विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 17 नवंबर 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 नवंबर

जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा तथा प्रभारी मंत्री श्री यादव एवं सांसद श्री दिग्विजय सिंह ने संयुक्त दौरा कर विविध कार्यक्रमों में शामिल हुए

vidisha news
विधि एवं विधायी कार्य, जनसम्पर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के मंत्री श्री पीसी शर्मा तथा कुटीर, ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव तथा पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद श्री दिग्विजय सिंह ने आज विदिशा जिले का संयुक्त भ्रमण किया। भ्रमण दौरान गुलाबगंज में एक करोड़ से अधिक की लागत के निर्माण कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यास किया है वही गंजबासौदा की ग्राम पंचायत फतेहपुर में श्री गोपाल कृष्ण गौशाला के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए।  गुलाबगंज में आयोजित लोकार्पण शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि पंचायती राज्य सशक्त बने के लिए जो अवधारणा महात्मा गांधी जी ने देखी थी उसे उसी रूप में मूर्तरूप देने के लिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के द्वारा विशेष पहल की जा रही है ताकि ग्र्राम पंचायते मजबूती से उभर कर सामने आएं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों और नगरपालिकाओं को पुनः वो अधिकार जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सकें। उन्होंने एकजुटता के साथ विकास कार्या को मूर्तरूप देने की समझाईंश देते हुए कहा कि गुटबाजी से कभी किसी का विकास नही हुआ है। चाहे वह समाज हो अथवा राष्ट्र या अन्य कोई। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वे विकास के लिए एकसूत्र में बंध जाएं ताकि उनका क्षेत्र उन्नत विकसित श्रेणी में दर्ज हो सकें। बासौदा के फतेहपुर पंचायत में आयोजित गौशाला के शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जनसम्पर्क मंत्री श्री पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सौ गौ-शालाएं आधुनिक हो और उनका संचालन के लिए पूरी आईटी व्यवस्था के प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रथम चरण में तीन हजार गौ-शालाओं का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने गौ-पालन से होने वाली आमदनी और पर्यावरण सुधार को रेखांकित करते हुए कहा कि गौ-शालाओ के प्रति अब विदेशियों का भी रूझान बढ़ा है प्रदेश में अनेक गौ-शालाओं के संवंर्धन हेतु विदेशों के लोग अपना योगदान दे रहे है। उन्होंने गौ-रक्षक के लिए जो भी कदम संभव हो वह उठाना चाहिए पर बल दिया।  प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी श्री कमलनाथ जी के द्वारा जो वचन आमजनों को दिए गए है वे सभी पूर्णतः की ओर है जिसमें से एक गौ-संवर्धन के लिए हरेक पंचायत में कम से कम एक-एक गौ-शाला का निर्माण कराया जाए। इसी कडी के तहत अब प्रदेश में गौ-शालाओं का निर्माण तीव्र गति से हो रहा है। उन्होंने कहा कि सड़को पर गौ-वंश विचरण करने के कारण कई बार ऐसी घटनाएं घटित हो जाती है जिससे मानव के साथ-साथ गौ-वंश को क्षति पहुंचती है। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा जो कदम उठाया है कि सराहना चहुंओर हो रही है।  कार्यक्रम को सांसद श्री दिग्विजय सिंह, विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, बासौदा के पूर्व विधायक श्री निशंक जैन ने भी सम्बोधित किया। श्री गोपाल कृष्ण गौ-शाला को मूर्तरूप देने वाले पंडित देवेन्द्र भार्गव ने बताया कि चार हेक्टेयर में बनने वाली गौ-शाला में दर्जनों गायो को रखा जाएगा। गौ-शाला आधुनिक तकनीकी से संचालित हो के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे।  कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

विभिन्न स्थलों पर स्वागत सत्कार

विधि एवं विधायी कार्य, जनसम्पर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के मंत्री श्री पीसी शर्मा तथा कुटीर, ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव तथा पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद श्री दिग्विजय सिंह ने आज विदिशा जिले का संयुक्त भ्रमण किया।  भ्रमण मार्गो के विभिन्न स्थलों पर जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह के साथ जनसम्पर्क मंत्री श्री पीसी शर्मा और प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव जी का स्वागत सत्कार, शाल श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंटकर किया है।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने पुरस्कृत किया 65वीं राष्ट्रीय शालेय व्हालीबाल प्रतियोगिता का समापन

विदिशा जिले के शमशाबाद में 13 से 17 नवम्बर तक 65वीं राष्ट्रीय शालेय व्हालीबाल अण्डर 19 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।  प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने उक्त आयोजन को खेलो के दृष्टिकोण से अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि छोटे से शहर में समूचा भारत परलिक्षित हुआ है। सभी राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के खिलाड़ियों ने अपने-अपने खेलों के हुनर से शमशाबादवासियों का दिल जीता है वही वे यहां से अस्मरणीय यादगारों को सजोए रखेंगे। बच्चों, नागरिकों के लिए व्हालीबाल के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं के खेलों का आनंद लेने का अवसर प्राप्त हुआ है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने प्रदेश में शासकीय स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की गतिविधियों को बढावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की ऐसी प्रतिभाएं जो खेलो के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही है उन्हें प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर सुगमता से मंच प्राप्त हो सकें इसके लिए बकायदा उन्हें प्रशिक्षण की सुविधाएं संभाग एवं जिलो पर मुहैया कराई जा रही है।  डाक्टर चौधरी ने कहा कि खेल हमारे लिए अतिआवश्यक है। जहां खेलों के माध्यम से शारीरिक कसरत होती है जो हमें स्वस्थ जीवन के लिए अतिआवश्यक है वही खेलों के द्वारा हमें अनुशासित रहने की सीख भी मिलती है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने फायनल मैच की टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनके खेल हुनर को देखा ही नही बल्कि उन्हें पुरस्कृत भी किया है। उन्होंने खेल भावना से अपने जीवन में आए बदलाव की सीख खिलाड़ियों को दी है।  65वी राष्ट्रीय शालेय व्हालीबाल प्रतियोगिता का फायनल मैच उत्तरप्रदेश और केरल के मध्य खेला गया था जिसमें उत्तरप्रदेश ने केरल को 3-0 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया है वही प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान केरल राज्य ने तृतीय स्थान तमिलनाडू राज्य ने और चतुर्थ स्थान आंध्रप्रदेश ने हासिल किया है। प्रतियोगिता के खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री डॉ चौधरी के द्वारा पुरस्कृत किए गए है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसपी त्रिपाठी के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम औद्योगिक इकाइयों को मिलेंगे राज्य स्तरीय पुरस्कार

प्रदेश की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम औद्योगिक इकाइयों को श्रेष्ठ कार्य निष्पादन के लिए राज्य-स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिये इकाइयों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक इकाइयाँ 10 दिसंबर तक वर्ष 2018-19 के लिए विभागीय पोर्टल  mpmsme-gov-in <http:@@mpmsme-gov-in@> पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर आवश्यक सहपत्रों के साथ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। निर्धारित प्रपत्र एवं अन्य जानकारी के लिए विभागीय पोर्टल पर संपर्क किया जा सकता है। 

ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिग सुविधाओं और वित्तीय साक्षरता के विस्तार की आवश्यकता, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्य सचिव श्री मोहन्ती

मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहन्ती ने कहा है कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिग सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता है। किसी भी बैंक द्वारा कोई भी शाखा बंद करने से पूर्व राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति से आवश्यक रूप से अनुमोदन प्राप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित लीड बैंक के राज्य प्रमुख, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति तथा आयुक्त संस्थागत वित्त द्वारा समन्वित रूप से ऐसे मामलों में औचित्य की समीक्षा की जाएगी। श्री मोहन्ती गत दिवस राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 173 और 174वीं संयुक्त बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।  मुख्य सचिव श्री मोहन्ती ने वित्तीय साक्षरता के विस्तार के लिए व्यापक स्तर पर कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कैम्प में बैंक कर्मचारियों के साथ राज्य शासन के अधिकारियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों के लिए भी बैंक ऋण सुविधा उपलब्ध कराएं।  अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अनुराग जैन ने कहा कि सभी लीड बैंक स्थानीय स्तर पर प्रभावी रणनीति बनाकर उनके क्षेत्रों में आने वाले सभी जिलों को डिजीटल डिस्ट्रिक्ट के रूप में विकसित करने के लिये कार्य करें। श्री जैन ने प्रधानमंत्री आवास योजना और उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना जैसी जनोन्मुखी योजनाओं के लिये मास्टर सर्कुलर विकसित कर समस्त बैंक शाखाओं को उपलब्ध कराने और वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिये। पेंशनरों के डिजीटल लाईफ सार्टिफिकेट प्रस्तुत करने के लिये आधार केन्द्र के लिये चयनित बैंक शाखाओं में आवश्यक तकनीकी व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये गये। प्रदेश में नेगोशिएबल इंस्टूमेंट एक्ट के अन्तर्गत बैंकों को दी जाने वाली छुटिटयों की संख्या में वृद्धि की मांग भी बैठक में की गई। बैठक में प्रदेश में बैंकिग सुविधा के विस्तार, कृषि क्षेत्र में ऋण सुविधा, किसान क्रेडिट कार्ड, समस्त बैंकों के लिए समान समय, प्रदेश में डिजीटल जिलों के विकास, भू-अभिलेखों का ऑनलाईन मॉर्टगेज मॉडयूल, उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना, सीएम हेल्प लाईन, बैंकों को सायबर ट्रेजरी से सम्बद्ध करने की समीक्षा भी की गई। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के आंचलिक कार्यालय में आयोजित इस बैठक में प्रमुख सचिव किसान कल्याण तथा सहकारिता श्री अजीत केसरी, प्रमुख सचिव श्रम, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग श्री अशोक शाह, प्रमुख सचिव वित्त तथा आयुक्त संस्थागत वित्त श्री मनोज गोविल और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित रिजर्व बैंक, नाबार्ड और सभी बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।

विद्यार्थियों को मिलेगा रोजगार मूलक प्रशिक्षण

प्रदेश में स्किल्ड युवाओं की तैयारी अब स्कूल से कराने पर बल दिया जा रहा है। इसी कड़ी में क्रिस्प संस्था, भोपाल क्रिस्प द्वारा 5 से 12 तक के छात्रों को रोजगार मूलक प्रशिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि सभी नगरीय क्षेत्रों एवं ग्रामों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आईटीआई संस्थान कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: