने में सहयोग प्रदान करना है। इस दौरान संस्था के नियमों, उद्देष्यों एवं कार्यो का समावेष किया गया तथा सभी आषा, आंगनवाडी कार्यकर्ता, संस्था के सदस्यों को अपन-अपने दायित्वों का वहन करने के बारे में जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई
जन साहस कार्यक्रम समन्वयक मो. सादिक द्वारा संस्था के उद्देष्य एवं उसके कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री खन्ना द्वारा स्वास्थ्य, स्वच्छता के क्षेत्र में जागरूक किया गया एवं बताया कि किस तरह 74वें संविधान संषोधन द्वारा गांवों में तदर्थ समिति का गठन करने का प्रस्ताव पास किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग सुषमा भदौरिया ने प्रतिदिन के खान-पान एवं व्यायाम के महत्व पर विस्तार से बताया। संचालन जन साहस संस्था से माखनलाल दंगोलिया ने किया।

आदिवासी युवा खेल और ऊर्जा की गंगोत्री- श्री भूरिया
       
झाबुआ । आदिवासी युवा क्षेत्र युवा ऊर्जा की गंगोत्री हैं जहां से निकली कई खेल प्रतिभाओं ने अपनी देश-विदेश में छाप छोडी हैं और इनके संरक्षण पोषण व परिवर्धन के लिये शासन आरक्षण के साथ प्रतिबद्ध हैं ।’’उक्त विचार संचालनालय खेल और युवा कल्याण के निर्देशन व जिला कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित झाबुआ में विकासखण्ड स्तरीय प्रांतीय ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता के शुभारम्भ पर कांगे्रस के युवा नेता डाॅ0 श्री विक्रान्त भूरिया ने स्थानी शासकीय महाविद्यालय खेल मैदान झाबुआ पर लगभग 600 महिला/पुरूष खिलाडियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये । इस अवसर पर डाॅ0 गीता दूबे, प्रभारी प्राचार्य, कुलदीप धाबाई, क्रीडा प्रभारी आदिवासी विकास विभाग झाबुआ श्री नरेश पुरोहित , मनोज पाठक, रामसिंह मोहनिया, अमजद खाॅन, कोमल बारिया, मारूत नायक, देवश्री नाय, कालुंिसह राठौर, अवलोक शर्मा, शिफाली मसीह आदि मंचासिन थे। खेल और युवा कल्याण प्रभारी हेमंत सुवीर ने स्वागत् उद्बोधन दिया। संचालन कुलदीप धबाई ने किया व आभार गीता दुबे प्रभारी प्राचार्य ने माना।

जनसुनवाई में सुनी गई आमजन की समस्याएॅ जनसुनवाई में 80 आवेदन प्राप्त हुवे
    
jhabua news
झाबुआ । आज जनसुनवाई कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गयी। जिसमें आवेदन कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा आवेदन प्राप्त किये गये। जनसुनवाई में 80 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल भाना एवं विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी भी उपस्थित थे। आवेदक श्री दिवान पिता बच्चु भाभोर निवासी ग्राम मोद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास हेतु आवास गृह प्रदाय करने का आवेदन दिया। ग्राम तादलादरा तहसील मेघनगर के पटवारी द्वारा रिष्वत की मांग करना एवं ग्रामीण क्षेत्र के गरीब आदिवासियो का काम नही करने से उसके विरूद्व कार्यवाही करने बाबद् आवेदन दिया। श्री वीरसिंह पिता लालीया निवासी नौगांवा तहसील मेघनगर एवं अन्य प्रार्थिगण के पैतृक मकानो को बलपूर्वक हटाने के लिए झगडा मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने के विरूद्व कार्यवाही बाबद् आवेदन दिया। श्रीमती सुनिता पति ईष्वर निवासी ग्राम नरसिंहपाडा (थांदला) ने दिव्यांग निःषक्तजन विवाह प्रोत्साहन राषि देने के बाबद् आवेदन दिया। श्री प्रताप पिता वरसिंह डांगी निवासी माछलिया तहसील रामा जिला झाबुआ ने कपील धारा कुप योजनान्तर्गत स्वीकृत कुप की षैष राषि का भुगतान आज तक नही किये जाने बाबद् आवेदन दिया। दिलीप गेट उदयपुरिया के रहवासियो ने भण्डारी ओटो गेरेज के पिछे सम्पूर्ण ने षहर झाबुआ के आने जाने का रास्ता अवरोध कर रास्ता रोककर जेसीबी से मकान के खड्डे खोद दियंे। रास्ते से मकान निर्माण कार्य रूकवाकर बंद रास्ते को खुलवाये जाने बाबद् आवेदन दिया। प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र सांरगी मुख्यालय की सरपंच श्रीमती फूंदी मैडा एवं आस पास के आने वाले सरपंच, जनपद सदस्य द्वारा डाॅक्टर सुरेष कटारा का स्थानांतरण निरस्त करने बाबद् आवेदन दिया। दिव्यांग श्रीमती रमा पति जालम डामोर दोनो पैरो से विकलांग होने के कारण अपने परिवार का भरण पोषण करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदाय करवाने बाबद् आवेदन दिया। श्रीमती सुनिता पति केषरसिंह बारिया निवासी वगाई बडी तहसील रानापुर ने प्रसुति के बाद संबल योजना के 12 हजार रूपये नही मिलने के बाबद् आवेदन दिया। श्री उदेयसिंह भूरिया निवासी कालिया छोटी तहसील व जिला झाबुआ ने पट्टा प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया। श्री कमरू पिता रामा, मोहनसिंह पिता वेस्ता, जोगडिया पिता रामा, अप्पु पिता रामा, षम्भु पिता नदिया आदि ग्रामवासियो ने ग्राम दात्याघाटी व ग्राम बावडी तहसील झाबुआ के राजस्व ग्राम के सिमा का विवाद होने से अकसर झगडे होने से दोनो ग्राम का सिमांकन करने बाबद् आवेदन दिया।

26 नवम्बर 2019 को संविधान दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया
     
jhabua news
झाबुआ । संविधान दिवस के अवसर पर प्रातः 8.30 बजे कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में माननीय विधायक श्री कांतिलाल जी भूरिया जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर विभिन्न षैक्षणिक संस्थाओ के बडी संख्या में उपस्थित छात्र/छात्राओ की रैली को रवाना किया। रैली कलेक्टर कार्यालय झाबुआ से प्रारंभ होकर पुलिस लाईन, पुलिस लाईन से नेहरू मार्ग होते हुए राजवाडा चैक पहुची जहा पर संविधान दिवस की षपथ स्कूल के बालक/बालिका द्वारा दिलवाई गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, एसडीओ फोरेस्ट श्री रनछोरे, रोटरी क्लब से श्री उमंग सक्सेना, बीईओ श्रीमती आईषा कुरैषी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं नेहरू युवक केन्द्र के समन्वयक उपस्थित थे। संविधान दिवस की इस जागरूकता रैली का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग झाबुआ द्वारा किया गया था। इस अवसर पर बच्चो को बिस्किट वितरित किये गये।

मुख्यमंत्री कौषल उन्नयन प्रषिक्षण हेतु आवेदन 30 नवम्बर 2019 तक आमंत्रित
    
झाबुआ । जिले के अनु.जाति के षिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियो से डीटीपी (आईटी) अंतर्गत प्रषिक्षण दिलवाया जा रहा है। प्रषिक्षणार्थी कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए, जिले का निवासी हो, अनु.जाति का प्रमाण पत्र देय होगा। प्रषिक्षण सीड इन्फोटेक लिमिटेड की प्रषिक्षण संस्था द्वारा दिया जायेगा। प्रषिक्षण का केन्द्र झाबुआ रहेगा, प्रषिक्षणार्थियो को नियमानुसार छात्रवृत्ति दी जायेगी। आने जाने या रूकने संबधी किसी प्रकार का भुगतान नही किया जायेगा। इच्छुक युवक/युवतीया जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति (कलेक्टोरेट) झाबुआ के कार्यालय में आवेदन कर सकते है। आवदेन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2019 है।

रोजगार की जानकारी के लिए श्रवइे पद डच् पोर्टल
     
झाबुआ । प्रदेश के युवाओं को एमएसएमई इकाईयों में रोजगार के अवसरों की जानकारी के लिये तथा अंबंदबल होनें पर आवेदन की सुविधा के लिये एमएसएमई विभाग द्वारा पोर्टल रवइेपदउचण्उचउेउमण्हवअण्पद  तैयार किया गया है। इस पोर्टल का उद्देश्य रोजगार के इच्छुक युवाओं एवं रोजगार प्रदान करनें वाली औद्योगिक इकाईयों के मध्य संवाद स्थापित करना है, ताकि युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सके। पोर्टल पर शिक्षित बेरोजगार युवा निर्धारित प्रपत्र अनुसार स्वयं का विवरण दर्ज करते हुए पंजीकरण कर सकते है, ताकि पोर्टल के माध्यम से उनके विवरण का अवलोकन जॉब प्रदाता औद्योगिक इकाईयॉ कर सकें। पोर्टल में एमएसएमई इकाईयॉ स्वंय को जॉब प्रदाता के रूप में पंजीकृत कर सकती है। जॉब प्रदाता औद्योगिक इकाईयों के लिये यह सुविधा होगी, कि वे अपनी आवश्यकता के अनुरूप रोजगार के इच्छुक युवाओं के बायोडाटा का अवलोकन कर, उन्हें अपनी प्रक्रिया अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते है। ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवा, जो रोजगार के इच्छुक है,वे इस पोर्टल पर स्वयं का विवरण दर्ज करते हुए पंजीकरण करावें। साथ ही औद्योगिक इकाईयों से भी यह अपेक्षा है, कि वे अपनी आवश्यकता के अनुरूप रोजगार प्रदान करनें बाबत अपना पंजीयन करावें ताकि पोर्टल के माध्यम से शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हो सकें।

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रतीक चिह्न एवं शुभांकर का अनावरण
    
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रतीक चिह्न (लोगो) एवं शुभांकर (मेस्कॉट) का मंत्रालय में अनावरण किया। प्रतियोगिता 9 से 13 दिसम्बर तक भोपाल में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में 16 खेल विधाओं में 23 राज्यों के लगभग पाँच हजार खिलाडी एवं सहयोगी अधिकारी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन और इसमें भाग ले रहे प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं। मुख्यमंत्री द्वारा एकलव्य राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए जारी प्रतीक चिह्न महाभारत के पात्र एकलव्य की प्रतिकृति पर आधारित है। चित्र में एकलव्य, शक्ति, समर्पण, निष्ठा एवं निडरता को प्रदर्शित करता है। इसके आस-पास हरे रंग का गोल आवरण प्रकृति और पृथ्वी को इंगित करता है। यह प्रकृति को संरक्षित करने की भी प्रेरणा देता है। प्रतीक चिह्न में अंकित पीला रंग खुशी, सकारात्मकता और ऊर्जा का प्रतीक है। एकलव्य राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए मुख्यमंत्री द्वारा जारी शुभांकर श्बाघ मुन्नाश् है। बाघ न केवल राष्ट्रीय पशु है बल्कि मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का भी दर्जा प्राप्त है। बाघ गर्व, ताकत, निडरता एवं नेतृत्व क्षमता का प्रतीक है। राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए बनाए गए प्रतीक चिह्न और शुभांकर प्रतिभागियों के लिये प्रेरणास्त्रोत होंगे। मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को दिए जाने वाला स्टोल भेंट किया गया। यह स्टोल चंदेरी के बुनकरों द्वारा विशेष रूप से तैयार किया गया है।

अमानक स्तर के खाद-बीज-कीटनाशक के विरूद्ध सघन जांच अभियान 9 दिन में 5798 निरीक्षण य 490 प्रकरणों में कार्यवाही

झाबुआ । प्रदेश में अमानक स्तर के खाद, बीज और कीटनाशकों के निर्माण और विक्रय पर प्रतिबंधलगाने के लिये किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा प्रदेशव्यापी सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। विगत 15 नवम्बर से जारी इस अभियान में पिछले 9 दिनों में 5798 उर्वरक गोदामोंध्विक्रेताओं, उर्वरक निर्माण इकाईयों, बीज गोदामोंध् विक्रेताओं और कीटनाशक दवाओं के गोदामों का सघन निरीक्षण किया गया। जाँच दलों ने निरीक्षण के दौरान कुल 4164 नमूने इकट्ठा किए और 490 प्रकरणों में अनियमितता की कार्यवाही की। प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान पिछले 9 दिनों में 2515 उर्वरक गोदामों और विक्रेताओं के ठिकानों का निरीक्षण कर 1948 नमूने लिये गए और 223 प्रकरणों में अनियमित्ता की कार्यवाही की गई। उर्वरक निर्माण की 11 इकाईयों का निरीक्षण कर एक प्रकरण में अनियमित्ता की कार्यवाही की गई। इसी तरह, 2403 बीज गोदामों और विक्रेताओं के ठिकानों की जाँच कर 1837 नमूने लिये गए और 114 प्रकरणों में अनियमित्ता की कार्यवाही की गई। कीटनाशक दवाओं के 880 गोदामों का निरीक्षण कर 379 नमूने लिये गए और 152 प्रकरणों में अनियमित्ता की कार्यवाही सुनिश्चित की गई।

किसानों के हित में है सघन जाँच अभियान
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव ने कहा है कि प्रदेश को अमानक स्तर के खाद, बीज और कीटनाशकों से मुक्त प्रदेश बनाने के लिये राज्य सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने बताया कि सघन जाँच अभियान वास्तव में किसानों के हित में एक अभिनव पहल है। उन्होंने कहा कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद बीज और कीटनाशक दवाएँ उपलब्ध कराने के लिये यह अभियान श्शुद्ध के लिये युद्धश् है। श्री यादव ने बताया कि आगामी 30 नवम्बर तक यह अभियान अवकाश के दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: