मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को स्थानीय प्रेस क्लब,मधुबनी में श्री विजय कुमार पंडित, जिला खेल पदाधिकारी-सह-सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन पत्रकार श्री संदीप कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री प्रशांत कुमार, आई.टी.सहायक, श्री सुजीत कुमार झा(जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय), श्री परमेश्वर महतो, श्री अजयधारी सिंह, श्री रजनीश के. झा, श्री तेज नारायण ब्रह्मर्षि, श्री अनिल कुमार झा, मो. करिमुल्लाह, श्री प्रदीप नायक समेत कई अन्य पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री विजय कुमार पंडित ने कहा कि अभी संचार क्रांति का दौर है। धीरे-धीरे सारे कार्य प्रणाली डिजिटलाइज्ड हो रहे है। डिजिटल युग में सूचनाओं का संप्रेषण बहुत तेजी से हो रहा है, लेकिन इसमें पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है। डिजिटल युग में सशक्त एवं संवेदनशील मीडिया के समक्ष चुनौतियाँ भी उतनी ही उभरकर आई है। डिजिटल युग में मीडिया की आचार नीति एवं चुनौतियाँ विषय पर परिचर्चा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि आचारनीति यह कहती है कि जो चीज जैसा है, उसे वैसा ही प्रस्तुत किया जाये। किसी भी प्रसंग अथवा मुद्दा को प्रस्तुत करने से पहले इसके परिणाम एवं दृष्परिणाम की जानकारी भली-भाँति होनी चाहिए। सकारात्मक कदम से ही समृद्ध समाज का निर्माण हो सकता है। नकारात्मक सोच विनाश की ओर ही ले जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यो में मीडिया का सकारात्मक पक्ष जिला को विकसित करने में मददगार साबित हो रहा है। इसी के चलते संकट/त्रासदी के वक्त भी जिला प्रशासन द्वारा ऑपटिमम प्रदर्शन किया जा सका है। उन्होंने कहा कि मधुबनी के मीडियाकर्मियों का सकारात्मक सहयोग लोक सभा आम निर्वाचन,बाढ़ त्रासदी आदि के वक्त जिला प्रशासन को प्रदान किया गया। तत्पश्चात अन्य मीडियाकर्मियों के द्वारा भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।
शनिवार, 16 नवंबर 2019
मधुबनी : राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें