जयपुर, 22 नवम्बर, राजस्थान ने शासन के लिहाज से देश के बड़े राज्यों में प्रथम स्थान हासिल किया है। नयी दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह अवार्ड हासिल किया। सरकारी बयान के अनुसार एक मीडिया संस्थान की ओर से 'स्टेट ऑफ स्टेट्स कॉन्क्लेव 2019’ में राजस्थान को 'बेस्ट परर्फोमिंग बिग स्टेट इन गवर्नेंस’ घोषित किया गया है। गहलोत ने केन्द्रीय वन व पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से अवार्ड ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने कॉन्क्लेव में कहा कि राजस्थान सुशासन के क्षेत्र में हमेशा ही अग्रणी राज्य रहा है। हमारी सरकार ने देश में सबसे पहले ’सूचना का अधिकार’ कानून लागू किया, जिसे बाद में केन्द्र सरकार ने पूरे देश के लिए कानून बनाकर लागू किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राजस्थान की जनता को ’सुनवाई का अधिकार’ दिया है, जिसके माध्यम से सभी जिम्मेदार अधिकारी आम आदमी की बात सुनने के लिए कानूनी रूप से बाध्य हैं। गहलोत ने कहा कि ‘मॉब लिंचिंग’ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए राजस्थान सरकार ने सख्त कानून बनाया है।
शुक्रवार, 22 नवंबर 2019
गवर्नेंस के मामले में राजस्थान को पहला स्थान
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें