मतदाता सूची राज्य निर्वाचन आयोग की बेवसाईट पर उपलब्ध कोई भी मतदाता सूची का कर सकता है अवलोकन
उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन ने बताया कि पंचायत की मतदाता सूची पुनरीक्षण 2019 के तहत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा 13 नवम्बर 2019 को कर दिया गया हैं। मतदाता सूची राज्य निर्वाचन आयोग की बेवसाईट mplocalelection.gov.in पर उपलब्ध है। कोई भी मतदाता उक्त बेवसाईट से मतदाता सूची का अवलोकन कर सकता है। फोटोयुक्त मतदाता सूची रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में भी उपलब्ध है। मतदाता सूची पर दावे आपत्तियां प्राप्त करने का कार्य 13 नवम्बर 2019 से प्रारंभ हो गया है एवं 21 नवम्बर 2019 को अपरान्ह 3 बजे तक जारी रहेगा।
आज 19 नवंबर से 25 नवंबर तक मनाया जाएगा कौमी एकता सप्ताह
राज्य शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष भी आज 19 नवंबर से 25 नवंबर तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जाएगा। कौमी एकता सप्ताह के तहत 19 नवंबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाया जाएगा जिसके तहत बैठक एवं सेमीनारो का आयोजन तथा धर्म निरपेक्षता एवं देश की अखण्डता की शपथ दिलाई जाएगी। 20 नवंबर को अल्पसंख्यकों के कल्याण से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन, , 21 नवंबर को भाषाई एकता दिवस के रूप मे मनाया जाएगा। 22 नवंबर को कमजोर वर्ग के लोगो के लिए कार्यक्रमो का आयोजन , 23 नवंबर को सांस्कृतिक एकता दिवस के रूप में , 24 नवंबर को महिला दिवस के रूप में , 25 नवंबर को पर्यावरण संरक्षण आदि से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे
शासकीय भवनों में शिफ्ट हो आंगनबाडी
जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे को निर्देश दिए है कि ऐसी आंगनबाडी केन्द्र जो किराए के भवनों में संचालित हो रही है कि सूची उपलब्ध कराई जाए साथ ही साथ उपरोक्त आंगनबाडी केन्द्रो को समीप के रिक्त शासकीय भवनों में यथाशीघ्र की शिफ्ट कराने की कार्यवाही क्रियान्वित की जाए। कि गई कार्यवाही से शीघ्र अवगत कराने के भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शिवहरे ने समस्त परियोजना अधिकारियों को ततसंबंध में पत्र प्रेषित कर जिला पंचायत सीईओ द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्यो का सम्पादन कर अवगत कराने के निर्देश दिए है।
बैठक में अनुपस्थितों को शोकॉज नोटिस
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा आज आहूत टीएल बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है। डिप्टी कलेक्टर श्री बिजेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक मेंं आज एमपीआरडीसी, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के जिला प्रमुख अनुपस्थित रहने पर उन्हें शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।
सीएम हेल्पलाइन निराकरण में उदासीनता बरतने वालों को शोकाज नोटिस
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा सीएम हेल्प लाइन के लंबित आवेदनों की गहन समीक्षा की गई। उनके द्वारा जिले के नौ विभागों के अधिकारियों द्वारा निराकरण में उदासीनता बरतने एवं लंबित आवेदनों की संख्या बढने के फलस्वरूप इन विभागों के अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है के आश्य की जानकारी डिप्टी कलेक्टर श्री बिजेन्द्र सिंह यादव ने दी है।
जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक 21 को
जिले में राष्ट्रीय सघन मिशन इन्द्रधनुष दो के क्रियान्वयन हेतु अंतर्राविभागीय समन्वय के मद्देनजर गठित जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति की बैठक 21 नवम्बर को आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने संबंधितों को समुचित जानकारियों सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए है। जिले में मिशन इन्द्रधनुष दो चार चरणो में क्रियान्वित किया जाएगा तदानुसार दो दिसम्बर, छह जनवरी, तीन फरवरी, दो मार्च को आयोजित किया जाएगा।
छात्रावास अधीक्षक निलंबित
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कुरवाई विकासखण्ड के जूनियर बालक छात्रावास के छात्रों की आज अचानक तबियत बिगडने एवं खान पान में लापरवाही प्रदर्शित होने पर छात्रावास के अधीक्षक जेपी सेन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि सभी छात्रों के स्वास्थ्य पर चिकित्सकों द्वारा नजर रखी जा रही है। अब सभी छात्र सामान्य स्थिति में है।
जय जगत यात्रा विदिशा पहुंची
न्याय एवं शांति के लिए वैश्विक पद यात्रा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जारी जय जगत यात्रा आज विदिशा जिला मुख्यालय पर पहुंची। एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति ने जय जगत यात्रा में शामिल सहभागियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात्रि जय जगत यात्रा में शामिल सभी पदयात्रियों को सेन्टमेरी स्कूल में रूकवाने की व्यवस्था की गई है। दूसरे दिन अर्थात मंगलवार 19 को जय जगत यात्रा के पदयात्री जिले का भ्रमण करने के उपरांत एसएटीआई में रूकेंगें। पदयात्री जिले में 22 नवम्बर की रात्रि तक रूकेंगे और 23 नवम्बर की सुबह सांची की ओर रवाना होंगे। इस पद यात्रा में पूरी दुनिया के पचास भाई बहन ने एक वर्ष तक पदयात्रा करते हुए महात्मा गांधी के संदेश को देश एवं दुनिया में पहुंचाने का संकल्प लिया है दिल्ली भारत से शुरू हुई जय जगत यात्रा जिनेबा स्वीटजरलैण्ड में सम्पन्न होगी। यात्रा दो अक्टूबर 2019 से शुरू हुई जो दो अक्टूबर 2020 को सम्पन्न होगी।
सीएम हेल्पलाइन में दस से ज्यादा शिकायतों पर शोकॉज नोटिस दें-कलेक्टर
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत ऐसे आवेदन जिनका निराकरण जिला स्तर पर संभव है और उन विभागों के अधिरियों द्वारा निराकरण की कारगर पहल नही की गई है। इसके अलावा जिन विभागों में दस से अधिक आवेदन लंबित है। उन विभागों के अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में दिए। कलेक्टर के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने अपर कलेक्टर को अधिकृत करते हुए कहा कि जिन विभागों में लंबित आवेदनो की संख्या अधिक है वे अभियान चलाकर अपर कलेक्टर के मार्गदर्शन में निराकरण की कार्यवाही सम्पादित करें। हर रोज की प्रगति से अपर कलेक्टर श्री सिंह अवगत कराने के निर्देश विभागों के अधिकारियों को दिए गए है। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में यूरिया भण्डारण की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जिले को कुल 26 हजार मैट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता है। अब तक 13 हजार मैट्रिक टन यूरिया कृषकों को उपलब्ध कराया जा चुका है। जिले की समितियों में पर्याप्त मात्रा में यूरिया भण्डारित है। इसके बावजूद भी किसानों को लाइनों में लगकर यूरिया का वितरण किया जा रहा है ततसंबंध में विभागों के अधिकारियों को कलेक्टर के द्वारा निर्देश दिए गए है कि मांगो के अनुरूप किसानों को यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। ततसंबंध में बताया गया कि शीघ्र ही यूरिया के तीन रैक जिले में लगने वाले है जिसमें से रायसेन, विदिशा को यूरिया आवंटित किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी एसडीएमों को निर्देश दिए कि यूरिया वितरण कार्यो पर सतत नजर रखें ताकि किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित ना हों। नए रेक के उपरांत प्राप्त होने वाले यूरिया का सिंगल लॉक में नियमानुसार भण्डारित कर किसानों को समय पर यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर श्री सिंह ने बागरोद से मेहलुआ चौराहे तक नेशनल हाईवे सड़क पर मरम्मत कार्य नही कराए जाने पर असंतोष जाहिर करते हुए एसडीएम को निर्देश दिए कि एनएच के कार्यपालन यंत्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने की कार्यवाही की जाए इसी प्रकार के निर्देश एमपीआरआरडीए के प्रबंधक के खिलाफ कागपुर पुल पर निर्देशों के बावजूद कार्य नही करने पर विदिशा एसडीएम को एमपीआरआरडीए के प्रबंधक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में पात्रता पर्चियों का सत्यापन कार्य एम राशन मित्र एप पर दर्ज करने की कार्यवाही की जानी है। इसके लिए बकायदा जिले में मास्टर ट्रेनर्सो के माध्यम से क्रियान्वित अमले को प्रशिक्षित किया गया है ग्राम स्तर पर सचिव, आंगनबाडीकार्यकर्ता, सहायिका और जेआरएस को तथा निकाय क्षेत्रों में पटवारियों और निकाय क्षेत्र के वार्ड प्रभारियों को उपरोक्त कार्य के क्रियान्वयन का दायित्व सौंपा गया है। एप राशन मित्र एप की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया है जिले में डोर-टू-डोर सर्वे कार्य अब 21 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक क्रियान्वित किया जाएगा। ततसंबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक मेंं विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनो पर अब तक की गई जानकारियां प्रस्तुत की गई। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर समेत समस्त एसडीएम एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद थे।
पिंक ड्रायविंग लायसेंस हेतु शिविर आज
बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओ के लिए निःशुल्क पिंक ड्रायविंग लायसेंस बनाने हेतु शिविर आज मंगलवार 19 नवम्बर को आयोजित किया गया है। परिवहन नीति एवं वचन पत्र अनुसार प्रदेश की महिलाओं को निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस बनाने के लिए विशेष पहल की जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि महिलाओं के लिए ड्रायविंग लायसेंस जिला परिवहन कार्यालय मुखर्जीनगर मेंं प्रातः 11 बजे से शिविर शुरू होगा। ड्रायविंग लायसेंस बनवाने के लिए जिले के महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राएं तथा अन्य इच्छुक महिलाएं आवेदकों को उक्त शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया गया है। ड्रायविंग लायसेंस के लिए ऑन लाइन आवेदन कर उस आवेदन का प्रिन्ट आउट लेकर केम्प में जो दस्तावेंज सहित उपस्थित होने का आग्रह किया गया है उनमें जन्मतिथि प्रमाण पत्र के लिए मार्कशीट अथवा जन्म प्रमाण पत्र, मध्यप्रदेश के निवासी होने का प्रमाण पत्र, स्वंय का आधार अथवा वोटरआईडी कार्ड, पासपोर्ट, एलआईसी की पॉलिसी, शासकीय कर्मचारी की दशा में विभागवार द्वारा जारी प्रमाण पत्र, स्वंय के पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ, लाना अनिवार्य है। जिला परिवहन कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा अटल बिहारी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नर्सिंग महाविद्यालय, एसएटीआई कॉलेज, शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा में जाकर वहां अध्ययनरत छात्राओं को लायसेंस हेतु ऑन लाइन आवेदन करने की प्रक्रिया की प्रायोगिक जानकारी दी है। इच्छुक छात्रा-छात्राएं अथवा महिलाएं ड्रायविंग लायसेंस के लिए परिवहन विभाग की बेवसाइटूूण्उचजतंदेचवतजण्वतह पर ऑन लाइन कियोस्क की सहायता से आवेदन कर सकते है इसके अलावा स्मार्ट फोन का उपयोग करने वाले आवेदक अपने मोबाइल से एम-सेवा एप्लिकेशन को डाउनलोड कर आवेदन कर सकते है। ततसंबंध में अन्य जानकारी एवं मदद हेतु विभाग की सहायक ग्रेड-तीन श्रीमती पान बाई कुशवाह का मोबाइल नम्बर 8109167943 पर भी सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
पिंक ड्रायविंग लायसेंस हेतु शिविर आज निःशक्तजन आयुक्त श्री रजक द्वारा निरीक्षण
आयुक्त निःशक्तजन मध्यप्रदेश श्री संदीप रजक ने आज विदिशा जिले के प्रवास दौरान इन्दिरा काम्पलेक्स में संचालित राजुल विकलांग संस्थान का औचक निरीक्षण किया और संस्थान के माध्यम से दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया वही संस्थान के विभिन्न पंजियों का निरीक्षण कर केन्द्र एवं राज्य से मिलने वाली अनुदान राशि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। संस्थान के पदाधिकारी श्री संजीव जैन ने संस्थान के माध्यम से संपादित कार्यो की जानकारी दी वही संस्था में पदस्थ स्टाफ, दिव्यांग बच्चों की संख्या व समिति के पदाधिकारियों के संबंध में जानकारी दी गई। आयुक्त श्री संदीप रजक ने दिव्यांग बच्चों से रू-ब-रू होकर संवाद स्थापित किया और उनके नाम जानने के उपरांत संस्थान में किसी भी प्रकार की परेशानी तो नही हो रही है अथवा किसी के द्वारा मारपीट तो नही की जाती है वही संचालित छात्रावास में रह रहे बच्चों और वार्डन से भी उन ने चर्चा की।
जिले में प्रियदर्शनी महिला ग्राम सभा का आयोजन आज
ग्राम सभाओं में महिलाओ की विशेष भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 19 नवम्बर को प्रदेश में प्रियदर्शनी महिला ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के ग्रामों में 19 नवम्बर को प्रियदर्शनी महिला ग्राम सभाओं के आयोजन के लिए संबंधित एसडीएम को नोडल अधिकारी तथा जनपद सीईओ को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है। कलेक्टर श्री सिंह ने विशेष ग्राम सभाओं के लिए ग्रामवार ड्यूटी लगाने के साथ ही खण्ड स्तरीय अधिकारियों की कलस्टर स्तर पर ग्राम सभा के पर्यवेक्षण के लिए ड्यूटी लगाने के आदेश दिए हैं। इन प्रियदर्शनी महिला ग्राम सभाओं में महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक विकास तथा उनके कल्याण से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। साथ ही ग्राम में महिलाओं के सर्वांगीण विकास से संबंधित ग्राम विकास योजना तैयार करने की कार्यवाही की जाएगी। ग्राम सभा की अध्यक्षता महिला सरपंच, महिला उप सरपंच या उपस्थित सदस्यों की सहमति से ग्राम सभा क्षेत्र में स्थित वार्ड की महिला पंच या वरिष्ठ महिला द्वारा की जाएगी।
महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र आज से संचालित होंगे
डिजीटल इंडिया अंतर्गत प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र सीएसएसी का शुभांरभ 19 नवम्बर से किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने जिले के समस्त जनपदों के सीईओ को निर्देश दिए है कि सीएससी का संचालन हेतु तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। प्रदेश में ढाई हजार से अधिक जनसंख्या एवं पंचायत सखी की उपलब्धता अनुसार पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में प्रथम चरण में पांच हजार ग्राम पंचायतों में सीएससी संचालित की जाएगी। जिले के ग्यारसपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत अटारीखेजड़ा में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र संचालन हेतु समरोह का आयोजन किया गया है।
एडव्होकेसी मीटिंग आज
आयुक्त निःशक्त, मध्यप्रदेश श्री संदीप रजक के द्वारा 19 नवम्बर को एडव्होकेसी मीटिंग आहूत की है। उक्त मीटिंग जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर साढे तीन बजे से शुरू होगी। बैठक में जिन विभागों के अधिकारियों को समुचित जानकारियों एवं निःशक्तजनों की विशेष भर्ती अभियान के तहत क्या स्थिति है। विकलांगतावार आरक्षण का पालन अभी तक कितना हुआ है पर आधारित समुचित जानकारियों सहित उपस्थित होने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रेषित किए गए है।
राशन मित्र एप से राशन कार्डधारी परिवारों का होगा सत्यापन
सत्यापन दल के सदस्यों को पीपीटी के माध्यम से दी गई एम राशन मित्र एप की जानकारीसत्यापन के लिए विदिषा जनपद में गठित किए गए हैं 108 दल
एम राशन मित्र एप के माध्यम से जिले में जितने भी राशन कार्डधारी परिवार हैं उनका सत्यापन किया जाएगा। राशन कार्डधारियों के सत्यापन के संबंध में जिला पंचायत के सभागार में प्रषिक्षण सह कार्यषाला आयोजित कर सत्यापन दल के सदस्यों को सत्यापन प्रकिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने सत्यापन कार्य में पारदर्शिता के लिए शासन द्वारा एम राशन मित्र एप्प पर कार्य कराए जाने के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए हैं। प्रषिक्षण के संबंध मे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती हुमा हुजूर ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सम्मिलित 24 श्रेणियों के पात्र परिवारों का सत्यापन अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। सत्यापन कार्य के लिए विदिषा जनपद में 108 दल गठित किए गए हैं। सत्यापन दल के 300 से अधिक सदस्यों को दो पालियों में प्रषिक्षण दिया गया। प्रत्येक सत्यापन दल में तीन सदस्य हैं जिसमें एक प्रभारी एक सहायक तथा एक मानीटरिंग अधिकारी हैं। प्रभारी तथा सहायक जनपद पंचायत के सचिव, रोजगार तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता होंगे। मानीटरिंग के लिए जनपद के एडीओ पीसीओ उपयंत्री या कृषि वितस्तार अधिकारी को शामिल किया गया है। उन्होंने एम राशन मित्र एप के बारे में पीपीटी के माध्यम से एम राशन मित्र एप पर ऑन लाइन सत्यापन कार्य तथा एम राशन एप पर ऑन लाइन जानकारियां कैसे दर्ज की जानी है, इस संबंध में जानकारी दी। दल के सदस्यों के मोबाईल पर आन लाईन एम राषन मित्र एप डाउन-लोड कराया गया है। सत्यापन के दौरान परिवार पात्रता पर्ची में दर्शाए गए पते पर निवास करता है, सभी सदस्य जीवित है, शादी अथवा अन्य कारण से अब परिवार में निवास करते है कि नही, इसकी पुष्टि की जाएगी। पात्र परिवार जिस श्रेणी की पात्रता पर्चीधारी है उस श्रेणी के वैध दस्तावेजों की जांच सत्यापन दल द्वारा की जाएगी। सत्यापन दलों को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती हुमा हुजूर तथा ई-गर्वनेंष के सहायक प्रबंधक जीषान खान ने प्रषिक्षण दिया।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें