ईडन गार्डन, कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट मैच पिंक बॉल के साथ पहली बार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 16 नवंबर 2019

ईडन गार्डन, कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट मैच पिंक बॉल के साथ पहली बार

साल 2015 से लेकर अब तक 4 साल में कुल 11 डे-नाइट टेस्ट खेले जा चुके हैं। जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। गुलाबी गेंद से खेले गए मैच में सबसे बड़ी जीत एक पारी और 209 रन इंग्लैंड को हासिल हुई है।
first-time-pink-ball-test
पटना,16 नवम्बर। टेस्ट क्रिकेट का एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था। उसके बाद से किसी भी टीम ने गुलाबी गेंद में खेलने का प्रयोग नहीं किया लेकिन अब आखिरकार दो टीमें तैयार हैं टेस्ट इतिहास का दूसरा डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए। अंतरराष्ट्रीय डे-नाइट टेस्ट की शुरुआत साल 2015 में हुई थी। क्रिकेट इतिहास में पहला डे-नाइट (पिंक बॉल क्रिकेट) मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच एडिलेड के ओवल मैदान पर खेला था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हरा दिया था। परिणाम का समय एडिलेड के समयानुसार 14:00 बजे विजय मिला।डे-नाइट टेस्ट के अब तक 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला 12वां डे नाइट टेस्ट होगा।

-दूसरा अंतरराष्ट्रीय डे-नाइट टेस्ट मैच पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच साल 2016 में 13-17 अक्टूबर तक दुबई में खेला गया था, जहां पाकिस्तान ने 56 रनों से मैच जीता था।परिणाम का समय दुबई के समयानुसार 15:30 बज रहा था।

- तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच साल 2016 में 24 से 28 नवंबर के बीच खेला गया था, इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। परिणाम का समय एडिलेड के समयानुसार 14:00 बज रहा था।

- चौथा मैच साल 2016 में 15 से 19 दिसंबर तक ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ब्रिस्बेन में खेला गया था, इसमें भी ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी।परिणाम का समय ब्रिस्बेन के समयानुसार 13:30 बज रहा था।

- 5वां मैच साल 2017 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बर्मिंघम में खेला गया था, यहां इंग्लैंड ने पारी और 209 रनों से जीत हासिल की थी।परिणाम का समय बर्मिंघम के समयानुसार 14:00 [एन 1]बज रहा था।

- 6ठा मैच अक्टूबर 2017 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दुबई में खेला गया था, यहां श्रीलंका ने पाकिस्तान को 68 रनों से हरा दिया था। परिणाम का समय दुबई के समयानुसार 14:00 बज रहा था।

- 7वां मैच दिसंबर 2017 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेला गया और यहां भी ऑस्ट्रेलिया ने ही बाजी मारी।परिणाम का समय एडिलेड के समयानुसार 14:00[एन 1] बज रहा था।

- 8 वां मैच इतिहास का मैच दिसंबर 2017 में ही दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच पोर्ट एलिजाबेथ में खेला गया था। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 120 रनों से जीत प्राप्त की थी।
परिणाम का समय पोर्ट एलिजाबेथ के समयानुसार 13:30 बज रहा था।

- 9वां मैच मार्च 2018 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच ऑकलैंड में खेला गया था। यह मैच न्यूजीलैंड ने पारी और 49 रनों से जीत दर्ज की थी।परिणाम का समय ऑकलैंड के समयानुसार 14:00[एन 1] बज रहा था।

- 10वां मैच जून 2018 में खेला गया था, जिसमें श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया था।
केंसिंग्टन ओवल, परिणाम का समय ब्रिड्जर्टाउन के समयानुसार 15:00[एन 1] बज रहा था।

- 11 वां मैच जनवरी 2019 में खेला गया था, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पारी और 40 रनों से हराया था।गाबा,परिणाम का समय ब्रिस्बेन के समयानुसार 13:00 बज रहा था। 

साल 2015 से लेकर अब तक चार साल में कुल 11 डे-नाइट टेस्ट खेले जा चुके हैं। जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। गुलाबी गेंद से खेले गए मैच में सबसे बड़ी जीत एक पारी और 209 रन इंग्लैंड को हासिल हुई है।

अब बारी भारत की है जो कि टेस्ट की नंबर-1 टीम है
22 से 26 नवम्बर 2019 में भारत व बांग्लादेश के बीच में ईडन गार्डन, कोलकाता में मैच होगा। इस लिहाज से कोहली एंड कंपनी के सामने ये दबाव जरूर होगा कि वो डे-नाइट टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करते है। भारत के सामने डे-नाइट टेस्ट मैच को सबसे बड़ी चुनौती है पिंक बॉल। जिससे भारतीय खिलाड़ियों के पास ज़्यादा अनुभव नही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: