रांची : प्रेस-मीडिया स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र का आधार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 16 नवंबर 2019

रांची : प्रेस-मीडिया स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र का आधार

press-day-wishes-jharkhand
रांची (आर्यावर्त संवाददाता) मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने कहा कि मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका के कारण ही उसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। प्रेस-मीडिया की स्वतंत्रता स्वस्थ और मजबूत लोकतंत्र को बनाये रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पत्रकारिता की आजादी और समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारियों का प्रतीक है। प्रेस-मीडिया राज्य और देश में अमन-चैन, शांति एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाती है। मुख्य सचिव श्री डीके तिवारी ने समस्त मीडिया कर्मियों एवं प्रेस से जुड़े बंधुओं को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने कहा कि प्रेस-मीडिया लोकतंत्र का महत्वपूर्ण और मजबूत स्तंभ है। देश की आजादी में भी मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण रही थी। वर्तमान समय और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में मीडिया की भूमिका बहुत महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि डिजिटलाइजेशन के इस दौर में सोशल मीडिया बहुत ही प्रभावी और उपयोगी संसाधनों में से एक है। रियल टाइम समाचार एवं महत्वपूर्ण संदेशों का आदान-प्रदान सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है, जिससे लोगों में तेज गति से अवेयरनेस को बढ़ावा मिला है। संवाद एवं संचार को मजबूती प्रदान करने में मीडिया एवं प्रेस से जुड़े लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सभी मीडिया कर्मियों एवं प्रेस के बंधुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

कोई टिप्पणी नहीं: