जमशेदपुर : बूथ एप के प्रयोग के संबध में प्रेस प्रतिनिधियों को कराया गया अवगत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

जमशेदपुर : बूथ एप के प्रयोग के संबध में प्रेस प्रतिनिधियों को कराया गया अवगत

media-brief-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी-सह अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम चंदन कुमार, 49-जमशेदपुर पश्चिमी के निर्वाची पदाधिकारी-सह-अपर उपायुक्त सौरव कुमार सिन्हा तथा जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन द्वारा आज संयुक्त रूप से समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित किया गया। प्रेस प्रतिनिधियों को बताया गया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में 48-जमशेदपुर पूर्वी तथा 49-जमशेदपुर पश्चिमी के मतदान केन्द्रों में बूथ एप का प्रयोग किया जाएगा जिससे मतदाताओं को लंबी कतार में खड़ा होने से राहत मिल सकेगी। बूथ एप की मदद से मतदाता कतार में लगे लोगों की संख्या मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से जान सकेंगे। इस सुविधा के लाभ हेतु मतदाता वोटर स्लीप/डिजिटल वोटर स्लीप/वोटर कार्ड या एपिक नंबर के साथ संबंधित मतदान केन्द्र में उपस्थित बीएलओ से संपर्क करेंगे। यह एप मतदाताओं की डिजिटल चिन्हित प्रति से एन्क्रिप्टेड क्यूार कोड का उपयोग करके मतदाता की तेजी से पहचान में सुविधा करता है। मानवीय हस्तक्षेप के बिना मतदान की त्रुटि मुक्त रिकॉर्डिंग की अनुमति देता है। 

129 मॉडल बूथ तथा 25  महिला बूथ बनाये जाएंगे
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम जिला के कुल 6 विधानसभा क्षेत्र में द्वितीय चरण में 7 दिसंबर 2019 को मतदान दिवस निर्धारित है। पूर्वी सिंहभूम जिला के कुल 6 विधानसभा में 1885 मतदान केंद्र हैं। विधानसभावार मतदान केंद्रों की बात करें तो 44 बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के कुल 217 भवनों में 264 मतदान केंद्र, 45 घाटशिला के कुल 206 भवनों में 291 मतदान केंद्र, 46 पोटका के 221 भवनों में 326 मतदान केंद्र, 47 जुगसलाई के 230 भवनों में 381 मतदान केंद्र, 48 जमशेदपुर पूर्वी के 114 भवनों में 293 मतदान केंद्र तथा 49 जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कुल 135 भवनों में 330 मतदान केंद्र हैं। पूर्वी सिंहभूम जिले में 129 मॉडल बूथ बनाया जाएगा जहां मूलभूत सुविधाओं के अतिरिक्त मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सियां, हेल्प डेस्क के साथ मतदान केंद्रों को आकर्षक रूप से सजाया और संवारा जाएगा। विधानसभावार मॉडल बूथ की बात करें तो 44 बहरागोड़ा विधानसभा में 15, 45 घाटशिला विधानसभा में 22, 46 पोटका विधानसभा में 10, 47 जुगसलाई विधानसभा में 29, 48 जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में 19, और 49 जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा में 34 मॉडल बूथ बनाये जाएंगे। वहीं 47 जुगसलाई विधानसभा में 7 महिला बूथ मनाया जाएगा, 48 जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में 5 और 49 जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा में कुल 13 महिला बूथ बनाया जाएगा। महिला बूथों में सभी मतदान कर्मी महिलायें होंगी तथा महिला बूथों की सुरक्षा के लिए भी महिला सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: