सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 18 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 18 नवंबर 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 18 नवंबर

सेवादल कांग्रेस ने संत रविदास प्रतिमा को सुरक्षित  कर टीनशेड तथा बाउंड्रीबाल निर्माण की मांग  

sehore news
सीहेार। अनुसुचित जाति वार्ड क्रमांक ११ में संत रविदास मांगलिक भवन के बाहर गुरू रविदास जी की प्रतिमा रखी हुई है। प्रतिमा के आसपास आवारा पशु  तथा आसपास के लोग गंदगी फेलाते है। रविदास मांगलिक भवन के निर्माण के समय प्रतिमा को सुरक्षित करने की दृष्टी से ठकेेदार से समाज के लोगों के द्वारा अनुरोध किया गया था सासंद निधि से रविदास मांगलिक भवन नगर पालिका के द्वारा निर्माण किया गया लेकिन प्रतिमा को सुरक्षित नहीं किया गया। जिस से वार्ड वासियों में काफी रोष व्याप्त है। नाराजगी के चलते जाटव समाज के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा सेवादल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के नेतृत्व में रविदास जी की प्रतिमा को सुरक्षा की दृष्टी से जोणोद्धार के लिए ज्ञापन धर्मस्य मंत्री पीसी शर्मा, सासंकृतिक मंत्री विजयलक्ष्मी साधु के नाम के ज्ञापन जिला कलेक्टर अजय गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष अमिता जसपाल अरोरा को सौपा गया। श्रीमति अरोरा के द्वारा प्रकरण को जनहित में गंभीरता पूर्वक लेते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी संदीप श्रीवास्तव को मांगलिक भवन के बाहर टीनशेड एवं बाउंड्रीबाल निर्माण का प्रकरण तैयार कर शीघ्र हीं उक्त कार्य कराए जाने के  निर्देश दिए गए।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले, अनुसचित जाति युवा संघ जिलाध्यक्ष शुभम कचनेरिया, मांगीलाल टिमरई, डॉ जितेंद्र ्र चंद्रवंशी, कमल किशौर जाटव, जितेंद्र सिंह, राहुल जाटव, प्रवेश परिहार,शशांक धीमान, मोनू जाटव, सोनू भडेरिया, नितिन कचनेरिया, मितेश सेन, रितिक धीमान, रोहित जाटव, विवेक सुनेरिया शुभम फरेला, गोलू आदि मौजूद रहे। 

विधायक कार्यालय में लगी रहीं आशिर्वाददाता सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक की कतार 

आपके सहयोग और स्नेह से निरंतर मिलती है सेवा करने की शक्ति- विधायक राय 
मनाया गया विधायक सुदेश राय का जन्मदिन हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने दी बधाई शुभकामनाएं 
sehore news
सीहोर। विधायक सुदेश राय का जन्मदिवस महोत्सव के रूप में मनाया गया। सोमवार को भी सैकड़ों समर्थकों ने जन्मदिवस मनाया। शुभचिंतकों ने विधायक श्री राय का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।  हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने रविवार को सीहेार पहुंचकर विधायक श्री राय को जन्मदिवस की शुभकामनाएं बधाई रूपी आशिर्वाद दिया। विधायक सुदेश राय ने धर्मपत्नि समाजसेवी अरूणा राय और परिजनों और विशिष्ठ सहयोगियों के साथ सप्रथम गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान चिंतामन की विधिवत पूजा अर्चना कर विधानसभा क्षेत्र की खुशियाली और जनता की समृद्धि की कामना की। तत्पश्चात विधायक श्री राय ने वरिष्ठजनोंं बड़े भाई राकेश राय भाभी रोमिनी राय, समाजसेवी अखिलेश राय भाभी नमिता राय सहित बुजुर्गो के चरण स्पर्श कर आशिर्वाद लिया।  विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के द्वारा लीसा टॉकिज मैदान पर विधायक सुदेश राय के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक श्री राय ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा की शुभचिंतकों और आप के आशिर्वाद से लगातार जनता की सेवा करना हीं लक्ष्य है उन्होने कहा की पिताजी के समय से हमारा र परिवार जाति धर्म संप्रदाय से परे होकर हमेशा सामाजिक राजनीतिक धार्मिक रूप से नागरिकों की सेवा में लगा है सुख दुख में शामिल होना हीं मूल सिद्धांत है।  भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक सुदेश राय का जन्म दिवस मनाने की तैयारी दो दिन पहले हीं करनी शुरू कर दी थी अनेक कार्यकर्ताओं ने शहर गांवों कस्बों से सोशल मीडिया वाट्सएप, फेसबुक इस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य के माध्यम से विधायक श्री राय को जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी तो सैकडों की संख्या में समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता लीसा टाकिज मैदान भी पुष्प मालाएं और उपहार लेकर पहुंचे विधायक श्री राय ने सहर्ष ग्रामीणजनों से उपहार स्वीकार किए। विधायक श्री राय के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गांवों में केक भी कांटे गए समर्थकों ने बड़े हीं स्नेह धूमधाम से जननेता  विधाक श्री राय का जन्मदिवस मनाया। कार्यक्रम में जिला मुख्यालय सहित चांदबढ़ श्यामपुर,दोराहा अहमदपुर, चरनाल बरखेड़ा हसन सहित ग्रामीण अंचलों के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक सम्मिलित हुए। 

दोनों पति पत्नि का एक साथ अंतिम संस्कार  मोटवानी दंपत्ति के निधन पर किया शोक व्यक्त 

सीहोर। गंगा आश्रम निवासी राजकुमार,देवेंद्र व हरीश मोटवानी के पिता गुरूमुखदास मोटवानी एवं माता माया मोटवानी का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया। उल्लेखनीय है की सुबह के समय में श्री मोटवानी का निधन हुआ था और उनके निज निवास पर अंतिम यात्रा की तैयारी चल रहीं थी तभी दोपहर  दो  बजे श्रीमति मोटवानी का भी निधन हो गया। उक्त दुखद समाचार सुनकर सभी जन स्तब्ध हो गए। दुखी वातावरण में दोनों पति पत्नि का अंतिम संस्कार छावनी विश्राम घाट पर किया गया। मोटवानी दंपत्ति के निधन पर अशासकीय विद्यालय संगठन के द्वारा शोक व्यक्त कर श्रद्धाजंली अर्पित की गई। 

समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

sehore news
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा रबी फसलों के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया है कि किसानों को 6 घंटे बिजली दिन में तथा 6 घंटे रात में दी जाए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को खेतों में सिंचाई के लिए नहरों में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सोसायटियों का निरीक्षण कर खाद की उपलब्धता पर ध्यान दें एवं सोसायटी से खाद के स्टाक की जानकारी लेते रहें। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शिक्षक विहीन शालाओं में रिक्त पदों की पूर्ति की जाए। आदिम जाति कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि छात्रावासों का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है। सभी छात्रावासों में पालक पंजी बनवाएं जिससे कि अधीक्षक के सामने बच्चे पालक के बिना हस्ताक्षर के न जाएं। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी नसरुल्लागंज को निर्देश दिए कि रेत का अवैध परिवहन करने वाले डंपरों द्वारा सड़क किनारे छोड़ी गई रेत को जल्द साफ कराया जाए जिससे कि आवागमन में कोई परेशानी न हो तथा किसी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति पैदा न हो। कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध होर्डिंग्स, झण्डे, बैनर न लग पाएं इसके लिए शहरों में निरीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि 28 नवंबर को जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा संबंधित अधिकारी विभिन्न जानकारियों के साथ उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्प लाईन पर लंबित शिकायतों का जल्द निराकरण करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

जिला टास्क फोर्स की बैठक आज

राष्ट्रीय मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण 2.0 अभियान पर जिला टास्क फोर्स तथा पुरूष नसबंदी पखवाड़ा पर अंतरविभागीय अधिकारियों की संयुक्त बैठक मंगलवार 19 नवंबर को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी। बैठक में उपस्थिति के लिए स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान का प्रथम चरण 2 से 12 दिसंबर, द्वित्तीय चरण 6 से 16 जनवरी 2020, तृतीय चरण 3 से 13 फरवरी तथा चतुर्थ चरण 2 से 12 मार्च 2020 तक संचालित किया जाएगा। जिला टास्क फोर्स की बैठक में अभियान की शत प्रतिषत लक्ष्य प्राप्ति के लिए सूक्ष्म कार्ययोजना बनाई जाएगी। इसी तरह राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक किया जाएगा। दो चरणों में संचालित होने वाले अभियान में 21 से 27 नवंबर तक सोषल मोबिलाईजेशन एवं प्रचार-प्रसार तथा 28 नवंबर से 04 दिसबंर तक सेवा प्रदायगी सप्ताह के अंतर्गत परिवार कल्याण की पुरूष नसबंदी सेवाएं निश्चित सेवा आवश्यकता दिवसों में प्रदान की जाएगी। भारत सरकार ने सीहोर को मिशन परिवार विकास जिले में शामिल किया गया है जिसके अंतर्गत पुरूष नसबंदी कराने पर हितग्राही को 3 हजार रूपए तथा प्रेरक को 400 रूपए की राशि प्रदान की जाती है।  

संभागायुक्त की वीडियो कान्फ्रेंसिंग 20 नवम्बर को

भोपाल संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 20 नवम्बर को सायं 4:30 बजे से वीडियो कान्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। कमिश्नर श्रीमती श्रीवास्तव ने संभाग के समस्त कलेक्टर्स को वीडियो कान्फ्रेंस में नियत तिथि एवं समय पर जानकारी सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

कृषि विभाग द्वारा किया गया गुण नियंत्रण उड़न दस्ता दल का गठन

किसान कल्याण तथा कृषि विकास सीहोर के उपसंचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि रबी वर्ष 2019-20 में उर्वरक/कीटनाशक एवं बीज विक्रेताओं के विक्रय केन्द्र/बीज उत्पादन सह समितियों का आकस्मि निरीक्षण करने एवं नमूने लेने के लिए जिला स्तर पर गुण नियंत्रण उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। गठित किए गए दल में प्रभारी अधिकारी अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह राठौड़, सहायक प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संबंधित विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, सहायक अधिकारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संबंधित विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, सहायक अधिकारी कृषि विस्तार अधिकारी (विषय वस्तु विशेषज्ञ) श्री डी.एल मसराम एवं सहायक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सुभाष पातोड़ीकर शामिल हैं। गठित दल के अतिरिक्त अनुविभागीय कृषि अधिकारी उप संभाग सीहोर/बुदनी एवं सभी विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी/कृषि विकास अधिकारी पदेन उर्वरक/कीटनाशी/बीज निरीक्षक लक्ष्य अनुसार कृषि आदान के नमूने लेने/निरीक्षण करने एवं कृषि आदान गुण नियंत्रण हेतु जिम्मेदार रहेंगे। 

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिये संशोधित कार्यक्रम जारी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष पुरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी निर्देशानुसार 30 नवम्बर 2019 तक पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों में इलेक्टर वेरीफिकेशन प्रोग्राम पुनरीक्षण पूर्व की गतिविधियां तथा मतदाता केन्द्रों का युक्तियुक्त करण का कार्य किया जायेगा। 16 दिसम्बर 2019 तक एकजाई प्रारुप निर्वाचक नामावली का प्रारुप प्रकाशन किया जायेगा। 16 नवम्बर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक दावे-आपत्तियां प्राप्त की जा सकेंगी। इसके साथ ही प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण 27 जनवरी 2020 से पूर्व होगा। 4 फरवरी 2020 को पूरक सूची की तैयारी और 7 फरवरी को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन होगा।

19 नवम्बर से 25 नवम्बर 2019 तक मनाया जाएगा कौमी एकता सप्ताह

मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक कौमी एकता सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है। कौमी एकता सप्ताह अंतर्गत 19 नवम्बर 2019 सोमवार को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस मनाया जाएगा और धर्म निरपेक्षता सम्प्रदाय वाद विरोध और अहिंसा की थीम पर बैठकें और गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी। तथा राष्ट्रीय अखण्डता की शपथ दिलाई जायेगी। 20 नवम्बर 2019 मंगलवार को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस मनाया जाएगा और 15 सूत्रीय कार्यक्रम के विषयों पर बल दिया जाएगा, दंगा संभावित शहरों में विशेष सौहार्द जुलूस निकाले जाएंगे। 21 नवम्बर 2019 बुधवार को भाषाई सौहार्द दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर देश के प्रत्येक क्षेत्र के लोगों को दूसरे हिस्सों की भाषाई विरासत की जानकारी देने के लिए विशेष साक्षरता कार्यक्रम और कवि सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे। 22 नवम्बर 2019 गुरूवार को कमजोर वर्ग दिवस मनाया जाएगा और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति तथा कमजोर वर्गों की सहायता के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं को बताने के लिए बैठकें और रेलियां आयोजित की जाएगी, जिसमें भूमिहीन श्रमिकों को जमीन वितरण पर बल दिया जाएगा। 23 नवम्बर 2019 शुक्रवार को सांस्कृतिक एकता दिवस मनाया जाएगा और भारतीय परम्मपराओं की एकता दिखाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। 24 नवम्बर 2019 शनिवार को महिला दिवस मनाया जाएगा। इस दिन भारतीय समाज में महिलाओं के महत्व और राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका को बताया जाएगा। 25 नवम्बर 2019 रविवार को संरक्षण दिवस मनाया जाएगा और उस दिन पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए बैठकें और कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

महाविद्यालयीन छात्राओं के लिये लागू होगी निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस योजना

देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गाँधी के जन्म दिवस 19 नवम्बर को प्रदेश की समस्त महाविद्यालयीन छात्राओं के लिये निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस योजना प्रारंभ की जाएगी। मध्यप्रदेश सरकार ने वचन-पत्र में महिला सशक्तिकरण के लिये प्रतिबद्धता व्यक्त की है। महाविद्यालयीन छात्राओं को निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस प्रदान करने की योजना लागू करने का निर्णय इसी दिशा में उल्लेखनीय पहल है। राज्य शासन अपने वचन-पत्र को पूरा करने के लिये दृढ़-संकल्पित है। 19 नवम्बर को प्रदेश में चयनित कन्या महाविद्यालयों में शिविर आयोजित कर छात्राओं को निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस वितरित किये जाएंगे। वर्ष भर निश्चित अंतराल में सभी कन्या महाविद्यालयों में निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस वितरण शिविर आयोजित किए जाएंगे।    समस्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला स्तर पर स्थानीय विधायक, जन-प्रतिनिधियों तथा कलेक्टर के माध्यम से ड्रायविंग लायसेंस का वितरण सुनिश्चित करें। अगले चरण में प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालयों पर जिले के प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में निश्चित अंतराल पर पूरे वर्ष शिविर लगाये जाएंगे।। परिवहन नियम आमजन के जीवन की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। इन नियमों का पालन करने से दुर्घटना से बच सकते हैं। चालानी कार्रवाई के नियम लागू करने का उद्देश्य धनोपार्जन नहीं बल्कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर उनका जीवन सुरक्षित करना है।

कोई टिप्पणी नहीं: