पटना,17 नवम्बर। टीलेफिल्म " और कितने दिन "की शुटिंग 8 नवम्बर 2019 से शुरू होकर 17 नवम्बर 2019 को सुबह 9 बजे से गाने की शूटिंग के साथ पटना में संपन्न हो गयी।अब यह फ़िल्म संपादन के लिए मुंबई जा रही है।आशा है कि जनवरी के अंत तक इस फ़िल्म का संपादन का कार्य पूरा हो जाएगा।फरवरी में इस फ़िल्म प्रीमियर शो का आयोजन पटना में ही आयोजित किया जायेगा।इस बात की जानकारी फ़िल्म के लेखक ,निदेशक और निर्माता : विक्टर फ्रांसिस ने दी है।
जीजस प्रोडक्शंस द्वारा निर्माणाधीन टीलेफिल्म " और कितने दिन "की शुटिंग
जीजस प्रोडक्शंस द्वारा निर्माणाधीन टीलेफिल्म " और कितने दिन "की शुटिंग 8 नवम्बर 2019 से शुरू होकर 17 नवम्बर 2019 को सुबह 9 बजे से गाने की शूटिंग के साथ पटना में संपन्न हो गयी।इस बार इस फ़िल्म का संपादन और स्पेशल इफेक्ट्स का काम मुंबई में कराने की योजना है। यह फ़िल्म उड़ाऊ पुत्र की कहानी पर आधारित है। पूरी कोशिश की है कि उस उड़ाऊ पुत्र की कहानी को आज के परिवेश से तुलना करते हुए पेश किया जाय ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फ़िल्म को देख सकें।फ़िल्म के लेखक ,निदेशक और निर्माता : विक्टर फ्रांसिस ,कैमरामैन : अनिल कुमार ,संपादन एवं सपेशल एफेक्ट्स : नवीनचंद्र, संगीतकार : आलोक झा ,गीतकार : एडवर्ड रफाएल ,गायक : मनोज कुमार , प्रियंका कुमारी हैं। मुख्य कलाकार हैं शशि भूषण सहाय,अनुराधा रस्तोगी,नवीनचंद्र, नंद किशोर मेहता,उर्मिला सिंह,वीणा गुप्ता, लाडली रॉय ,आकांछा सिन्हा ,अशोक आनंद,जीतन जोशी , विक्की , दीपक, दीपक कुमार, वीरेंद्र कुमार, बसंत सेठ ,कृष्ण ,रवि कुमार एवं कई अन्य
प्लान के अनुसार कार्य
अपने प्लान के अनुसार दिनांक 17 नवम्बर 2019 को सुबह 9 बजे से अपनी आनेवाली फ़िल्म "और कितने दिन " के गाने की शूटिंग पटना के विभिन्न स्थानों पर सम्पन्न हुई।अब यह फ़िल्म संपादन के लिए मुंबई जा रही है ।आशा है कि जनवरी के अंत तक इस फ़िल्म का संपादन का कार्य पूरा हो जाएगा।फरवरी में इस फ़िल्म प्रीमियर शो का आयोजन पटना में ही आयोजित किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें