मुंबई 26 नवंबर, बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज का कहना है कि वह सलमान खान के साथ काम करने के प्रस्ताव को दो बार ठुकरा चुकी हैं।सलमान के साथ फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्रियां काम करने के लिये लालायित रहती है लेकिन इलियाना ने सलमान के साथ काम करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। इलियान से जब किसी ट्वीटर यूजर से पूछा कि उन्होंने अभी तक सलमान के साथ किसी फिल्म में काम क्यों नहीं किया। इस पर इलियाना ने कहा कि, उन्हें एक नहीं बल्कि सलमान की दो-दो फिल्मों के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन उन्होंने ये फिल्म ठुकरा दी थी।इलियाना ने कहा,“मुझे सलमान खान की फिल्म वॉन्टेड के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन उस वक्त मैं अपना एग्जाम दे रही थी और इस वजह से मैंने यह फिल्म छोड़ दी थी।” इसी के साथ इलियाना ने बताया कि इसके बाद उन्हें सलमान की अगली फिल्म किक के लिए भी अप्रोच किया गया था लेकिन फिल्म में काफी व्सस्त होने के कारण और तारीखों की समस्या के चलते उन्होंने वह फिल्म भी छोड़ दी थी। इलियाना ने बताया कि इस दौरान वह किसी और फिल्म में बिजी थी और इस फिल्म को अपनी डेट्स भी दे चुकी थी इस कारण उनके हाथ से ये फिल्में फिसल गई थीं और इसमें उनकी जगह जैकलीन को ले लिया गया था।
मंगलवार, 26 नवंबर 2019
सलमान संग फिल्म करने के प्रस्ताव को ठुकरा चुकी हैं इलियाना
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें