तारा मिर्जा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘तोहसे जुदा न होईब कभी साजन’ के कर्णप्रिय गानों की शूटिंग पटना में समाप्त हुई। इस फिल्म में कुल 9 गाने हैं, जिसके शूटिंग इन दिनों पटना के मनोरम स्थलों पर चल रही थी। फिल्म के इन 9 गाने को अमृता दीक्षित, खुशबू उत्तम, आर के स्नेही, रोहित स्वराज, महेश लाल यादव और शिवांगी ने गाया है। इन गानों के संगीतकार रोहित स्वराज और अभिषेक चौधरी हैं। गाने का संपादन संतोष कुमार ने किया है। गाना जल्द ही एक बड़ी कंपनी से रिलीज होने वाली है। ‘तोहसे जुदा न होईब कभी साजन’ में मुख्य कलाकार आजाद अहमद, सूरज नायक, नवोदित आरकेस्ट्रा डांसर चांदनी परवीन (भागलपुर), प्रिय साक्षी, सैफ अली हैदर, बॉलीवुड स्टार अली खान, दीप श्रेष्ठ, शकील खान हैं। फिल्म के कोरियोग्राफर रोहित बाबा हैं। यह फिल्म लेखक – निर्देशक सैफ अली हैदर के बायोपिक है, जो एक सच्ची प्रेम कथा है। दरअसल, उनकी प्रेमिका अंजली का कुछ वक्त पहले निधन हो गया था। उसके बाद भी उसकी आत्मा अपने प्रेमी से मिलने आती है। इस एहसास को फिल्म के टाइटल सौंग ‘तोहसे जुदा न होईब कभी साजन’ में फिल्माया गया है। इस फिल्म में लीड रोल में खुद सैफ अली हैदर नजर आने वाले हैं।
शनिवार, 16 नवंबर 2019
फिल्म ‘तोहसे जुदा न होईब कभी साजन’ का गाना कंप्लीट
Tags
# मनोरंजन
# संगीत
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें