धनबाद/कतरास (आर्यावर्त संवाददाता)। सोमवार को कतरास बाजार लाला टोला निवासी जूली सिन्हा ने कतरास थाने में अपने पति की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। गुमशुदा व्यक्ति की पत्नी ने थाने में दिए हुए आवेदन में कहा है कि दिनांक 17- 11- 2019 दिन रविवार को संध्या 6:00 बजे मेरे पति के मोबाइल में किसी का फोन आया, और मेरे पति अपने मोटरसाइकिल जिसका नंबर जेएच 10 ए 8828 लाल रंग का पैशन प्रो लेकर घर से निकल गए हैं। मैंने मार्केट जाने के लिए संध्या 7:00 बजे अपने पति को फोन किया तो उन्होंने कहा कि बेटे को लेकर चले जाओ मुझे आने में लेट होगा। काफी देर तक जब वह घर नहीं आए तो मैंने रात को 9:00 बजे पुन: एक बार अपने पति के मोबाइल पर फोन किया लेकिन उस वक्त से उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ बता रहा है। प्रवीण लाला के घर में पत्नी एवं बूढ़ी मां के अलावा उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है। किसी अनहोनी की चिंता को लेकर सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। बताते चलें कि कतरास बाजार लाला टोला निवासी प्रवीण लाला बीसीसीएल कर्मी है और वह आकाश किनारी कोलयरी में एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं। साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी में जिला सदस्य के रूप में है। एवं झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन में क्षेत्रीय सचिव के पद पर है।
मंगलवार, 19 नवंबर 2019
Home
झारखण्ड
धनबाद : बीसीसीएल कर्मी सह झामुमो नेता की पत्नी ने पति के गुमशुदगी का मामला थाने में दर्ज करवाया
धनबाद : बीसीसीएल कर्मी सह झामुमो नेता की पत्नी ने पति के गुमशुदगी का मामला थाने में दर्ज करवाया
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें