जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर आज सामान्य प्रेक्षक टी.डी शेरपा ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के मुसाबनी प्रखण्ड अन्तर्गत आने वाले संवेदनशील एवं अतिसवेदनशील तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस क्रम में तीन कलस्टरों का भी निरीक्षण किया गया। सामान्य प्रेक्षक के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी, मुसाबनी अजय कुमार रजक, थाना प्रभारी सजीव कुमार झा, प्रखण्ड प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी सावत्री हांसदा, पंचायत सचिव रामदास सोरेन, विजय कुमार, कृष्णा चैधरी समेत अन्य सेक्टर ऑफिसर एंव कलस्टर ऑफिसर तथा पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे। मौके पर सामान्य प्रेक्षक द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों से कलस्टर के बारे में भी विस्तार से जानकारी लिया गया तथा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई। सामान्य प्रेक्षक द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बादिया उर्दु, यूसीआईएल बागजाता माईंस, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुईलीसुता में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का भौतिक सत्यापन किया गया।
संवेदनशील, अतिसंवेदनशील तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
सामान्य प्रेक्षक द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु लगाए गये पोस्टर-बैनर का भी अवलोकन किया गया। सामान्य प्रेक्षक द्वारा बूथ संख्या 263, 264, मध्य विद्यालय बादिया 265, 267, 266 एवं 267, लाटिया बूथ संख्या 280, देवली बूथ संख्या 284,285, बाकड़ा बूथ संख्या 283, विक्रमपूर बूथ संख्या 281, फुलझरी बूथ संख्या 282, खेलाडीह 291 एवं काकदोहा 257 बूथ का निरीक्षण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें